AUS Win Ashes Series: तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के 5वें और अंतिम दिन रविवार को यहां आखिरी 4 विकेटों में से 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से जीत दर्ज करके 2 टेस्ट शेष रहते हुए एशेज बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की.

इंग्लैंड की टीम 352 रन पर हुई आउट
इंग्लैंड ने 435 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सुबह अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 207 रन से आगे बढ़ाई. उसे तब जीत के लिए 228 रन चाहिए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया को एशेज को बरकरार रखने के लिए 4 विकेट की जरूरत थी. इंग्लैंड की टीम हालांकि लंच के बाद 352 रन पर आउट हो गई और इस तरह से उसकी अप्रत्याशित जीत दर्ज करके विश्व रिकार्ड बनाने और एशेज में बने रहने की उम्मीदों पर कुठाराघात हो गया.
जीत के बाद क्या बोले कप्तान पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. हमने कर दिखाया. ऑस्ट्रेलिया में आप कुछ भी चीज को हासिल करने के लिए जल्दबाजी नहीं कर सकते. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और मुझे खुशी है कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने मेहनत की. मैंने नहीं सोचा था कि मैच इतना करीबी हो जाएगा लेकिन मैं परिणाम से बहुत खुश हूं.’

ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट जनवरी 2011 में जीता था
इंग्लैंड ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जनवरी 2011 में जीता था, जिसके बाद से 5,462 दिन बीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने उसके बाद से अपनी धरती पर 5-0, 4-0, 4-0 से श्रृंखला जीती है और अब वह 3-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और ब्रिस्बेन में पहले 2 टेस्ट मैच 8 विकेट के समान अंतर से जीते थे. इन दोनों मैच में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में फिर से ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
मैच के आखिरी दिन लंच तक रोमांच रहा बरकरार
स्टार्क ने सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट लिया. उन्होंने जेमी स्मिथ को 60 रन पर आउट किया. इंग्लैंड ने पहले सत्र में 102 रन जोड़कर अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. इंग्लैंड की शानदार वापसी ने आखिरी दिन दोपहर के भोजन तक एशेज का रोमांच बनाए रखा. इंग्लैंड ने लंच तक 7 विकेट पर 309 रन बनाए थे. तब ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में ही ट्रॉफी जीतने के लिए 3 विकेट और इंग्लैंड को 5 मैचों की श्रृंखला में बने रहने के लिए 126 रन की जरूरत थी.
हार काफी निराशाजनक है: बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बाद में कहा कि उन्हें सुबह के सत्र में ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम एक और बड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार है और उन्हें रिकॉर्ड स्कोर बनाने का पूरा भरोसा था. यह हार काफी निराशाजनक है. हम जिस लक्ष्य को लेकर यहां आए थे उसे हासिल नहीं कर पाए. हम अपना सपना पूरा नहीं कर पाए जो निश्चित रूप से काफी निराशाजनक है.’

स्टार्क ने की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया को अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन की कमी खली जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. ऐसे में श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विल जैक्स (47) और जोफ्रा आर्चर (03) के विकेट लिए जबकि स्कॉट बोलैंड ने जोश टोंग (01) को आउट करके मैच खत्म किया. ब्रायडन कार्स 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
एलेक्स कैरी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने पहली पारी में शतक बनाया जबकि दूसरी पारी में ट्रैविस हेड के साथ 162 रन की साझेदारी में अर्धशतक लगाया. हेड ने 170 रन बनाए. चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) पर मेलबर्न में शुरू होगा.





