Wednesday, November 26, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketAshes Series के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मार्नस...

Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मार्नस लाबुशेन की वापसी, ये खिलाड़ी कर सकता डेब्यू

Australia First Test Squad for Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। खराब फॉर्म के कारण बाहर रहे मार्नस लाबुशेन की टीम में वापसी हुई है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे।

AUS vs ENG Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया. लगातार लचर प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाने वाले मार्नस लाबुशेन की टीम में वापसी हुई है. चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है.

स्टीव स्मिथ पहले मैच में करेंगे कप्तानी

लाबुशेन खराब फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे लेकिन इस बीच उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह वापसी करने में सफल रहे. नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे. कमिंस अभी भी पीठ के निचले हिस्से की समस्या से उबर रहे हैं.

पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते जेक वेदरल्ड

सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें मैट रेनशॉ और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई है, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. वेदरल्ड पिछले साल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 50.33 की औसत से 906 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से श्रीलंका ए के खिलाफ शतक भी लगाया था.

ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और कैमरन ग्रीन भी शामिल

स्कॉट बोलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ शामिल होने की उम्मीद है, जबकि तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में ब्रेंडन डोगेट और सीन एबॉट भी टीम में हैं. ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और कैमरन ग्रीन को भी टीम में शामिल किया गया है.

टीम इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।

ये भी पढ़ें: Bihar के पूर्णिया में JDU नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular