AUS vs ENG Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया. लगातार लचर प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाने वाले मार्नस लाबुशेन की टीम में वापसी हुई है. चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है.
स्टीव स्मिथ पहले मैच में करेंगे कप्तानी
लाबुशेन खराब फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे लेकिन इस बीच उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह वापसी करने में सफल रहे. नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे. कमिंस अभी भी पीठ के निचले हिस्से की समस्या से उबर रहे हैं.
SQUAD: 15 of the very best vying for a spot in our first men's #Ashes XI.
— Cricket Australia (@CricketAus) November 5, 2025
Bring on November 21! pic.twitter.com/26WY0zmzKr
पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते जेक वेदरल्ड
सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें मैट रेनशॉ और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई है, हालांकि अभी यह तय नहीं है कि उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. वेदरल्ड पिछले साल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 50.33 की औसत से 906 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से श्रीलंका ए के खिलाफ शतक भी लगाया था.
ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और कैमरन ग्रीन भी शामिल
स्कॉट बोलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ शामिल होने की उम्मीद है, जबकि तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में ब्रेंडन डोगेट और सीन एबॉट भी टीम में हैं. ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और कैमरन ग्रीन को भी टीम में शामिल किया गया है.
टीम इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।
ये भी पढ़ें: Bihar के पूर्णिया में JDU नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी




