Wednesday, July 16, 2025
HomeUser Interest Categoryखेल-हेल्थPAK vs AUS: पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर...

PAK vs AUS: पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीती वनडे सीरीज, तीसरा मैच आठ विकेट से जीता

पर्थ, पाकिस्तान ने रविवार को यहां निर्णायक तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 विकेट की जीत से 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 50 ओवर की श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया का कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गया.

ऑस्ट्रेलिया को खली इन दिग्गज खिलाड़ियों की कमी

घरेलू टीम कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी. इन सभी को भारत के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैच की टेस्ट श्रृंखला के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले मैच की तैयारियों के लिए आराम दिया गया था.

कैसी रही पाकिस्तान की पारी

सईम अयूब (42 रन) और अब्दुल्ला शफीक (37 रन) ने फिर पहले विकेट के लिए 84 रन की शानदार साझेदारी निभाकर मजबूत नींव रखी. पर दोनों एक ही ओवर में लांस मौरिस का शिकार हुए. फिर बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को यह महत्वपूर्ण जीत दिलाई. इस जोड़ी ने 58 रन की नाबाद साझेदारी निभायी और बाबर ने 27वें ओवर में एडम जम्पा पर चौका जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने 139 गेंद रहते 2 विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में पहले मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने श्रृंखला में दबदबा बनाया. पाकिस्तान ने एडिलेड में दूसरे वनडे में 9 विकेट की जीत से श्रृंखला बराबर की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम हारिस रऊफ (29 रन देकर) के 5 विकेट से 163 रन पर सिमट गई थी.

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी ?

रिजवान ने रविवार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नसीम शाह ने चौथे ओवर में जेक फ्रेसर मैकगुर्क को आउट किया जिसके बाद रऊफ ने आरोन हार्डी को सातवें ओवर में पवेलियन भेज दिया. शाहीन शाह अफरीदी ने 11वें ओवर में ऐडन हार्डी को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के नियमित अंतराल पर विकेट झटके. शाहीन ने 32 रन देकर 3, नसीम ने 34 रन देकर 3 विकेट और रऊफ ने सात ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये. इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दशक में घरेलू मैदान पर अपने सबसे स्कोर पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर कूपर कोनोली 7 रन पर ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गए. फ्रेंस मैकगुर्क और शॉर्ट पहले दो मैच में फॉर्म हासिल करने में जूझते नजर आए. लेकिन दोनों ने सकारात्मक शुरूआत की और पहले ओवर में 12 रन जोड़े. लेकिन दोनों 20 रन जोड़ पाये और यह साझेदारी टूट गई.आरोन हार्डी ने 12 रन बनाये. कप्तान जोश इंगलिस 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये और शॉर्ट की 30 गेंद की पारी 22 रन बनाकर खत्म हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेटपर 72 रन था. कोनोली जब रिटायर्ड हर्ट हुए तब स्कोर 79 रन था. ग्लेन मैक्सवेल बिना रन जोड़े रऊफ का शिकार हुए. सीन एबोट ने 41 गेंद में 30 रन बनाये और उन्हें स्पेंसर जॉनसन का साथ मिला जो 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular