नई दिल्ली, लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी अगले वर्ष जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की सोमवार को घोषणा की. कंपनी ने कहा है कि यह मूल्य वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी.
ऑडी इंडिया के प्रमुख ने कही ये बात
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘यह सुधार कंपनी और हमारे डीलर भागीदारों के लिए स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है. हम ग्राहकों पर मूल्य वृद्धि का प्रभाव कम से कम डालने को प्रतिबद्ध हैं. ऑडी इंडिया ए4, ए6, क्यू3, क्यू5 और क्यू7 सहित कई मॉडल बेचती है.
BMW और मर्सिडीज बेंज भी कर चुके कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान
बता दें कि इससे पहले BMW इंडिया और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. दोनों कंपनियां ने अगले साल जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.