नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में पानी के 500 ATM लगाने की योजना तैयार की है, जिसके जरिए यहां रहने वाले लोगों को ‘रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ)’ प्रक्रिया से शोधित किया पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मायापुरी में आरओ संयंत्र का निरीक्षण करने के दौरान CM ने कहा कि 4 ATM स्थापित किए जा चुके हैं और पहले चरण में कुल 500 ATM लगाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को 1 कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए वह ATM से प्रतिदिन 20 लीटर पानी ले सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये ATM उन झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल के पानी को आरओ संयंत्र में शोधित कर ATM के जरिए लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।