Tuesday, September 9, 2025
HomePush NotificationShubhanshu Shukla : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दीक्षांत समारोह में प्रदान...

Shubhanshu Shukla : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई डॉक्टरेट की मानद उपाधि

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) के 23वें दीक्षांत समारोह में अंतरिक्ष यात्री व भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मानद डीएससी उपाधि प्रदान की। शुक्ला हाल ही में एक्सिओम-4 मिशन पूरा कर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटे हैं। समारोह में 88 पदक दिए गए। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके नाम से छात्रवृत्ति योजना की घोषणा भी की।

Shubhanshu Shukla : अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मंगलवार को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 23वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शुक्ला को डॉक्टरेट ऑफ साइंस (डीएससी) की उपाधि प्रदान की।

दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को 37 स्वर्ण और 26 रजत सहित कुल 88 पदक प्रदान किये गये। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने शुभांशु शुक्ला अपना एक्सिओम-4 मिशन पूरा करने के बाद पिछली 15 जुलाई को धरती पर लौटे थे। भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुक्ला गत 25 अगस्त को अपने गृहनगर लखनऊ आए थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्ला के नाम से एक छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का ऐलान किया है।

शुभांशु शुक्ला ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि सफलता कोई बड़ी बात नहीं है। यह आपके हर दिन के प्रदर्शन से आती है। वह प्रदर्शन चाहे आपको पसंद हो या नहीं। इंतजार को समय का नष्ट करना न समझा जाए। यह धैर्य है। हमने अंतरिक्ष में जाने के बाद 32 दिन तक क्वारंटीन रहकर बाहर आने का इंतजार किया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular