Wednesday, December 31, 2025
HomeNational NewsSchool Closed: 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद, कड़ाके...

School Closed: 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद, कड़ाके की ठंड के कारण फैसला, पढ़ें पूरी डिटेल

School Closed: असम के गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए कामरूप (महानगर) जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है। नियमित कक्षाएं 7 जनवरी से दोबारा शुरू होंगी।

School Closed: असम के गुवाहाटी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए असम के कामरूप महानगर जिले में सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार सुबह तक असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने और हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.

31 दिसंबर से 6 जनवरी तक स्कूल बंद का आदेश

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘शीतलहर को देखते हुए कामरूप (महानगर) जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और अन्य स्कूलों को 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया है. पोस्ट में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नियमित कक्षाएं 7 जनवरी से फिर से शुरू होंगी.

स्कूलों को जारी एडवाइजरी में कही गई ये बात

कामरूप महानगर जिले के स्कूल निरीक्षक (आईएस) ने भी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह तक स्कूल बंद रखने का परामर्श जारी किया है. परामर्श के अनुसार, ‘सभी स्कूल के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी दें. इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां आयोजित न की जाएं. स्कूल खुलने के बाद कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.’ आईएस ने निजी स्कूलों को भी छात्रों के हित में अपने स्तर पर निर्णय लेने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गुवाहाटी में अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Bengal Visit: अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज अंतिम दिन, BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular