New Governors: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल की नियुक्ति की है. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में उपराज्यपाल की नियुक्ति भी की गई है. प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा और अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. जबकि कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है.
कौन हैं हरियाणा के नए राज्यपाल असीम कुमार घोष
असीम कुमार घोष को हाई एजुकेशन में काफी लंबा प्रशासनिक अनुभव है. उन्हें बंडारू दत्तात्रेय की जगह हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है. बंडारू दत्तात्रेय 2021 से ही हरियाणा के राज्यपाल थे.
कौन हैं लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता
कविंदर गुप्ता जम्मू कश्मीर के बड़े नेता हैं और वह जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. कविंदर गुप्ता को लद्दाख की राजनीति, संस्कृति और अन्य चीजों के बारे अच्छी जानकारी है. वहीं बिग्रेडियर बीडी मिश्रा( रिटायर्ड) का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
गोवा के राज्यपाल बने अशोक गजपति राजू
अशोक गजपति राजू तेलुगु देशम पार्टी के नेता रहे हैं. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी संभाल चुके हैं, उन्हें पीएम श्रीधरन पिल्लई के स्थान पर गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Jaipur निवासी प्रकाश जोशी का अफ्रीकी देश माली में अपहरण, परिवार ने केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार