Tuesday, April 1, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Asaram News: 'हमारे साथ कुछ भी कर सकता है', आसाराम की जमानत...

Asaram News: ‘हमारे साथ कुछ भी कर सकता है’, आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाए जाने से खौफ में रेप पीड़िता का परिवार, वकील पर लगाए ये आरोप

Asaram News: आसाराम की जमानत अवधि 3 महीने बढ़ाए जाने के बाद पीड़िता के परिवार ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। पीड़िता के पिता का कहना है कि आसाराम उनके परिवार के साथ कुछ भी कर सकता है। गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर अंतरिम जमानत दी है।

Asaram Bail: दुष्कर्म के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की जमानत अवधि 3 महीने के लिए बढ़ाए जाने के बाद पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने कहा है कि अब उनके परिवार के सामने खतरा बढ़ गया है क्योंकि आसाराम कभी भी उनके साथ कुछ भी कर सकता है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी पीड़िता के पिता ने आसाराम को बार-बार जमानत दिए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया और दावा किया कि वह हर किसी को अपने हिसाब से चला रहा है.

गुजरात हाईकोर्ट ने दी है अंतरिम जमानत

पीड़िता के साथ 2013 में आसाराम के जोधपुर स्थित आश्रम में दुष्कर्म किया गया था, उस दौरान वह नाबालिग (16) थी. गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को हृदय रोग एवं वृद्धावस्था संबंधी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए शुक्रवार को अंतरिम जमानत प्रदान की.

आसाराम के वकील ने दी ये दलील

आसाराम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शालीन मेहता ने दलील दी कि 86 वर्षीय आसाराम हृदय और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं और उनके लिए उपलब्ध एकमात्र उपचार आयुर्वेदिक ‘पंचकर्म’ है. अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि जोधपुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार अभी शुरू ही हुआ है और इसमें 3 महीने और लगेंगे।

बार-बार जमानत मिलने पर जताया आश्चर्य

दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ” जब आसाराम जेल में था, तो यह हमारी जीत थी. अब वह हर किसी को अपने हिसाब से चला रहा है. मुझे आश्चर्य है कि अदालत बार-बार आसाराम को अंतरिम जमानत दे रही है, पहले 7 दिन के लिए, फिर 12 दिन के लिए, फिर ढाई महीने के लिए और अब 3 महीने के लिए.”

31 मार्च को समाप्त हो रही जमानत अवधि

गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी को आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी थी. 3 महीने की अवधि सोमवार को समाप्त हो रही थी, जिसके बाद उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में 1 अप्रैल से अगले 3 महीने के लिए जमानत की मांग की।

वकील ने हमारे साथ धोखा किया है : पीड़िता के पिता

पीड़िता के पिता ने दावा किया, ”हमने वकील से आपत्ति दर्ज कराने को कहा, हमने सारे कागजात तैयार करके उन्हें दे दिये थे, लेकिन उन्होंने आपत्ति दर्ज नहीं कराई और हमें चक्कर कटवाते रहे. उन्होंने हमारे साथ धोखा किया है. बार-बार अनुरोध के बाद भी हमारे वकील ने अदालत में आपत्ति दर्ज नहीं कराई. इसके परिणामस्वरूप अदालत ने आसाराम को फिर से 3 महीने के लिए जमानत दे दी.”

हमारे परिवार पर खतरा बढ़ गया है: पीड़िता के पिता

दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने दावा किया कि जब से आसाराम जेल से बाहर आया है, उसके समर्थक कह रहे हैं कि वह वापस नहीं जाएगा, अब उनकी बातें सच साबित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि स्वयंभू बाबा जोधपुर से इंदौर, उज्जैन और सूरत तक यात्रा कर रहा है और अपने अनुयायियों से मिल रहा है. उन्होंने कहा, ”उसे कैसी बीमारी है? अब हमारे परिवार पर खतरा बढ़ गया है. वह कभी भी हमारे साथ कुछ भी कर सकता है. अब हम सिर्फ भगवान पर ही निर्भर हैं.”

पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर कही गई ये बात

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता के घर पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है और उसे 2 बंदूकधारी भी दिए गए हैं. एसपी ने बताया कि इसके अलावा पीड़िता के घर के सामने CCTV कैमरा लगाया गया है, जिससे पीड़िता के पूरे घर की निगरानी की जा सके. स्थानीय कोतवाली पुलिस को रात में गश्त के दौरान पीड़िता के घर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. हमारे अधिकारी पीड़िता के परिवार की सुरक्षा पर लगातार नजर रख रहे हैं.”

इस खबर को भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का आगाज, पहले दिन माता वैष्णोदेवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा को लेकर किए पुख्ता इंतजाम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments