Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationIran Israel War: इजरायल-ईरान के बीच युद्ध पर ओवैसी ने की केंद्र...

Iran Israel War: इजरायल-ईरान के बीच युद्ध पर ओवैसी ने की केंद्र सरकार से ये बड़ी मांग

ईरान-इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया है, दोनों देश एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे है। इसी बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है।

Iran Israel War: ईरान-इजरायल के बीच भयानक जंग छिड़ गई है। इसी बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है, उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें से 140 मेडिकल छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा, इराक में 183 भारतीय श्रद्धालु भी संकट में फंसे हैं।

ओवैसी ने कहा, मैंने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (PAI) आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और वहां फंसे सभी भारतीय नागरिकों की पूरी जानकारी भी साझा कर दी है। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से तत्काल ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अभियान शुरू करने की अपील की है। तेलंगाना से संबंधित छात्रों और श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी अपील की है।

AIMIM चीफ ओवैसी ने की ये बड़ी मांग

AIMIM चीफ ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा है, ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें 140 मेडिकल छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में हैं। इसके अलावा, 183 भारतीय श्रद्धालु इराक में फंसे हैं। मैंने PAI के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और सभी की जानकारी शेयर की है। अब जल्दी से जल्दी निकालना जरूरी है। मैं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और तेलंगाना सीएमओ से अपील करता हूं कि इनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए।

ईरान-इजरायल के बीच हवाई हमले जारी

इजरायल के हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, दोनों देशों एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे है, जिसकी वजह से दोनों देशों ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए है। बमबारी और ड्रोन हमलों की खबरें लगातार आ रही हैं, ऐसे में भारतीय नागरिकों की जान को खतरा होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। ईरान-इजरायल में भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीयों को सतर्क और बंकरों में रहने के अपील की है।

इसे भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत, हादसे की सामने आई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular