दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बात कही है. जाहिर है इस बयान के बाद गठबंधन की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.
कांग्रेस भी कर चुकी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
इससे यह भी साफ हो गया है कि दिल्ली में मुकाबला त्रिकोणीय होगा. आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
आप 11 उम्मीदवारों की जारी कर चुकी सूची
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस से आप में आए 6 नेताओं के नाम भी शामिल हैं.