नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह दिल्ली की सभी झुग्गी-बस्तियों को ध्वस्त कर देगी. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यहां शकूर बस्ती क्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झुग्गीवासियों के कल्याण की बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया.
केजरीवाल ने की ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना की आलोचना
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”वे पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन. उन्होंने भाजपा की ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा बताया. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ”पिछले 5 वर्षों में उन्होंने (भाजपा) झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैटों का निर्माण किया है.” केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की योजना झुग्गीवासियों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है. वे (भाजपा) सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना जमीन का अधिग्रहण कर लेंगे.”
केजरीवाल ने बीजेपी को दिया चैलेंज
केजरीवाल ने बीजेपी को दिया चैलेंज, कहा- ”अमित शाह जी, पिछले 10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा है, सबको उन्हीं की जमीनों पर बसा दो. अगर BJP ऐसा कर दे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा. झुग्गीवालों से मेरा चुनावी नहीं, पारिवारिक रिश्ता है. इन पर जब भी संकट आएगा तब केजरीवाल इनका छोटा भाई बनकर इनके साथ खड़ा होगा.
वे झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं : अरविंद केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने देखा कि कैसे उनके (भाजपा) नेता झुग्गियों में सो रहे हैं. वे 5-10 साल नहीं सोए लेकिन पिछले 1 महीने से उनके नेता झुग्गियों में सो रहे हैं. उन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं है. यह अमीरों की पार्टी है. उन्हें झुग्गी वालों से क्या लेना-देना? वे झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं.
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमने देखा कि कैसे उनके (भाजपा) नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। वे 5-10 साल नहीं सोए लेकिन पिछले 1 महीने से उनके नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। उन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। यह अमीरों की पार्टी है। उन्हें झुग्गी वालों… pic.twitter.com/E641sNsDyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
मैं राजनीति में लोगों और देश के सम्मान के लिए आया हूं : केजरीवाल
पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा- ‘कल अमित शाह ने दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गी वालों को बुलाया था. वहां उन्होंने मेरे लिए बहुत गंदी बातें कहीं. गृह मंत्री द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मेरे खिलाफ शब्दों का चयन किया, उसे सुनकर कोई भी सभ्य व्यक्ति शर्मिंदा हो जाएगा. मेरी अमित शाह से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्हें जो कहना है कहने दीजिए, मैं राजनीति में अपने सम्मान के लिए नहीं आया हूं. मैं राजनीति में लोगों और देश के सम्मान के लिए आया हूं.”
शकूर बस्ती से चुनावी मैदान में सत्येंद्र जैन
आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन हैं शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार. जैन 2013, 2015 और 2020 में जीतने के बाद चौथी बार इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश, ओलावृष्टि, छाया घना कोहरा