Thursday, December 26, 2024
Homeजयपुरअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान देंगे राजस्थान की जनता को गारंटी

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान देंगे राजस्थान की जनता को गारंटी

जयपुर। आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 4 सितबंर को राजधानी जयपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत करेगें. केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी जयपुर आएंगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितंबर को होने वाले टाउन हॉल कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिस्सा लेने आ रहे हैंय यहां पर वे प्रतापनगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम ( रावत पब्लिक स्कूल) में प्रदेश की जनता को गारंटियां देंगे.

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी

पार्टी के प्रदेशध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं में केजरीवाल और भगवंत मान को लेकर काफी उत्साह है. पालीवाल ने कहा कि एक बात तो तय है कि अरविंद केजरीवाल की गारंटियों के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गरमा जाएगा. क्योंकि देश के साथ-साथ राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में भी कोई ऐसी पार्टी सरकार बनाए जो जाति-धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी,बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिला अपराध, किसानों जैसे मुद्दों पर बात करके उनका हल निकाले, न कि इन मुद्दों को राजनीति में उलझाकर अपनी सियासी रोटियां सेंके.

विकास के नए आयाम गढ़ेगी आम आदमी पार्टी

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस जैसे सियासी दलों को मौका दिया लेकिन उन दलों ने विकास के नाम पर सिर्फ सियासत की. जब से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उसके बाद से दिल्ली की जनता अब सिर्फ आप की ही सरकार बनाना चाहती है. यही अब पंजाब में भगवंत मान जी के नेतृत्व में काम हो रहा है इसलिए सभी सियासी दल आम आदमी पार्टी से घबराए हुए हैं. पालीवाल ने कहा कि अगर राजस्थान की जनता ने एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो राजस्थान में आप विकास के नए आयाम गढ़ कर दिखाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments