ईटानगर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में लौट आई. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए रविवार सुबह 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना जारी है.भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली है.
अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था.भाजपा ने 50 सीट में से 34 सीट जीत ली है और वह दो पर आगे है.मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं.भाजपा ने 2019 में 41 सीट पर जीत हासिल की थी.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 4 सीट पर जीत हासिल की और वह 1 सीट पर आगे है. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल ने 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की. इनके अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.