Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबरArticle -370 : मनोज सिन्हा ने Article -370 को लेकर कह दी...

Article -370 : मनोज सिन्हा ने Article -370 को लेकर कह दी यह बात…

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने अनुच्छेद 370 (Article -370) हटाने के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को कहा कि इस फैसले के बाद सबसे बड़ा बदलाव यह आया है कि अब केंद्र शासित प्रदेश के लोग अपनी इच्छा के अनुसार जीवन जी रहे हैं।

केंद्र सरकार ने आज के दिन 2019 में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article -370)  को रद्द कर दिया था और तत्कालीन राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। सिन्हा ने एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल की वजह से स्कूल, कॉलेज और कारोबारी प्रतिष्ठान साल में करीब 150 दिन तक बंद रहते थे जो अब खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा सबसे बड़ा बदलाव जो जमीन पर दिख रहा है, वह है जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  के आम लोग अब अपनी इच्छा के अनुसार जी रहे हैं। सड़कों पर हिंसा समाप्त हो गई है। उप राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर के युवा अब देर रात की जिंदगी का आनंद ले रहे हैं और झेलम रिवरफ्रंट और पोलोव्यू मार्केट में समय बिता रहे हैं जिनका जीर्णोद्धार हाल में श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया है।

सिन्हा ने कहा  कश्मीर के युवाओं के सपनों को पंख लग गए हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान किसी और से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अपने पुराने गौरव को जल्द प्राप्त करेगा जिसके लिए वह पूरी दुनिया में जाना जाता है। इससे पहले डल झील के किनारे स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि गत 4 साल में युवाओं, महिला शक्ति और किसानों की वजह से जम्मू-कश्मीर में बहुत बदलाव हुए हैं।

उन्होंने कहा  मैं किसानों, युवाओं और महिलाओं को सलाम करता हूं। उनकी ताकत की वजह से नया जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  बनाना संभव हुआ है। यह वह शक्ति है जिसने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  की आतंरिक ताकत को जगाया है। इसने समाज में एक नयी विश्वास प्रणाली को उत्पन्न किया। सिन्हा ने कहा कि पिछले साल 5 अगस्त को प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  में भ्रष्टाचार मुक्त दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह इसलिए किया गया क्योंकि आंतकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  को दूषित कर दिया था। सिन्हा ने कहा  जनता मुझसे बेहतर जानती है। यह बहुत अहम है कि इस भ्रष्टचार के कैंसर का इलाज किया जाए।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments