चेन्नई। संगीतकार एआर रहमान के 10 सितंबर को यहां हुए संगीत कार्यक्रम के दौरान लोगों को हुई परेशानी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह बात कार्यक्रम के आयोजक ‘एसीटीसी इवेंट्स’ ने बुधवार को कही। कंपनी के संस्थापक और सीईओ हेमंत ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो साझा कर अपील की कि सोशल मीडिया पर रहमान को निशाना नहीं बनाया जाए, क्योंकि रविवार को लोगों को हुई परेशानी की जिम्मेदारी एसीटीसी लेता है।
शेयर किया वीडियो
उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन लोगों को टिकट होने के बावजूद कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला, उन्हें उनके टिकट का पैसा वापस किया जाएगा। हेमंत ने लोगों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘रहमान को सुनने के इच्छुक लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए हमने सभी इंतजाम किए थे। परेशानियों के लिए क्षमा करें। एसीटीसी इस मामले में जिम्मेदारी लेता है।’
इसलिए विवादों में फंसा शो
उन्होंने कहा कि रहमान की भूमिका प्रस्तुति देने तक की थी और उन्होंने वो किया। गौरतलब है कि रहमान का 10 सितंबर को हुआ ‘मराक्कुमा नेंजम’ कार्यक्रम कुप्रबंधन, व्यस्त ईस्ट कोस्ट रोड पर यातायात जाम, टिकट होने के बावजूद लोगों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं देने और महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विवादों में है।