iPhone SE 4 का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार Apple iphone SE 4 को अगले सप्ताह की शुरुआत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस बजट फ्रेंडली फोन को किसी भव्य Apple इवेंट के बजाय प्रेस रिलीज के जरिए पेश किए जाने की उम्मीद है. उन्होंने आगे बताया कि इस महीने के अंत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
iPhone SE 4 का डिजाइन
Apple के नए iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 जैसा होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि अब मोटे बेजेल्स या टच आईडी नहीं होगी. इसकी जगह फेस आईडी लेगी. इस लॉन्च के साथ उम्मीद की जा रही है कि Apple iPhone लाइनअप से टच आईडी को पूरी तरह से हटा देगा.
iPhone SE 4 में क्या नया है ?
iPhone SE 4 में सबसे बड़ा बदलाव USB-C पोर्ट स्विच हो सकता है. क्योंकि Apple अपने लाइटनिंग कनेक्टर से दूर जा रहा है. इसके अलावा iPhone SE 4 में Apple के नवीनतम इंटेलिजेंस फीचर शामिल होने की उम्मीद है. जिसका मकसद यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.
iPhone SE 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Apple iPhone SE 4 को A18 चिप देखने को मिल सकती हैं यही प्रोसेसर iPhone 16 में भी है. इसमें 8 GB रैम के साथ यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए स्मूथ परफॉरमेंस देगा. फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल होने की उम्मीद है. डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.1 इंच OLED पैनल होने की संभावना है. जिसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट होगा. जो पिछले SE मॉडल की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगा.
iPhone SE 4 की संभावित कीमत
iphone SE 4 की कीमत 500 डॉलर से कम हो सकती है. भारत में लॉन्च होने पर iPhone SE 4 की कीमत 43,000 से 49,000 रुपए के बीच हो सकती है.