एपल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है.इस सीरीज में कंपनी ने 4 नए आईफोन्स को लॉन्च किया है. जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. इसमें आपको एकदम नया डिजाइन, नया एक्शन बटन और आकर्षक कलर वेरिएंट देखने को मिलते हैं. नए आईफोन को इस बार 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.
iPhone 16 की भारत में क्या है कीमत ?
स्टोरेज के आधार पर तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 79,900 रुपये होगी. जबकि iPhone 16 के 256GB वेरिएंट की भारत में कीमत 89,900 रुपये होगी. वहीं iPhone 16 के 512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,09,900 रुपये होगी.
iPhone 16 Plus की भारत में क्या है कीमत ?
iPhone 16 Plus के 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. जबकि iPhone 16 Plus के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है, वहीं 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है.
iPhone 16 Pro की भारत में क्या है कीमत ?
iPhone 16 Pro के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है, वहीं इस हैंडसेट को 256GB, 512GB और 1TB की कॉन्फिगरेशन में भी खरीदा जा सकता है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये है.
iPhone 16 Pro Max की भारत में क्या है कीमत ?
iPhone 16 Pro Max के 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये है. वहीं 1TB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है.
iPhone 16 Series की खास बातें
आईफोन 16 सीरीज में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसमें वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट दिया है.फोन में एक नया कंट्रोल बटन मिलेगा. iPhone 16 सीरीज के साथ A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. नई सीरीज नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ पेश की गई है. इसमें Apple Intelligence का फीचर भी दिया गया है. इसके साथ-साथ प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है.
कब से खरीद सकते आईफोन 16 सीरीज फोन ?
एपल आईफोन 16 Series की प्रीबुकिंग 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू हो रही है.वहीं, नए आईफोन भारत में खरीदारी के लिए 20 सितंबर से पेश होंगे.