Thursday, November 21, 2024
Homeताजा खबरTelangana Corruption : 100 करोड़ का सरकारी अधिकारी, तेलंगाना में अफसर के...

Telangana Corruption : 100 करोड़ का सरकारी अधिकारी, तेलंगाना में अफसर के पास मिली अकूत संपत्ति, ACB ने 40 लाख कैश, 2 KG सोना, महंगी घड़ियां और गैजेट्स किए जब्त

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार में अधिकारी शिव बालाकृष्ण के ठिकानों से 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। उनके पास से 40 लाख रुपए कैश, 2 किलो सोना, 60 महंगी घड़ियां, 14 स्मार्ट फोन, 10 लैपटॉप, अचल संपत्तियों से संबंधित कई दस्तावेज और नोट गिनने वाली मशीनें मिली हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो की 14 टीमों ने एक दिन पहले बुधवार को बालाकृष्ण और उनके रिश्तेदारों के राज्य भर में 20 ठिकानों पर रेड की थी। बालाकृष्णा तेलंगाना रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव हैं। वे हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के निदेशक भी रह चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बालाकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया। अधिकारी को गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

एसीबी का आरोप है कि हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर के पद पर रहते हुए बालाकृष्ण ने अकूत संपत्तियां अर्जित कीं। उन्होंने कई रियल एस्टेट कंपनियों के लिए परमिट की सुविधा देकर करोड़ों रुपए कमाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments