Anta By Election Result 2025: कांग्रेस ने राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया 15,612 वोटों से विजयी हुए. चुनाव आयोग के अनुसार शुक्रवार को हुई वोटों की गिनती में भाया को 69,571 वोट, सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल 53,959 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय नरेश मीणा को 53,800 वोट मिले.
कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 67 हुई
इस जीत के साथ ही राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. राज्य की 200 सीट वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास इस समय 118 सीटें हैं. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के पास 4, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास 2 और राष्ट्रीय लोकदल के पास 1 सीट है.
कंवर लाल मीणा के अयोग्य घोषित होने से खाली हुई थी सीट
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे भाया 2023 के विधानसभा चुनाव में अंता सीट पर भाजपा के कंवर लाल मीणा से 5,861 मतों के अंतर से हार गए थे. बाद में भाजपा विधायक मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया तो इस सीट पर उपचुनाव करवाया गया है.




