Friday, December 12, 2025
HomeNational NewsAndhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में...

Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में भीषण हादसा, बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत, कई घायल

Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में चित्तूर से तेलंगाना जा रही बस गहरी खाई में गिरकर पलट गई। हादसा चिंतूर-मारेदुमिल्ली घाट रोड पर सुबह 4:30 बजे हुआ। दुर्घटना में 9 लोगों की मौत और 22 यात्री घायल हुए, जिनमें 4 की हालत गंभीर है।

Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया. जहां एक बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरकर पलट गई, जिससे कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि चित्तूर से पड़ोसी राज्य तेलंगाना जा रही बस में चालक और सफाईकर्मी समेत 37 लोग सवार थे. इनमें से 6 लोग सुरक्षित हैं.

9 लोगों की मौत 22 घायल

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बरदार ने बताया कि दुर्घटना एक दुर्गा मंदिर के पास चिंतूर-मारेदुमिल्ली घाट सड़क पर सुबह करीब 4:30 बजे हुई. घाट रोड सड़क से बस के नीचे गिर जाने के कारण कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. बस पूरी तरह से घाटी में नहीं गिरी. बस पलट गई और वहीं फंस गई. घायलों में से 4 की हालत गंभीर है.

कोहरे के कारण हादसा

अधिकारी के अनुसार, संभवतः घने कोहरे के कारण बस चालक दुर्घटनास्थल पर स्थित मोड़ को नहीं देख पाया, जो मोथुगुडेम थाना क्षेत्र में पड़ता है. बस यात्री चित्तूर से तेलंगाना के भद्राचलम में श्री राम मंदिर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: India US Trade Deal: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर बातचीत, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular