Saturday, January 17, 2026
HomeNational NewsGujarat Earthquake Today : गुजरात के कच्छ जिले में 4.1 तीव्रता का...

Gujarat Earthquake Today : गुजरात के कच्छ जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया, लोगों की उड़ी नींद, डरकर भागे घरों से बाहर

गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 4.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ समय के लिए लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप रात 1:22 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र खावड़ा से करीब 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व था। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के अनुसार, अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं है।

Gujarat Earthquake Today : अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।अधिकारियों ने हालांकि बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार, भूकंप शुक्रवार देर रात एक बजकर 22 मिनट पर आया और इसका केंद्र जिले के खावड़ा से लगभग 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। कच्छ जिला ‘अत्यधिक जोखिम’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और यहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं।

लोगों की उड़ी नींद और डरकर भागे घरों से बाहर

जिस समय भूकंप आया, उस समय लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। अचानक आए इस भूकंप से उनकी नींद खुल गई। लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर हो गए। भूकंप का झटका कच्छ के आसपास के कुछ इलाकों में भी महसूस हुआ।

जानिए कितना हुआ नुकसान?

गुजरात के कच्छ में आए भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की भी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि 26 जनवरी 2001 को गुजरात के ही कच्छ-भुज में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी वजह से तबाही मच गई थी। भूकंप के बाद 107 आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए थे। 20,023 लोग इस भूकंप की वजह से मारे गए थे और करीब 1,66,951 लोग घायल हो गए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular