Gujarat Earthquake Today : अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।अधिकारियों ने हालांकि बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी अभी नहीं मिली है। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार, भूकंप शुक्रवार देर रात एक बजकर 22 मिनट पर आया और इसका केंद्र जिले के खावड़ा से लगभग 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। कच्छ जिला ‘अत्यधिक जोखिम’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और यहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं।
EQ of M: 4.1, On: 17/01/2026 01:22:44 IST, Lat: 24.02 N, Long: 69.76 E, Depth: 12 Km, Location: Kachchh, Gujarat.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 16, 2026
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/HBvSrfyQE3
लोगों की उड़ी नींद और डरकर भागे घरों से बाहर
जिस समय भूकंप आया, उस समय लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। अचानक आए इस भूकंप से उनकी नींद खुल गई। लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर हो गए। भूकंप का झटका कच्छ के आसपास के कुछ इलाकों में भी महसूस हुआ।
जानिए कितना हुआ नुकसान?
गुजरात के कच्छ में आए भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की भी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि 26 जनवरी 2001 को गुजरात के ही कच्छ-भुज में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी वजह से तबाही मच गई थी। भूकंप के बाद 107 आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए थे। 20,023 लोग इस भूकंप की वजह से मारे गए थे और करीब 1,66,951 लोग घायल हो गए थे।




