Friday, October 31, 2025
HomeNational News'सरदार पटेल को उचित सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे', अमित...

‘सरदार पटेल को उचित सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे’, अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘ भारत रत्न देने में भी 41 साल की देरी हुई’

Amit Shah On Sardar Patel Birth Anniversary: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने सरदार पटेल को उचित सम्मान नहीं दिया और उन्हें भारत रत्न देने में 41 साल की देरी हुई।

Amit Shah On Sardar Patel Birth Anniversary: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा-‘कांग्रेस सरकारों ने सरदार पटेल को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे. देश के एकीकरण के निर्माता को भारत रत्न देने में भी 41 साल की देरी हुई.]

अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस शासन में न तो उनके नाम पर कोई भव्य स्मारक बना और न ही कोई स्मृति स्थल. जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तभी उन्होंने सरदार पटेल की स्मृति में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का विचार रखा और एक भव्य स्मारक बनाया. इस प्रतिमा की नींव 31 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी. 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण मात्र 57 महीनों में पूरा हो गया जिसमें देशभर के किसानों के औजारों से जुटाए गए लोहे का उपयोग किया गया.

शाह ने बताया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कैसे हुआ निर्माण

शाह ने कहा कि इन औजारों को एकत्र कर लगभग 25,000 टन लोहे का निर्माण किया गया जो प्रतिमा के निर्माण में उपयोग हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘इसमें 90,000 घन मीटर कंक्रीट और 1,700 टन से अधिक कांसा लगाया गया जिससे यह स्मारक बना, जो आज सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक बन चुका है. अब तक 2.5 करोड़ से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दर्शन कर चुके हैं और यह भारतीय अभियांत्रिकी की एक अनोखी मिसाल बन गई है.

‘सरदार पटेल ने सभी रियासतों का एकीकरण किया’

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाते हुए शाह ने कहा कि भारत की आजादी के बाद अंग्रेजों ने देश को 562 रियासतों में बांटकर छोड़ने का फैसला किया. उस समय पूरी दुनिया को लगा कि इन 562 रियासतों को एक राष्ट्र में मिलाना असंभव होगा लेकिन सरदार पटेल ने बहुत कम समय में इन सभी रियासतों का एकीकरण कर दिखाया. आज हम जिस आधुनिक भारत का नक्शा देखते हैं, वह उनकी दूरदर्शिता और अथक प्रयासों का परिणाम है.’

‘प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के अधूरे कार्य को पूरा किया’

गृह मंत्री ने कहा कि कुछ रियासतों ने भारत में विलय को लेकर हिचकिचाहट दिखाई थी लेकिन सरदार पटेल ने हर चुनौती का सामना दृढ़ निश्चय के साथ किया. अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू कश्मीर भारत का पूर्ण रूप से हिस्सा नहीं बन सका था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर सरदार पटेल के अधूरे कार्य को पूरा किया और आज हमारे पास ‘अखंड भारत’ है.’

ये भी पढ़ें: Sardar Patel 150th Birth Anniversary: पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को अर्पित की पुष्पांजलि, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की ली सलामी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular