Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद पर सीधा हमला करते हुए रविवार को कहा कि ” जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वह बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते.”
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना
गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ”केंद्र और बिहार दोनों जगह की राजग सरकारें राज्य के समग्र विकास के लिए काम कर रही हैं. जो लोग जानवरों का चारा खाते हैं, वे राज्य के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते. लालू जी अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत सामग्री आपूर्ति घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला में शामिल थे.उन्होंने गायों का चारा भी खाया.”
लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की: अमित शाह
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ”यहां (बिहार) लालू-राबड़ी सरकार और केंद्र में सोनिया-मनमोहन सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. लालू प्रसाद ने सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया. उन्होंने कहा, लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की. अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं, अपनी बेटी को राज्यसभा भेजा, लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं किया. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रही है.”
अगले 5 सालों में बिहार को बाढ़ मुक्त बना दिया जाएगा: शाह
शाह ने कहा कि अगले 5 सालों में बिहार को बाढ़ मुक्त बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार में देवी सीता के जन्मस्थान (पुनौरा धाम) पर एक विशाल मंदिर का निर्माण भी कर रही है. सीतामढ़ी शहर से लगभग 5 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पुनौरा धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं.
VIDEO | Bihar: Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) addresses a public rally in Gopalganj.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2025
He says, “The state goes to polls this year, and now people of Bihar has to decide whether they want Lalu–Rabri's ‘Jungle Raj’ or the path of good administration of PM Modi and CM… pic.twitter.com/QBs4Reiunm
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर 2023 को पुनौरा धाम जानकी मंदिर के समग्र विकास के लिए आधारशिला रखी थी. राज्य मंत्रिमंडल ने पहले ही पुनौरा धाम के समग्र विकास के लिए 72.47 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.
इस खबर को भी पढ़ें: MI vs KKR, IPL 2025: मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वापसी की उम्मीद, जानें दोनों टीमों का अब तक टूर्नामेंट में कैसा रहा प्रदर्शन