Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationPakistan से तनाव के बीच India ने किया मिसाइल का परीक्षण, हवा...

Pakistan से तनाव के बीच India ने किया मिसाइल का परीक्षण, हवा में मार करने में सक्षम, जानें कितनी है मारक क्षमता

India ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच मध्यम दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण नौसेना के स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक पोत INS सूरत से किया गया, जिसकी मारक क्षमता करीब 70 किलोमीटर है।

INS Surat: 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय नौसेना के मिसाइल विध्वंसक पोत ‘आईएनएस सूरत’ ने मध्यम दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया. बताया जा रहा है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 70 किलोमीटर है.

नौसेना ने कही ये बात

नौसेना ने कहा, ‘भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी मिसाइल विध्वंसक पोत ‘INS सूरत’ ने समुद्र में स्थित एक लक्ष्य पर सफलतापूर्वक सटीक हमला किया, जो नौसेना की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.’

इसने कहा, ‘यह उपलब्धि स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन, विकास और संचालन में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाती है और रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए राष्ट्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. नौसेना ने कहा कि यह मील का पत्थर राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए बल की अटूट प्रतिबद्धता का सबूत है.

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और बड़ा प्रहार, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, जानें कब तक छोड़ना होगा भारत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular