Thursday, May 1, 2025
HomePush NotificationPahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री...

Pahalgam Attack: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर और शहबाज शरीफ से की बातचीत, जानें क्या कहा ?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एस. जयशंकर और पाक पीएम शहबाज शरीफ से बात की। उन्होंने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की प्रतिबद्धता जताई और पाकिस्तान से हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। साथ ही दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील भी की

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से हमले की घटना की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है.

अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान से की बात

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की. जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में रुबियो ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रुबियो ने ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग में अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के वास्ते पाकिस्तान के साथ काम करने को भी कहा.’

विदेश मंत्री ने बातचीत को लेकर कही ये बात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों, उनके आकाओं और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए. विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘कल अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. इसके दोषियों, सहयोग करने वालों और साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए. भारत ने इस भयावह हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

पाक से जांच में सहयोग करने की कही बात

रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ के साथ बातचीत में पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा ‘इस अमानवीय हमले’ की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने पाकिस्तान को तनाव कम करने, सीधे संचार को फिर से स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ काम करने का आग्रह किया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular