Saturday, August 9, 2025
HomePush NotificationPM Modi Talks Putin: भारत-अमेरिकी रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच पीएम...

PM Modi Talks Putin: भारत-अमेरिकी रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Talks Putin: भारत-अमेरिकी रिश्तों में तनाव के बीच पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश में सहयोग सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत से हुई मुलाकात और यूक्रेन हालात की जानकारी साझा की।

PM Modi Talks Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश में सहयोग समेत प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. पुतिन ने मोदी को बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ हुई बातचीत के बाद यूक्रेन के घटनाक्रम और आगामी अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी.

क्रेमलिन ने बयान में कही ये बात

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘रूस और भारत के बीच विशेष साझेदारी के मद्देनजर व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीवन विटकॉफ के साथ अपनी बैठक के प्रमुख परिणामों को साझा किया. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को जानकारी के लिए धन्यवाद दिया और यूक्रेन से संबंधित स्थिति को राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने के पक्ष में भारत के अडिग रुख की पुष्टि की.

भारत-रूस विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी और होगी मजबूत

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश में सहयोग समेत प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. पुतिन ने मोदी को यूक्रेन के साथ अपने देश के जारी संघर्ष के बारे में जानकारी दी और प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया.

ट्रेड वॉर के बीच रूस और भारत की बातचीत

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बढ़ा रहे हैं. ट्रंप ने बुधवार को रूस से तेल खरीद जारी रखने पर भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे. इसके साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क 27 अगस्त से लागू होगा.

‘भारत में राष्ट्रपति पुतिन की मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं’

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई. मैंने यूक्रेन पर नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराने के लिए उनका धन्यवाद किया. हमने अपने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मैं इस वर्ष के अंत में भारत में राष्ट्रपति पुतिन की मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं.’

पीएम मोदी ने पुतिन को द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया है. यह 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: राखी बांधते समय कितनी गांठ लगाना होता है शुभ, जानें राखी बांधने का सही नियम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular