Midtown Manhattan Shooting: अमेरिका में मैनहट्टन के एक कार्यालय भवन में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. जांच से जुड़े 2 अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि संदिग्ध की पहचान नेवादा निवासी शेन तमुरा के रूप में की गई है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत
न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग ने बताया कि पार्क एवेन्यू कार्यालय भवन में गोलीबारी की सूचना मिलने पर शाम करीब 6.30 बजे आपातकालीन दल को घटनास्थल पर भेजा गया. इस भवन में देश की कुछ शीर्ष वित्तीय कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग के कार्यालय स्थित हैं. इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई.
🇺🇸 At least 5 people were killed in a shooting in a Manhattan high-rise in New York, the New York Post reports.
— Маrina Wolf (@volkova_ma57183) July 29, 2025
According to the publication, a "crazed man" opened fire inside the skyscraper, which also houses the NFL headquarters. pic.twitter.com/F6A1wO3k3O
गोलीबारी में कई लोग घायल
मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें पुलिस अधिकारी कार्यालय भवन के अंदर तलाशी लेते नजर आ रहे है. मेयर ने बताया कि वह हताहतों के परिवार और प्रियजनों से मिलने अस्पताल जा रहे हैं. जिस भवन में गोलीबारी हुई वह एक व्यस्त इलाके में स्थित है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.