Saturday, January 3, 2026
HomePush NotificationArizona Helicopter Crash: अमेरिका में एरिजोना की पहाड़ियों में बड़ा हादसा,...

Arizona Helicopter Crash: अमेरिका में एरिजोना की पहाड़ियों में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 4 लोगों की मौत

Helicopter Crash: अमेरिका के एरिजोना में पहाड़ी इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पायलट सहित 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। हेलीकॉप्टर ने फीनिक्स के पास पेगासस एयरपार्क से उड़ा भरी थी।

Arizona Helicopter Crash: अमेरिका में एरिजोना के पहाड़ी इलाके में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. हादसा टेलीग्राफ कैन्यन के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पायलट समेत 3 महिलाएं शामिल हैं. FAA और NTSB ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

पेगासस एयरपार्क से भरी थी उड़ान

संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि कि दुर्घटना के समय MD 369FF हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे और इसने फीनिक्स के पास क्वीन क्रीक में पेगासस एयरपार्क से उड़ान भरी थी. पिनाल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह दुर्घटना फीनिक्स से लगभग 103 किलोमीटर पूर्व में स्थित टेलीग्राफ कैन्यन के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई.

मृतकों में पायलट समेत 3 महिलाएं शामिल

शेरिफ कार्यालय के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 59 वर्षीय पायलट, 21 वर्षीय 2 महिलाएं और 22 वर्षीय एक अन्य महिला शामिल हैं. ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) और ‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) दुर्घटना के कारणों जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Magh Mela 2026: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेला शुरू, संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 9 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी



Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular