Arizona Helicopter Crash: अमेरिका में एरिजोना के पहाड़ी इलाके में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. हादसा टेलीग्राफ कैन्यन के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पायलट समेत 3 महिलाएं शामिल हैं. FAA और NTSB ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
पेगासस एयरपार्क से भरी थी उड़ान
संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि कि दुर्घटना के समय MD 369FF हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे और इसने फीनिक्स के पास क्वीन क्रीक में पेगासस एयरपार्क से उड़ान भरी थी. पिनाल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह दुर्घटना फीनिक्स से लगभग 103 किलोमीटर पूर्व में स्थित टेलीग्राफ कैन्यन के पास शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई.
मृतकों में पायलट समेत 3 महिलाएं शामिल
शेरिफ कार्यालय के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 59 वर्षीय पायलट, 21 वर्षीय 2 महिलाएं और 22 वर्षीय एक अन्य महिला शामिल हैं. ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) और ‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) दुर्घटना के कारणों जांच शुरू कर दी है.




