Wednesday, July 23, 2025
HomeUser Interest Categoryज्ञान विज्ञानAmazon: सैटेलाइट की दुनिया में अमेजन की एंट्री, लॉन्च किया अपना पहला...

Amazon: सैटेलाइट की दुनिया में अमेजन की एंट्री, लॉन्च किया अपना पहला इंटरनेट उपग्रह, एलन मस्क की स्टारलिंक को टक्कर देने की तैयारी

Amazon Internet Satellites: ई-कॉमर्स की दिग्गज अमेजन भी अब इंटरनेट सैटेलाइट के सेक्टर में उतर गई है. कंपनी ने अपना पहला इंटरनेट सैटेलाइट सोमवार को लॉन्च किया।

Amazon Internet Satellites: ई-कॉमर्स की दिग्गज अमेजन भी अब इंटरनेट सैटेलाइट के सेक्टर में उतर गई है. कंपनी ने अपना पहला इंटरनेट सैटेलाइट सोमवार को लॉन्च किया. अंतरिक्ष के क्षेत्र से जुड़े बाजार में अमेजन एक नया नाम है जहां वर्तमान में ‘स्पेसएक्स’ के हजारों ‘स्टारलिंक’ का प्रभुत्व है. ‘यूनाइटेड लॉन्च अलायंस’ के एटलस वी रॉकेट ने अमेजन के ‘प्रोजेक्ट कुइपर’ उपग्रहों में से 27 को अंतरिक्ष में पहुंचाया. कक्षा में छोड़े जाने के बाद, उपग्रह अंततः लगभग 630 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचेंगे.

2023 में किया था परीक्षण

इससे पहले अमेजन ने 2023 में एटलस वी रॉकेट से 2 परीक्षण उपग्रह प्रक्षेपित किए थे. परियोजना अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम संस्करण में बड़े बदलाव किए गए हैं. नवीनतम उपग्रहों पर एक ‘मिरर फिल्म’ लगाई गई है जिसे खगोलविदों की सुविधा के लिए सूर्य के परावर्तित प्रकाश को बिखेरने के लिए डिजाइन किया गया है. ‘स्टारगेजर’ निचली-कक्षा वाले उपग्रहों की तेजी से बढ़ती संख्या का विरोध करते हैं. उनका तर्क है कि ये उपग्रह अवलोकन को खराब करते हैं और उपग्रहों के टकराव का अधिक डर होता है.

एलन मस्क की स्टारलिंक से होगा मुकाबला

जेफ बेजोस द्वारा स्थापित अमेजन का लक्ष्य दुनिया भर में तेज, सस्ती ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के लिए इनमें से 3,200 से अधिक उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करना है. हालांकि बेजोस अब अपनी खुद की रॉकेट कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ का संचालन करते हैं. एलन मस्क की ‘स्पेसएक्स’ ने 2019 से अब तक 8,000 से अधिक ‘स्टारलिंक’ लॉन्च किए हैं. कंपनी ने रविवार रात को अपना 250वां स्टारलिंक लॉन्च किया. 7,000 से अधिक स्टारलिंक अब भी पृथ्वी से लगभग 550 किलोमीटर ऊपर कक्षा में मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी हैकर्स का Rajasthan में साइबर अटैक, शिक्षा विभाग की वेबसाइट की हैक, पोस्टर अपलोड कर लिखा-‘पहलगाम कोई हमला नहीं था’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular