Tuesday, January 21, 2025
Homeताजा खबरPushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया...

Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिन में बना डाला नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इस फिल्म के लिए धन उपलब्ध कराने वाले प्रोडक्शन बैनर ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नवीनतम बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा करते हुए दावा किया कि ‘पुष्पा 2’ सबसे तेजी से इस आंकड़े को छूने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

पुष्पा-2 ने सबसे तेजी से कमाए 500 करोड़

स्टूडियो ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जंगल की आग की तरह फैल रही है और रिकॉर्ड तोड़ रही है. ‘पुष्पा 2 : द रूल’ अब दुनिया भर में सबसे तेजी से 500 करोड़ की कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.”

पहले दिन 294 करोड़ रुपए कमाए

सुकुमार निर्देशित यह फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है. फिल्म का दूसरा भाग हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ गुरुवार को दुनिया भर में रिलीज हुआ और उसने पहले दिन 294 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ शुरुआत की.

पुष्पा-2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

पुष्पा-2 ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी शुरुआत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ (223.5 करोड़ रुपये) के नाम यह रिकॉर्ड था.उसके बाद ‘बाहुबली 2’ (217 करोड़ रुपये) और ‘कल्कि 2898 ई’ (175 करोड़ रुपये) का स्थान था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments