Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 9

Ibrahim Ali Khan: सैफ अली के बेटे इब्राहिम को लॉन्च करेंगे करण जौहर, बोले-परिवार संग 40 साल पुराना रिश्ता

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी.

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

करण जौहर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट की और कहा कि वह इस परिवार को 40 वर्षों से जानते हैं और इब्राहिम को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. फिल्म निर्माता ने कहा कि वह इस परिवार को इसके नेक दिल के लिए जानते हैं. फिल्में इनकी रगों में दौड़ती हैं. प्रतिभा की एक नई पीढ़ी को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. जौहर ने हालांकि फिल्म के नाम और अन्य कलाकारों के संबंध में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की।

बता दें कि इब्राहिम ने इससे पहले 2023 में जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक के रूप में उनके साथ काम किया था. जौहर ने कहा कि वह इस परिवार को 40 वर्ष से जानते हैं और सैफ तथा अमृता सिंह से लेकर उनकी बेटी सारा अली खान सभी के साथ काम करने का उन्हें बेहतरीन अनुभव है.

इस खबर को भी पढ़ें: ISRO ने अंतरिक्ष में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, पूरा किया 100 वां मिशन

Delhi Elections 2025: केजरीवाल के यमुना के पानी में जहर मिलाने के आरोपों पर PM मोदी का पलटवार, बोले-‘क्या हरियाणा वाले मोदी के पानी में जहर मिला सकते हैं’

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा “ये दृश्य दिल्ली के मूड को दर्शाता है, ये दिल्ली के जनादेश को दर्शाता है. दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ के बहाने नहीं चलेंगे, ‘आपदा’ के झूठे वादे नहीं चलेंगे. दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ की लूट और झूठ नहीं चलेगी. यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाएगी, दिल्ली को आधुनिक बनाएगी, जो हर घर नल से जल पहुंचाएगी, टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाएगी, इसलिए आज पूरी दिल्ली कह रही है कि 5 फरवरी आएगी, आपदा जाएगी, भाजपा आएगी.”

क्या मोदी के पानी में हरियाणा वाले जहर मिला सकते हैं ?

अरविंद केजरीवाल के हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला बनाने के आरोप पर पीएम मोदी ने कहा-दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं. क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं?… दिल्ली का हर निवासी हरियाणा द्वारा भेजा गया वही पानी पीता है. पिछले 11 सालों से यह प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है. गलतियों को माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है, लेकिन जो लोग जानबूझकर गलत नीयत से पाप करते हैं, उन्हें न तो दिल्ली कभी माफ करती है और न ही देश.”

‘अफवाह फैला रहे हैं कि भाजपा योजनाएं बंद कर देगी’

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “वे एक और अफवाह फैला रहे हैं कि भाजपा योजनाएं बंद कर देगी। 2014 में जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, तब कांग्रेस के लोग गांव-गांव, गली-गली जाकर कहते थे कि भाजपा आएगी तो MNREGA बंद कर देंगे. आज 11 साल हो गए, मैंने उस दिन भी कहा था कि मैं योजनाएं बंद नहीं करूंगा, योजनाओं को ताकत दूंगा. हमने MNREGA से बेईमानी को हटाया और उसे ताकत देने का काम किया. जो(योजनाएं) दिल्ली के कल्याण के लिए हैं, उन्हें ताकत दी जाएगी, उन्हें मजबूत किया जाएगा.”

महाकुंभ में मची भगदड़ पर जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज की चुनाव सभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है उस हादसे में हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोटें आई हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। करोड़ो श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं…”

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में 144 वर्ष का संयोग बना भगदड़ की बड़ी वजह ? प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कर रहे इस ओर इशारा

महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मंगलवार की देर रात हुई भगदड़ की एक बड़ी वजह 144 वर्ष का संयोग है जिसका सरकार के साथ ही साधु महात्माओं ने भी बखान किया था और लोग इसी शुभ मुहूर्त में संगम स्नान के लिए घाट पर बैठे एवं लेटे रहे तभी अवरोधक तोड़कर आई बेकाबू भीड़ ने उन्हें कुचल दिया.

घटना की प्रत्यक्षदर्शी मधुमिता ने कही ये बात

संगम क्षेत्र में इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी असम से आई मधुमिता ने बताया कि संगम घाट पर लोग सुबह होने के इंतजार में बैठे और लेटे थे. तभी लोगों की भीड़ अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बने अवरोधकों को तोड़ते हुए घाट की तरफ बढ़ी और घाट पर लेटे हुए लोग इस भीड़ की चपेट में आ गए.

‘बेटवा ई जनम में तो ऐसा मौका नाहीं मिली’

बेगूसराय से आई बुजुर्ग महिला बदामा देवी ने कहा, ”बेटवा ई जनम में तो ऐसा मौका नाहीं मिली. यही खातिर हम इतनी दूर से गंगा माई में स्नान करय खातिर आई रहे. हमका का पता कि इहां इतना बड़ी अनहोनी होई जाई. लगत है गंगा माई की इहै मंजूर रहन.”

‘144 साल बाद यह पुण्य स्नान का अवसर आया है’

झारखंड के पलामू से आए राम सुमिरन ने भगदड़ की घटना को लेकर कहा कि 144 साल बाद यह पुण्य स्नान का अवसर आया है जिसे कोई भी गंवाना नहीं चाहता. यही वजह है कि देश दुनिया से लोग संगम के किनारे खुले आसमान के नीचे डेरा डालकर पड़े थे. तभी अवरोधक तोड़कर आए जनसैलाब के नीचे वे दब गए. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फैले जूते चप्पल और लोगों के कपड़े खुद ही घटना की सच्चाई बयां करते हैं. घटना में कई महिलाओं समेत अनेक लोग घायल हो गए जिन्हें सुरक्षाकर्मी एंबुलेंस में लेकर अस्पताल गए.

नागा संन्यासियों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में तट पर पहुंचे श्रद्धालु

राम सुमिरन ने कहा, ”अखाड़ों के नागा संन्यासियों का दर्शन करने की अभिलाषा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर डटे रहे. मुझे लगता है कि बहुत भाग्यशाली हैं वे लोग जो गंगा के तट पर आकर मोक्ष को प्राप्त करते हैं.”

जिला प्रशासन को पहले से ही था हादसे का अंदेशा

जिला प्रशासन को करोड़ों की भीड़ से हादसा का अंदेशा पहले ही हो गया था. यही वजह है कि प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने छोटे लाउडस्पीकर से बाकायदा मुनादी करते हुए कहा, ”सभी श्रद्धालु सुन लें..यहां (संगम तट) लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा, “जो सोवत है, वो खोवत है. उठिए उठिए और स्नान करिए. आपके सुरक्षित रहने के लिए यह जरूरी है. बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने की आशंका है. आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत स्नान कर लेना चाहिए. सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि उठें.. उठें.. उठें और स्नान करके वापस जाएं.”

भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं

मोबाइल पर भगदड़ की घटना का समाचार आने के बावजूद मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार दोपहर 12 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 4.24 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मेला शुरू होने से अब तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं.

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ में 20 लोगों की मौत, बढ़ सकता आंकड़ा, राहुल गांधी ने हादसे के लिए VIP कल्चर और बदइंतजामी को बताया वजह

प्रयागराज में महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन दूसरे अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. वहीं 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे हुई.

हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि अफवाह पर ध्यान न दें. संयम से काम लें. ये आयोजन लोगों का है. प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है. सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है. आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं. 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें.”

राहुल गांधी ने भी घटना पर जताया दुख

उधर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी महाकुंभ में हुई घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

VIP कल्चर,बदइंतजामी को बताया वजह

राहुल गांधी ने इस घटना के लिए VIP कल्चर और सरकार की बदइंतजामी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए.

Maharashtra में चौंकाने वाला मामला आया सामने, प्रेग्नेंट महिला के पेट में पल रहे बच्चे के पेट में बच्चा, डॉक्टरों ने कही ये बात

बुलढाणा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 32 वर्षीय गर्भवती महिला में ‘भ्रूण के अंदर भ्रूण’ पाया गया है. यह एक अत्यंत दुर्लभ स्थिति है जिसमें एक विकृत भ्रूण दूसरे भ्रूण के अंदर स्थित होता है. एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्लभ विसंगति का पता तब चला जब 35 सप्ताह की गर्भवती महिला कुछ दिन पहले नियमित जांच के लिए बुलढाणा जिला महिला अस्पताल आई. अस्पताल में महिला के अल्ट्रासाउंड के दौरान चिकित्सकों को इस स्थिति के बारे में पता चला.

पूरे विश्व में केवल 200 मामले

अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि ‘भ्रूण में भ्रूण’ दुर्लभतम मामला होता है और यह स्थिति 5 लाख में से एक में पाई जाती है. उन्होंने बताया कि अब तक (पूरे विश्व में) ऐसे केवल 200 मामले ही सामने आए हैं और वे भी प्रसव के बाद ही सामने आए. इनमें से भारत में 10-15 मामले पाए गए हैं.

डॉक्टर भी रह गए हैरान

उन्होंने कहा, ”मैंने इस भ्रूण में कुछ असामान्य बात देखी, जो लगभग 35 सप्ताह का है. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सामान्य रूप से बढ़ रहे एक भ्रूण के पेट में भ्रूण जैसी संरचना देखी. उन्होंने कहा, ”मैं चौंक गया क्योंकि यह सामान्य नहीं है. यह ‘भ्रूण में भ्रूण’ की स्थिति है जो दुनिया के सबसे दुर्लभ मामलों में से एक है. हमने किसी और चिकित्सक की राय मांगी और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्रुति थोरात ने भी इस स्थिति की पुष्टि की.”

बता दें कि अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि महिला को सुरक्षित प्रसव और आगे की प्रक्रिया के लिए छत्रपति संभाजीनगर के एक चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है.

Waqf Amendment Bill: JPC ने मसौदा रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को बहुमत से किया स्वीकार, विपक्ष ने जताई असहमति, कही ये बात

नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बुधवार को कहा कि समिति ने मसौदा रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को बहुमत से स्वीकार कर लिया. सांसदों को अपनी असहमति दर्ज कराने के लिए शाम 4 बजे तक का समय दिया गया है.

विपक्षी सांसदों ने इस कदम को अलोकतांत्रिक बताया और दावा किया कि उन्हें अंतिम रिपोर्ट का अध्ययन करने और अपने असहमति नोट तैयार करने के लिए बहुत कम समय दिया गया. शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि सभी विपक्षी सदस्य अपनी असहमति देंगे. पाल प्रस्तावित कानून का संशोधित संस्करण गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप सकते हैं.

समिति ने गत सोमवार को हुई एक बैठक में भाजपा के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को स्वीकार कर लिया था और विपक्षी सदस्यों के संशोधनों को खारिज कर दिया था. समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के सभी 44 प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने दावा किया था कि समिति की ओर से प्रस्तावित कानून विधेयक के ‘दमनकारी’ चरित्र को बरकरार रखेगा और मुस्लिमों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा.

संशोधित विधेयक में कहा गया है कि केवल कम से कम 5 साल तक इस्लाम का पालन करने वाला व्यक्ति वक्फ घोषित कर सकता है, जो इस्लामी कानून के तहत धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से समर्पित संपत्तियों को संदर्भित करता है. ऐसे व्यक्ति को यह दिखाना या प्रदर्शित करना चाहिए कि वह 5 साल से धर्म का पालन कर रहा है.

विधेयक में मौजूदा कानून के तहत पंजीकृत प्रत्येक वक्फ के लिए प्रस्तावित कानून के लागू होने से 6 महीने की अवधि के भीतर अपनी वेबसाइट पर संपत्ति का विवरण घोषित करना अनिवार्य बना दिया गया है.

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजीजू द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के बाद 8 अगस्त, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था. विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को विनियमित और प्रबंधित करने से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है.

ISRO ने अंतरिक्ष में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, पूरा किया 100 वां मिशन, नेविगेशन सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण, जानें इसकी उपयोगिता

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को अपने ऐतिहासिक 100वें मिशन के तहत एक उन्नत नेविगेशन उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. बुधवार तड़के किया गया यह प्रक्षेपण इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन के नेतृत्व में पहला मिशन है. उन्होंने 13 जनवरी को पदभार संभाला था. इसके अलावा यह 2025 में इसरो का पहला मिशन है.

डॉकिंग मिशन में हासिल की थी सफलता

इससे पहले, इसरो ने अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया था. इस प्रयोग के तहत 30 दिसंबर, 2024 को प्रक्षेपण किया गया था जो अंतरिक्ष एजेंसी का 99वां मिशन था. जो की ISRO की बड़ी उपलब्धि है.

‘2025 में इसरो का पहला प्रयास सफल रहा’

नारायणन ने कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 2025 में इसरो का पहला प्रयास सफल रहा. उन्होंने सफल प्रक्षेपण के बाद कहा कि उपग्रह को ”आवश्यक (GTO) कक्षा में सटीकता से स्थापित किया गया. यह मिशन 100वां प्रक्षेपण है जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है.”

श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से हुआ प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से GSLV रॉकेट के जरिए नेविगेशन उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए 27.30 घंटे की उल्टी गिनती मंगलवार को शुरू हुई थी. उल्टी गिनती समाप्त होने के बाद स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण के साथ भू-समकालीन उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) अपनी 17वीं उड़ान में नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-02 को लेकर यहां दूसरे लॉन्च पैड से तड़के छह बजकर 23 मिनट पर प्रक्षेपित हुआ. यान ने लगभग 19 मिनट की यात्रा के बाद अपने पेलोड- एनवीएस-02 नेविगेशन उपग्रह को वांछित भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया.इससे पहले, 29 मई, 2023 को जीएसएलवी-एफ12 मिशन के तहत दूसरी पीढ़ी के पहले नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-01 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था.

उपग्रह से होगा ये फायदा

यह नेविगेशन उपग्रह ‘नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन’ (नाविक) श्रृंखला का दूसरा उपग्रह है, जिसका उद्देश्य भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ भारतीय भूभाग से लगभग 1,500 किलोमीटर आगे के क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं को सटीक स्थिति, गति और समय की जानकारी प्रदान करना है.

इसरो ने कहा कि एनवीएस-02 उपग्रह स्थलीय, हवाई और समुद्री नेविगेशन, कृषि संबंधी सटीक जानकारी देने, बेड़ा प्रबंधन, मोबाइल उपकरणों में स्थान आधारित सेवाएं देने, उपग्रहों के लिए कक्षा निर्धारण, ‘इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स’ आधारित ऐप्लीकेशन और आपातकालीन सेवाओं में सहयोग करेगा. ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ का तात्पर्य आपस में जुड़े उपकरणों के सामूहिक नेटवर्क और उपकरणों एवं क्लाउड के बीच संचार की सुविधा प्रदान करने वाली तकनीक से है.

नाविक में दूसरी पीढ़ी के 5 उपग्रह शामिल

नाविक में दूसरी पीढ़ी के 5 उपग्रह शामिल हैं- एनवीएस-01, एनवीएस 02, एनवीएस 03, एनवीएस 04 और एनवीएस 05. एनवीएस-2 को बेंगलुरू स्थित यू आर राव उपग्रह केंद्र ने डिजाइन और विकसित किया है. इसका वजन लगभग 2,250 किलोग्राम है. इसमें एल1, एल5 और एस बैंड में नेविगेशन पेलोड है और इसमें ‘ट्राई-बैंड एंटीना’ लगा है.

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में आज छाए रह सकते हैं आंशिक बादल, 2 से 4 फरवरी के बीच इन जिलों में होगी बारिश

जयपुर। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार को बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. बीते 24 घंटे में तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में पिछले 48 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

आज बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना

IMD के अनुसार, आज बुधवार को पूर्वी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं आगामी 3-4 दिन अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

2 से 4 फरवरी के बीच इन जिलों में बारिश

इसके अनुसार राज्य के कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद CM योगी का आया बयान, बोले-सुबह से पीएम मोदी ने 4 बार जाना हाल

प्रयागराज में महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन दूसरे अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कई श्रद्धालु घायल भी हैं. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

‘प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि , “महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं. कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था. श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है. रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है.कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं.

‘पीएम मोदी 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में ले चुके जानकारी’

सीएम योगी ने बताया कि प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी सुबह से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं. भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सुबह से ही श्रद्धालुओं के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं.

नियंत्रण में है हालात : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है. संतों के साथ भी मेरी बात हुई है, उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की तरफ रुख करेंगे. सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं.

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा-लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें. संयम से काम लें. ये आयोजन लोगों का है. प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है. सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है. आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं. 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें.”

इस खबर को भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में 144 वर्ष का संयोग बना भगदड़ की बड़ी वजह ?

Stock Market Today: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 355 अंक चढ़ा, Nifty 23,050 पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 355.87 अंक की बढ़त के साथ 76,257.28 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 92.8 अंक चढ़कर 23,050.05 पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

सेंसेसक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बंद रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत फिसलकर 77.37 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,920.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए