Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 8

Virat Kohli के लिए फैंस का दिखा क्रेज, रणजी मैच देखने उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़, सुरक्षा घेरा तोड़ विराट से मिलने पहुंचा फैन, देखें Video

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का ‘स्टार पावर’ अरूण जेटली स्टेडियम के भीतर और बाहर देखने को मिला जहां दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उन्हें खेलते देखने हजारों की संख्या में दर्शक उमड़े. कोहली 13 साल बार रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. DDCA ने कोहली की ‘घर वापसी’ वाले मैच में करीब 10 हजार दर्शकों के आने का कयास लगाया था जो रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है. कोहली का जादू ऐसा है कि सारे कयास धरे रह गए और इससे कहीं अधिक संख्या में लोग आए.

भीड़ के कारण खोलना पड़ा बिशन सिंह बेदी स्टैंड

खेल 9.30 बजे शुरू होना था और इससे काफी पहले से दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी. DDCA ने पहले 6000 की क्षमता वाला ‘गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला लेकिन भीड़ को देखते हुए 11000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ खोलना पड़ा.

‘मैंने रणजी ट्रॉफी में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है’

मैदान पर मौजूद भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा,”मैंने रणजी ट्रॉफी में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है. अपने खेलने के दिनों में भी घरेलू क्रिकेट देखने दर्शकों को कम ही आते देखा है. यह सब एक खिलाड़ी के लिए हुआ है.” इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी उसी जगह से गुजर रहा था जो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने राजघाट गए थे ।

कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं: DDCA सचिव

DDCA सचिव अशोक शर्मा ने PTI से कहा, ”मैं 30 साल से अधिक समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा. इससे साबित होता है कि कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं. उन्होंने कहा,यह इसलिये भी और चुनौतीपूर्ण हो गया क्योंकि दर्शक उसी समय स्टेडियम में आ रहे थे जब बाहर प्रधानमंत्री मोदी की वीआईपी मूवमेंट थी. कड़े प्रोटोकॉल और पुलिस के निर्देशों के बाद हमें जनता के लिये दूसरा स्टैंड खोलना पड़ा.”

टॉस के समय 12 हजार से ज्यादा दर्शक थे मौजूद

गौतम गंभीर स्टैंड खचाखच भरने के बाद बिशन सिंह बेदी स्टेडियम का भी निचला हिस्सा पूरा भर गया. टॉस के समय 12000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे. ‘कोहली कोहली’ का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे.

दर्शक ने सुरक्षा घेरा तोड़ छुए विराट कोहली के पैर

कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद तुरंत पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. लेकिन कोहली का मैदान पर होना ही दर्शकों के लिए काफी था. कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थी. वहीं बारहवें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छुए. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.

कोहली के प्रशंसकों के समूह में आये स्कूली बच्चों ने कहा, ”हमने कोहली को देखने के लिए स्कूल से छुट्टी ली है. वहीं एक गृहिणी ने कहा.” मैं अपने बेटे के साथ सुबह 6 बजे ही यहां आ गई थी. मुझे पता नहीं था कि किस गेट से अंदर जाना है. मैं कोहली को खेलते देखने ही आई हूं.”

Delhi Elections 2025: यमुना के पानी जहर वाले बयान पर फंसे अरविंद केजरीवाल, चुनाव आयोग ने पूछे कई सवाल, कल तक मांगा जवाब

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से गुरुवार को कहा कि वह यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मुद्दे को नदी को जहरीला बनाने संबंधी अपने आरोप से नहीं जोड़ें. इसके अलावा, आयोग ने केजरीवाल को हरियाणा सरकार के खिलाफ लगाए अपने आरोपों पर स्पष्टीकरण देने का एक और अवसर दिया.

चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगे तथ्यात्मक साक्ष्य

केजरीवाल के जवाब से असंतुष्ट आयोग ने उनसे यमुना में विषाक्तता के प्रकार, मात्रा, प्रकृति और तरीके के बारे में विशिष्ट और स्पष्ट जवाब देने और तथ्यात्मक साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा. केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा जहर का पता लगाए जाने के मामले में इंजीनियर, स्थान और कार्यप्रणाली का विवरण शुक्रवार सुबह 11 बजे तक साझा करने को कहा गया है. ऐसा न करने पर आयोग मामले में उचित निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा.

केजरीवाल ने जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग

बता दें कि केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग के नोटिस का बुधवार को जवाब दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा सरकार यमुना में ”जहर घोल रही है. उन्होंने कहा था कि राज्य से प्राप्त पानी मानव स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यधिक दूषित और अत्यंत जहरीला है. निर्वाचन आयोग को दिए गए 14 पृष्ठों के जवाब में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि लोगों को इस तरह का जहरीला पानी पीने दिया गया तो इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा पैदा होगा और लोगों की मौत होगी.

Panipat Train Derail Attempt: पानीपत में ट्रेन को पलटाने की साजिश, पानीपत-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मिला 18 फुट लंबा लोहे का एंगल, लोको पायलट की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

चंडीगढ़। हरियाणा के पानीपत जिले में रेलवे ट्रैक पर लोहे का एंगल रख ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश रची गई. लेकिन लोको पायलट की सजगता के चलते बड़ा हादसा टल गया. लोको पायलट ने लोहे के एंगल को पटरियों से हटाया और इसकी सूचना तुरंत रेलवे स्टेशन पर दी.

पानीपत दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का एंगल

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पानीपत-दिल्ली रेलवे पटरी पर 18 फुट लंबा लोहे का एंगल मिला है. उन्होंने बताया कि पानीपत से गन्नौर जा रहे एक रेल इंजन के लोको पायलट ने बुधवार को गोहाना पुल के पास रेल पटरी पर लोहे का एंगल पड़ा हुआ देखा. लोको पायलट ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद रेलवे अधिनियम की धारा 150 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

GRP थाना प्रभारी SI बलवान सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6.42 बजे स्टेशन मास्टर से एक लिखित मेमो मिला. इसमें बताया गया कि पानीपत-दीवान के बीच डीएन लाइन पर लोहे का एक टुकड़ा ट्रैक पर रखा हुआ पाया गया है. इसके बाद GRP टीम मौके पर पहुंची. जांच में सामने आया कि एक त्रिकोणीय एंगल ट्रैक पर रखा गया था. उसकी लंबाई करीब 18 फुट थी. उसकी मोटाई 2 इंच थी. इस एंगल को मेन लाइन पर रखा गया था.

लोको पायलट ने दिखाई मुस्तैदी

पानीपत से दीवान स्टेशन जा रहे पावर इंजन के लोको पायलट ने ट्रैक पर एंगल रखा देखा और स्पीड कम होने के चलते इंजन को रोका गया. लोको पायलट ने एंगल को ट्रैक से हटाकर साइड में रखा और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी.

Stock Market Update: शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल ?

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी लौटी. इस दौरान बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद तेजी

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 106.13 अंक गिरकर 76,426.83 पर आ गया था. एनएसई निफ्टी 23.9 अंक गिरकर 23,139.20 पर था. हालांकि, जल्द ही दोनों सूचकांकों ने इस गिरावट की भरपाई की और बढ़त के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई सेंसेक्स 104.79 अंक बढ़कर 76,655.65 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 64.30 अंक बढ़कर 23,227.40 पर था.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स में करीब आठ फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा आईटीसी होटल, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन भी लाल निशान में थे.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

बजाज फाइनेंस 4.52 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था. बजाज फिनसर्व में तीन फीसदी से अधिक की तेजी आई. पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल भी लाभ में रहे.

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.35 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,586.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर था.

Rajasthan: लिव-इन रिलेशनशिप पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, पहले पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें HC ने क्या कहा?

जयपुर । राजस्थान हाईकोर्ट की एक एकल पीठ ने प्रदेश में ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ के पंजीकरण के लिए राज्य को एक वेबसाइट शुरू करने का निर्देश दिया है. उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने का संदर्भ देते हुए पीठ ने कहा कि केंद्र और राजस्थान राज्य को लिव-इन रिलेशनशिप के ‘संकट’ के समाधान की दिशा में सकारात्मक रूप से सोचना चाहिए.

पीठ ने कही ये बात

न्यायमूर्ति अनूप ढंड की अदालत की यह व्यवस्था, घर से भागे उन जोड़ों को सुरक्षा देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर आई है जो ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के लिए अपने परिवार और समाज से सुरक्षा चाहते हैं. पीठ ने कहा, ‘कई जोड़े ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ में रह रहे हैं. अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किए जाने के कारण उन्हें अपने परिवारों तथा समाज के अन्य लोगों से खतरा है. इसलिए वह लोग रिट याचिका दायर कर अदालतों से अपने जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. अदालतों में ऐसी याचिकाओं की बहुतायत है. ऐसे जोड़ों के समक्ष आने वाले खतरों से उनके जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की इसी तरह की प्रार्थना वाली दर्जनों याचिकाएं प्रतिदिन प्रस्तुत की जा रही हैं.’

अदालत ने कहा, ”रिश्ते में रहने का विचार अनोखा और आकर्षक लग सकता है, लेकिन इससे उत्पन्न होने वाली समस्याएं कई हैं और चुनौतीपूर्ण हैं. ऐसे रिश्ते में महिला की स्थिति पत्नी जैसी नहीं होती और उसके लिए सामाजिक स्वीकृति या पवित्रता का अभाव होता है.”

कोर्ट ने सरकार को दिए ये निर्देश

पीठ ने निर्देश दिया ‘लिव-इन-रिलेशनशिप समझौते को सरकार द्वारा स्थापित सक्षम प्राधिकारी/ट्रिब्यूनल द्वारा पंजीकृत किया जाना चाहिए. सरकार द्वारा उपयुक्त कानून बनाए जाने तक, सक्षम प्राधिकारी को इसे पंजीकृत करना चाहिए. राज्य के प्रत्येक जिले में ऐसे लिव-इन-रिलेशनशिप के पंजीकरण के मामले को देखने के लिए एक समिति गठित की जाए जो ऐसे जोड़ों/दंपत्तियों की शिकायतों पर ध्यान देगी और उनका निवारण करेगी. इस संबंध में एक वेबसाइट या वेबपोर्टल शुरू किया जाए ताकि इस तरह के संबंधों के कारण होने वाली दिक्कतों का समाधान किया जा सके.’

1 मार्च 2025 तक मांगी अनुपालना रिपोर्ट

पीठ ने आदेश की एक प्रति राज्य के मुख्य सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के प्रधान सचिव तथा न्याय एवं समाज कल्याण विभाग, नई दिल्ली के सचिव को भेजने का निर्देश दिया ताकि इस अदालत द्वारा जारी आदेश/निर्देश के अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके. साथ ही अदालत ने एक मार्च 2025 तक या उससे पहले इस अदालत के समक्ष अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने और उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों से इस अदालत को अवगत कराने का भी निर्देश दिया है।

अदालत ने इस मुद्दे को वृहद पीठ को रेफर किया है कि ‘क्या एक विवाहित व्यक्ति, जो अपने वैवाहिक संबंध को खत्म किए बिना, एक अविवाहित व्यक्ति के साथ रह रहा है और क्या दो अलग-अलग विवाहों वाले 2 विवाहित व्यक्ति, अपने वैवाहिक संबंधों को खत्म किए बिना, लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं, वे न्यायालय से संरक्षण आदेश प्राप्त करने के हकदार हैं?’

Mahakumbh Mela 2025: एक्शन में योगी सरकार, महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रयास तेज, जानें भगदड़ के एक दिन आज कैसे हैं हालात ?

महाकुंभ नगर। मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना के एक दिन बाद प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास और तेज कर दिए. इस बीच, गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है. बुधवार तड़के हुई भगदड़ की घटना का यहां आ रहे श्रद्धालुओं पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा.

‘मेले में भीड़ कम होने तक वाहनों की आवाजाही पर रोक’

इस बीच, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मेले में भीड़ कम होने तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जब तक भीड़ मेला क्षेत्र से बाहर नहीं निकल जाती, बाहर की गाड़ियों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, हालांकि उच्च स्तर पर अधिकारी स्थिति को देखकर वाहनों के प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस, ‘सक्शन’ मशीन की गाड़ी आदि के प्रवेश को बनाए रखा जाएगा क्योंकि इनके बिना मेले का सुचारू संचालन नहीं हो सकेगा.

श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

घने कोहरे में कम दृश्यता के बीच महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लगातार विभिन्न घाटों की तरफ जाते हुए दिखाई दिए. इनमें से कई श्रद्धालु कंबल ओढ़कर घाट की ओर जा रहे थे, जबकि कई लोग रास्ते में रुककर अलाव ताप कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे.

हरियाणा के गुरुग्राम से आए प्रमोद पंवार ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ बुधवार को यहां आए और अब वापस लौट रहे हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा,”आज तड़के हमने डुबकी लगाई. हम यहां कल आए थे, लेकिन यहां बहुत भीड़ थी. आज स्थिति बेहतर है.”

दिल्ली से आईं आशा पटेल ने भी डुबकी लगाई. उन्होंने कहा, ”हम कुछ अच्छा और कुछ खराब सुनते रहे, लेकिन हमने उस पर ध्यान नहीं दिया. काफी समय से महाकुंभ आने ने की हमारी इच्छा थी और अंततः वह इच्छा पूरी हो गई.”

भगदड़ की जांच के लिए पहुंचेंगे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार भगदड़ की घटना की जांच के लिए आज यहां आने वाले हैं. इस घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे.

मेले में वरिष्ठ अधिकारियों की लगाई जाएगी ड्यूटी

प्रदेश सरकार व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के लिए कुंभ मेला 2019 में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ अधिकारियों आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को भी महाकुंभ मेले में तैनात करेगी. पिछले कुंभ के दौरान आशीष गोयल प्रयागराज के मंडलायुक्त थे, जबकि गोस्वामी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनके अलावा, 5 विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को भी मेले की ड्यूटी में लगाया जा रहा है. ये सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे.

बता दें कि बुधवार को मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. यह किसी एक दिन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सबसे अधिक संख्या है.

Washington DC Plane Crash: अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 60 यात्री थे सवार, वॉशिंगटन एयरपोर्ट बंद, देखें Video

अर्लिंग्टन। रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमानों का परिचालन रोक दिया गया है. जानकारी के अनुसार यात्री विमान लैंडिंग के दौरान अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. टकराने के बाद विमान रीगन एयरपोर्ट के नजदीक पोटोमैक नदी में जा गिरा. विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के अनुसार विमान में 60 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे. पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया.

एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन रोका

हादसे में लोगों के हताहत होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हवाई अड्डे पर विमान परिचालन रोक दिया गया है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर में जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं. हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है.

सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्रा विमान

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने गुरुवार का जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे 33 के पास पहुंचने के दौरान पीएसए एयरलाइंस बॉम्बार्डियर सीआरजे700 क्षेत्रीय जेट विमान हवा में सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया. पीएसए अमेरिकन एयरलाइंस के लिए फ्लाइट 5342 के रूप में काम कर रहा था.

राहत एवं बचाव कार्य जारी

आपकालीन सेवा एजेंसी ‘डी.सी. फायर और ईएमएस’ ने बुधवार रात को बताया कि वाशिंगटन के बाहरी इलाके में हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तथा अग्निशमन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट ने बताया कि आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं.

इस विमान हादसे ने 13 जनवरी, 1982 को हुए ‘एयर फ्लोरिडा’ के विमान हादसे की यादें ताजा कर दी हैं. जो पोटोमैक में गिर गया था. उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे. उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था.

Stock Market Today: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 631 अंक चढ़ा, Nifty 23,163 पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पूंजीगत उत्पाद और औद्योगिक शेयरों में लिवाली आने से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. सेंसेक्स 631 अंक और निफ्टी करीब 206 अंक चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 631.55 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 76,532.96 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 698.32 अंक चढ़कर 76,599.73 पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 205.85 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 23,163.10 पर पहुंच गया.

इन स्टॉक्स में रही तेजी

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से जोमैटो ने लगभग सात प्रतिशत की छलांग लगाई. इसके अलावा टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी रही.

इन स्टॉक्स में रही गिरावट

इसके उलट, आईटीसी होटल, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे. शंघाई और हांगकांग के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे. यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी का माहौल रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,920.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत गिरकर 76.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 535.24 अंक चढ़कर 75,901.41 और एनएसई निफ्टी 128.10 अंक बढ़कर 22,957.25 पर बंद हुए थे.

ICC T20 Rankings: तिलक वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, इस भारतीय गेंदबाज ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 5 में हुए शामिल

दुबई। भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाज तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी की गई पुरुष टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 25 स्थान की लंबी छलांग लगाकर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 5 में शामिल हो गए हैं.

शानदार फॉर्म में हैं तिलक वर्मा

वर्मा अब बल्लेबाजों की सूची में ट्रैविस हेड के ठीक पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने वर्मा पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है. बाएं हाथ के बल्लेबाज वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की मौजूदा टी20 श्रृंखला में नाबाद 19, नाबाद 72 और 18 रन बनाए हैं.

वर्मा के पास नंबर 1 पर पहुंचने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान श्रृंखला में अभी 2 मैच खेले जाने बाकी हैं तथा वर्मा के पास हेड से आगे निकलने और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का मौका है. यह रिकॉर्ड वर्तमान में पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम पर दर्ज है, जो 23 साल और 105 दिन की उम्र में नंबर एक पर पहुंचे थे.

वर्मा की 832 अंकों की वर्तमान रेटिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई चौथी सबसे बड़ी रेटिंग है. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से केवल सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल ही उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल कर पाए.

अभिषेक शर्मा 40वें स्थान पर

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 59 स्थान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (पांच पायदान ऊपर 32वें स्थान पर) और बेन डकेट (28 पायदान ऊपर 68वें स्थान पर) को भी अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है.

टॉप 5 गेंदबाजों में पहुंचे वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 24 रन देकर 5 विकेट लेने वाले चक्रवर्ती अपने इस करिश्माई प्रदर्शन से गेंदबाजों की रैंकिंग में चोटी के पांच गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं. उनके साथी स्पिनर अक्षर पटेल 5 पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर इंग्लैंड के आदिल रशीद

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद भारत के खिलाफ अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय कि गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह 2023 में पहले नंबर पर पहुंचे थे. इस बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर की सूची में वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 2 पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं.

Barmer: घर जाने का रास्ता बंद होने से परेशान शख्स ने मांगा हेलीकॉप्टर, जनसुनवाई के दौरान डीएम टीना डाबी से की अजीबोगरीब डिमांड

राजस्थान के बाड़मेर में जिलाधिकारी की रात्रि चौपाल के दौरान एक फरियादी ने उसके घर के लिए आने-जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण प्रशासन से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था किए जाने की मांग की. व्यक्ति की लिखित शिकायत और मांग से वहां मौजूद जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए हालांकि अधिकारियों ने उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

रात्रि चौपाल में टीना डाबी के सामने उठाई मांग

जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल ने कहा कि खेत में बने उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं, जिस कारण आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचा है. बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने मंगलवार रात अटल सेवा केन्द्र चौपाल में बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनीं. डाबी ने मामले के संबंध में तत्काल उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को कार्रवाई के निर्देश दिए.

एसडीएम ने किया निरीक्षण

एसडीएम ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने का निर्देश दिया. एसडीएम बद्रीनारायण ने पीटीआई को बताया कि लोगों ने कच्ची सड़क पर खेती कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण शिकायतकर्ता को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर अतिक्रमण का आरोप है वह सरकारी अध्यापक है.

बद्रीनारायण ने बताया कि प्रशासन ने पहले भी इस रास्ते से अतिक्रमण हटाया था लेकिन बाद में वहां फिर से खेती शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया चूंकि अतिक्रमण दूसरी बार किया गया है इसलिए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई इलाकों में आज छाए रह सकते हैं आंशिक बादल

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए