Tuesday, July 29, 2025
Home Blog Page 780

Pm Narendra Modi Rozgar Mela : 51000 लोगों को दिए नियुक्ति पत्र, यहां मिली नौकरी

नई दिल्ली। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए रोजगार मेले का उद्धाटन किया. पीएम मोदी ने इसके बाद सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नए कर्मचारियों को 51,000 नियुक्ति पत्रो का वितरण किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर बधाई देते हुए कहा कि आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई. आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है. आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संसद के नए भवन में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने से देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़कियों के लिए भविष्य के नए दरवाजे खोलना उनकी सरकार की नीति है. मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक रोजगार मेले को संबोधित करते हुए शासन में प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग पर भी जोर दिया. उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग से भ्रष्टाचार और जटिलताओं पर अंकुश लगा है तथा विश्वसनीयता और आराम में इजाफा हुआ है.

पीएम मोदी ने ‘नागरिक-प्रथम’ की भावना से काम करने की दी सलाह

प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिल रहीं प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी), ट्रेन टिकट की बुकिंग और डिजिटल लॉकर सहित अन्य सुविधाओं का हवाला देते हुए उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को ‘नागरिक-प्रथम’ की भावना से काम करने की सलाह दी. उन्होंने युवाओं से शासन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग अधिक से अधिक करने के लिए कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निरंतर निगरानी, मिशन मोड कार्यान्वयन और सरकारी योजनाओं में जन भागीदारी के आधार पर एक नई मानसिकता के साथ काम कर रही है और इसका उद्देश्य योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए ऐतिहासिक फैसलों और उपलब्धियों का समय है और हाल में संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक से देश की 50 प्रतिशत आबादी को काफी बढ़ावा मिलेगा.

30 साल बाद पास हुआ बिल

उन्होंने कहा कि 30 साल से लंबित यह मुद्दा लोकसभा और राज्यसभा दोनों में रिकॉर्ड मतों से पारित हो गया है. उन्होंने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है उनमें कई तो ऐसे भी होंगे जिनका जन्म भी नहीं हुआ होगा जब इस विधेयक को पहली बार संसद में पेश किया गया था. उन्होंने कहा कि नए भारत का सपना बड़ा है और अंतरिक्ष से लेकर खेलों तक लड़कियों की मौजूदगी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब सशस्त्र बलों में शामिल किया जा रहा है. रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 46 स्थानों पर किया गया। इसमें डाक विभाग, परमाणु ऊर्जा, राजस्व, उच्च शिक्षा और रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के चयनित कर्मचारी शामिल हुए.

इन विभागों में मिली बेरोजगारों को नौकरी

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रतिबद्धता की दिशा में रोजगार मेला एक पहल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 51000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपी है, वे सभी नए कर्मचारी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे.

राजस्थान में कांग्रेस की बड़ी जीत सुनिश्चित करेंगे – गहलोत

जोधपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला रहने संबंधी टिप्पणी के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि वह राज्य में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित करेंगे। गहलोत ने संवाददाताओं से कहा उन्होंने (राहुल गांधी) हमें चुनौती दी है और हम इसे स्वीकार करते हैं। हम उन्हें दिखा देंगे कि पार्टी की जीत में राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आगे निकल जाएगा।

राहुल ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है, संभवत: वह तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है और पार्टी को भरोसा है कि वह वहां भी विजयी होगी। राहुल ने पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली में एक सम्मेलन में कहा था मैं कहूंगा कि अभी हम संभवत: तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं। राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है और हमें लगता है कि हम जीत जाएंगे। ऐसा ही लग भी रहा है और वैसे भाजपा भी अंदरखाने में यही कह रही है।

जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले का जिक्र करते हुए परोक्ष रूप से गजेंद्र सिंह शेखावत का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने घोटाला किया है। गहलोत ने कहा कि इस मामले में उन पर अदालत में मुकदमा चल रहा है और अगर गरीब जमाकर्ताओं को उनका पैसा मिल जाए, तो वह जेल जाने को तैयार हैं। गहलोत ने इससे पहले शेखावत पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। केंद्रीय मंत्री ने आरोपों को खारिज कर दिया था।

प्रो. कटेजा राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त

जयपुर। प्रो. अल्पना कटेजा को राजस्थान विश्वविद्यालय (जयपुर) के कुलपति पद पर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

राजभवन के बयान के अनुसार राज्यपाल ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर और पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। ये नियुक्तियां विश्वविद्यालयों की कुलपति खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से की गई हैं।

मिश्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. अल्पना कटेजा को राजस्थान विश्वविद्यालय (जयपुर) और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा के मानविकी और समाजशास्त्र विभाग के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार राय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय (सीकर) के कुलपति पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए होगी, उनमें से जो भी पहले के लिए की है।

Madhya Pradesh News: भाजपा की दूसरी सूची पर पूर्व सीएम कमलनाथ का तंज

भोपाल। सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इस पर राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता धारी दल ने मध्य प्रदेश में हार स्वीकार कर ली है और अपना ‘‘झूठी उम्मीद का आखिरी दांव’’ खेला है. भाजपा आलाकमान द्वारा सोमवार रात जारी की गई दूसरी सूची में भाजपा ने सात लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है, जिनमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. भाजपा ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मैदान में उतारा है.

अब तक कुल 78 सीटों पर भाजपा ने उतारे उम्मीदवार

भाजपा ने अब तक मप्र की कुल 230 सीटों में से 78 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें अगस्त में जारी 39 नामों की पहली सूची भी शामिल है. राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग ने अब तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कमलनाथ ने दावा किया कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में हार स्वीकार कर ली है और ‘‘झूठी उम्मीद का आखिरी दांव’’ खेला है. कमलनाथ ने कहा, ‘‘दूसरी सूची पर एक ही बात उपयुक्त बैठती है- ‘‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’’.

भाजपा के पास लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं

भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि पार्टी न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो (भाजपा) ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए. अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहां से मिलेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है। अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी.

कमलनाथ ने किया दावा

कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस भाजपा से दोगुनी सीट जीतने जा रही है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है. तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चार लोकसभा सदस्यों राकेश सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह और उदय प्रताप सिंह को भी मैदान में उतारा है. 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने 114 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को 109 सीटें मिलीं. इसके बाद कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई, लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार विधायकों के विद्रोह के बाद सरकार गिर गई, जिससे शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी का रास्ता साफ हो गया. विद्रोह के बाद विधायकों के पाला बदलने के कारण हुए उपचुनावों के बाद 230 सदस्यीय सदन में भाजपा के पास अब 126 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 96 विधायक हैं.

एशियाई खेलों में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी…

हांगझोउ। महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को यहां स्वर्ण पदक जीता जबकि निशानेबाजी और नौकायन में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी रहा, जिससे देश ने सोमवार को 6 पदक जीते। भारत ने खेलों के दूसरे दिन 2 स्वर्ण, 4 कांस्य पदक जीते। युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। साधू ने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिये। इससे पहले भारत के लिये स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन ) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े।

भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम स्वर्ण पदक सहित 3 पदक जीते। विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुआई में भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ मौजूदा एशियाई खेलों में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में रुद्रांक्ष को पछाड़ा जो चौथे स्थान पर रहे। आदर्श सिंह, अनीष भानवाला और विजयवीर सिद्धू की भारतीय तिकड़ी ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल की टीम स्पर्धा में 1718 अंक से इंडोनेशिया के साथ टाई रहने के बाद कांस्य पदक जीता।

भारत के नौकायन खिलाड़ियों ने 2 स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते। जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष गोलियान की टीम ने पुरुष फोर स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ की जिसके बाद सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह ने पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया। क्वाड्रपल स्कल्स में भारतीय टीम ने 6 मिनट 8.61 सेकेंड का समय लिया। चीन (6:02.65) को स्वर्ण जबकि उज्बेकिस्तान (6:04.64) को रजत पदक मिला। भारत के बलराज पंवार हालांकि पुरुष एकल स्कल्स में चौथे स्थान पर रहते हुए एशियाई खेलों में अपना पहला पदक जीतने से चूक गए। भारत की महिला टीम ने सबसे अधिक निराश किया जो महिला ऐट स्पर्धा में 5 टीम की स्पर्धा में 7 मिनट 5.71 सेकेंड के समय के समय के साथ अंतिम स्थान पर रही। टेनिस में एक बड़े उलटफेर में स्वर्ण पदक के दावेदार शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी पुरूष युगल में निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गयी। उजबेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने यह मुकाबला 2-6, 6-3, 10-6 से जीता।

इससे पहले भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार शुरूआत करते हुए महिला एकल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि रूतुजा भोसले को निचली रैंकिंग वाली अरूजान सगनडिकोवा के खिलाफ जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा। बोपन्ना ने बाद में रुतुजा के साथ मिश्रित युगल में उज्बेकिस्तान के अक्गुल अमामुराडोवा और मैक्सिम शिम की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया। मुक्केबाजी में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया और निशांत देव ने अपने-अपने वजन वर्गों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दीपक ने पुरुषों की 51 किग्रा में मलेशिया के मुहम्मद अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन को 5-0 से हराया, जबकि निशांत ने पुरुषों के 71 किग्रा के पहले दौर में नेपाल के दीपेश लामा पर इसी अंतर से जीत दर्ज की। महिलाओं के 66 किग्रा भार वर्ग में हालांकि अरुंधति चौधरी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी महिला 70 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में फिलिपीन्स की रयोको सेलिनास के खिलाफ इप्पोन से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गई। शतरंज में विदित गुजराती ने 2 बाजियां जीती लेकिन महिला खिलाड़ियों ने निराश किया।

गुजराती ने तीसरे दौर में थाईलैंड के प्रिन लाओहाविरापाप को और अगले दौर में वियतनाम के ले तुआन मिन्ह को हराकर अपने अंकों की संख्या 3 कर ली। वह अभी छठे स्थान पर हैं। भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी चौथी वरीयता प्राप्त अर्जुन एरीगैसी के भी गुजराती की तरह 3 अंक हैं। महिला वर्ग में पहले 2 दौर में जीत दर्ज करने वाली कोनेरू हंपी और डी हरिका अगले 2 दौर में केवल आधा अंक ही हासिल कर पाई। इन दोनों खिलाड़ियों के 4 दौर के बाद समान 2.5 अंक हैं। भारतीय खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी ने महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु (सांडा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच कर देश के लिए एक और पदक पक्का कर लिया। पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में सूर्य भानु प्रताप सिंह ने सांड़ा स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के इसलोमबेक खायदारोव को शिकस्त देकर अंतिम 8 में जगह बनायी जबकि पुरुषों के 65 किग्रा स्पर्धा विक्रांत बालियान को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला हैंडबॉल टीम को एशियाई खेलों के अपने शुरूआती मैच में सोमवार को यहां जापान से 41-13 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीमों के लिये बास्केटबॉल कोर्ट पर मिला जुला दिन रहा जब पुरूष टीम ने मलेशिया को हरा दिया लेकिन महिला टीम उजबेकिस्तान से हार गई। भारतीय महिला रग्बी टीम एशियाई खेलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में से एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही। यह टीम आठवें पायदान पर रही। हांगकांग और जापान से क्रमश: 38-0 और 45-0 से हारने वाली भारत टीम को पूल एफ के अपने तीसरे मैच में सोमवार को यहां विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज सिंगापुर ने 15-0 से हराया। सातवें और आठवें स्थान के मैच में भी भारतीय टीम ने निराश किया। टीम को कजाखस्तान ने 24-7 से शिकस्त दी।

महिला आरक्षण विधेयक मोदी सरकार का सबसे बड़ा जुमला – कांग्रेस

जम्मू। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि महिला आरक्षण विधेयक राजनीति से प्रेरित कदम है और यह बीते 9 साल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का सबसे बड़ा जुमला है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा को कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए कार्यो का श्रेय लेने की आदत है, चाहे वह विधेयक हो या बुनियादी ढांचा परियोजनाएं।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा महिला आरक्षण विधेयक पिछले 9 साल का सबसे बड़ा जुमला है। कई जुमले आए हैं लेकिन यह सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार इस मुद्दे पर गंभीर होते तो 2024 के लोकसभा चुनाव से ही महिलाओं के लिए आरक्षण लागू कर देते। अभी तक, यह अनिश्चित है और हमें नहीं पता कि कब इसे लागू किया जाएगा। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक-तिहाई आरक्षण का प्रावधान करने वाले विधेयक को संसद के दोनों सदनों ने पारित कर दिया है और अब इसे राज्यों की मंजूरी लेनी होगी।

विधेयक का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता ऋतु चौधरी ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा कि यह लोगों, खासकर महिलाओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए राजनीति से प्रेरित कदम के अलावा कुछ नहीं है। भाजपा को कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए हर काम का श्रेय लेने की आदत है और कहा यह (विधेयक) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना था और पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह ने इसके क्रियान्वयन के लिए काम किया। चौधरी ने कहा (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे सभी कार्य मूल रूप से कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए थे। (मोदी सरकार के दौरान) बुनियादी ढांचे का जो भी काम हुआ है, उनकी योजना कांग्रेस ने बनाई थी। वह सिर्फ फीता काट रहे हैं और इन्हें अपना नाम दे रहे हैं। लोकसभा में भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर शमा मोहम्मद ने कहा सामान्यत: उन्हें तुरंत निलंबित कर देना चाहिए था। लेकिन (लोकसभा) अध्यक्ष ओम बिरला ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसपर एक शब्द भी नहीं कहा है। उन्होंने कहा याद रखें, यह लोकतंत्र के मंदिर के अंदर एक मुसलमान (के साथ हुआ) है। अगर एक मुस्लिम सांसद की हालत यह है, तो अन्य जगहों पर मुसलमानों की क्या हालत होगी? शमा मोहम्मद ने कहा उन्हें (बिधूड़ी को) निलंबित नहीं किया गया है। पार्टी ने उन्हें सिर्फ कारण बताओ नोटिस दिया गया है। हमें याद है कि (भाजपा सांसद) प्रज्ञा ठाकुर ने जब (नाथूराम) गोडसे को देश भक्त था, है और रहेगा कहा था तो उन्हें भी नोटिस दिया गया था और प्रधानमंत्री ने कहा था मैं उन्हें दिल से माफ नहीं करूंगा। शमा मोहम्मद ने पूछा उन्होंने (प्रधानमंत्री) क्या कार्रवाई की? इसमें (बिधूड़ी के मामले में भी) ऐसा ही होने वाला है। भाजपा (बिधूड़ी के खिलाफ) कोई कार्रवाई नहीं करेगी। चौधरी ने इस मुद्दे पर भी भाजपा पर हमला बोला और पूछा कि क्या लोकतंत्र के मंदिर में प्रधानमंत्री को ऐसा भाषण स्वीकार्य है?

उन्होंने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामले का जिक्र करते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के दौरान वह भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि महिला सशक्तीकरण पर यह भाजपा के दोहरे चेहरे को दिखाता है। कनाडा के साथ तनाव को लेकर चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है।

Delhi Excise Policy : बढ़ाई जा सकती है दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले साल एक सितंबर को आबकारी नीति लागू की गई. इस नीति की अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो रही है. लेकिन सूत्रो के हवाले से खबर मिल रही है कि पुरानी आबकारी नीति की अवधि को कुछ समय के लिए बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक नई नीति की घोषणा नहीं की गई है. पिछले वर्ष जुलाई में उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा आबकारी नीति (नई) के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने अपनी नई नीति को रद्द कर पुरानी नीति को ही लागू कर दिया था.

31 मार्च को समाप्त होनी थी पुरानी आबकारी नीति

दिल्ली सरकार द्वारा नई नीति तैयार करने और उसे लागू करने तक मौजूदा नीति को अस्थाई तौर पर एक सितंबर 2022 को लागू किया गया था. यह नीति 31 मार्च को समाप्त होने थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे छह महीने के लिए यानी 30 सितंबर तक बढ़ा दिया.न इस बीच, नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन (एनआरएआई) के कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने कहा कि होटल, क्लब और रेस्तरां (एचसीआर) श्रेणी के लिए आबकारी लाइसेंस धारकों को परमिट के नवीनीकरण के लिए पुलिस सत्यापन कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस कह रही है कि सत्यापन प्रक्रिया को किसी सरकारी एजेंसी या विभाग के माध्यम से आगे बढ़ाने की जरूरत है, न कि लाइसेंस धारक द्वारा। साथ ही, उन्होंने इतने कम समय में बड़ी संख्या में सत्यापन करने में असमर्थता व्यक्त की है।’’

अनुराग ठाकुर ने राहुल पर साधा निशाना, कहा अच्छे सलाहकार रखें राहुल गांधी

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह दी कि वह शासन की बारीकियों को समझने के लिए अच्छे सलाहकारों की सेवाएं लें। ठाकुर ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा इतने वर्षों तक राजनीति में रहने और कांग्रेस के 10 साल तक सरकार में रहने के बाद भी उन्हें अभी तक समझ नहीं आया है कि सरकार कैसे काम करती है या फैसले कैसे लेती है।

दरअसल, गांधी ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार के 90 सचिवों में से केवल 3 सचिव ही अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से हैं और बजट के केवल 5 प्रतिशत पर ही उनका नियंत्रण है। गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार OBC की अनदेखी कर रही है, जिनका संख्यात्मक रूप से सबसे बड़ा जाति समूह होने के बावजूद शासन के शीर्ष क्षेत्रों में बहुत कम प्रतिनिधित्व है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने ही सरकार बनाई थी और सरकार में OBC का अच्छा प्रतिनिधित्व था। ठाकुर ने कहा मुझे नहीं पता कि उन्हें (राहुल गांधी को) सलाह कौन देता है, कम से कम अच्छी सलाह लें।  

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाला केंद्रीय मंत्रिमंडल है जो सरकार बनाता है। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दावे की खबरों पर ठाकुर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों के बीच मतभेद होना तय है। राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं। मतभेद तो होंगे ही। हमने पहले भी कहा है, उनके पास सक्षम नेता नहीं हैं, उनकी नीतियां अलग हैं और इरादे संदिग्ध रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राहुल गांधी को हैदराबाद से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती देने पर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता को चुनौती स्वीकार करनी चाहिए।

TMC ने गुजरात पुल हादसे को बताया डबल इंजन सरकार की नाकामी

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुजरात में एक पुल ढहने को लेकर सोमवार को वहां के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और इस घटना को डबल इंजन सरकार की नाकामी का उदाहरण करार दिया। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC ने यह भी हैरानी जताई कि क्या भाजपा इसे भगवान की मर्जी या धोखाधड़ी का कृत्य कहेगी। एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में भोगावो नदी पर एक पुराने पुल का हिस्सा रविवार शाम ढह जाने से कम से कम 4 लोग घायल हो गए। 

पश्चिम बंगाल की वरिष्ठ मंत्री शशि पांजा ने कहा गुजरात में एक पुल ढह गया। यह गंभीर घटना पिछले साल मोरबी त्रासदी की याद दिलाती है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। भाजपा जिस गुजरात मॉडल की बात करती है, उसे पूरा देश देख रहा है। क्या वे इसे भगवान की मर्जी या धोखाधड़ी का कृत्य कहेंगे। पिछले साल गुजरात के मोरबी शहर में एक झूला पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। TMC ने यह भी दावा किया कि सुरेंद्रनगर की घटना सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने में गुजरात की भाजपा नीत सरकार की नाकामी को रेखांकित करती है।

TMC ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया डबल इंजन की एक और विफलता। गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी इलाके में एक पुल ढह गया, जिससे डंपर और मोटरसाइकिल सहित कई वाहन नदी में गिर गए। यह घटना सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने में भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार की नाकामी को उजागर करती है। TMC ने कहा क्या यही वह गुजरात मॉडल है जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शेखी बघारते रहते हैं? TMC के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा जब 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान कोलकाता में एक पुल ढह गया, तो प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए, पुल गिरने के पीछे मुख्य कारण के रूप में भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया। अब, वह गुजरात की घटना के बारे में भी यही बात कहेंगे?  

मध्य कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानन्द रोड फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया था, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उस समय विधानसभा चुनाव प्रचार चल रहा था, ऐसे में भाजपा समेत कई विपक्षी दलों ने पुल ढहने को लेकर राज्य की TMC नीत सरकार की आलोचना की थी। TMC ने आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया था। हालांकि, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने गुजरात में दुखद घटना पर राजनीति करने की कोशिश के लिए TMC की आलोचना की। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा TMC और उसके नेताओं को भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। उन्हें इस तरह की ओछी राजनीति बंद करनी चाहिए।   

जवान की कमाई का आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये पार…

मुंबई। दुनियाभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान की कमाई का आंकड़ा 1004.92 करोड़ रुपये को पार कर गया है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म द्वारा दुनियाभर में की गई कमाई के आंकड़े साझा किए। उसने लिखा फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है।

जवान को 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के जीवन की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है, जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। इसमें शाहरुख विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है।

फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की पेशकश जवान की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ