Sunday, July 27, 2025
Home Blog Page 755

भारत और पाकिस्तान आमने सामने…

हांगझोउ। 7 बार की चैंपियन भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए में चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा।

इस जीत से भारत ने पदक भी पक्का कर लिया। कबड्डी में 2010 ग्वांगझू एशियाई खेलों से सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक दिया जाता है। भारत ने जकार्ता में 2018 में हुए खेलों में कांस्य पदक जीता था।

आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने जापान को 56 . 28 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान भी हासिल किया। भारत अब पाकिस्तान से खेलेगा जो ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा। भारत ने 4 बार विरोधी टीम को ऑल आउट किया जबकि उसके रेडर ने 4 बोनस अंक जुटाए।

पहले हाफ के बाद भारतीय टीम ने 28-12 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में चीनी ताइपे के 15 अंक के मुकाबले 22 अंक जुटाकर जीत सुनिश्चित की। चीनी ताइपे की टीम ने दूसरे हाफ में एक बार भारतीय टीम को ऑल आउट भी किया।

पायलट ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार…

जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि देश इस पूरे प्रकरण को देख रहा है। पायलट ने दिल्ली में कुछ पत्रकारों और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को टोंक में संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार जिस तरह से अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वह अब जगजाहिर हो चुका है।

पायलट ने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के 90-95 प्रतिशत छापे और कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ होती है जो केन्द्र सरकार के विरोधी लोग हैं.. जो राजनीति में उनका विरोध करते हैं। देश इस पूरे प्रकरण को देख रहा है और वह खुद भी इसे ठीक नहीं मानते हैं। विरोधियों की आवाज दबाने के लिए बदले की भावना से की गई कार्रवाई को लोग कभी भी ठीक नहीं मान सकते हैं।

विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा नुकसान का सामना कर रही है है और वह जानती है कि यहां तमाम लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन राज्यों में कंग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने राजस्थान भाजपा में अंदरूनी खींचतान का आरोप लगाया।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जो पार्टी कभी खुद को सबसे अलग बताती थी.. आज पता नहीं कि उसका नेता कौन है? टिकट कौन दे रहा है? वे सिर्फ इस उम्मीद में बैठे हैं कि हर 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन होता है तो हम घर बैठे ही सत्ता का सुख भोग लेंगे.. लेकिन इस बार ऐसा होने वाला नहीं है.. यहां परंपरा टूटेगी और राजस्थान में सरकार कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी।

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,कहा- पीएम ने किया प्रदेश की जनता को गुमराह

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में ‘नगरनार इस्पात संयंत्र’ के बारे में यह कहकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया कि यह बस्तर की संपत्ति है, जबकि असलियत यह है कि वह इस संयंत्र को बेचने की तैयारी में हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री इस संयंत्र को अपने ‘पूंजीपति मित्रों’ को बेचने के बजाय इसे राज्य सरकार को चलाने की इजाजत क्यों नहीं देना चाहते ?

मंगलवार को पीएम ने किया था बस्तर का दौरा

पीएम मोदी ने मंगलवार को बस्तर जिले का दौरा किया इस दौरान पीएम मोदी ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित ‘एनएमडीसी स्टील लिमिटेड’ का इस्पात संयंत्र भी शामिल है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस संयंत्र से 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा और इससे बस्तर की किस्मत बदलने वाली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि , ‘‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं प्रधानमंत्री और भी ज़्यादा झूठ बोल रहे हैं. इस बार उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. बस्तर में उन्होंने कहा कि ‘नगरनार इस्पात संयंत्र’ बस्तर के लोगों की संपत्ति है और उनके पास ही रहेगा। जबकि सच्चाई ठीक इसके विपरीत है।’’

प्रधानमंत्री झूठ बोलना कब बंद करेगें

उन्होंने दावा किया, ‘‘वर्ष 2020 के अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने नगरनार इस्पात संयंत्र में 50.79 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया था. 14 अक्टूबर 2020 की पीआईबी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह प्रधानमंत्री की ही अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति द्वारा लिया गया निर्णय था. इस निर्णय के क्रियान्वयन का कार्य भारत सरकार के वित्त विभाग के अंतर्गत आने वाले निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग को सौंपा गया है। इस विभाग ने इसके लिए 2 दिसंबर 2022 को बोली आमंत्रित की।’’ उनके अनुसार, खबरों में कहा गया है कि नगरनार इस्पात संयंत्र को खरीदने के लिए पांच निजी कंपनियों ने प्रस्ताव दिए थे जिसमें से एक अडाणी समूह भी था. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण का विरोध करती रही है उनका कहना है, ‘‘राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी हमारा रुख बिलकुल साफ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई बार कह चुके हैं कि यदि केंद्र सरकार नगरनार इस्पात संयंत्र को नहीं चला सकती तो राज्य सरकार को सौंप दे।’’ रमेश ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री इस संयंत्र को अपने पूंजीपति मित्रों को बेचने के बजाए इसे राज्य सरकार को चलाने की इजाजत क्यों नहीं देना चाहते? जब नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी हाथों में सौंपने की पूरी तैयारी हो चुकी है, तो यह बस्तर के लोगों की संपत्ति कैसे रहेगी? प्रधानमंत्री इस तरह से झूठ बोलना कब बंद करेंगे?’’

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा महिला आरक्षण विधेयक का क्या मतलब अगर इसे तुरंत लागू नहीं कर सकते…

मध्य प्रदेश। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिलाओं के साथ मजाक कर रही है क्योंकि विधानमंडलों में उनके लिए सीटें आरक्षित करने वाला नया कानून 10 साल तक लागू नहीं किया जा सकता है। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के धार जिले के मोहनखेड़ा में गुरुवार को एक जनसभा में बोलते हुए उन्होंने पूछा कि अगर महिला आरक्षण तुरंत लागू नहीं किया जा सकता तो सरकार इस स्तर पर विधेयक क्यों लायी।

गांधी ने कहा भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिला आरक्षण विधेयक लेकर आई….हम सभी विपक्षी दलों ने भी इसका समर्थन किया। फिर पता चला कि इसे 10 साल तक लागू नहीं किया जाएगा, उससे पहले जनगणना कराई जाएगी और परिसीमन होगा। तो फिर इस घोषणा का मतलब क्या था?…आप महिलाओं को मजाक समझ रहे हैं?

कांग्रेस नेता ने बताया कि सरकार को नये अधिनियम (जो लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करता है) को लागू करने से पहले परिसीमन करना होगा और इसमें 10 साल लगेंगे। अगर सभी को समान अधिकार है तो जाति आधारित जनगणना क्यों नहीं कराई जा रही? उन्होंने कहा कि बिहार में जाति आधारित जनगणना में पाया गया कि 84 फीसदी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलित है, लेकिन ये लोग सरकारी पदों पर नहीं हैं, लेकिन इस बारे में जब उनसे पूछा जाता है तो वे (भाजपा) चुप हो जाते हैं।

Asian Games : एशियाई खेलों में भारत पर स्वर्ण की बारिश…

हांगझोउ। भारत की महिला टीम ने गुरुवार को कड़े मुकाबले में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता जबकि पुरुष टीम को खिताब के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा जिससे भारत के कंपााउंड तीरंदाजों ने तीनों टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर क्लीन स्वीप किया। भारत ने इस तरह एशियाई खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ अभियान को आगे बढ़ाया।

महिला कंपाउंड टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते रोमाचंक फाइनल में चीनी ताइपे को 1 अंक से हराया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की शीर्ष वरीय गत विश्व चैंपियन टीम ने फाइनल में अंतिम चरण में 60 में से 60 अंक के परफेक्ट स्कोर के साथ चीनी ताइपे की तीसरी वरीय जोड़ी को 230-229 से हराया। गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराने के बाद चेन यी सुआन, हुआंग आई जो और वैंग लू युन की चीन की तिकड़ी आत्मविश्वास से भरी थी। आखिरी 3 तीर से पहले स्कोर 200-200 से बराबर था। अदिति और परनीत के रूप में 2 किशोरियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम ने इसके बाद 3 10 अंक से 30 अंक जुटाए।

दबाव अब चीनी ताइपे की टीम पर था जिसे मुकाबले को शूट ऑफ में खींचने के लिए 30 अंक की जरूरत थी। चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने पहले ही प्रयास में 9 अंक पर निशाना साधा जिससे भारत की जीत तय हो गई। 2 महीने पहले विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने एशियाई चैंपियन बनकर अपना दबदबा बरकरार रखा। दोपहर के सत्र में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी ने दक्षिण कोरिया को 235-230 से हराकर स्वर्ण पदक के साथ तीरंदाजी में भारत को छठा पदक दिलाया। बुधवार को भारत की मिश्रित कंपाउंड टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता था।

भारत का एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। देश ने पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंचियोन में 2014 में किया था जब उसने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता था। देवताले और वर्मा पुरुष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए 2 और पदक पक्के कर चुके हैं। ज्योति ने भी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया है। ज्योति ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा हम खुश हैं क्योंकि यह पहली बार है जब हमने कंपाउंड महिला वर्ग में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता है। हम बेहद खुश हैं और दर्शकों के आभारी हैं जो यहां हमारी हौसलाअफजाई कर रहे थे और स्वदेश में टीवी पर मुकाबला देख रहे थे। शनिवार को मेरा व्यक्तिगत फाइनल है इसलिए मेरी नजरें उसमें भी स्वर्ण पदक पर हैं।

भारतीय महिला टीम ने इससे पहले सेमीफाइनल में चौथे वरीय इंडोनेशिया को 233-219 से हराया जबकि क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के खिलाफ 231-220 की आसान जीत दर्ज की। रतीह जिलिजाती फादली, सयाहारा खोएरुनिसा और श्री रांती की मौजूदगी वाली इंडोनेशिया की टीम ने कजाखस्तान की मजबूत टीम को 232-229 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम ने इंडोनेशिया पर शुरुआत से ही दबाव बनाया और शुरुआती सेट में सभी 6 तीर 10 अंक पर मारे। इंडोनेशिया की टीम 51 अंक ही जुटा सकी जिससे भारतीय टीम ने 9 अंक की बढ़त बनाई।

इंडोनेशिया की टीम इस खराब शुरुआत से उबर नहीं पाई। दूसरे सेट के बाद भारतीय टीम ने 14 अंक की बड़ी बढ़त बना ली जिसके बाद उसे जीत दर्ज करने में कोई परेशानी हुई है। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की। भारतीय तिकड़ी ने शुरुआत में 2 अंक की बढ़त बनाई लेकिन चेन हुंग टिंग, वोंग सुक स्युन और लुक यिन यी की पांचवीं वरीय जोड़ी ने 57-57 पर स्कोर बराबर कर लिया।

भारतीय तिकड़ी ने हालांकि तीसरे चरण में सिर्फ 1 अंक गंवाया और 8 अंक की मजबूत बढ़त बना ली। हांगकांग ने अंतिम चरण में एक निशाना 8 अंक पर लगाया जिसके बाद भारत की राह और आसान हो गई। सत्रह साल की अदिति ने अंतिम शॉट से पहले ही 10 अंक के साथ भारत की जीत सुनिश्चित की। ज्योति ने अंतिम प्रयास में 9 अंक जुटाए लेकिन इससे पहले ही भारत की जीत तय हो चुकी थी। देवताले, प्रथमेश और वर्मा की दूसरी वरीय पुरुष टीम ने भी फाइनल के सफर के दौरान 2 आसान जीत दर्ज की। टीम ने क्वार्टर फाइनल में भूटान को 235-221 से हराने के बाद सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को हराया।

Sikkim Flood : सीएम प्रेम सिंह तमांग ने लिया आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा

गंगटोक। उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इससे मची तबाही के कारण 14 लोगों की मौत हो गई. बाढ़ में 22 सेना के जवानों सहित 102 लोग लापता हो गए. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SSDMS) से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आई आपदा के बाद से अब तक 2,011 लोगों को बचाया गया है जबकि 22,034 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित चार जिलों में 26 जगहों पर राहत शिविर स्थापित किए गए. गंगटोक जिले के अंदर कुल आठ जगहों पर राहत शिविर लगाए गए. इन शिवरों में कुल 1,025 लोगों ने शरण ली है जबकि 18 अन्य राहत शिविरों में रह रहे लोगों के आंकड़ें अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं.

**EDS: IMAGE VIA @prodefgau TWEETED ON OCT. 5, 2023** North Sikkim: Indian Army personnel and others during search and rescue operation after flash floods, in North Sikkim district. (PTI Photo) (PTI10_05_2023_000089B)

सीएम तमांग ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आपदा में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक सिंगतम का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का आग्रह करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार उनके पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है. तमांग ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सिंगतम सामुदायिक केंद्र में एक आपातकालीन बैठक की भी अध्यक्षता की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार जरूरतमंदों को सभी आवश्यक सहायता और राहत प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम स्थिति की भयावहता को समझते हैं और अपने नागरिकों की सुरक्षा एवं भलाई सुनिश्चित करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जुटा रहे हैं।’’

Gangtok: A flood affected locality at Singtam, in Gangtok district, Wednesday, Oct. 4, 2023. At least eight people died and 69 others, including 22 army personnel, went missing on Wednesday after a cloudburst over Lhonak Lake in north Sikkim triggered a flash flood in the Teesta River basin, officials said. (PTI Photo) (PTI10_04_2023_000564B)

सीएम लगातार बनाए हुए है आपदा राहत केंद्र से संपर्क

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे समर्पित बचाव दल इस आपदा से पैदा हुई समस्याओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। मैं प्रशासन, स्थानीय अधिकारियों, सभी संगठनों तथा व्यक्तियों से एकजुटता और सहयोग की भावना से हाथ मिलाने का आग्रह करता हूं।’’ उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण भारी मात्रा में जल जमा हो गया जो चुंगथांग बांध की ओर बह निकला. जल के तेज बहाव ने बिजली संयंत्र के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया और निचले इलाकों में बसे शहरों और गांवों में बाढ़ आ गई. अधिकारियों ने बताया कि आपदा के संबंध में मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया है और प्रधानमंत्री ने राज्य को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

अधिकारियों ने मांगा सीएम से समर्थन

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक समर्थन मांगा है, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जहां तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है. बाढ़ से राज्य में 11 पुल बह गए जिसमें अकेले मंगन जिले के आठ पुल भी शामिल हैं। वहीं, नामचि में दो और गंगटोक में एक पुल बह गया। राज्य के चार प्रभावित जिलों में पानी की पाइपलाइन, सीवर लाइनें और कच्चे एवं पक्के 277 घर क्षतिग्रस्त हो गए. चुंगथांग शहर में बाढ़ से सबसे अधिक नुकसान हुआ है जिसमें इसका 80 प्रतिशत हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राज्य के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण राजमार्ग संख्या-10 के कई हिस्सों को भी क्षति पहुंची है. एसएसडीएमए के अनुसार, पाकयोंग जिले में सात लोगों की मौत हुई है जबकि मंगन में चार और गंगटोक में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी. आपदा में लापता 102 लोगों में से 59 लोग पाकयोंग से हैं जिसमें सैन्यकर्मी भी शामिल हैं। वहीं, गंगटोक से 22, मंगन से 16 और नामचि से पांच लोग लापता हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत को ऊर्जा क्षेत्र विकास के प्रमुख प्रेरकों में से एक बताया…

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि भारत के शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ऊर्जा दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा प्रमुख स्तंभ हैं। केन्द्रीय विद्युत अभियांत्रिकी सेवा (2018, 2020 और 2021 बैच) के अधिकारियों और भारतीय व्यापार सेवा (2022 बैच) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।

मुर्मू ने केन्द्रीय विद्युत अभियांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा क्षेत्र भारत के विकास के प्रमुख प्रेरकों में से एक है। किसी देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का एक संकेत ऊर्जा की मांग और खपत है। इसलिए, जैसे-जैसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ेगा, ऊर्जा की मांग और खपत निश्चित रूप से बढ़ेगी, जो देश के विकास को आगे बढ़ाएगी। भारत के शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऊर्जा दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा प्रमुख स्तंभ हैं।

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के अनुसार, स्वच्छ ऊर्जा पारगमन में ऊर्जा दक्षता को पहला ईंधन कहा जाता है क्योंकि यह जलवायु परिवर्तन शमन के सबसे तीव्र और किफायती विकल्प प्रदान करता है।

मुर्मू ने कहा यह बिजली बिल को भी कम करता है और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करता है। मैं आपसे ऊर्जा दक्षता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करती हूं, जिससे जलवायु परिवर्तन से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करना आसान हो जायेगा। ऊर्जा क्षेत्र का भविष्य अनुसंधान और नवाचार में निहित है। उन्होंने अधिकारियों से कहा मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को महत्व दें ताकि भारत वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना रहे।

भारतीय व्यापार सेवा के परिवीक्षाधीनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापार अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है। देश डिजिटल और सतत व्यापार सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। आप, भारतीय व्यापार सेवा के अधिकारी, न केवल व्यापार नियामक हैं, बल्कि व्यापार सुविधा प्रदाता भी हैं। उन्होंने अधिकारियों से उभरते अंतरराष्ट्रीय व्यापार परिदृश्य को समझने के लिए व्यापार विश्लेषण की नवीनतम तकनीकों को सीखने और इनका इस्तेमाल करने के लिए कहा।

मुर्मू ने कहा कि किसी देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हित आपस में जुड़े होते हैं और वे जो भी निर्णय लेंगे, उसका देश के समग्र विकास पर प्रभाव पड़ेगा।

कुरुक्षेत्र बना जंग का मैदान, छात्र की हत्या कर आरोपी फरार…

हरियाणा। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में 2 समूहों के बीच हुई लड़ाई में स्नातक पाठ्यक्रम बीए के द्वितीय वर्ष के एक छात्र की चाकू घोंपे जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को अर्बन एस्टेट के सेक्टर 5 स्थित कॉलेज की कैंटीन में छात्रों के बीच लड़ाई के दौरान हुई।

सदर थानेसर के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि मृतक शिवम जींद जिले के बरौली गांव का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ कॉलेज की कैंटीन में था कि तभी वहां छात्रों का दूसरा समूह आ गया। उनमें से कुछ लोगों ने शिवम के एक साथी को अपशब्द कहें। जब शिवम ने इसका विरोध किया तो झगड़ा बढ़ गया और एक आरोपी ने कथित तौर पर उस पर चाकू से वार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक दोपहिया वाहन पर फरार हो गए जबकि शिवम को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Ashok Gehlot VS Narendra Modi: गहलोत के गढ़ में गरजे पीएम मोदी,कहा- कांग्रेस भाजपा के साथ-साथ भारत की विरोधी

जोधपुर। गुरुवार को पीएम मोदी जोधपुर दौरे पर रहें. इस दौरान पीएम मोदी ने गहलोत सहित कांग्रेस पार्टी पर जमकर हल्ला बोला. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करते हुए भारत का ही विरोध करने लगी है. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है लेकिन कांग्रेस को इससे दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही मोदी ने पेपर लीक, महिलाओं पर अत्याचार तथा ‘लाल डायरी’ जैसे मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व दंगों के मामलों में राजस्थान को देश में ‘टॉप’ पर पहुंचा दिया है.

कांग्रेस को भारत के विकास से दिक्कत

पीएम मोदी गहलोत के गढ़ जोधपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पीएम ने कहा कि ‘‘कांग्रेस के साथ एक दिक्कत हो गई है कि वह भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग गई है. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, उसकी वाह-वाह हो रही है लेकिन कांग्रेस को इसमें दिक्कत हो रही है’ उन्होंने कहा कि आज अमेरिका से लेकर सिंगापुर व जापान तक में भारत का डंका बज रहा है लेकिन कांग्रेस वालों को यह अच्छा नहीं लगता। उनको दुख होता है.

दसवें नंबर से 5 वें नंबर की आर्थिक ताकत बना भारत

मोदी ने कहा,‘‘भाजपा सरकार ने भारत को दसवें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बना दिया है लेकिन कांग्रेस को इससे भी परेशानी है. लेकिन यह मोदी की गारंटी है, देख लेना कुछ ही वर्षों में मोदी देश को दसवें नंबर से पहले तीन में पहुंचाकर रहेगा।’’ राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व दंगों के मामलों में राजस्थान को देश में ‘टॉप’ पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा की सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिये हर कोशिश कर रही है लेकिन यहां की स्थिति देखकर बहुत दुख होता है। पांच साल में कांग्रेस के कुशासन ने क्या हाल कर दिया.. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को देश में टॉप पर पहुंचा दिया। महिलाओं और दलितों के विरूद्ध अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया है।’’ उन्होंने कहा कि पांच साल में यहां की कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली बल्कि यहां चौबीसों घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा.

लाल डायरी से लपेटे में लिया सरकार को

कथित ‘लाल डायरी’ का जिक्र करते हुए मोदी ने जनता से सवालिया अंदाज में कहा,‘‘लोग कहते हैं कि लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की हर काली करतूत है. लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए कि नहीं खुलने चाहिए? सब खुलकर बाहर आना चाहिए कि नहीं?’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को राजस्थान के हित से ज्यादा अपना वोट बैंक प्यारा है. कांग्रेस को राजस्थान की महिलाओं की किसी तकलीफ से कोई लेना देना नहीं. कांग्रेस के पेपर लीक माफिया के हाथों यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है. उन्होंने कहा,‘‘चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया.. ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ भाजपा सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।’’ उन्होंने जनता से कहा,‘‘ आप याद रखियेगा ‘भाजपा आयेगी राजस्थान में रोजगार लायेगी. भाजपा आएगी राजस्थान पेपर माफिया को मिटायेगी।’’

राजस्थान को पीएम मोदी ने दी 5000 करोड़ की दी सौगात

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि भाजपा का संकल्प राजस्थान को पर्यटन में नंबर वन राज्य बनाने का है और इसके लिए हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचा कर रहेंगे. मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश का मिजाज सर्वश्रेष्ठ करने का, सबसे बेहतर करने का बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत जिस स्केल पर काम कर रहा है उसकी पहले कोई कल्पना ही नहीं कर सकता था। भारत ने अपना चंद्रयान चंद्रमा के उस हिस्से पर उतारा है जहां पहले कोई नहीं पहुंचा. उन्‍होंने कहा,‘‘राष्ट्रीय संकल्पों से खुद को जोड़ने की अभिलाषा हम भारतीयों को हर लक्ष्य तक लेकर जाएगी। हम आत्मनिर्भर बनने के लिए, विकसित बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ‘वोकल फोर लोकल भी आज हर देशवासी की जीवन शैली का हिस्सा बन गया है।’’ जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम में राजस्थान में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

Nobel Prize : घोषणा से पहले जारी हुए नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम…

स्टॉकहोम। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक नोबेल पुरस्कार की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अगर पता चल जाए कि ये प्रसिद्ध पुरस्कार किसे मिलने वाला है तो आप क्या कहेंगे? कुछ ऐसा ही हुआ स्वीडन की मीडिया के साथ, जिन्हें ईमेल के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति प्राप्त हुई और उसमें रसायन क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वालों के नाम लिखे थे। हैरानी की बात ये रही कि यह गोपनीय जानकारी समय से पहले ही सार्वजनिक भी हो गई। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस का कहना है कि वह जांच कर रही है।

बुधवार को निर्धारित आधिकारिक घोषणा से चंद घंटों पहले स्वीडन के कई मीडिया संस्थानों को एकेडमी की तरफ से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें अमेरिकी वैज्ञानिकों माउंगी बावेंडी, लुईस ब्रुस और एलेक्सी इकीमोव को क्वांटम डॉट्स पर उनके काम के लिए 2023 रसायन पुरस्कार जीतने का खुलासा हुआ। एसोसिएटेड प्रेस को प्रेस विज्ञप्ति प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद एकेडमी द्वारा पुष्टि नहीं होने तक उसने नामों को प्रकाशित नहीं करने का फैसला किया लेकिन स्वीडन के कई मीडिया संस्थानों ने नामों का खुलासा कर दिया। कुछ संस्थानों को शुरू में ईमेल संदिग्ध लगा। उन्होंने जानकारी को प्रकाशित कर दिया हालांकि एकेडमी की ओर से अभी तक इसे गलत करार नहीं दिया गया है और केवल इतना कहा गया कि विजेताओं के नामों पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है।

एकेडमी के महासचिव हैंस एलेनग्रेन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया हमें नहीं पता क्या हुआ। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जो भी हुआ हम उस पर खेद व्यक्त करते हैं। वास्तव में क्या हुआ मैं नहीं बता सकता क्योंकि हमें खुद भी इसकी जानकारी नहीं है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ