Saturday, August 2, 2025
Home Blog Page 749

वंदे भारत ट्रेन पर फेंका पत्थर, रायला स्टेशन के पास की घटना…

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के रायला स्टेशन के पास बीती रात एक पत्थर लगने से एक कोच का शीशा टूट गया। हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ।

चित्तौड़गढ़ जीआरपी थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब रायला स्टेशन के गुजर रही थी, तो किसी ने उस पर पत्थर फेंका जो ट्रेन की अंतिम कोच (सी 7) की एक खिड़की पर लगा, जिससे उसका कांच टूट गया। घटना के समय इस कोच में यात्रियों के अलावा ट्रेन का गार्ड और रेलवे के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन कोई चोटिल नहीं हुआ और पत्थर से कोच की एक खिडकी का कांच टूट गया। इस संबंध में रायला स्टेशन मास्टर की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

रायला थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि किसी शराबी ने नशे में पत्थर फैंक दिया था। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका 134 रन से जीता, डी कॉक ने जड़ा शतक, रबाडा ने झटके 3 विकेट

लखनऊ।  वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को उनकी सबसे बड़ी हार मिली है। टीम को लखनऊ में साउथ अफ्रीका ने 134 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इससे पहले साल 1983 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 118 रन से हराया था। इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में 177 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शतक लगाया, वहीं दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके।

109 रन की पारी खेलने के लिए डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार मिली है। टीम को इससे पहले भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता है। टीम ने पहले मुकाबले में श्रीलंका 102 रन से हराया था। पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर पहुंच गया है, जबकि कंगारू टीम 9वें नंबर पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत ​​​​​​निराशाजनक रही। पहले पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बैटर मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौटे।

गलत निर्णय के शिकार हुए स्टोयनिस

मार्कस स्टोयनिस ऑस्ट्रेलिया के छठे विकेट के रूप में आउट हुए। कगिसो रबाडा की गेंद (18वें ओवर की तीसरी गेंद) लेग स्टंप को छोड़ते हुए निकल रही थी। स्टोयनिस से इस पर बल्ला लगाने की कोशिश की। जब गेंद बैट के पास से गुजर रही थी तब हल्की सी आवाज आई। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद रिव्यू लिया गया। रिव्यू में थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर में आवाज आने के कारण स्टोयनिस को आउट दे दिया। हालांकि, बाद में फिर से रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद बैट से नहीं बल्कि स्टोयनिस के ग्लव्स में लगी थी।

मोदी सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते रोजगार की स्थिति दयनीय – कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते देश में रोजगार की स्थिति दयनीय हो गई है और श्रमिक अब भगवान भरोसे रह गए हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि अगर अगले साल विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) को सरकार बनाने का मौका मिलता है तो यह भयावह स्थिति बदल सकती है।

रमेश ने एक बयान में कहा 2018 में जब प्रधानमंत्री मोदी से भारत में बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्‍होंने हमेशा की तरह किसी भी समस्‍या के होने से इनकार किया था और बेहद संवेदनहीनता के साथ कहा था कि पकौड़े का ठेला लगाना भी एक अच्‍छा रोजगार है। यह देश के लिए बड़े दुख की बात है कि यही ऐसा वादा था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने दावा किया सरकार द्वारा कराए गए वर्ष 2022-23 के आवधिक श्रमिक बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के अनुसार, स्‍व-रोजगार के लिए मजबूर होने वाले लोगों का अनुपात आज 57 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्‍च स्‍तर पर है, जो 5 साल पहले 52 प्रतिशत था। नियमित रूप से वेतन पाने वाले श्रमिकों का अनुपात 24 प्रतिशत से गिरकर 21 प्रतिशत हो गया है, जो मध्‍यम और निम्‍न मध्‍यम वर्ग में व्‍याप्‍त व्‍यापक संकट को दर्शाता है।

कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि स्‍व-रोजगार करने वालों के पकौड़े भी कम बिक रहे हैं क्योंकि पिछली 4 तिमाहियों में उनकी मासिक आय 9.2 प्रतिशत गिरकर 12,700 रुपये से 11,600 रुपये रह गई है। रमेश ने दावा किया भारत के श्रमिकों के लिए संदेश बड़ा स्‍पष्‍ट है कि अब आप भगवान भरोसे हैं। नोटबंदी, जीएसटी जैसी मोदी सरकार की गलत नीतियों और प्रत्‍येक क्षेत्र में बड़े पूंजीनिष्‍ठ एकाधिकार प्राप्‍त व्‍यवसायियों के प्रति पक्षपातपूर्ण झुकाव ने इस दयनीय स्थिति को लाने में विशेष योगदान दिया है। ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार ही इस भयावह स्थिति को बदल सकती है।

भारत का ऑपरेशन अजय : इजराइल से वापस लौटा भारतीयों का पहला जत्था

नई दिल्ली । इजराइल से छात्रों सहित करीब 200 भारतीयों का पहला जत्था एक चार्टेड विमान से शुक्रवार तड़के दिल्ली पहुंच गया. हमास आतंकवादियों द्वारा पिछले शनिवार को इजराइल पर हमलों के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था, जिसके परिणामस्वरूप स्वदेश वापसी के इच्छुक लोगों को वापस लाने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय शुरू किया. केंद्रीय मंत्री राजी‍व चंद्रशेखर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया. उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और उनमें से कुछ लोगों से हाथ मिलाते हुए कहा ‘वेलकम होम’।

पीएम मोदी का जताया आभार

इजराइल में 2019 से रह रहे शोधकर्ता शाश्वत सिंह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे. उन्होंने बताया कि ‘‘हम हवाई हमले की सूचना देने वाले सायरन की आवाज सुनकर उठे।. हम मध्य इजराइल में रहते हैं. मुझे नहीं पता कि ये संघर्ष क्या रूप लेगा…मैं वहां कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कर रहा हूं। ” सिंह ने कहा, ”भारतीयों को सुरक्षित निकालना एक सराहनीय कदम है. हमें उम्मीद है कि शांति बहाल होगी और हम काम पर वापस लौटेंगे. भारत सरकार ईमेल के माध्यम से हमारे संपर्क में थी. हम प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी और इजराइल में भारतीय दूतावास के आभारी हैं।”

करीब 18 हजार भारतीय इजरायल में

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इजराइल में फिलहाल करीब 18 हजार भारतीय जबकि वेस्ट बैंक में करीब एक दर्जन और गाजा में तीन से चार भारतीय रह रहे हैं. पश्चिम बंगाल के निवासी और इजराइल के बीरशेबा में ‘बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ द नेगेव’ में पीएचडी के प्रथम वर्ष के छात्र सुपर्नो घोष विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे भारतीय समूह का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ”हम अस्थायी शिविरों में थे. इजराइली सरकार ने हर जगह शिविर बनाए हुए थे, इसलिए हम सुरक्षित थे।” छात्र दीपक ने बताया, ‘‘हमने शनिवार को सायरन की आवाजें सुनीं. जब हमले होते थे हम आवाज सुन सकते थे। इजराइली अधिकारी हमें एहतियात बरतने के दिशा-निर्देश दे रहे थे. लगातार हमले हो रहे थे। मैं घर वापस आकर बहुत खुश हूं लेकिन वहां (इजराइल) फंसे हमारे दोस्तों के लिए दुखी भी हूं।’’ छात्र ने संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया बहुत सहज थी. इजराइल से आए भारतीयों के पहले जत्थे में शामिल पश्चिम बंगाल की एक अन्य निवासी दुती बनर्जी ने कहा कि वहां स्थिति काफी खराब और अस्थिर है. उन्होंने कहा, ”सामान्य जीवन मानो ठहर सा गया है. लोग डरे हुए हैं और गुस्से में हैं। यहां तक कि जब मैं आ रही थी तो मैंने सायरन की आवाजें सुनीं और मुझे शिविर में भी जाना पड़ा।”

चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप…

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुये कहा कि गहलोत राजनीतिक बैठकों में भी सरकारी कर्मचारियों को उपयोग में ले रहे है, जबकि चुनाव आय़ोग का सीधा निर्देश है कि कोई भी मंत्री राजनीतिक काम के लिए सरकारी कर्मियों का इस्तेमाल नहीं कर सकता हैं।

चतुर्वेदी ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कल ही मुख्यमंत्री गहलोत सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे, इस दौरान सरकारी गाड़ी में उनके साथ उनके सचिव भी सोनिया गांधी के घर साथ रहे थे जो कि सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश हैं कि मंत्री अपने किसी राजनीतिक काम के लिए कहीं जाएगा तो उनका कर्मचारी उनके साथ नहीं जाएगा, उसके बाद भी स्वयं के सचिव उनके साथ जाते हैं। सोनिया गांधी के घर में बैठकर चुनाव संबंधी सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करना सम्मिलित होकर के चुनाव को प्रभावित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हम चुनाव आय़ोग से करेंगे। जिस दिन आचार संहिता लग रही थी उस दिन देर रात तक सचिवालय में ट्रांसफर और घोषणाओं की बंदरबाट चलती रही और खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। भाजपा नेता ने कहा हम चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो लगाने के खिलाफ शिकायत देंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू ने वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, स्काईवॉक और पार्वती भवन का किया उद्घाटन…

श्रीनगर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर में एक स्काईवॉक और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन किया।

जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंदिर गये। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने मुर्मू को परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 200 मीटर का स्काईवॉक श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगा। स्काईवॉक बनने के बाद भवन तक जाने और दर्शन के बाद लौटने वालों के लिए रास्ता अलग-अलग हो गया है।

इस परियोजना पर 9.89 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। स्काई वॉक को मार्ग से 20 फुट की ऊंचाई पर बनाया गया है। इससे मनोकामना भवन और गेट नंबर-3 के बीच भीड़ को बेकाबू होने से रोकने में मदद मिलेगी। इसी जगह वर्ष 2022 में नववर्ष के दिन भगदड़ मच गई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 16 घायल हो गये थे।

पार्वती भवन को लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से पुन: निर्मित किया गया है और यहां तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क सुविधा रहेगी। इसे स्काईवॉक से जोड़ा गया है ताकि तीर्थयात्री अपना सामान जमा करने के बाद सीधे मंदिर की ओर जा सकें।

अधिकारियों ने बताया कि इसमें 1,500 लॉकर की सुविधा है, जिससे प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं को इसका फायदा होगा। श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सुबह जम्मू-कश्मीर में राजभवन सभागार के बगीचे में पगौड़ा का एक पौधा लगाया।

Israel-Palestine Conflict : भारतीय दूतावास ने फंसे हुए भारतीयों से संपर्क साधने के प्रयास किए तेज…

तेल अवीव। तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने इजराइल की फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के साथ जारी लड़ाई के बीच भारतीयों से संपर्क करने का गहन अभियान शुरू किया है।

भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि वे भारतीय कपंनियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं, भारत जाने वाली उड़ानों की सूचना ई-मेल के जरिये भेज रहे हैं, भारतीय छात्रों को हर तरह की मदद का भरोसा दे रहे हैं और उनकी चिंताओं का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, भारतीय नर्सों के साथ बैठक कर रहे हैं जिनकी इजराइल में मौजूद भारतीयों में सबसे अधिक संख्या है। इजराइल ने 7 अक्टूबर को गाजा में सत्तारूढ़ इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास द्वारा जल, नभ और थल से किए गए हमले के बाद संगठन के खिलाफ अभूतपूर्व जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।

हमले के छठे दिन इजराइली सेना ने बताया कि उनके देश में 189 सैनिकों सहित 1200 लोग मारे गए हैं जबकि गाजा में इजराइल की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 1200 लोग मारे गए हैं। इजराइल में फंसे भारतीयों को स्वदेश ले जाने के लिए पहले विशेष विमान के गुरुवार की शाम को बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार इजराइल में रहने वाले करीब 230 भारतीय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रात 9 बजे की उड़ान से भारत के लिए रवाना होंगे।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर गुरुवार को पोस्ट किया उप राजदूत राजीव बोडवाडे और वाणिज्यिक प्रतिनिधि नवीन रामकृष्ण ने इजराइल में भारतीय कंपनियों से संवाद किया और उनकी आशंकाओं को दूर कर यथासंभव मदद का भरोसा दिया। इससे पहले बुधवार रात को दूतावास ने घोषणा की कि उसने पंजीकृत भारतीयों को कल की उड़ान की जानकारी ई-मेल के जरिये दी है। अगली उड़ानों की जानकारी अन्य पंजीकृत व्यक्तियों को दी जाएगी। इजराइल में इस समय करीब 18 हजार भारतीय रह रहे हैं जिनमें नर्स, छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा कारोबारी हैं।

दूतावास ने करीब 2 दर्जन युवाओं से चर्चा को लेकर हुई बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए पोस्ट किया सभी छात्रों को हर संभव सहायता का भरोसा देते हैं। प्रथम सचिव विशाल ने तेल अवीव विश्वविद्यालय में हमारे कुछ छात्रों से उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए मुलाकात की। इससे पहले इसी तरह की बैठक नर्सिंग सेवा से जुड़े भारतीयों के साथ हुई थी। दूतावास ने एक्स पर पोस्ट में कहा इजराइल में हमारे नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मी सालों से इजराइली समाज की सहायता के आधार रहे हैं। काउंसिलर दिनेश ने आज उनमें से कुछ से मुलाकात की और मौजूदा स्थिति पर चर्चा की एवं उन्हें मदद का आश्वसन दिया।

थाइलैंड के मॉल में गोलीबारी, अभिनेत्री ने सुनाई आपबीती…

मुंबई। फिल्म जवान की अभिनेत्री आलिया कुरैशी का कहना है कि जीवन में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। हाल ही में थाइलैंड के एक मॉल से सकुशल बच निकलने वाली अभिनेत्री उस वाकये को याद करती हैं, जिसमें मॉल के भीतर एक बंदूकधारी ने गोली मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी थी।

बैंकॉक के सियम पैरागॉन मॉल के भीतर 3 अक्टूबर को 1 शूटर ने गोलीबारी की थी, जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी 14 वर्षीय किशोर को गोलीबारी की घटना के आधे घंटे से भी कम समय में हिरासत में ले लिया गया था। घटना में 5 अन्य लोग भी घायल हुए थे। कुरैशी ने बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर 1 पोस्ट में कहा कि वह अपने 2 दोस्तों के साथ मॉल में थीं। जब घटना हुई तो वह सीढ़ियों से ऊपर की ओर जा रही थीं।

अभिनेत्री ने बताया जब हम सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे तब हमने भगदड़ मचती हुई देखी और उस दौरान किसी ने चिल्लाया शूटर। जब हम वापस नीचे की ओर दौड़े तो हमने 3 गोलियां चलने की आवाज सुनी। यह एक डरा देने वाला अनुभव है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे दोस्त और मैं जिंदा बच निकले। मुझे अफसोस है कि 2 बेगुनाह लोग नहीं बच सके।

हाल ही में शाहरुख अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में जाह्ववी का किरदार निभाने वाली कुरैशी उन 6 महिलाओं में शाामिल हैं, जिन्होंने फिल्म में शाहरुख के किरदार आजाद की व्यवस्था से लड़ाई में मदद की थी। उन्होंने कहा मैं सोचती हूं काश असल जिंदगी भी एक्शन फिल्म जैसी होती, जहां आप बिना डरे किसी भी लड़ाई में कूद सको और किसी को बचा सको। लेकिन जब भी ऐसा कुछ होता है तो आपके मन में सबसे पहला ख्याल अपनी जान बचाने का ही आता है। सोचती हूं कि जब दिन की शुरुआत हुई थी तो हम आराम से कुत्तों के साथ खेल रहे थे लेकिन शाम होते होते हम मॉल में गोलीबारी से दूर भाग रहे थे। बारिश में भीगते हुए घर जाने के लिए हम टुक-टुक (ई-रिक्शा) ढूंढ रहे थे। जीवन में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता।

बाइडन ने इजराइल पर हमास के हमले को बताया यहूदियों के लिए सबसे घातक दिन…

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर हमास द्वारा किए गए बर्बर आतंकवादी हमले को यहूदियों के लिए ‘यहूदी नरसंहार’ (होलोकॉस्ट) के बाद का सबसे घातक दिन करार देते हुए कहा कि इसने सदियों तक की यहूदी विरोधी भावना और उनके खिलाफ नरसंहार की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका इजराइल के हालात पर लगातार बारीकी से नजर बनाए हुए है। हम इजराइल में स्थिति की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति और मैं तथा मेरी सुरक्षा टीम के अधिकतर सदस्यों ने आज सुबह फिर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। इस हमले ने सदियों तक यहूदी विरोधी भावना और यहूदी लोगों के खिलाफ नरसंहार की दर्दनाक यादों और जख्मों को फिर से हरा कर दिया है। इजराइल पर हमास के चौंकाने वाले हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गये। जवाबी कार्रवाई के रूप में इजराइल की ओर से गाजा में किये गये हवाई हमले में करीब 1100 लोग मारे गये हैं। बाइडन ने यहूदी समुदाय के नेताओं से भेंट की और आतंकवादी हमलों पर इजराइल के प्रति अपने अटूट समर्थन की पुष्टि की।

बाइडन ने कहा यह हमला पूरी तरह से क्रूर अभियान था… यहूदी लोगों के खिलाफ पूरी तरह से क्रूरता, और मैं इसे ‘यहूदी नरसंहार’ के बाद यहूदियों के लिए सबसे घातक दिन मानता हूं। मानव इतिहास के सबसे खराब अध्यायों में से एक। व्हाइट हाउस में एकत्र यहूदी नेताओं से बाइडन ने कहा मेरा आशय है कि चुप्पी भी मिलीभगत है। ऐसा वाकई है। और मैं आपको बताना चाहता हूं, मुझे लगता है कि आपने पहले ही इसका पता लगा लिया है, कि मैं चुप रहने से इनकार करता हूं। मैं यह भी जानता हूं कि आप भी चुप रहने से इनकार करते हैं। हमास जैसे आतंकवादी समूह दुनिया में न केवल आतंक बल्कि केवल बुराई लेकर आए, वह बुराई जो सबसे बदतर स्थिति को प्रतिध्वनि करती है, और कुछ मामलों में आईएसआईएस (एक आतंकवादी संगठन) के सबसे भयानक अत्याचार के समान है या उससे भी अधिक है। इजराइल में 1,000 से अधिक आम नागरिकों की हत्या कर दी गई।

इस हमले के पीड़ितों और मृतकों में कम से कम 22 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। अमेरिका इजराइली रक्षा बलों को अतिरिक्त सैन्य सहायता मुहैया कर रहा है जिसमें गोला-बारूद और इंटरसेप्टर शामिल हैं। अमेरिका ने एक विमानवाहक पोत को पूर्वी भूमध्य सागर के लिए रवाना किया है और इस क्षेत्र में और लड़ाकू विमान भेज रहा है। बाइडन ने हमास के अत्याचारों को कमतर करके आंकने और इजराइल पर दोष मढ़ जाने की निंदा करते हुए इसे अनुचित करार दिया।

बिरला ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जीवनशैली बदलने को बताया जरूरी…

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए केवल नीतियां और कानून बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि जीवनशैली में बदलाव करके सामूहिक योगदान की आवश्यकता है। यहां लाइफ: पर्यावरण के लिए जीवनशैली विषय पर संसदीय मंच को संबोधित करते हुए बिरला ने जी20 और अन्य आमंत्रित देशों के सांसदों से संसद में मिशन लाइफस्टाइल पर चर्चा करने का आग्रह किया, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अभियान हमारे जीवन का हिस्सा है।

बिरला ने भरोसा जताया कि यह जन आंदोलन बन जाएगा, जो एक बेहतर दुनिया बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा भारत की संसद में भी पर्यावरण के लिए जीवनशैली के विषय पर व्यापक चर्चा हुई है और कानून बनाये गये हैं। पर्यावरण संरक्षण के विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण के लिए जीवनशैली का विचार दुनिया के सामने रखा है। बिरला ने कहा कि जीवनशैली अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण है, जो प्रत्येक व्यक्ति को संसाधनों का समझदारी से उपयोग, पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण के लिए प्रेरित करता है। इसलिए आज हमें ऐसी जीवनशैली, ऐसा दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है, जो हमारे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए। यह हम सभी की व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी है।

नौवां जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) यहां 13 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ