Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 74

Pakistan Attack News: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA ने किया 90 सैनिकों को मारने का दावा

Pakistan BLA Attack Update: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस पर रविवार को बड़ा हमला किया गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA)ने दावा किया है कि हमले में 90 पाक सैनिक मारे गए हैं. पाक सरकार ने इस आंकड़े को सिर्फ 7 बताया है. बीएलए ने दावा किया है कि मजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर फिदायीन अटैक किया है. इसके बाद BLA के फतेह दस्ते ने हमला किया. जिसमें कुल 90 पाक सैनिकों के मारे गए हैं.

जानकारी के अनुसार, सेना के इस काफिले में 7 बसें शामिल थीं. जो क्वेटा से ताफ्तान जा रही थीं. तभी बलूचिस्तान के नौशकी में आरसीडी हाईवे पर BLA ने हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट से पास मौजूद एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा हताहतों को पास के अस्पताल में ले जाया गया.

BLA ने कुछ दिनों पहले हाईजैक की थी ट्रेन

बता दें कि ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया.

संघीय सरकार से आजादी की मांग

तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है. बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है. ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है.

इस खबर को भी पढ़ें: NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, 9 विकेट से जीत की हासिल

NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, 9 विकेट से जीत की हासिल

New Zealand vs Pakistan T20I: न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. अपनी मेजबानी में हुई 50 ओवरों के प्रारूप की चैम्पियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव किये गए हैं. सलमान आगा पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में अब हर श्रृंखला अहम है.

91 रन पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 18.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड ने 10 . 1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाये. टिम रॉबिनसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे .

मोहम्मद हारिस और हसन नवाज नहीं खोल सके खाता

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जगह खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. पहले 6 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 14 रन था. न्यूजीलैंड के लिये काइल जैमीसन ने 8 रन देकर 3 और जैकब डफी ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए.
दूसरा मैच मंगलवार को डुनेडिन में खेला जाएगा.

इस खबर को भी पढ़ें: Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों को लाने के लिए ISS पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन

Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों को लाने के लिए ISS पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन, जानें धरती पर कब होगी वापसी ?

NASA’s Crew 10 Mission: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लंबे समय से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स’ का यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया. इसके साथ ही विलियम्स और विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया.

अगले सप्ताह तक हो सकती वापसी

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे 4 नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे कुछ दिन विलियम्स और विल्मोर से स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा.

विल्मोर और विलियम्स 9 माह से अंतरिक्ष में फंसे

विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से 5 जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग 9 माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं.

चारों एस्ट्रोनॉट्स 6 महीने रहेंगे अंतरिक्ष स्टेशन पर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. वे दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं. ये चारों लोग विल्मोर और विलियम्स के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले 6 महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है.

Arvind Singh Mewar: महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Arvind Singh Mewar: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का उदयपुर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था. रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. वह भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.

बता दें कि अरविंद सिंह मेवाड़ ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी. उसके बाद उदयपुर के महाराणा भूपाल कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की थी. अरविंद सिंह मेवाड़ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे.

कल होगा अंतिम संस्कार

अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन सिटी पैलेस में सुबह 7 बजे से होंगे. अंतिम यात्रा शंभू निवास से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, दिल्ली गेट होते हुए महासतियों के लिए प्रस्थान करेगी. जहां उन्हें पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. सिटी पैलेस की ओर से जारी किए गए संदेश में यह जानकारी दी गई.

AR Rahman Health Update: एआर रहमान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें अब कैसी है हालत ?

AR Rahman Hospitalized: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ी गई है. जिसके बाद उन्हें चेन्नई में स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. बताया जा रहा है कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टर्स की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की हालत स्थिर है. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बाद उनकी एंजियोग्राफी, ECG समेत अन्य टेस्ट किए गए हैं. हालांकि परिवार की तरफ से हेल्थ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. जल्द ही अस्पताल की तरफ से हेल्थ अपडेट भी जारी हो सकता है.

बता दें कि कुछ दिन पहले सिंगर की एक्स वाइफ सायरा बानों के भी मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आई थीं. तब सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने बयान शेयर कर बताया था कि उनकी सर्जरी हुई थी. पिछले साल नवंबर में एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था.

RITES Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी पाने का मौका, 29 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, शैक्षणिक योग्यता से लेकर जानें सारे डिटेल्स

RITES Recruitment 2025: भारतीय रेलवे की सरकारी कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस(RITES) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखे हैं ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

RITES Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट और पद

आआईटीईएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मार्च 2025 तय की गई है. वहीं इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कैटेगरी वाइज अनारक्षित के 12 पद, EWS के 2 पद, OBC(NCL) के 6 , SC के 3 और ST 1 पद पर भर्ती की जाएगी.

RITES Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

RITES इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास PSC स्लीपर प्लांट (प्रोडक्शन, मटेरियल टेस्टिंग, इंस्पेक्शन, फील्ड क्वालिटी इंस्पेक्शन, क्वालिटी एश्योरेंस या क्वालिटी कंट्रोल) में कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. या उम्मीदवार के पास रिइनफोर्स्ड सीमेंट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन कार्यों में 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। AICTE/BTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या किसी राज्य या केंद्रीय विश्वविद्यालय से डिप्लोमा सर्टिफिकेट अनिवार्य है.

RITES Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

RITES की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों को 300 रुपए टैक्स. वहीं SC/ST/PWD कैंडिडेट को 100 रुपए प्लस टैक्स का भुगतान करना होगा.

RITES Recruitment 2025 Notification

Sunita Williams की धरती पर वापसी का रास्ता साफ, NASA और SpaceX ने लॉन्च किया Crew-10 मिशन, जानें कब तक लौटेंगी

Sunita Williams News: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दोनों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स और नासा ने एक विशेष मिशन लॉन्च किया है. बता दें कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं. अब SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट शुक्रवार से लॉन्च हुआ. जिससे उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ.

इन चार यात्रियों को भेजा गया स्पेस स्टेशन

नासा के इस मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजा गया है. इनमें NASA की ऐनी मैकलेन और निकोल आयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉसमॉस के किरिल पेस्कोव शामिल हैं. ये चारों एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अन्य 2 की जगह लेंगे.

सुनीता विलियम्स की कब होगी धरती पर वापसी

बताया गया है कि नासा SpaceX का स्पेसक्राफ्ट 15 मार्च को इंटरनेशनल स्पेस (ISS) पहुंचेगा और डॉक करेगा. इसके बाद ये चारों नए अंतरिक्ष यात्री क्रू-9 का कामकाज संभालेंगे. वहीं क्रू-9 के सदस्य 19 मार्च को पृथ्वी की ओर रवाना होंगे. अगर सबकुछ सही रहा तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मार्च में ही धरती पर वापस लौट आएंगे. अगर मौसम अनुकूल रहा तो 19 मार्च को अंतरिक्ष छोड़ने के 2-3 दिन बाद ये यात्री धरती पर पहुंच जाएंगे. ये यात्री जिस सेप्सक्राफ्ट से आएंगे, उसकी लैंडिंग अटलांटिक महासागर में होगी.

MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में टीचर के 10,758 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल टीचर के 10758 पदों पर आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित रह गए हैं. वे 17 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

MP Teacher Recruitment 2025: आयु सीमा

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

MP Teacher Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास पदानुसार ग्रेजुएट / मिडिल स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण / B.Ed / B.El.Ed / BA B.Ed / BSc B.Ed / BPEd / DPEd आदि डिग्री होना आवश्यक है.

MP Teacher Bharti 2025: कितना मिलेगा वेतन

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से 30,000 + महंगाई भत्ता(DA). इसमें समय-समय पर संशोधन भी किया जा सकता है.

MP Teacher Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग और मध्य प्रदेश से बाहर के कैंडिडेट को 560 रुपए और SC/ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 310 रुपए का भुगतान करना होगा.

BTSC Recruitment 2025: बिहार में सरकारी अस्पतालों में निकली 7 हजार से ज्यादा भर्ती, जानें तमाम जरूरी डिटेल्स

BTSC Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)ने चार नई भर्तियां निकाली है. डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिस भर्ती के लिए आवेदन करना है उसके लिंक पर क्लिक कर अप्लाई करना होगा.

BTSC Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

इन चारों वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है. अंतिम तिथि से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

BTSC Recruitment 2025: पदों का विवरण

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 7274 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें फार्मासिस्ट के 2473 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 पद, ड्रेसर के 3326 पद, डेंटिस्ट के 808 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

BTSC Recruitment 2025: आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. अनारक्षित कैटेगरी की महिलाओं के लिए 40 वर्ष ऊपरी आयु सीमा तय की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजट करें.

BTSC Pharmacist Recruitment 2025 Notification

BTSC General Medicine Officer Recruitment 2025 Notification

BTSC Dresser Recruitment 2025 Notification Link

BTSC Dentist Recruitment 2025 Notification

Tata Harrier EV जल्द मार्केट में होगी लॉन्च, 500 किमी से ज्यादा की मिलेगी रेंज, जानिए पूरी डिटेल्स

Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी हैरियर EV को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने कार के प्रोडक्शन रेड वर्जन को पूरी तरह से पेश किया है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी में इस मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया था. हालांकि उस समय इस कार को एक शोपीस की तरह दिखाया गया था. लेकिन इस बार ऑटोमेकर ने टेस्ट ट्रैक पर Harrier EV कार की क्षमताओं का प्रदर्शन किया. आइए आपको बताते हैं कार के डिजाइन, इंटीरियर, फीचर्स और इंजन के बारे में.

टाटा हैरियर EV का डिजाइन

टाटा हैरियर EV का डिजाइन इसके ICE समकक्षों के समान ही है. हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल, DRL के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप, एयरोडायनामिक एलॉय व्हील और आईसी इंजन वाले सिबलिंग की तुलना में सूक्ष्म रूप से फिर से तैयार किए गए एलईडी टेल लैंप शामिल होंगे. कार के रियर बंपर के डिजाइन को सामने वाले हिस्से में पाए जाने वाले समान वर्टिकल स्लैट ट्रीटमेंट के साथ बदल दिया गया है.

टाटा हैरियर सेफ्टी फीचर्स

हैरियर EV के अंदर का डिजाइन इसके ICE वर्जन से काफी मिलता-जुलता है. EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, TPMS और ADAS सूट जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं.

इन कारों से होगा मुकाबला

टाटा हैरियर EV में ऑल व्हील ड्राइव क्षमताएं होंगी और इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होने का अनुमान है. लॉन्च होने के बाद हैरियर ईवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी, मारुति सुजुकी ई विटारा से होगा. इस कार में बड़ा अपडेट मल्टी लिंक रियर सस्पेंशन है. जिससे राइड क्वालिटी और हैडलिंग डाइनमिक्स में सुधान होने की उम्मीद है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ