Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 73

Ayushmann Khurrana बने ‘फिट इंडिया आइकन’, सेहत के महत्व पर दिया जोर, बोले- ‘स्वस्थ व्यक्ति सक्षम और आत्मविश्वासी होता है’

Ayushmann Khurrana Fit India Icon: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता आयुष्मान खुराना को आधिकारिक रूप से ‘फिट इंडिया आइकन’ घोषित किया. एक प्रेस रिलीज के अनुसार, अभिनेता अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़ गए हैं जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. अभियान का मकसद विभिन्न पहल और कार्यक्रमों के जरिए तंदुरूस्ती को बढ़ावा देना है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तंदुरूस्ती को सरल, मजेदार और सहज बनाना है, ताकि लोग इसे अपनी दिनचर्या में आसानी से शामिल कर सकें।

‘अच्छा स्वास्थ्य हमें सब कुछ करने की ताकत देता है”

खुराना ने कहा, ‘अच्छा स्वास्थ्य हमें सब कुछ करने की ताकत देता है. उन्होंने कहा, ‘जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है, तो जीवन की व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियां भी आसान लगती हैं. लेकिन जब सेहत खराब होती है, तो वही सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. एक स्वस्थ व्यक्ति सक्षम और आत्मविश्वासी होता है. स्वास्थ्य ही सब कुछ है. एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र होता है. जब हम स्वस्थ होते हैं, तो हम अधिक उत्पादक और समृद्ध होते हैं तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं.’

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने की आयुष्मान खुराना की तारीफ

खेल मंत्री मांडविया ने खुराना के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘जब आप जैसे मशहूर अभिनेता इस मंच पर आकर फिट इंडिया के लिए सकारात्मक संदेश देते हैं, तो इससे लाखों युवा प्रेरित होते हैं और ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़कर अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं.’

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच युद्ध जल्द होगा खत्म! कल रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए कल यानि मंगलवार का दिन अहम साबित हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कल महत्वपूर्ण बातचीत होगी. इस दौरान यूक्रेन में युद्ध की संभावित समाप्ति को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

डोनाल्ड ने कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की कोशिश के तहत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मंगलवार को बात करेंगे. अमेरिकी नेता ने रविवार शाम को एयरफोर्स वन के जरिए फ्लोरिडा से वॉशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी. ट्रंप ने कहा, ”हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है. मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा. उन्होंने कहा, सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है. हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं.” रूस ने करीब 3 साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था.

ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ”हम जमीन के बारे में बात करेंगे. हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे. ट्रंप ने इसे कुछ संपत्तियों के बंटवारे के तौर पर भी बताया.

जेलेंस्की ने नियुक्त किया नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एंद्री ह्नातोव को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’ नियुक्त किया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में डटे रहने और दोनेत्स्क में बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए अपनी सेना में बदलाव कर रहा है और उसे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है. ह्नातोव ने फरवरी 2024 से इस पद को संभाल रहे अनातोली बारहिलेविच की जगह ली.

‘जनरल स्टाफ’ ने रविवार को अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल के जरिए नियुक्ति की घोषणा की. यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा, ”हम यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं की युद्ध प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए उसमें व्यवस्थित रूप से बदलाव कर रहे हैं.” बारहिलेविच अब यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय में ‘जनरल इंस्पेक्टर’ के तौर पर काम करेंगे. उमेरोव ने इस बात पर जोर दिया कि बारहिलेविच टीम का हिस्सा बने रहेंगे, सैन्य मानकों पर नजर रखेंगे और सेना में अनुशासन को मजबूत करेंगे. ओलेक्सांद्र सिर्स्की यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘कमांडर-इन-चीफ’ बने रहेंगे. जेलेंस्की ने 2022 में रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से यूक्रेन की सरकार और सेना में कई बदलाव किए हैं.

Maruti Suzuki की कारों के फिर बढ़ेंगे दाम, 1 अप्रैल से इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें

Maruti Suzuki Price Hike: अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो देर ना करें. अगले महीने से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.

कंपनी ने बताई कीमतें बढ़ाने की वजह

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर उनसे अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी.

कंपनी ने फरवरी में भी बढ़ाई थी कीमतें

कंपनी ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है. मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है. कंपनी ने जनवरी में 1 फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी गिरावट थमी, Sensex 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,500 के पार

Stock Market Today: शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी गिरावट थमी, Sensex 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,500 के पार, इन शेयरों में रहा लाभ

Share Market Update: वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के साथ ही इंडसइंड बैंक और अन्य वित्तीय कंपनियों में खरीदारी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी लौटी. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 363.67 अंक चढ़कर 74,192.58 अंक पर पहुंच गया. इसके साथ ही बाजार में 5 दिनों की गिरावट थम गई. एनएसई निफ्टी 115.3 अंक चढ़कर 22,512.50 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक में करीब 5 फीसदी की तेजी आई. रिजर्व बैंक ने शनिवार को ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है. बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

दूसरी ओर नेस्ले, एचसीएल टेक, एसबीआई, टेक महिंद्रा और इंफोसिस में गिरावट हुई.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 792.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. होली के अवसर पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.64 प्रतिशत बढ़कर 71.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

इस खबर को भी पढ़ें: Sunita Williams की अंतरिक्ष से इस तारीख को होगी वापसी, नासा ने बताई तारीख, समय, दुनिया वापसी देख सकेगी LIVE

Sunita Williams की अंतरिक्ष से इस तारीख को होगी वापसी, नासा ने बताई तारीख, समय, दुनिया वापसी देख सकेगी LIVE

Sunita Williams Return Date:अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन(ISS) पर फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी की तारीख कन्फर्म हो गई है. अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स के ड्रैगन क्राफ्ट से वापस लाया जाएगा. जो रविवार को ISS पहुंच गया है. नासा ने पुष्टि की है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, 18 मार्च शाम 5.57 बजे पृथ्वी पर लौट आएंगे.

सुनीता विलियम्स और विल्मोर 9 महीने से फंसे हैं ISS पर

उल्लेखनीय है की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर केवल 8 दिन ही रुकना था. लेकिन स्पेस क्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के कारण दोनों को 9 महीने से ज्यादा समय से ISS पर फंसे हुए थे. विल्मोर और सुनीता विलियम्स के साथ एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री की भी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन क्राफ्ट से पृथ्वी पर वापसी होगी.

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी का होगा लाइव प्रसारण

नासा ने अपने बयान में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS)से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा, यह प्रसारण सोमवार रात 10.45 बजे( भारतीय समयानुसार 18 मार्च सुबह 8.30 बजे) ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने की तैयारियों के साथ शुरू होगा. नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ ही रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर वापस आएंगे.

इस खबर को भी पढ़ें: US Tornado: अमेरिका में बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में आग से भारी तबाही, अब तक 37 लोगों की मौत

US Tornado: अमेरिका में बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में आग से भारी तबाही, अब तक 37 लोगों की मौत, इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन

Tornadoes Hit America: अमेरिका के कई हिस्सों में बवंडर (टॉरनेडो) और तेज हवाओं के कारण मकानों समेत कई इमारतों को व्यापक नुकसान पहुंचा और कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम वैज्ञानिक कोडी स्नेल ने बताया कि कैरोलिनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों के लिए बवंडर की चेतावनी बरकरार है.

कहां-कहां कितने लोगों की मौत ?

अलबामा: बवंडर के कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई.
मिसौरी : बवंडरों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.
मिसिसिपी : 3 काउंटी में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य लोग लापता हैं
अर्कंसास: तीन लोगों की मौत की और राज्य में आपातकाल की घोषणा
जॉर्जिया: बवंडर और धूल भरी आंधी की वजह से 12 लोगों की मौत, राज्य में आपातकाल की घोषणा
कंसास: 50 वाहनों के टकरा जाने से राजमार्ग पर 8 लोगों की मौत
टेक्सास: धूल भरी आंधी के कारण हुए कार हादसों में 3 की मौत

आग ने मचाई तबाही

ओक्लाहोमा के कुछ इलाकों को आग की घटनाओं की वजह से खाली कराने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में 130 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 300 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं. ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने शनिवार को बताया कि लगभग 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है. उन्होंने बताया कि ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में उनका अपना घर भी जल गया है.

बवंडर का खतरा बरकरार

मौसम विभाग ने कैरोलिनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों के लिए बवंडर की चेतावनी बरकरार रखी है. उन्होंने कहा कि मुख्य खतरा विनाशकारी हवाएं होंगी. इस तूफान को मौसम वैज्ञानिकों ने असामान्य रूप से उच्च जोखिम वाला बताया है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च में मौसम की इस तरह की चरम स्थितियों का होना असामान्य नहीं है.

Pakistan में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर जिया उर रहमान की हत्या, भारत में कई आतंकी हमलों का था मास्टमाइंड

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में कई घातक आतंकी हमलों के लिए वांछित लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर की पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी. अधिकारियों ने पड़ोसी देश से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि जिया-उर-रहमान उर्फ नदीम उर्फ अबू कतल उर्फ कतल सिंधी की शनिवार शाम पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने रहमान के सुरक्षा गार्ड की भी हत्या कर दी. रहमान को लश्कर संस्थापक हाफिज सईद का भरोसेमंद सहयोगी माना जाता था. वह जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था.

कई आतंकी वारदातों में था शामिल

अधिकारियों के मुताबिक, रहमान ने वर्ष 2000 की शुरुआत में जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की थी और 2005 में वापस पाकिस्तान चला गया था. उसके पास पूंछ और राजौरी में आतंकवादियों के सहयोगियों का मजबूत नेटवर्क था. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की जांच में कई आतंकवादी वारदातों में रहमान की संलिप्तता की बात सामने आई थी. केंद्रीय एजेंसी ने 2023 में राजौरी के डांगरी गांव में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमले से जुड़े मामले में उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था.

रियासी बस हमले का था मास्टमाइंड

डांगरी गांव में आतंकियों ने 1 जनवरी 2023 को अंधाधुंध गोलीबारी कर 5 लोगों की हत्या कर दी थी. हमलावरों ने घटनास्थल पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी छोड़ा था, जिसकी चपेट में आकर अगले दिन दो और लोगों की जान चली गई थी, जबकि 14 अन्य घायल हुए थे. रहमान को 9 जून 2024 को दर्शन के लिए शिव खोड़ी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड भी बताया जाता था. इस हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 41 अन्य घायल हुए थे.

हाफिज सईद के सबसे भरोसेमंद लोगों में था शामिल

अधिकारियों के अनुसार, रहमान 20 अप्रैल 2023 को भट्टा-दुर्रियन में हुए हमले में भी शामिल था, जिसमें 5 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसके अलावा, पांच मई 2023 को कंडी क्षेत्र में 9 पैरा स्पेशल फोर्स पर हुए हमले के पीछे भी उसका हाथ था, जिसमें पांच सैनिकों की जान गई थी. रहमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कोटली जिले में लश्कर के आतंकवादियों की घुसपैठ की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रहा था. वह सईद के सबसे भरोसेमंद लोगों में शामिल था.

गौरतलब है कि पिछले 3 वर्षों में पाकिस्तान और पीओके में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों की हत्या की है.

BCCI के नए नियम से नाखुश विराट कोहली, बोले-‘अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता..’

Virat Kohli Vs BCCI Family Rules: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम के दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपने होटल के कमरे में अकेले उदास रहने के बजाय मैदान पर मुश्किल और तनावपूर्ण दिनों से निपटने के लिए हमेशा अपने पास व्यक्तिगत समर्थन रखना पसंद करेंगे.

BCCI ने लागू किया था ये नियम

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट श्रृंखला में मिली 1-3 की हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी निर्देश में 45 दिन से अधिक के दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार के साथ समय बिताने की सीमा 14 दिन तक सीमित कर दी थी. इसके अनुसार खिलाड़ियों की पत्नी, बच्चे या महिला मित्र छोटे दौरों पर अधिकतम एक हफ्ते तक उनके साथ रह सकते हैं.

हाल में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के परिवार दुबई में थे लेकिन वे टीम होटल में नहीं रुके और परिवारों के ठहरने का खर्च खिलाड़ियों ने उठाया, बीसीसीआई ने नहीं.

”मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता”

कोहली ने शनिवार को यहां खत्म हुए RCB के ‘इनोवेशन लैब’ सम्मेलन के दौरान कहा, ”लोगों को परिवार की भूमिका समझाना बहुत मुश्किल है. हर बार जब आप किसी तनावपूर्ण स्थिति में होते तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना महत्वपूर्ण होता है. मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसकी अहमियत की समझ है. परिवार के साथ होने से खिलाड़ी को मैदान पर मिली निराशा से जल्दी उबरने में मदद मिलती है” उन्होंने कहा, ”मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता. मैं सामान्य होना चाहता हूं. तभी आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं.”

कोहली ने कहा, ”आप बाहर की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं, आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में माहौल बिलकुल सामान्य होता है और सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है. उन्होंने कहा, इसलिए मेरे लिए यह बहुत खुशी का दिन होता है. जब भी संभव होता है, मैं अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई अवसर नहीं छोड़ता.”

कोहली ने इस बात पर जताई निराशा

कोहली ने इस बात से निराश थे क्योंकि ऐसे मुद्दों से जिसका कोई संबंध भी नहीं था, वो लोग भी इन चर्चाओं में शामिल रहे हैं. क्रिकेटर ने कहा,”मुझे इससे बहुत निराशा हुई क्योंकि जिनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं था, उन्हें भी चर्चा में शामिल किया गया जिन्होंने कहा, ‘ओह, शायद खिलाड़ियों को परिवार से दूर रखा जाना चाहिए’. और अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो वे हां ही कहेंगे.”

दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक कोहली ने अपने परिवार के साथ मजबूत रिश्तों की बात बताते हुए कहा कि अपनी मां को अपने फिटनेस रूटीन के बारे में समझाना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ”टीम के दृष्टिकोण से फिटनेस के लिए ‘सपोर्ट सिस्टम’ इतना कठिन नहीं था. लेकिन मेरी मां को यह समझाना इससे कहीं ज्यादा मुश्किल था कि मैं क्या कर रहा था. वह इस बात से बहुत निराश थीं कि मैं कोई परांठा नहीं खा रहा था और मैं मैदान पर दुबला दिख रहा था.

कोहली ने कहा, ”और दूसरे देशों में खेलने वाले लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कैसे ट्रेनिंग कर रहा हूं और मैं अब इतना फिट कैसे हूं. और मेरी मां मुझे कह रही थी कि मैं दुबला दिख रहा हूं. मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि सब कुछ ठीक है, मैं बीमार नहीं हूं, चिंता मत करो. यह ज्यादा मुश्किल था.”

Mohammad Shami: मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, बोले- ये शरीयत के खिलाफ

Mohammad Shami: रमजान में मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी के ‘एनर्जी ड्रिंक’ पीने पर विवादास्पद बयान देने वाले स्वयंभू धर्मगुरु एवं ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अब शमी की बेटी के होली खेलने पर आपत्ति जताते हुए इसे शरीयत के खिलाफ करार दिया है.

‘आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है’

रजवी ने शनिवार देर शाम जारी एक वीडियो में कहा कि शमी की बेटी आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है, अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा. रजवी ने यह भी कहा कि उन्होंने शमी को पहले भी नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

‘मुसलमानों को होली खेलने से बचना चाहिए’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शमी समेत सभी परिजनों से अपील की है कि जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दें. होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है. लेकिन, मुसलमानों को होली खेलने से बचना चाहिए. क्योंकि, अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है, तो वह गुनाह है.”

शमी को रोजा नहीं रखने पर बताया था गुनहगार

रजवी ने इससे पहले 6 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर शमी पर निशाना साधा था और उन्हें रोजा नहीं रहने पर गुनहगार और शरीयत की नजर में मुजरिम करार दिया था. उन्होंने कहा था, ”क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए. मैं शमी को सलाह देता हूं कि वह शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार रहें.”

इस खबर को भी पढ़ें: Pakistan Attack News: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, BLA ने किया 90 सैनिकों को मारने का दावा

AR Rahman Health: एआर रहमान को अस्पताल में मिली छुट्टी, बेटे ने सोशल मीडिया पर हेल्थ को लेकर दिया अपडेट

AR Rahman Discharged: संगीतकार ए आर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्हें शरीर में पानी की कमी के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रहमान के प्रबंधक सेंथिल वेलन ने बताया कि संगीतकार (58) को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. रहमान ने शुरुआत में गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी. वह (रहमान) अभी घर वापस आए हैं. वह पूरी तरह ठीक हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने कुछ जांच कीं और सबकुछ सामान्य है.”

बहन ने किया था सीने में दर्द की शिकायत का खंडन

इससे पहले उनकी बहन ए आर रेहाना ने उन खबरों का खंडन किया था कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रेहाना ने पीटीआई से कहा, ”उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी और पेट संबंधी समस्या थी.

तमिलनाडु के सीएम ने ली रहमान के स्वास्थ्य की जानकारी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ”उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे.”

रहमान के बेटे ने पोस्ट शेयर की दिया हेल्थ अपडेट

रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रीम्स रोड द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन की एक तस्वीर साझा की. बुलेटिन में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि रहमान ”शरीर में पानी की कमी के लक्षणों के बाद अस्पताल आए थे, नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.”

इससे पहले, रहमान के अस्पताल मे भर्ती होने संबंधी खबरें आने पर अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में नवीनतम जानकारी साझा की थी. उन्होंने लिखा, ”हमारे सभी प्यारे प्रशंसकों, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. मेरे पिता शरीर में पानी की कमी के कारण थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ नियमित जांच कराईं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है.’’

अमीन ने लिखा, ‘‘आपके शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. हम वास्तव में आपकी चिंता और निरंतर सहयोग की सराहना करते हैं. आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!’’

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ