Wednesday, February 5, 2025
Home Blog Page 722

आजम खान को 2 साल की सजा  

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्थानीय सांसद-विधायक अदालत ने शनिवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में उप्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्‍ठ नेता आजम खान को दोषी ठहराते हुए 2 साल कारावास की सजा सुनाई है।

इसके पहले भी भड़काऊ भाषण देने के एक अन्य मामले में खान को सजा सुनाई जा चुकी है जिसके चलते उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवा दी थी। सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश शोभित बंसल ने आजम खान को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई और ढाई हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान द्वारा थाना शहजादनगर के धमोरा में एक चुनावी जनसभा में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर एक मामला तत्कालीन वीडियो निगरानी टीम प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने दर्ज कराया था। इस मामले में आजम खान के खिलाफ तत्कालीन मुख्यमंत्री, रामपुर के तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

पिछले साल रामपुर की एक सांसद/विधायक अदालत ने खान को 2019 के एक अन्य नफरती भाषण मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। खान के खिलाफ उक्त मामला अप्रैल 2019 में मिलक कोतवाली क्षेत्र के खत नगरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रामपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्ज किया गया था।

इस साल मई में, एक सांसद-विधायक सत्र अदालत ने सजा के खिलाफ दायर अपील को स्वीकार करते हुए निचली अदालत द्वारा खान को दी गई 3 साल की सजा को पलट दिया था। संयुक्त निदेशक (अभियोजन) शिव प्रकाश पांडेय ने बताया कि आजम खान को आज अदालत ने दोषी ठहराया है। 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 8 अप्रैल को धमोरा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए खान ने अभद्र भाषा और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद आज फैसला सुनाया गया। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

तिवारी ने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 389 में प्रावधान है कि यदि सजा 3 वर्ष तक की होती है तो अभियुक्त को जमानत पाने का अधिकार है, अगर वह जमानत लेता है तो उसे जमानत दिया जाएगा क्योंकि खान को 2 वर्ष की ही सजा हुई है, इसलिए इसमें जमानत मिल जाएगी।

CUET-UG Result : सीयूईटी-यूजी परिणाम घोषित

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शनिवार को साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (CUET-UG) के नतीजे घोषित किए, जिसमें 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

छात्रों ने सबसे ज्यादा अंक अंग्रेजी में हासिल किए हैं, उसके बाद जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र के छात्र हैं। प्रवेश परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 11.11 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा में 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए, 4,850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जैव रसायन विज्ञान में शीर्ष स्कोर प्राप्त किया, इसके बाद 2,836 उम्मीदवारों ने अर्थशास्त्र में उच्च स्कोर प्राप्त किए।

NTA की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-परसेंटाइल विधि का इस्तेमाल करके किया गया है, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना एक ही विषय के लिए कई दिन के सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के परसेंटाइल का इस्तेमाल करके की गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनटीए की भूमिका उम्मीदवारों के पंजीकरण, परीक्षा का संचालन, उत्तर कुंजी प्रस्तुत करने, चुनौतियों को आमंत्रित करने, उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देने, परिणाम तैयार करने और घोषित करने तथा स्कोरकार्ड की मेजबानी तक ही सीमित है।’’

पाराशर ने बताया, ‘‘भागीदारी वाले विश्वविद्यालयों और संस्थाओं द्वारा एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए CUET (UG) – 2023 के स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी काउंसलिंग के बारे में निर्णय लेंगे।’’ आवेदकों की संख्या के हिसाब से CUET-UG देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इसके पहले संस्करण में 12.5 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने अपने आवेदन जमा किए थे।

CM अशोक गहलोत का केंद्र पर बड़ा बयान…

जयपुर। राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि उसका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) तथा आयकर जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम से राज करना चाहती है।

इसके साथ ही गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके सामने बड़ी चुनौती है क्योंकि इस समय कांग्रेस की केंद्र में सरकार नहीं है। उन्‍होंने कहा क‍ि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है। गहलोत कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 4 मुद्दों में से एक ‘अहिंसा’ का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘अहिंसा, ये सबसे बड़ा मुद्दा है देश के लिए, जो देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इतनी हिंसा, इतना तनाव देश में पहले कभी नहीं था, क्योंकि जो (केंद्र) सरकार में जो बैठे है उनका लोकतंत्र में विश्वास है। वे तो ED (प्रवर्तन निदेशालय), इनकम टैक्स व CBI के माध्यम से राज करना चाहते हैं।’

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘यह देश किस दिशा में जा रहा है यह चिंता का विषय होना चाहिए हम सब के लिए।’ गहलोत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा,’चुनौती हमारे सामने है, बड़ी है क्योंकि आज हम दिल्ली में सत्ता में नहीं हैं। राहुल गांधी अकेले कुछ नहीं कर सकते। आप राहुल गांधी, सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करो, मल्लिकार्जुन खरगे साब का हाथ मजबूत करो, इस नारे का मतलब होता है कि हम अपने क्षेत्र में कांग्रेस को कैसे मजबूत कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में क्षमता है, व्यवहार कुशलता है वे ईमानदार हैं, विचारधारा एवं देश के प्रति निष्ठावान हैं जबकि ये (भाजपा वाले) नकली लोग हैं जो खाली बातें करते हैं जिनकी कथनी करनी में अंतर हैं।’’

गहलोत ने कहा, ‘इनका चाल चलन चेहरा सामने आ चुका है।’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की बात की ओर इशारा करते हुए CM ने कहा कि पहली बार राज्य सरकार का विरोध (एंटी इंकम्बेंसी) नहीं है। उन्होंने कहा,’ यह बड़ा प्वाइंट है। यह ऐसे ही नहीं हुआ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी व सरकार ने मिलकर प्रस्ताव पारित किए। हमने एक से बढ़कर एक बजट घोषणा की। और उसके बाद हम लोगों ने तैयार की। जनता को बताया कि सरकार की मंशा क्या है और मैं समझता हूं कि उसी ढंग से जनता का माहौल बदला है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ‘सरकार फिर आ सकती है की सोच को सरकार आएगी’ में बदल सकते हैं। बैठक को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी संबोधित किया।

BJP की साजिश के चलते आई दिल्ली में बाढ़ – AAP

नयी दिल्ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा की सरकारों ने जानबूझकर राष्ट्रीय राजधानी की ओर पानी छोड़ा, जिसकी वजह से शहर में बाढ़ आई।

भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 3-4 दिन में दिल्ली में भारी बारिश नहीं हुई, फिर भी यमुना में जल स्तर 208.66 मीटर तक पहुंच गया। उन्होंने कहा हथिनीकुंड बैराज से 3 नहरों – पश्चिमी नहर, पूर्वी नहर और यमुना में पानी छोड़ा जाता है। 9 से 13 जुलाई के बीच षड़यंत्र के तहत यमुना नहर से केवल दिल्ली की ओर पानी छोड़ा गया। पश्चिमी और पूर्वी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया।

इसी तरह के आरोप उन्होंने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लगाए थे। दिल्ली सरकार ‘रेगुलेटर’ टूटने को लेकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से भिड़ गई थी, जिसके कारण कथित तौर पर विकास मार्ग पर पानी भर गया था। आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को लगाए गए ताजा आरोप पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

मैं हॉलीवुड के साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हूं : Priyanka Chopra

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) ने हॉलीवुड (Hollywood) के कलाकार संघ द्वारा आहूत हड़ताल के प्रति समर्थन जताया है और कहा है कि वह अपने साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हैं।

‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ रेडियो एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स’ (SAG-AFTRA) ने गुरुवार को मोशन पिक्चर और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स (AMPTP) की अगुवाई में स्टूडियो और स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ एक नये अनुबंध को लेकर आम सहमति नहीं बन पाने के बाद पटकथा लेखकों संग पहली संयुक्त हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया।

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम (Instagram) पर SAG-AFTRA का लोगो साझा करते हुए लिखा मैं कलाकार संघ और साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हूं। हम एक बेहतर कल का निर्माण करेंगे। यह 1980 के बाद हॉलीवुड कलाकारों की पहली हड़ताल है। यही नहीं, 1960 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब हॉलीवुड के 2 प्रमुख संघ एक ही समय पर हड़ताल पर हैं। राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) के सदस्य बेहतर मेहनताने और उच्च न्यूनतम वेतन सहित कई अन्य मांगों को लेकर मई की शुरुआत से ही हड़ताल पर हैं।  

G-20 Meeting : फैशन शो की मेजबानी करेगा NIFT

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) रविवार को G-20 के वित्त मंत्रियों के लिए आयोजित सांस्कृतिक रात्रिभोज के दौरान ‘पंचतत्व’ के प्राचीन ज्ञान से प्रेरित एक फैशन शो की मेजबानी करेगा।

निफ्ट (NIFT) ने शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि G-20 सम्मेलन में भाग ले रहे वैश्विक नेताओं के सामने इस कार्यक्रम में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं जीवंत फैशन उद्योग को प्रदर्शित किया जाएगा।  उसने कहा कि (NIFT) निदेशक समीर सूद के मार्गदर्शन में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मिशन लाइफ’ के दृष्टिकोण को रेखांकित करने के लिए इस कार्यक्रम के हर पहलू की योजना बनायी है और उसे अमलीजामा पहनाया।

संस्थान ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के पारंपरिक शिल्पों को प्रदर्शित करने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा तथा वह एकता एवं सभी सजीव वं निर्जीवों के बीच परस्पर निर्भरता का प्रतीक होगा। सूद ने कहा  पंचतत्व -क्षितिज , जल , पावक, गगन एवं समीर के प्राचीन ज्ञान से प्रेरित हमारी प्रदर्शनी ऋगवेद से रामचरित मानस तक के प्रांचीन ग्रंथों में उल्लेखित इन पांच तत्वों के प्रति गहरी श्रद्धा की झलक पेश करती है। उन्होंने कहा कि हर तत्व को प्रदर्शित करते हुए पांच क्रम बनाये गये हैं जो स्वदेशी पारंपरिक शिल्प, शिल्पकौशल तथा कौशल एवं मानसिक क्रिया के माध्यम से एकता को प्रदर्शित करेगा।

संस्थान ने बताया कि मशहूर भारतीय डिजायनर रितू बेरी, अंजू बेदी और पायल जैन ने निफ्ट के साथ मिलकर इन 5 क्रमों में से 3 का डिजायन तैयार किया है। गांधीनगर में 17-18 जुलाई को G-20 के वित्तमंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक की मेजबानी करेगा और इस सम्मेलन में 66 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्वरूप से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

PM नरेन्द्र मोदी ने UAE में कही बड़ी बात…

अबू धाबी। PM नरेन्द्र मोदी ने ‘कॉप-28’ की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। PM मोदी ने UAE में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन ‘कॉप28’ के नामित अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ शनिवार को सार्थक बातचीत की।

PM नरेन्द्र मोदी फ्रांस की 2 दिवसीय यात्रा संपन्न होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अबू धाबी पहुंचे। वह फ्रांस में बैस्टिल दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया  PM नरेन्द्र मोदी ने UAE में होने वाले ‘कॉप28’ के नामित अध्यक्ष एवं अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के ग्रुप सीईओ डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ सार्थक बैठक की। उन्होंने कहा  डॉ. जाबेर ने PM को आगामी ‘कॉप-28’ के बारे में जानकारी दी। PM ने ‘कॉप-28’ की UAE की अध्यक्षता के दौरान भारत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

वर्ष 2023 का संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन या कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज ऑफ द यूएनएफसीसी को सामान्य तौर पर ‘कॉप-28’ के रूप में जाना जाता है, जिसका आयोजन 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक दुबई में होगा। वर्ष 1992 में पहला संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौता होने के बाद से इस सम्मेलन का आयोजन वार्षिक रूप से होता है।

Dalit girl’s murder : हत्या दुखद और शर्मनाक – मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने राजस्थान के करौली में एक दलित लड़की की हत्या को लेकर शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

करौली के टोडाभीम इलाके की रहने वाली लड़की का शव गुरुवार को एक कुएं में मिला था। उसका कथित तौर पर अपहरण किया गया था। लड़की के शव पर गोली के जख्म और तेजाब से जलाए जाने के निशान थे।

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया राजस्थान में दलित उत्पीड़न/हत्या की घटना अति-दुखद और वहां की सरकार के लिए बेहद शर्म की बात है। करौली जिले में दलित बच्ची को सोते समय घर से अगवा किए जाने और हत्या के बाद उसकी तेजाब से जली लाश को कुएं में फेंके जाने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है।

बसपा प्रमुख (Mayawati) ने कहा वैसे तो कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी अन्य पार्टियों की सरकारें, उनसे गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों और अति पिछड़ों के उत्पीड़न को रोकने और उनकी सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है, फिर भी राजस्थान सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्थान में BJP का हाल कर्नाटक से भी बुरा – Dotasara

जयपुर। कांग्रेस (Congress) की राजस्थान (Rajasthan) इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) में एक बार फिर अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) का यहां कर्नाटक से भी बुरा हाल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) समेत BJP के वरिष्ठ नेताओं के राजस्थान में लगातार दौरों के बारे में पूछे जाने पर डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने यहां पत्रकारों से कहा उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, राजस्‍थान की जनता ने मन बना लिया है। राजस्‍थान में BJP का कर्नाटक (Karnataka) से भी बुरा हाल होने वाला है।

राजस्थान (Rajasthan) में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें पार्टी के नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से चुनाव में जुट जाने और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक के बाद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा राजस्थान की जनता कांग्रेस (Congress) की सरकार व उसकी योजनाओं से बहुत खुश है। उसके काम से बहुत खुश है और भाजपा का कोई भी नेता यहां आए, 2023 में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की जाट बहुल इलाके में प्रस्तावित सभा की ओर इशारा करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री (Narendra Modi) जिस इलाके में आते हैं उन्‍हें उसके लिए कुछ संदेश देना चाहिए, अगर वे मानगढ़ (Mangarh) आए तो मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक (National Monument) घोषित करते, दौसा में गए तो पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना (National Project)  बनाकर जाते, तब तो देश के प्रधानमंत्री का आना सार्थक होता वरना तो ये चुनावी यात्राएं होती हैं, फिर समय मिलता है तो विदेश में पर्यटन के लिए चले जाते हैं। जो उनका काम है वह करें।

उन्होंने कहा वे तो हमेशा ही चुनाव मोड में रहते हैं और कहते हैं कि राजस्थान सरकार झूठ की दुकान हैं जबकि झूठ की दुकान तो केंद्र सरकार है। जाट समाज से संबंध रखने वाले सतीश पूनियां (Satish Poonia)  को कुछ महीने पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा OBC का अपमान करने वाले लोग OBC को क्या सौगात देंगे। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia)  को हटाकर ये OBC को क्या संदेश देना चाहते हैं।  

पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने कहा बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को काम सौंपा गया है। हमने उनसे कहा है कि लड़ाई अब चुनाव की है उसे लड़ने को तैयार हो जाएं। उन्हें कहा गया है कि जिलाधिकारी सर्वोच्च हैं। यह कार्यकर्ताओं की सरकार है, हम उनके साथ हैं। रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने बताया कि पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा गया है।

बैठक में डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के साथ-साथ कांग्रेस के तीनों सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौड़ और अमृता धवन भी मौजूद थे।

सिलिकॉन वैली में इस वजह से झूम उठे लोग

सैन फ्रांसिस्को/ बेंगलुरु। Chandrayaan-3 के सफल प्रक्षेपण से सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) में स्टार्टअप और बड़ी कंपनियों के भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारियों में खुशी और गर्व का माहौल है। अब उनकी नजरें इस पर टिकी हैं कि भारत के लिए आगे किस तरह की संभावनाएं हो सकती हैं। प्रौद्योगिकी कंपनियों के गढ़ सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) में मौजूद कुछ कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि Chandrayaan-3  के सफल प्रक्षेपण ने प्रौद्योगिकी जगत के प्रमुख क्षेत्रों में भारत के वैश्विक अगुआ के रूप में उभरने का संकेत दिया है।   

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को श्रीहरिकोटा स्थित प्रक्षेपण केंद्र से एलवीएम3-एम4 रॉकेट के जरिए अपने तीसरे चंद्र अभियान Chandrayaan-3 का सफल प्रक्षेपण किया। इस अभियान के तहत चंद्रमा की सतह पर एक बार फिर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का प्रयास किया जाएगा। उद्यमी, इंजीनियर एवं उद्यम पूंजीपति और मल्टी-क्लाउड डाटा कंट्रोल कंपनी रुब्रिक के सह-संस्थापक बिपुल सिन्हा ने कहा चंद्रयान भारत और दुनिया भर में बसे भारतीय मूल के लोगों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा चंद्रयान का उद्देश्य सिर्फ चंद्रमा पर उतरना नहीं है, बल्कि यह वह प्रौद्योगिकी और प्रेरणा है जो भारत सबको दिखा रहा है कि भविष्य क्या हो सकता है।

ग्लीन एआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद जैन ने कहा भारत अब दुनिया की सभी कंपनियों के लिए मुख्य नवाचार इंजन का हिस्सा है। कई वर्षों तक भारत में बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थानों में किए गए निवेश और हर साल निकलने वाले नए इंजीनियरों की बड़ी संख्या के दम पर भारत प्रौद्योगिकी और शोध एवं विकास (आरएंडडी) प्रतिभा का भविष्य बन चुका है। सिलिकॉन वैली (Silicon Valley)  में स्थित एआई (कृत्रिम मेधा) कंपनी यूनीफोर के सह-संस्थापक एवं सीईओ उमेश सचदेव ने कहा कि चंद्रयान-3 ने भारत की विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षमताओं के युग के आगमन का संकेत दे दिया है।

उन्होंने कहा वैश्विक और भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के नजरिये से यह एक बड़ा मुकाम है। भारत सिर्फ पश्चिम की कंपनियों और विकसित प्रौद्योगिकियों का अनुयायी या समर्थन देने वाला नहीं है। भारत विशिष्ट उद्योगों में नेतृत्व करना शुरू कर सकता है। डेटा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप टीसेकंड के संस्थापक एवं सीईओ साहिल चावला ने कहा कि भारत ने लगभग 670 करोड़ रुपये के बजट में इस अंतरिक्ष अभियान को अंजाम देकर इतिहास बना दिया है और यह दुनिया भर में अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए बदलाव लाने वाला साबित होगा।

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए