Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 719

15 दिसंबर को ‘मैरी क्रिसमस’

मुंबई। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 15 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत आगामी फिल्म हिंदी और तमिल 2 अलग-अलग भाषाओं में दर्शकों के सामने होगी, जिसमें ढेर सारे सहायक अभिनेता दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे।

निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ”जब खूबसूरत कैटरीना कैफ और अभिनय की खान विजय सेतुपति मिलेंगे तो प्यार के साथ-साथ थोड़ा बहुत खून भी बहेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘ ‘मैरी क्रिसमस’ 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”

‘मैरी क्रिसमस’ के हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद सह कलाकार के रूप में दिखाई देंगे, वहीं तमिल संस्करण में राधिका सरतकुमार, शन्मुघा राजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स अपना जलवा दिखाएंगे। निर्माताओं ने कहा कि फिल्म में बाल कलाकार परी भी दिखाई देंगी, जिनकी यह पहली फिल्म है। रमेश तौरानी व जया तौरानी और संजय राउतराय व केवल गर्ग द्वारा निर्मित ‘मैरी क्रिसमस’ में अश्विनी कलसेकर और राधिका आप्टे भी दिखाई देंगी।

जयपुर और जोधपुर में प्रदर्शन

जयपुर। जोधपुर में एक दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कथित घटना के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जयपुर और जोधपुर में प्रदर्शन किया और दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की।

NSUI कार्यकर्ताओं ने जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने और जोधपुर में जेएनवी विश्वविद्यालय के पुराने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। यह मामला सोमवार को विधानसभा में भी उठा, जहां मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए।

NSUI ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं का इस घटना से संबंध होने का भी आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, ABVP ने इन आरोपों को खारिज किया।

NSUI नेता रमेश भाटी ने जयपुर में कहा, ‘‘यह घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। अपराध में शामिल लोगों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। घटना से पूरे राज्य की जनता आक्रोशित है।’’

एक अन्य नेता ने ABVP पर आरोप लगाया, ‘‘ABVP कार्यकर्ताओं ने शिक्षण संस्थानों का माहौल खराब किया है। भाजपा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात करती है और कुछ दिन पहले ABVP ने महिला सुरक्षा को लेकर रैली निकाली थी, लेकिन कल जोधपुर में विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक बलात्कार में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता की बात सामने आई है।’’  

NSUI ने जोधपुर में भी प्रदर्शन किया, जहां यह घटना हुई थी। यह मुद्दा सोमवार को विधानसभा में भी उठा, जहां शून्यकाल के दौरान भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के विधायकों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ने वाली 17 वर्षीय दलित लड़की के साथ रविवार तड़के जोधपुर के पुराने जेएनवी विश्वविद्यालय परिसर के हॉकी मैदान में उसके प्रेमी के सामने 3 आरोपियों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (जोधपुर पूर्व) अमृता दुहन ने रविवार को कहा था कि आरोपी एक छात्र नेता के लिए प्रचार कर रहे थे, जो छात्र संघ चुनाव के लिए ABVP से टिकट मांग रहा है। हालांकि, ABVP ने कहा कि आरोपी का उससे कोई संबंध नहीं है। 

विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में साबित होगी ‘परिवर्तनकारी’ – कांग्रेस

बेंगलुरु। कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि जो लोग अकेले दम विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने यह दावा भी किया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगी।

विपक्षी दलों के 2 दिवसीय विचार-मंथन सत्र के आरंभ होने से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को एकाएक राजग की याद आ गई है। रमेश ने कहा, ‘‘राजग में नई जान फूंकने की कवायद की जा रही है। पहले राजग की कोई बात ही नहीं होती थी और कुछ दिनों से हम अचानक इसके बारे में पढ़ और सुन रहे हैं। खबरें है कि कल राजग की एक बैठक बुलाई गई है, तो जो राजग प्रेत बन गया था अब उसमें नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि यह पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का नतीजा है। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि जो शासन में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और जिन्होंने लोगों को झूठे वादों से ठगा है, उन्हें वक्त आने पर लोग सबक सिखाएंगे।  वेणुगोपाल ने कहा कि 26 विपक्षी दल एकजुट होकर आगे बढ़ने, लोगों की समस्याओं का समाधान देने तथा ‘तानाशाही सरकार के क्रियाकलापों’ से उपजी चिंताओं से निपटने के लिए यहां हैं।

संगठन महासचिव ने कहा ,‘‘इसीलिए हम यहां आए है। यह दूसरी बैठक है। हम इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और विपक्षी दल इसके लिए भी रणनीति तैयार करेगे। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि यह भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘गेम चेंजर’ साबित होगा। हमें यह देख कर खुशी हो रही है कि जो अब तक ये कह रहे थे कि हम अकेले पूरे विपक्ष को आसानी से हरा देंगे, वे अब हमारी पटना बैठक के बाद खुद बैठकें शुरू कर रहे हैं…यही विपक्षी एकता की वास्तविक सफलता है।’’ भाजपा ने 18 जुलाई को दिल्ली में राजग के घटक दलों की बैठक बुलाई है।

इस देश में अचानक हो गई 40 लोगों की मौत, जानें वजह

सियोल। दक्षिण कोरिया में सोमवार को नौवें दिन बारिश का कहर जारी है, करीब 40 लोगों की मौत हो गई है और बचावकर्मी भूस्खलन, तबाह मकानों और मलबे के ढेर में लोगों की तलाश कर रहे हैं। देश में 9 जुलाई से बारिश से हो रही है। बारिश के कारण भूस्खलन और अन्य घटनाओं में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, 34 घायल हुए हैं और 10,000 लोगों को घर-बार छोड़ कर सुरक्षित स्थानों कर जाना पड़ा है। बारिश का सर्वाधिक असर दक्षिण कोरिया के मध्य और दक्षिणी इलाकों में पड़ा है।

चेओंगजू शहर में गोताखोरों सहित सैंकड़ों बचावकर्मी मलबे से भरी सुरंग में लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस सुरंग में शनिवार शाम को अचानक बाढ़ का पानी घुसने से एक बस सहित 15 वाहन फंस गए थे। सरकार ने सुरंग में लगभग 900 बचावकर्मियों को तैनात किया है, जिन्होंने अब तक 13 शव निकाले हैं और 9 लोगों को बचाया है। इन लोगों का इलाज चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वाहनों में कुल कितने लोग सवार थे।

सोमवार तक बचावकर्मियों ने सुंरग से लगभग सारा पानी निकाल दिया था और अब वह खुद चल कर लोगों की तलाश कर रहे हैं, इससे एक दिन पहले वे बचावकार्यों के लिए रबर की नावों का इस्तेमाल कर रहे थे। काउंटी कार्यालय ने बताया कि सैकड़ों आपातकालीन कर्मचारी, सैनिक और पुलिस दक्षिणपूर्वी शहर येचोन में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। येचोन में 9 लोग मारे गए और 8 अन्य लापता हैं।

गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि देशभर में लगभग 200 मकान और लगभग 150 सड़कें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं हैं, वहीं 28,607 लोग पिछले कई दिनों से बिना बिजली के रह रहे हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने यूरोप और यूक्रेन की यात्रा से लौटने के बाद एक आपात बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों को विशेष आपदा क्षेत्र के रूप में घोषित करने को कहा ताकि राहत प्रयासों में आर्थिक तथा अन्य सहायता को जोड़ा जा सके।

710 करोड़ का खर्च करके बनाया गया है यह खूबसूरत एयरपोर्ट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

PMO ने कहा कि संपर्क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना सरकार का एक प्रमुख फोकस रहा है। उसके मुताबिक, लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए एकीकृत टर्मिनल भवन के शुरु हो जाने से इस केंद्रशासित प्रदेश में संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। पोर्ट ब्लेयर हवाईअड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से 2 बोइंग-767-400 और 2 एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एप्रन का भी निर्माण किया गया है, जिससे हवाई अड्डे में अब एक समय में 10 विमानों की पार्किंग की जा सकती है।

प्रकृति से प्रेरित, हवाईअड्डे के टर्मिनल का वास्तुशिल्प डिजाइन समुद्र और द्वीपों को दर्शाते हुए एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है।

देशभर में NCB की कार्रवाई, अमित शाह डिजिटल माध्यम से हुए शामिल   

0

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को 2,381 करोड़ रुपए कीमत के 1.40 लाख किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ नष्ट किए गए और इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल माध्यम से मौजूद रहे।

विभिन्न शहरों में नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया और शाह ने ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर सम्मेलन में भाग लेते समय नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कार्रवाई को देखा। सर्वाधिक नशीले पदार्थ मध्य प्रदेश में नष्ट किए गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की हैदराबाद इकाई द्वारा बरामद किए गए 6,590 किलोग्राम, इंदौर इकाई द्वारा बरामद किए गए 822 किलोग्राम और जम्मू इकाई द्वारा बरामद किए गए 356 किलोग्राम नशीले पदार्थ शामिल हैं।

इसके अलावा, विभिन्न राज्यों की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसी ने भी नशीले पदार्थों को नष्ट किया। मध्य प्रदेश में 1,03,884 किलोग्राम, असम में 1,486 किलोग्राम, चंडीगढ़ में 229 किलोग्राम, गोवा में 25 किलोग्राम, गुजरात में 4,277 किलोग्राम, हरियाणा में 2,458 किलोग्राम, जम्मू-कश्मीर में 4,069 किलोग्राम, महाराष्ट्र में 159 किलोग्राम, त्रिपुरा में 1,803 किलोग्राम और उत्तर प्रदेश में 4,049 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए गए।

सोमवार को की गई इस कार्रवाई के बाद मात्र 1 साल में नष्ट किए गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा बढ़कर करीब 10 लाख किलोग्राम हो गई है, जिसकी कीमत 12,000 करोड़ रुपए थी।

NCB की क्षेत्रीय इकाइयों और राज्यों के नशीले पदार्थ रोधी कार्य बलों ने 1 जून, 2022 से 15 जुलाई, 2023 के बीच सामूहिक रूप से लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 8,76,554 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए, जो निर्धारित लक्ष्य से 11 गुना से भी अधिक है।

आखिर कैसे हुई बाघिन की मौत?

घायल अवस्था में मिली थी बाघिन

इलाज के दौरान हुई मौत

मप्र। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में एक घायल बाघिन की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मानपुर वन रेंजर मुकेश अहिरवार ने कहा कि एक गश्ती दल ने रिजर्व के देवरी बीट के अंतर्गत मधौ गांव के पास रविवार को बाघिन को घायल अवस्था में पाया था। उसके बाद उसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बाघिन का इलाज किया। किंतु इलाज के दो घंटे बाद ही बाघिन की मौत हो गई।

संबंधित अधिकारी ने कहा कि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जानवर की पीठ पर चोट का निशान पाया गया है। चोट का कारण पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिल्हाल राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा निर्देशों के अनुसार आगे कदम उठाए जा रहे हैं।

वर्तमान में इतने है बाघ—
यदि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की वर्तमान संख्या पर गौर करें तो 220 बाघ है। जबकि यहां पर 31 बाघों के रहने की क्षमता है।

अन्य रिजर्व—
इसी तरह कान्हा में 41 की क्षमता है जबकि 149 बाघ है। पन्ना में 32 की क्षमता है जहां 83 बाघ है। पेंच में 24 की क्षमता है जहां 129 बाघ है। संजय रिजर्व में 34 की क्षमता है और यहां 35 बाघ है। इसी तरह सतपुड़ा में 43 बाघों की क्षमता है जबकि यहां 90 बाघ है।

मणिपुर में हमला, 1 व्यक्ति की मौत

इंफाल। मणिपुर में कांगपोकपी जिले के लैमतन थंगबु गांव में सशस्त्र हमलावरों ने ग्रामीण रक्षा बल पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यहां सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार सुबह की है।

3 मई को जातीय हिंसा शुरू होने के बाद गांव से महिलाओं और बच्चों को चुराचांदपुर ले जाया गया था। केवल ग्रामीण रक्षा बल ही क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को करीब 30 लोग एक छोटी पहाड़ी पर चढ़े और ग्रामीण रक्षा बल के सदस्यों पर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। असम राइफल्स के जवानों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हमलावर भाग गए।

मणिपुर में 3 मई के बाद से जातीय हिंसा हो रही है और अभी तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गत सप्ताह कुछ दिन हिंसा मुक्त रहे लेकिन शनिवार को इंफाल पश्चिम में एक महिला की हत्या से शांति फिर भंग हो गयी। पुलिस ने इस घटना के संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

हांगकांग में ‘तालीम’ का कहर

हांगकांग। हांगकांग में ‘तालीम’ तूफान के कारण सोमवार को स्कूल और शेयर बाजार बंद रहे। आर्थिक केंद्र हांगकांग में बारिश होने और तेज हवाएं चलने के बीच 100 से अधिक लोगों ने अस्थायी राहत केंद्रों में शरण ली। कुछ सरकारी सेवाओं और नौका सेवाओं को रोकना पड़ा और विभिन्न कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया।

शहर के हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि 16 उड़ान रद्द कर दी गई हैं। हांगकांग वेधशाला ने रविवार देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर ‘संख्या आठ तूफान संकेत’ दिया, जो शहर की मौसम प्रणाली के तहत तीसरी सबसे गंभीर चेतावनी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि तालीम 140 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से सोमवार को सुबह हांगकांग के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम से 300 किलोमीटर दूर तक पहुंच जाएगा।

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि टोंकिन की खाड़ी में प्रवेश करने से पहले तूफान सोमवार रात को पड़ोसी गुआंगदोंग प्रांत और हैनान प्रांत के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देगा और मंगलवार को गुआंग्शी क्षेत्र में पहुंचेगा। उसने बताया कि तालीम के बुधवार को कमजोर होकर वियतनाम में पहुंचने की संभावना है।

हांगकांग में सरकार को पेड़ गिरने की 18 सूचना मिली हैं। वेधशाला ने बताया कि निवासियों को तटवर्ती इलाकों से दूर रहने और जलक्रीडा गतिविधियां नहीं करने की सलाह दी गई है।

भारत में कोरोना ने फिर दी दस्तक

0

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,432 से बढ़कर 1,441 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,31,915 लोगों की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक 4.49 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 4,44,61,565 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,47,763 खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए