दिल्ली: सोमवार को राजस्थान सहित 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. जिसके बाद बीजेपी ने दोपहर में 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस सूची में 7 सांसदो सहित 10 निर्दलीय उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताया. भाजपा की पहली सूची जारी होने के तुरंत बाद अब कांग्रेस के सियासी गलियारों में गहमा-गहमी बढ़ गई. राजस्थान की सियासत को अब बढ़ी बेसब्री से कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस अपनी सरकार रिपीट होने का दावा कर रही है.
अशोक गहलोत दिल्ली में मौजूद
दरअसल जैसे ही भाजपा की पहली सूची जारी हुई तो राजे कैंप के कई टिकट काटे गए. इसको लेकर देर रात राजे कैंप के की नेताओं ने बगावती सुर दिखाना भी शुरु कर दिए. कांग्रेस की लिस्ट के लिए 15 जीआरजी में महत्वपूर्ण बैठक चली रही है. अशोक गहलोत सहित कई नेता राजधानी दिल्ली में मौजूद है. सोमवार से दिल्ली में मौजूद अशोक गहलोत ने CWC की मीटिंग ली इसके बाद देर रात स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई नेताओं से मुलाकात की.
सोनिया गांधी से मिले अशोक गहलोत
दिल्ली में मौजूद अशोक गहलोत ने मंगलवार सुबह सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि कांग्रेस भी जल्द ही अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इस सूची में 50 विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा होगी. हालाकि कयास लगाए जा रहे है सत्ता धारी दल कांग्रेस 18 अक्टूबर तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इन सीटों पर उन विधानसभा सीटों को शामिल किया जहां पर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है
पुरी। ओडिशा के पुरी में स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक जनवरी से ड्रेस कोड लागू हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में कुछ लोगों को अशोभनीय पोशाक में देखे जाने के बाद नीति उप-समिति की बैठक में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख रंजन कुमार दास ने कहा मंदिर की गरिमा और पवित्रता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। दुर्भाग्यवश, कुछ लोग दूसरें लोगों की धार्मिक भावनाओं की परवाह किए बिना मंदिर में आ जाते हैं। कुछ लोगों को मंदिर में फटी जीन्स, बिना आस्तीन वाले वस्त्र और हाफ पैंट पहने देखा गया मानो ये लोग समुद्री तट या पार्क में घूम रहे हों। मंदिर में भगवान रहते हैं, मंदिर मनोरंजन का कोई स्थान नहीं है। उनके अनुसार, मंदिर में आने के लिए जल्द ही स्वीकृत पोशाकों पर निर्णय लिया जाएगा।
दास ने कहा मंदिर में एक जनवरी, 2024 से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। मंदिर के सिंह द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और मंदिर के अंदर प्रतिहारी सेवकों को ड्रेस कोड लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंदिर प्रशासन मंगलवार से श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड के लिए जागरूक करेगा। हाफ-पैंट, शॉर्ट्स, फटी जीन्स, स्कर्ट और बिना आस्तीन वाले कपड़े पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नई दिल्ली। लोकसभा के विशेष सत्र में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को मंगलवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में पहुंचना था. लेकिन बिधूड़ी ने राजस्थान में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के हवाला देते हुए बैठक मे आने से मना कर दिया. भाजपा ने गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बिधूड़ी को प्रदेश के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है. टोंक में विधानसभा की चार सीटें हैं राजस्थान में 23 नवम्बर को चुनाव होने वाले है. और मतदान का नतीजा 3 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा.
सांसद बिधूड़ी का लिया जाएगा मौखिक साक्ष्य
विशेषाधिकर समिति की बैठक के एजेंडे में कहा गया था कि सदन में ‘चंद्रयान-3 मिशन’ पर चर्चा के दौरान कथित अनुचित आचरण के लिए बिधूड़ी और दानिश अली के खिलाफ विभिन्न सदस्यों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में सांसद रमेश बिधूड़ी का मौखिक साक्ष्य लिया जाएगा. ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान गत 21 सितंबर को बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद, खुद दानिश अली के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अपरूपा पोद्दार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था. दूसरी तरफ, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था. लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था.
यरूशलम। इजराइल ने हमास आतंकवादियों के हमले के जवाब में सोमवार को गाजा पट्टी में हमले तेज कर दिए और पूरी तरह से नाकाबंदी कर वहां खाद्य सामग्री, ईंधन और अन्य सामान की आपूर्ति रोक दी। हमास ने भी कहा कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा। इस युद्ध में दोनों पक्षों के करीब 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है।
युद्ध के तीसरे दिन इजराइल हमास द्वारा दक्षिणी शहरों में किए गए हमलों में मारे गए लोगों के शव तलाश रहा है। बचाव कर्मियों ने एक छोटे कृषि समुदाय बीरी से 100 शव बरामद किए हैं। वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी हिस्से पर फिर से कब्जा जमा लिया है, जहां हमास द्वारा घुसकर हमला करने के घटनाक्रम ने सेना और खुफिया तंत्र को चौंका दिया था।
हमास और गाजा में सक्रिय अन्य अतांकवादियों ने दावा किया कि उन्होंने इजराइल के 130 से अधिक सैनिकों और नागरिकों को बंधक बनाया है। इजराइल ने और आक्रमण रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं। गाजा के पास 12 से अधिक शहरों से हजारों इजराइलियों को निकाला गया है और सेना ने 3,00,000 अतिरिक्त सैनिकों को बुलाया है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है। हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी।
इजराइली सेना के सीमा के पास अतिरिक्त बलों को तैनात करने से एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या वह छोटे से भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करेगी। उसने आखिरी बार 2014 में जमीन पर आक्रमण किया था। इजराइली सेना ने बताया कि हमलों में देश में 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गाजा में 680 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें सैकड़ों हमास लड़ाके भी शामिल है। दोनों पक्षों के हजारों लोग इस संघर्ष में घायल हुए हैं।
इजराइल के हवाई हमलों के जवाब में हमास की सैन्य शाख के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार रात को कहा कि जब-जब इजराइल गाजा के नागरिकों को उनके घरों में बिना किसी पूर्व चेतावनी के निशाना बनाएगा, तब-तब समूह एक इजराइली बंधक की हत्या करेगा।
इजराइल के विदेश मंत्री अली कोहेन ने हमास को किसी भी बंधक को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा इस युद्ध अपराध को भुलाया नहीं जाएगा।
नेतन्याहू ने बंधक संकट से निपटने और लापता लोगों की तलाश के लिए एक पूर्व सैन्य कमांडर को नियुक्त किया है।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि गाजा पर इजराइली हवाई हमलों में 790 मकान जमींदोज हो गए हैं और 5,330 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जल और साफ-सफाई से संबंधित तीन स्थानों पर हमले से 4,00,000 लोगों तक सेवाएं बाधित हो गई हैं।
इजराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश देते हुए कहा कि प्राधिकारी बिजली आपूर्ति बंद करेंगे और खाद्य सामग्री और ईंधन लेकर जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएंगे। इजराइल की इस नाकाबंदी से गाजा पूरी तरह मिस्र पर निर्भर हो जाएगा, जिसकी राफा सीमा से माल ले जाने की क्षमता इजराइल की अन्य जांच चौकियों के मुकाबले कम है।
मिस्र के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मिस्र रेड क्रीसेंट की ओर से दो टन से अधिक चिकित्सा सामग्री गाजा भेजी गई है। अधिकारी के मुताबिक, क्षेत्र में खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
नई दिल्ली। भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 14.7 प्रतिशत बढ़कर 6.965 करोड़ टन (एमटी) हो गया। स्टीलमिंट इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल समान अवधि में इस्पात उत्पादन 6.106 करोड़ टन था. बाजार अनुसंधान कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से प्रमुख भारतीय इस्पात कंपनियों के क्षमताओं में वृद्धि के साथ-साथ क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करने से उत्पादन में वृद्धि हुई.
स्टीलमिंट के अनुसार, ये कारक चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी उत्पादन में वृद्धि का समर्थन करते रहेंगे. तैयार स्टील की घरेलू खपत भी एक साल पहले की समान अवधि में 5.575 करोड़ टन से 14.77 प्रतिशत बढ़कर 6.399 करोड़ टन हो गई. इस दौरान, देश का निर्यात अप्रैल-सितंबर 2022-23 में 36 लाख टन से 10.25 प्रतिशत घटकर 32.3 लाख टन हो गया। सालाना आधार पर निर्यात 25.6 लाख टन से 13.33 प्रतिशत बढ़कर 29 लाख टन हो गया. शीर्ष छह कपंनियों टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी), एएमएनएस इंडिया, सेल और आरआईएनएल का सामूहिक उत्पादन 4.124 करोड़ टन रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3.83 करोड़ टन था.
लंदन। क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के साथ शामिल करने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की पुष्टि 15 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में की जाएगी। लैक्रोस और स्क्वाश को भी 2028 ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए अतिरिक्त खेल के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है। इससे पहले ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था। साल 1900 में पेरिस में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था।
ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी। क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है। ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी। भारत इस खेल का सबसे बड़ा बाजार है और 2028 सत्र में इसके शामिल होने के बाद देश में आईओसी प्रसारण सौदे का मूल्य काफी बढ़ जायेगा।
जानकारी के अनुसार 2024 ओलंपिक के लिए भारत से प्रसारण करार में आईओसी को 15.6 मिलियन पाउंड (लगभग डेढ़ अरब रुपये) मिलने की संभावना है लेकिन 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद यह सौदा 150 मिलियन पाउंड (लगभग 15 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है।
महिला क्रिकेट ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी शुरुआत की, जबकि पुरुष और महिला क्रिकेट हाल ही में चीन में संप्न्न एशियाई खेलों का हिस्सा था। एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीते।
तवांग। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, मित्र देशों की सेनाओं के एक विमान का मलबा और अन्य संबंधित चीजों को प्रदर्शित करने वाला एक संग्रहालय जल्द ही लोगों के लिए खोला जाएगा. ‘द हंप म्यूजियम’ नाम का यह संग्रहालय अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की पहल पर पासीघाट में तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस संग्रहालय का उद्धघाटन कराने के लिए भारत में अमेरिकी राजदूत को आमंत्रित करने की योजना बनाई है.
युद्द में हुए थे 650 विमान दुर्घटनाग्रस्त
खांडू ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”संग्रहालय तैयार है और इसका उद्घघाटन अगले महीने किया जाएगा।” 1942 में जब जापानी सेना ने 1,150 किलोमीटर लंबे बर्मा मार्ग पर नाकेबंदी कर दी थी तो मित्र देशों की सेना ने विमानन इतिहास के सबसे बड़े हवाई अभियानों में से एक को अंजाम दिया था। 1,150 किलोमीटर लंबा बर्मा मार्ग वर्तमान में म्यांमा के लैशियो और चीन में कुनमिंग को जोड़ने वाला एक पहाड़ी राजमार्ग है. मित्र देशों की सेना के पायलटों ने इस मार्ग को ‘द हंप’ नाम दिया क्योंकि उनके विमानों को यहां की गहरी घाटियों से होते हुए फिर तेजी से 10,000 फुट से ऊंचे पहाड़ों पर उड़ान भरनी पड़ती थी. ‘द हंप’ में अरुणाचल प्रदेश, तिब्बत और म्यांमा के हिस्से शामिल हैं। ऐसा कहा जाता है कि बेहद मुश्किल उड़ान परिस्थितियों की वजह से द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहां करीब 650 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।
जयपुर। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को 10 अक्टूबर को तलब किया है। इसके साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय 11 अक्टूबर को अपराध शाखा की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमें शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग की गई है।
चुनाव आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद सोमवार को शर्मा को अपराध शाखा से नोटिस मिला। हाल ही में लोकेश शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वॉर रूम का सह-अध्यक्ष बनाया गया था। शर्मा ने बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस का टिकट की भी मांग की हैं।
दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोन पर बातचीत) को रोकने के आरोप में लोकेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
शर्मा ने प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद न्यायालय ने तीन जून 2021 को शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी। शर्मा अब तक चार बार अपराध शाखा के सामने पेश हो चुके हैं। इस साल मार्च में अपराध शाखा ने उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ भी की थी।
अहमदाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच वाले दिन 14 अक्टूबर को अहमदाबाद और नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा समूह (NSG), त्वरित कार्रवाई बल (RAF) और होमगार्ड समेत विभिन्न एजेंसियों के 11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमकियों के बाद उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने बताया कि हालांकि पिछले 20 वर्षों में अहमदाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा नहीं देखी गई, लेकिन एहतियात के तौर पर कई संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। इससे पहले दिन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने विश्व कप मैच बिना किसी गड़बड़ी संपन्न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, जी.एस. मलिक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस की कार्य योजना की समीक्षा बैठक की।
मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की आवाजाही और एक ईमेल के जरिये मिली धमकी को ध्यान में रखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मैच के दौरान स्टेडियम की सुरक्षा और शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ लगभग चार हजार गृह रक्षक तैनात करेंगे। इनके अलावा एनएसजी की तीन टीमें और एक एंटी-ड्रोन टीम तैनात रहेगी। बम खोजी दस्ते की नौ टीमें भी तैनात की जाएंगी। महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक स्तर के चार वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और 21 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर के अधिकारी मैच के दिन कर्मियों की निगरानी और उनका मार्गदर्शन करेंगे।
जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने और अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी है। ईमेल भेजने वाले ने 500 करोड़ रुपये और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल से रिहा करने की भी मांग की है।
मणिपुर। मणिपुर में वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति को कथित तौर पर जलाते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर सोमवार को सरकार ने इस मामले की CBI जांच की सिफारिश करते हुए कहा कि यह मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था। वीडियो सामने आने के बाद एक आदिवासी संगठन ने इस घटना की निंदा की है।
माना जा रहा है कि जलते हुए व्यक्ति का वीडियो चार मई का है और इसी दिन भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया था। महिलाओं के साथ हुई इस बर्बर घटना का वीडियो जुलाई में सामने आने के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था। मणिपुर में जातीय संघर्ष तीन मई को शुरू हुआ था। सोशल मीडिया मंचों पर रविवार को कई उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किए गए सात सेकेंड के वीडियो में एक मृत व्यक्ति को जलाते हुए दिखाया गया है, जबकि पृष्ठभूमि में स्थानीय भाषा में बोल रहे लोगों की आवाजें और गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है।
सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा हमने घटना की पुष्टि की है और पता चला है कि यह चार मई को हुई थी। शव की पहचान कर ली गई है और उसे अस्पताल में रखवाया गया है। यह मामला दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना से जुड़ा है। सिंह ने बताया कि मृतक कांगपोकपी जिले के एक गांव का निवासी है। हालांकि, उन्होंने घटनास्थल के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया। पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने सिफारिश की है कि मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए, जो पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा के कई मामलों की जांच कर रही है। केंद्रीय एजेंसी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना की भी जांच कर रही है।
चुराचांदपुर के जनजाति समूह ‘इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) ने सोमवार को इस चौंकाने वाली और बर्बर घटना की निंदा करते हुए कहा न्याय का चयनात्मक इस्तेमाल एक अलग प्रशासन की हमारी मांग को और मजबूत करता है। आईटीएलएफ एक अलग प्रशासन के लिए अपनी मांग दोहराता है।