Friday, February 7, 2025
Home Blog Page 709

प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा मणिपुर – कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आरंभ होने से पहले सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मणिपुर के विषय पर संसद के भीतर वक्तव्य देना चाहिए, क्योंकि इस समय पूर्वोत्तर का यह राज्य इसका इंतजार कर रहा है और पूरा देश उनकी ओर देख रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की यह मांग भी है कि समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए सदन में चर्चा हो। विपक्षी दल मणिपुर के विषय को लेकर सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध-प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

रमेश ने ट्वीट किया, “आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। ‘इंडिया’ की मांग स्पष्ट है। मणिपुर में 3 मई के बाद के भयावह घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री को सदन में एक विस्तृत बयान देना चाहिए‌। उसके बाद हमारी पीड़ा, दुख और समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए चर्चा हो।” उन्होंने आरोप लगाया, “यही उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भागने के लिए कोई ड्रामा नहीं करेंगे, जैसा कि वह ऐसे मौकों पर अक्सर करते हैं। इनकार करना, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना, ध्यान भटकाना और बदनाम करना उनकी आदत है।” रमेश ने कहा, “क्या इस अवसर पर वह इनसे ऊपर उठेंगे? मणिपुर इंतजार कर रहा है। देश देख रहा है।”

मणिपुर के विषय पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले 2 दिन में कोई प्रमुख विधायी कार्य नहीं हो सका। मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो गत बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो 4 मई का है।

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 3 मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में 8 बच्चों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी, भिंड और उमरिया जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में 8 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

सिवनी जिले के कुरई थाना प्रभारी नंदकिशोर धुर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित धोबी सर्रा गांव में 5 से 10 साल की उम्र के 4 लड़के रविवार शाम गांव में अपने घरों के पास तालाब में नहाने गए थे, तभी उनकी डूबने से मौत हो गई।

धुर्वे के मुताबिक, जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और शाम करीब साढ़े 6 बजे उन्हें तालाब के पास बच्चों के कपड़े और जलाशय में तैरते उनके शव दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

वहीं, भिंड जिले के उमरी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि 11 और 14 साल के 2 चचेरे भाई रविवार दोपहर किचोल गांव में एक तालाब में नहाते समय डूब गए। शर्मा के अनुसार, ग्रामीणों ने दोनों लड़कों को बचाने की कोशिश की और उन्हें जलाशय से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि लड़कों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उमरिया में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिले के सेहरा गांव में रविवार दोपहर 6 साल का एक लड़का और उसकी 9 साल की बहन बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए।

तिवारी के मुताबिक, लड़का खेत में स्थित गड्ढे में हाथ धोने गया और पानी में फिसल गया। उन्होंने बताया कि जब लड़के की बहन ने उसे डूबते देखा, तो वह उसे बचाने के लिए पानी के गड्ढे में उतर गई, लेकिन दोनों डूब गए।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने तीनों घटनाओं के संबंध में आकस्मिक मौत के मामले दर्ज किए हैं।

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की सामान्य ज्ञान परीक्षा का 30 जुलाई को आयोजन

अजमेर। RPSC द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2023 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी SSO पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। RPSC के सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ग्रुप-ए की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं ग्रुप-बी की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षा दिनांक से 3 दिन पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

RPSC द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

RPSC सचिव गुप्ता ने कहा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में आयोग को सूचित करें ।

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग व्यवस्था

RPSC द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व सायं 04ः00 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज   examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 139 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

जयपुर । CM अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुरवासियों को 139 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें दी। गहलोत ने सीएम आवास से VC के जरिए सरदारपुरा, सूरसागर, जोधपुर शहर और लूणी विधानसभा क्षेत्रों के 308 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही लोक कलाकारों के आवास के सपनों को साकार करने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लोक कला नगर आवासीय योजना, चौखा की आवेदन पुस्तिका का विमोचन भी किया।

सीएम गहलोत ने समारोह में कहा कि प्रदेश के हर जिले में बहुआयामी विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। जोधपुर में सुगम, सुरक्षित सड़कों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत सरंचनाओं का मजबूती से विस्तार किया जा रहा है। इस शहर का हर दृष्टि से तीव्रतर विकास हुआ है, जिससे यह शहर देश में अग्रणी एवं विशिष्ट पहचान बना चुका है। देश में जोधपुर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सभी तरह की विश्वस्तरीय संस्थाएं एक साथ संचालित हैं। यहां एम्स, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल, आयुर्वेद, विधि एवं पुलिस विश्वविद्यालय सहित सभी प्रमुख संस्थान हैं।

सीएम ने कहा कि जोधपुर जिले में पिछले 4 वर्षों में जनकल्याणकारी विकास कार्य हुए हैं। भविष्य में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी। स्थानीय आमजन की अनुशंसा पर हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा, कृषि तथा स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में जोधपुर के विकास पर जोधपुरवासियों को गर्व होना चाहिए। समारोह में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जोधपुरवासी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े.

Twitter का बदल रहा लोगो , चिड़िया की जगह अब दिखेगा X

माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी Twitter अपने लोगो में बदलाव करने जा रही है। कंपनी के मालिक ने लोगो से ब्लू कलर वाली चिड़िया को हटाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले भी कंपनी ने ट्विटर के लोगो में बदलाव कर चिड़िया को हटाकर एक कुत्ते को लगा दिया, चिड़िया को हटाकर कुत्ते का लोगो लगाने के पीछे मुख्य कारण यह था कि कंपनी के मालिक एलन मस्क को अपने कुत्ते से बहुत अधिक लगाव था लेकिन अगले ही दिन एलन मस्क ने कुत्ते को हटाकर पुराना लोगो वापिस लगा दिया था

अब कंपनी फिर से ट्विटर के लोगो में बदलाव करने जा रही है इसकी जानकारी कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद ट्वीट करके दी है एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा “Like this but X” । एलन मस्क ने यह ट्वीट रविवार सुबह 9 बजे किया । कंपनी के मालिक एलन मस्क का कहना है कि “हम सभी की उन खामियों को मूर्त रूप देना जो हमें अद्वितीय बनाती हैं”

दरअसल ट्विटर प्लेटफॉर्म का यह लोगो कई सालों से उपयोग किया जा रहा है यह लोगो ट्विटर की पहचान बन चुका है । इस बदलाव के बाद, ट्विटर का यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होगा । अब देखने वाली बात यह होगी कि ट्विटर का नया लोगो यूजर्स में अपनी पहचान बनाने में कितना सक्षम हो पाएगा । साथ ही यूजर्स इस लोगो का कितना अपना पाएंगे ।

Elon Musk का “X” से पुराना नाता

Twitter के मालिक Elon Musk का X के प्रति खासा नाता रहा है X लेटर को देखा गया है कि जिस दिन Elon Musk ने ट्विटर खरीदा था उसके अगले दिन ही मस्क ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था । वही इस साल के अप्रैल महीने में Elon Musk ने कपंनी के न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino को अपॉइंट किया है। मस्क ने ट्वीट करके उनका स्वागत किया और कहा  ‘कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं” इसके साथ ही ट्विटर का डाइरेक्ट मैसेज सर्विस को लेकर भी बदलाव किया जाने वाला है शनिवार को मस्क ने ऐलान किया था कि वह जल्द ही डायरेक्ट मैसेज (DM) को लेकर लिमिट सेट करने जा रहे हैं. डायरेक्ट मैसेज को लेकर कुछ बदलाव किए जाएंगे. ये वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड के लिए अलग-अलग होंगे. 

Maharashtra: काली कमाई का बेताज बादशाह, 14 किलो सोना 17 करोड़ कैश बरामद

नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर में सट्टेबाजी का लालच दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ की राशि सहित 14 किलो सोना 200 किलोग्राम चांदी जब्त की है पुलिस ने यह राशि आरोपी के काका चौक स्थित आवास पर कार्रवाई करके बरामद की है

नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी  नागपुर के काका चौक का निवासी है आरोपी ने क्रिकेट सट्टेबाजी के जरिए लोगो को फसाता था यह आरोपी बड़े- बड़े बिजनेसमेन को लालच दिखाकर फसा लेता था पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी के अभी दुबई में भाग जाने की सूचना मिली है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज ने एक व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने का लालच दिया इस लालच में व्यवसायी को करोडो रुपए की ठगी का शिकार होना पड़ा । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मामले का आरोपी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाने वाले कथित ‘सट्टेबाज’ अनंत उर्फ सोंटू नवरतन नागपुर से 160 किमी दूर गोंदिया शहर का निवासी था जब आरोपी अनंत जैन उर्फ सोंटू नवरतन के घर पर पुलिस ने छापा मारा तो एक दिन पहले ही दुबई भाग गया.

इस तरह ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी

 शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे ऑनलाइन जुए से पैसे कमाने का आकर्षक लालच दिया और अपने जाल में फंसा लिया.  शुरुआत में  आनाकानी करने के बाद व्यवसायी, जैन के झांसे में आ गया और एक हवाला एजेंट के माध्यम से 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.’ व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए लिंक आरोपी ने व्हाट्सएप भेजा. पुलिस आयुक्त कुमार ने बताया, व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया. पुलिस आयुक्त ने कहा कि शुरुआती सफलता के बाद, व्यवसायी को झटके लगने शुरू हो गए क्योंकि उसने जीते तो केवल 5 करोड़ रुपये थे लेकिन 58 करोड़ रुपये वह गंवा चुका था.. व्यवसायी को तब संदेह होने लगा क्योंकि वह ज्यादातर घाटे में था और उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन जैन ने इनकार कर दिया. आयुक्त ने कहा, ‘व्यवसायी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आज गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा.’

2025 तक यह कार कंपनी सेकंड हैंड कार के बाजार में दिखाएगी अपना दम

दिल्ली । अगर आप लग्जरी कार के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है मशहूर कार कंपनी लेक्सस भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने की तैयारी कर रही है इससे पहले कई कंपनिया भारत में अपने कई लग्जरी वाहन पेश कर चुकी है सूत्रो के अनुसार लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को पूरी तरह से तैयार हो गई है कपंनी के अधिकारियों का कहना है कि 2025 तक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर देगी

लक्जरी कार कंपनी लेक्सस जापान की टॉप कार निर्माताओं में से एक है फिलहाल खबरस यह है कि कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस की साल 2024 तक भारत में पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की योजना बनाने में लगी हुई है जापान की इस कंपनी ने भारतीय बाजार में परिचालन के 6 साल पूरे कर लिए हैं। जापानी की यह कंपनी अभी 23 बिक्री केंद्रों के माध्यम से अपने उत्पाद बेचती है। कंपनी का इरादा अपने कुछ आउटलेट में बदलाव का है जिससे यह पुरानी कारों के बाजार में उतर सके। अपनी नई- नई तकनीक के लिए पहचान बनाने वाली कंपनी अब सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों के लिए जानी जाएगी। लेक्सस का इरादा 2025 तक देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का है।

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बातचीत में कहा कि लेक्सस गंभीरता से एक संरचित पूर्व-स्वामित्व वाले पुरानी कारों के कार्यक्रम पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी डीलर भागीदारों की कारोबारी विश्वास के आधार पर कुछ चुनिंदा आउटलेट पर अपना यह कारोबार शुरू करेगी। सोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बहुत जल्दी संभवत: चालू साल की तीसरी तिमाही या अगले साल की शुरुआत में हम यह शुरू कर देंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने छह साल पहले देश में वाहन बेचना शुरू किया था और अब ऐसे ग्राहक हो सकते हैं जो अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीदना चाहेंगे। ‘‘ऐसे में कुछ केंद्रों को हम एकल आधार पर पुरानी कारों के आउटलेट में बदल सकते हैं।’’

कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति के बारे में पूछे जाने पर सोनी ने कहा कि लेक्सस पिछले साल कुछ वाहन लेकर आई थी जिनका हमने विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में परीक्षण किया। इनपर हमने ग्राहकों की राय जानने का भी प्रयास किया। ऐसे में हमें इस बारे में अच्छी जानकारी मिली है। ‘‘हमें उम्मीद है कि 2025 तक हम भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक उत्पाद पेश कर सकेंगे।’’ लेक्सस जापान की टोयोटा की लक्जरी कार बनाने वाली इकाई है। लेक्सस का इरादा 2035 तक पूर्ण इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने है।

मध्यप्रदेश में रेल हादसा, पटरी से उतरी रेलगाड़ी

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नरसिंहपुर और करेली रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेल यातायात बाधित होने के कारण यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार देर रात हुआ । रात करीब साढ़े 11 बजह अचानक से नरसिंहपुर और करेली रेलवे स्टेशन के बीच मासगाड़ी पटरी से उतर गई ।

पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा नरसिंहपुर-करेली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया और मेन लाइन पर जाकर गिर गया। घटना रात लगभग 11.30 बजे के बीच हुई। दुर्घटना की वजह से जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली और इटारसी से जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। जबलपुर स्टेशन पर दुर्घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी जबलपुर के रेल कंट्रोल रूम पहुंच गए। इधर जबलपुर से घटना स्थल की ओर 30 मिनट बाद राहत रिलीफ ट्रेन और पटरी सुधारने वाले कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया। नरसिंहपुर जिले में शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे के कारण जबलपुर-इटारसी अपलाइन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे तक इस लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से बहाल कर दिया गया।

ITPO परिसर :  प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को कर सकते हैं उद्घाटन

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को यहां पुनर्विकसित भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर का उद्घाटन कर सकते हैं, जहां सितंबर में G20 नेताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी इस परिसर के उद्घाटन के लिए जा सकते हैं

परिसर की विशेषताएं

आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है। 123 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है। सिंतबर में होने वाली G 20 की बैठक का आयोजन इसी परिसर में किया जाएगा सूत्रों के मुताबिक, जहां तक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध बंद जगहों का सवाल है, तो आईटीपीओ परिसर का पुनर्विकसित तथा आधुनिक आईईसीसी (इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर) परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। जानकारी के अनुसार सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अधिकारियों के अनुसार, यह विशेषता IECC को वैश्विक पैमाने पर बड़े सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है। लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र के साथ, प्रगति मैदान परिसर गर्व से भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) स्‍थल का खिताब रखता है. आयोजनों के लिए उपलब्ध कवर किए गए स्थान के संदर्भ में, पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में अपना स्थान रखता है, जो जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) जैसे विशाल नामों को कड़ी टक्कर देता है. IECC के कद और बुनियादी ढांचे की विशालता बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है. कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर, 7,000 व्यक्तियों की बैठने की भव्य क्षमता है, जो ऑस्ट्रेलिया में प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस की 5500 की तुलना में इसे बैठने की क्षमता से भी बड़ा बनाती है. यह प्रभावशाली विशेषता IECC को वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए उपयुक्त स्थान के रूप में स्थापित करती है.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी सभागारों में उत्पाद, नवोन्मेष और नये विचारों का प्रदर्शन करने के लिए सात आधुनिक स्थल हैं। इसके साथ ही आईईसीसी में एक बड़ी रंगभूमि है, जिसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। अधिकारियों के मुताबिक, आईईसीसी आने वाले लोगों की सुविधा शीर्ष प्राथमिकता है और इसके लिए वहां 5,500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

सरकारी अधिकारियों का मिलेगा 1 लाख तक का मोबाइल, मुफ्त !

दिल्ली । केंद्र सरकार के अधिकारी अब 1.3 लाख रुपये तक की कीमत के मोबाइल, लैपटॉप या इसी तरह के अन्य उपकरणों के रखने के पात्र होंगे। इसके अलावा वे 4 साल बाद इन उपकरणों को निजी कार्यों  के लिए इनका उपयोग कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने इस बारे में एक कार्यालय ज्ञापन के जरिये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस ज्ञापन के अनुसार, जो भी अधिकारी इसके लिए पात्र है वो आधिकारिक कामकाज के लिए इतने मूल्य तक का मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, फैबलेट, नोटबुक, नोटपैड, अल्ट्रा-बुक, नेट-बुक या अन्य उपकरण ले सकते हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार, केंद्र सरकार के उप-सचिव और इससे ऊपर के स्तर के सभी अधिकारी ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के पात्र होंगे। अनुभाग अधिकारियों और अवर सचिवों के मामले में स्वीकृत क्षमता के 50 प्रतिशत अधिकारियों को ऐसे उपकरण जारी किए जा सकते हैं।

उपकरण की कीमत के बारे में कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि यह एक लाख रुपये और कर हो सकती है। हालांकि, ऐसे उपकरण जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक मेक-इन-इंडिया कलपुर्जों का इस्तेमाल हुआ है, उनके मामले में यह सीमा 1.30 लाख रुपये और कर होगी।

इसमें ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘यदि किसी मंत्रालय/विभाग में अधिकारी को पहले से ही एक उपकरण आवंटित है, तो उसे चार साल तक नया उपकरण जारी नहीं किया जा सकता। हालांकि, उपकरण के किफायती रूप से मरम्मत के योग्य नहीं रहने पर ‘अपवाद’ होगा।

इसमें कहा गया है कि अधिकारी चार साल के बाद इस उपकरण को अपने पास रख सकता है। कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘संबंधित मंत्रालय/विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि उपकरण को अधिकारी को रखने के लिए सौंपने से पहले इसमें से पूरा डेटा साफ कर दिया गया है। 21 जुलाई, 2023 के इस कार्यालय ज्ञापन के बाद 27 मार्च, 2020 को जारी आदेश हट जाएगा। इसमें ऐसे उपकरणों की कीमत 80,000 रुपये तय की गई थी और व्यक्तिगत उपयोग के लिए उपकरणों को रखने का कोई प्रावधान नहीं था।

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए