Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 7

India Slams China: अरुणाचल में इलाकों का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को भारत ने किया खारिज, बताया देश का अविभाज्य अंग

China’s Arunachal renaming : भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हुए बुधवार को कहा ‘कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से यह निर्विवाद सच्चाई नहीं बदलेगी कि यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.’

भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीन द्वारा उसके नामों की घोषणा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की है. चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी भाग है.

विदेश मंत्रालय की तरफ से कही गई ये बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं.’

‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य अंग’

जायसवाल ने इस मुद्दे पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ये टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा, ‘रचनात्मक नाम रखने से यह निर्विवाद वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा.’

Stock Market Crash: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद गिरावट, मुनाफावसूली से सेंसेक्स 1,282 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,578 पर, इन शेयरों में रहा मुनाफा

Share market Update: स्थानीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 1,282 अंक लुढ़क गया. आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,281.68 अंक यानी 1.55 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 81,148.22 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,386.21 अंक तक लुढ़क गया था. सेंसेक्स के शेयरों में 25 नुकसान में जबकि 5 लाभ में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 346.35 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,578.35 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में 3.54 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा पावर ग्रिड, इटर्नल, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नीचे आए.

इन कंपनियों के शेयर में लाभ

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में तेजी का रुख था। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव कम होने के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत बढ़कर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,975.43 अंक उछलकर सात महीने से अधिक के उच्चस्तर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 916.70 अंक की तेजी के साथ 24,924.70 अंक पर रहा था।

इसे भी पढ़ें: Ashok Gehlot: ट्रंप ने कौन-सी ठेकेदारी ले रखी है ? अशोक गहलोत ने मोदी सरकार से पूछे तीखे सवाल, कश्मीर को लेकर कही ये बात

Ashok Gehlot: ट्रंप ने कौन-सी ठेकेदारी ले रखी है ? अशोक गहलोत ने मोदी सरकार से पूछे तीखे सवाल, कश्मीर को लेकर कही ये बात

India Pakistan Ceasefire: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे पर जनता के बीच जो प्रतिक्रिया दिखी है, उससे घबराकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने का फैसला किया. गहलोत ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि ट्रंप के दावों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को जवाब देना चाहिए.

अचानक हुए संघर्ष-विराम को देश समझ नहीं पा रहा: गहलोत

गहलोत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कल राष्ट्र के नाम संबोधन दिया, लेकिन उन्होंने निराश किया. अचानक हुए संघर्ष-विराम को देश समझ नहीं पा रहा है, क्योंकि ये पूरी तरह से गोपनीय रहा. उन्होंने कहा, अमेरिका ने पहले भी हिंदुस्तान पर दबाव बनाया था, लेकिन हम कभी झुके नहीं और पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर दिए. शिमला समझौते के वक्त भी हमने किसी दूसरे देश को बीच में आने नहीं दिया.’

डोनाल्ड ट्रंप ने कौन-सी ठेकेदारी ले रखी है? : गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप बीच में आ रहे हैं, उस पर प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने सवाल किया, ‘आखिर ट्रंप के बयानों पर सरकार स्पष्टीकरण क्यों नहीं दे रही है? डोनाल्ड ट्रंप ने कौन-सी ठेकेदारी ले रखी है?’ गहलोत ने कहा, ‘अब ट्रंप कह रहे हैं कि वह कश्मीर मुद्दे को भी सुलझाएंगे, जबकि इससे पहले तक भारत की नीति सिर्फ द्विपक्षीय ही रही है. ट्रंप की यह बात बहुत ही गंभीर है.

घबराकर भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही : गहलोत

भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘अमेरिकी की पंचायती में जो सैन्य अभियान रुका, उसे लेकर जनता में भारी प्रतिक्रिया है. इससे घबराकर भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है. उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि सच्चाई क्या है.

ट्रंप के ऐलान के बाद पूरा देश सकते में : गहलोत

प्रधानमंत्री मोदी के आदमपुर वायुसेना केंद्र के दौरे को लेकर गहलोत ने कहा, ‘अब लगातार संदेश की राजनीति चलेगी. यह संदेश देने की कवायद है. उन्होंने सशस्त्र बलों के शौर्य की सराहना करते हुए कहा, ‘हमें पाकिस्तान की ऐसी हालत कर देनी चाहिए थी कि वे आतंकी घटना को अंजाम देने के काबिल न रहें, लेकिन अचानक संघर्ष-विराम हो गया. ट्रंप के ऐलान के बाद पूरा देश सकते में है कि आखिर हो क्या रहा है? संघर्ष-विराम के बाद भी हमारे देश पर पाकिस्तान का हमला जारी रहा.’

प्रधानमंत्री मोदी पर किस तरह का दबाव है : गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी पर किस तरह का दबाव है कि वह कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पा रहे हैं. कल प्रधानमंत्री मोदी ने जब संबोधन दिया, तो उम्मीद थी कि वह इन बातों पर जवाब देंगे, लेकिन वह बोले ही नहीं.’

कभी नहीं सुना कि संघर्ष-विराम कभी अस्थाई रूप से हुआ हो : गहलोत

गहलोत के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अस्थाई रूप से स्थगित हुआ है, लेकिन यह पहले कभी नहीं सुना गया कि संघर्ष-विराम कभी अस्थाई रूप से हुआ हो. कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अमेरिका के दबाव में स्थगित किया गया?

गहलोत ने सर्वदलीय बैठक और विशेष सत्र बुलाने की उठाई मांग

गहलोत ने कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, ताकि पूरे देश को इसकी जानकारी हो कि सरकार की क्या नीति है.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार नैतिक अधिकार और साहस दोनों खो चुकी है.

अमेरिका कर रहा सीजफायर में मध्यस्थता का दावा

भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी और इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों देशों के साथ व्यापार रोकने की चेतावनी देकर नई दिल्ली और इस्लामाबाद पर संघर्ष रोकने के लिए दबाव बनाया.

इसे भी पढ़ें: CBSE 10th Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, 93 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट पास

CBSE 10th Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, 93 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट पास

CBSE 10th Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से 2 फीसदी अधिक रहा. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की.

परिणाम में लड़कियों का दबदबा

इस साल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा. ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा.

1.41 लाख से अधिक स्टूडेंट को देनी होगी पूरक परीक्षा

इस बार की परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45,516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी. सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद पहली बार जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर जवानों से की बातचीत

Operation Sindoor के बाद पहली बार जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर जवानों से की बातचीत

PM Modi at Adampur airbase: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वहां वायु सेना के उन जवानों से बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा.’

भारत पाकिस्तान के कुछ दिन चले संघर्ष के बाद यात्रा

मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है. इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.

दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर जताई सहमति

बता दें कि दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी. हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी ढेर

Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकी ढेर

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए हैं. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने की गोलीबारी

जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

सेना की तरफ से दी गई ये जानकारी

भारतीय सेना की तरफ से बताया गया कि आज आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की और भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप 3 कट्टर आतंकवादी मारे गए। अभियान जारी है।

इसे भी पढ़ें: CBSE 12th Board Result Out: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में बेटियों ने मारी बाजी, परीक्षा में 91.64 फीसदी लड़कियां और 85.70 प्रतिशत लड़के पास

CBSE 12th Board Result Out: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में बेटियों ने मारी बाजी, परीक्षा में 91.64 फीसदी लड़कियां और 85.70 प्रतिशत लड़के पास

CBSE 12th Board Result Out: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए जिसमें लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से 5 फीसदी अधिक रहा. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की.

परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.परीक्षा में 91.64 प्रतिशत लड़कियों ने और 85.70 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की. ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा जो पिछले साल 50 प्रतिशत था.

24,867 स्टूडेंट के 95 प्रतिशत से अधिक अंक

कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, पत्नी अनुष्का शर्मा भी रहीं साथ

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, पत्नी अनुष्का शर्मा भी रहीं साथ

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे. वहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. श्रीराधाकेलुकुंज आश्रम में वह करीब साढ़े तीन घंटे से भी अधिक समय तक रुके। वह करीब 9.30 बजे वहां से निकल गए.

संत प्रेमानंद महाराज से तीसरी बार मिले

विराट कोहली ने तीसरी बार संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. उन्होंने इससे पहले 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को भी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी. जनवरी 2025 में प्रमानंद महाराज से मुलाकात कर क्रिकेट मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का आशीर्वाद मांगा था.

कोहली ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान

बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा- 14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.”

इसे भी पढ़ें: Amritsar Liquor Tragedy: अमृतसर में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर, 5 गांवों में मचा कोहराम

Amritsar Liquor Tragedy: अमृतसर में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर, 5 गांवों में मचा कोहराम

Amritsar Liquor Tragedy: पंजाब के अमृतसर में कथित तौर पर नकली शराब के सेवन से 5 गांवों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि शराब पीने से हुई जटिलताओं के कारण 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नकली शराब के सेवन से 5 गांवों – भंगली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुमन में लोगों की मौत हुई है.

नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत

नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया, “यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। हमें रात से सूचना मिल रही थी। हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। अपराधियों को पकड़ लिया गया है। 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है। 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।”

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना के सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह तथा निंदर कौर के रूप में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Down: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 788 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,714 पर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Stock Market Down: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 788 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,714 पर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Share market Today: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 497.5 अंक की गिरावट के साथ 81,932.40 अंक पर आ गया. वहीं एनएसई निफ्टी 117.2 अंक फिसलकर 24,807.50 अंक पर रहा. शुरुआती सौदों के बाद बीएसई सेंसक्स 788.62 अंक की गिरावट के साथ 81,641.28 अंक पर जबकि निफ्टी 209.90 अंक फिसलकर 24,714.80 अंक पर कारोबार करने लगा.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में इन्फोसिस, इटर्नल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए. नैस्डैक कम्पोजिट में 4.35 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.26 प्रतिशत तथा डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.81 प्रतिशत की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसे भी पढ़ें: Cyber Attack: सीजफायर के बाद भी नहीं रुके साइबर अटैक, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से जुड़े हैकरों ने भारतीय वेबसाइटों पर 15 लाख साइबर हमले किए, केवल 150 ही सफल

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ