Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 7

Poonch Encounter: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद । Jammu Kashmir

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस 2 आतंकवादियों को सैनिकों ने मार गिराया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार को पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में हुई और सुबह तक व्यापक तलाशी अभियान जारी रहा.

सेना ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी

सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”गुरुवार रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी गतिविधि की जानकारी मिली और सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर तुरंत हमला किया, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई.”

2 आतंकी ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान रात भर जारी रहा, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. तलाशी के दौरान क्षेत्र से अब तक बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद हुए हैं.

Stock Market Today: ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 188 चढ़ा, निफ्टी 23,318 पर, इन स्टॉक्स में रही तेजी

मुंबई। अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी रही. केंद्रीय बजट से एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 188.11 अंक की बढ़त के साथ 76,947.92 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 68.6 अंक चढ़कर 23,318.10 अंक पर रहा.

इन स्टॉक्स में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. टाइटन, मारुति, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले और पावर ग्रिड के शेयर भी सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शुभार रहे.

इन स्टॉक्स में नुकसान

वहीं आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग छुट्टियों की वजह से बंद रहे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,582.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Washington Air Collision: अमेरिका में हुई विमान दुर्घटना को लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ‘हादसे के समय नियंत्रण टॉवर में कर्मियों की संख्या सामान्य नहीं थी’

आर्लिंगटन (अमेरिका)। वॉशिंगटन के समीप हेलीकॉप्टर और विमान की हुई टक्कर के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर में कर्मियों की संख्या पर्याप्त नहीं थी. संघीय विमानन प्रशासन की गुरुवार को प्राप्त हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

हादसे में सभी 67 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि सेना के एक हेलीकॉप्टर और कंसास से आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की टक्कर के कारण दोनों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई. विमान दुर्घटना के बाद वे सैन्य पायलट के कार्यों की जांच कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से कम से कम 28 शव निकाले गए. यह घटना उस समय हुई जब वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते समय हेलीकॉप्टर यात्री विमान के रास्ते में आ गया. विमान में 60 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे जबकि हेलीकॉप्टर में 3 लोग मौजूद थे.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एक विमान हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि भारत इस घड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”वॉशिंगटन डीसी में दुखद टक्कर में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं। हम अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

Delhi Elections 2025: दिल्ली में पंजाब सीएम भगवंत मान के घर छापेमारी, आम आदमी पार्टी ने किया दावा, चुनाव आयोग का इनकार

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है. आप ने भगवंत मान के कपूरथला हाउस में तलाशी का दावा किया है. उधर चुनाव आयोग के सूत्रों ने किसी भी तरह की छापेमारी से साफ इनकार किया है.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है. भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं. वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!

बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली में लगातार प्रचार करते नजर आ रहे हैं. वह काफी लंबे समय से दिल्ली में ही मौजूद हैं. और आम आदमी पार्टी के लिए लगातार प्रचार कर वोट मांग रहे हैं. आज भी उन्होंने अमृतपुरी गढ़ी में रोड शो किया.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के एक दिन बाद मेला क्षेत्र में लगी आग, 15 टेंट जले, नहीं हुई कोई जनहानि

महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास गुरुवार को एक टेंट में आग लग गई और इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज चौकी के पास टेंट में आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में आज दोपहर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से दमकल की गाड़ियों को आने में दिक्कत हुई. हालांकि आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई और ना ही कोई घायल हुआ.

अनाधिकृत रूप से लगाए गए थे टेंट

शर्मा ने बताया, ”उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के मुताबिक, यह टेंट अनधिकृत तौर पर लगाया था. इस आग में 15 टेंट जल गए. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.”

Salwan Momika: स्वीडन में कई बार कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या, हमलावरों ने मारी गोली, हत्या के समय टिकटॉक पर था लाइव

स्टॉकहोम। स्वीडन में कुरान जलाने के कई मामलों में शामिल रहे इराकी मूल के सलवान मोमिका नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्टॉकहोम में एक न्यायाधीश ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्वीडिश मीडिया के मुताबिक व्यक्ति की मौत स्टॉकहोम के नजदीकी शहर में हुई गोलीबारी में हुई.

स्वीडन में जलाई थी कुरान

बता दें कि सलवान मोमिका (38) ने 2023 में स्वीडन में इस्लाम की पवित्र किताब को जलाने और अपवित्र करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. कुरान को जलाने का वीडियो प्रसारित होने के बाद कई मुस्लिम देशों में आक्रोश और आलोचना देखने को मिला और कई जगहों पर दंगे और अशांति की घटनाएं सामने आईं.

जज ने की मोमिक की मौत की पुष्टि

स्टॉकहोम जिला अदालत ने कहा कि मोमिक नामक एक आरोपी के मुकदमे में गुरुवार को आने वाला फैसला स्थगित कर दिया गया है क्योंकि आरोपी की मृत्यु हो गई है. न्यायाधीश गोरान लुंडाहल ने पुष्टि की कि मृतक मोमिक ही है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मोमिक की मौत कब और कैसे हुई.

पुलिस ने बताया कैसे हुई हत्या ?

पुलिस ने बताया कि उन्हें स्टॉकहोम के पास सोडरटालजे में बुधवार रात गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था, बाद में उसकी मौत हो गई और हत्या की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.

मोमिक 2018 में इराक से आया था स्वीडन

प्रसारक एसवीटी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीड़िता मोमिक ही था. इसने कहा कि मोमिक 2018 में इराक से स्वीडन आया था और उसे 2021 में तीन साल का निवास परमिट दिया गया था. अभियोजक रासमस ओमान ने स्वीडिश समाचार एजेंसी टीटी को बताया कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

मोमिक ने दलील दी थी कि उसका विरोध मुस्लिमों के प्रति नहीं है बल्कि इस्लाम से है. उसने तर्क दिया कि वह स्वीडन की जनता को कुरान के संदेशों से बचाना चाहते हैं. स्वीडिश पुलिस ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए उनके प्रदर्शनों की अनुमति दी, जबकि उनके खिलाफ आरोप दायर किए.

Delhi Elections 2025: दिल्ली में मतदान के दिन 5 फरवरी को बंद रहेंगे 700 बाजार, कर्मचारियों की भी नहीं कटेगी सैलरी

नई दिल्ली। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान के दिन 5 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सभी 700 बाजार बंद रहेंगे. सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि व्यापारियों को चुनाव आयोग और श्रम विभाग के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में खुदरा क्षेत्र के दुकानदार मतदान करने के बाद शाम को अपनी दुकानें खोल सकते हैं. हालांकि, गोयल ने कहा कि यदि कोई दुकान या कारखाना खोला जाता है तो कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिया जाना चाहिए और वेतन में कोई कटौती नहीं की जानी चाहिए.

CTI ने बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का दिया निर्देश

एक बयान में सीटीआई ने सभी बाजार संघों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 5 फरवरी को अपनी दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया. औद्योगिक क्षेत्रों में भी अवकाश रहेगा. सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली सरकार ने पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि दुकानों, होटल, रेस्तरां, रिसॉर्ट और औद्योगिक इकाइयों सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मतदान के दिन कर्मचारियों को बिना किसी वेतन कटौती के छुट्टी देनी होगी.

श्रम विभाग ने भी आदेश किया जारी

श्रम विभाग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135बी के तहत एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी पेशे, व्यापार या औद्योगिक उपक्रम में लगे प्रत्येक कर्मचारी को मतदान के लिए अवकाश का अधिकार है. इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवा कर्मचारियों को मतदान के बाद काम पर आने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी.

IND Vs ENG 4th T20: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकते ये बड़े बदलाव

पुणे। तेज रफ्तार के सामने संजू सैमसन की कमजोरी और रिंकू सिंह का खराब फॉर्म और फिटनेस इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को चौथे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता का सबब होगी. राजकोट में तीसरा मैच हारने के बाद भारतीय टीम के पास मुंबई में 2 फरवरी को होने वाले आखिरी मैच से पहले श्रृंखला जीतने का एक और मौका है. सूर्यकुमार यादव की टीम ने कोलकाता और चेन्नई में पहले 2 मैच जीते थे.

संजू सैमसन की खराब फॉर्म चिंता का विषय

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने टी20 सत्र की शुरूआत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 शतक के साथ की. मौजूदा श्रृंखला में उनका स्कोर 26 , 5 और 3 रहा है जो चिंता की बात है. वह 145 किमी की रफ्तार से अधिक वाली गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने तसकीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब की गेंदें खेलीं थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के एंडिले साइमलेन और लुथो सिपाम्ला की गेंदों का उन्होंने सामना किया. ये बहुत खतरनाक तेज गेंदबाज नहीं हैं और सैमसन ने उन्हें बखूबी खेला. वहीं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड 145 से 155 किमी की रफ्तार से गेंद डालते हैं जिनकी गति सैमसन के लिए परेशानी का कारण बन गई है.

गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक सैमसन

तीनों मैचों में वह फिल साल्ट को कैच देकर पवेलियन लौट गए. सैमसन मुख्य कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों में से है और समझा जा रहा है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए वह उन पर भरोसा बनाये रखेंगे । लेकिन उन्हें तकनीकी कमियों से पार पाना होगा.

कमर की तकलीफ से जूझ रहे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह की कमर की तकलीफ के कारण सातवें नंबर पर ध्रुव जुरेल को उतारा गया लेकिन वह इस प्रारूप में फिट नहीं हो पा रहे. रिंकू को पहले 2 मैचों में आराम दिया गया और वह चौथे मैच तक फिट हो सकते हैं. वैसे रिंकू भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने तब रिंकू को 2024 आईपीएल में कुल 70 गेंद खेलने को मिली और वह टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके. अपनी गेंदबाजी के दम पर शिवम दुबे को टीम में जगह मिली थी.

आदिल रशीद की फिरकी नहीं खेल पा रहा भारत का मिडल ऑर्डर

भारतीय मध्यक्रम भी इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को नहीं खेल पा रहा है और ऐसे में देखना है कि क्या दुबे को मौका मिलता है. तीसरा विकल्प रमनदीप सिंह है जो फिनिशर होने के साथ दुबे से बेहतर तेज गेंदबाज है. लेकिन बेहतरीन तेज गेंदबाजों के सामने उनकी भी परख नहीं हुई है.

मोहम्मद शमी काफी समय बाद टीम में लौटे हैं और राजकोट में उन्होंने अच्छी वापसी की. देखना यह है कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में क्या भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिलती है तो पावरप्ले में सफलता दिला सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड।

मैच का समय : भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

Earthquake In Taiwan: भूकंप के झटकों से हिली ताइवान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई तीव्रता, जान माल के नुकसान की सूचना नहीं

ताइपे। ताइवान में गुरुवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया और इसके बाद भूकंप के कम से कम 12 अन्य मामूली झटके महसूस किए गए. केंद्रीय मौसम एजेंसी और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, ताइवान में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए लेकिन सबसे जोरदार 5.6 तीव्रता का भूकंप सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर चियाई काउंटी के दापू कस्बे में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

भूकंप के कारण ताइपे में हिली इमारतें

इस भूकंप का केंद्र राजधानी ताइपे से लगभग 250 किलोमीटर (155 मील) दक्षिण में था. इस भूकंप के कारण ताइपे में इमारतें हिल गईं. इसके कुछ ही देर बाद दापू में भूकंप के कम से कम 12 मामूली झटके आए. इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.

21 जनवरी को भी आया था भूकंप

इससे पहले 21 जनवरी को दापू में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दापू में 21 जनवरी को आए भूकंप में 15 लोगों को मामूली चोटें आईं थीं और इमारतों एवं एक राजमार्ग पुल को नुकसान पहुंचा था. पिछले साल अप्रैल में द्वीप के पर्वतीय क्षेत्र वाले पूर्वी तट हुआलियन में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण कम से कम 13 लोग मारे गए थे और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल का एक और ऐलान, सरकारी आवासों में काम करने वालों के लिए 7 गारंटी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले, आम आदमी पार्टी(आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी यदि सत्ता में लौटी तो सांसदों, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के आधिकारिक आवासों पर काम करने वाले घरेलू सहायकों को EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट और काम के घंटे निर्धारित करने संबंधी नियमों सहित 7 गारंटी दी जाएंगी. इन गारंटी में पंजीकरण पोर्टल, वेतन विनियमन, 10 लाख रुपये का बीमा कवर और उनके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा भी शामिल है.

’70-80 प्रतिशत घरेलू सहायकों को वेतन नहीं दिया जाता’

केजरीवाल ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि 70-80 प्रतिशत घरेलू सहायकों को वेतन नहीं दिया जाता, उनके साथ ”बंधुआ मजदूर” जैसा व्यवहार किया जाता है और उन्हें केवल नौकरों के लिए बने क्वार्टर दिए जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सांसदों ने इन क्वार्टर में अपने घरेलू सहायकों को रखने के बजाय उन्हें किराए पर दे दिया है.

घरेलू सहायकों के लिए केजरीवाल की 7 गारंटी

केजरीवाल ने कहा, ”सबसे पहले, हम श्रमिकों को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए एक घरेलू सहायक पंजीकरण पोर्टल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि घरेलू सहायकों के लिए ‘होस्टल’ बनाए जाएंगे, तीसरा, हम उनकी स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा, चौथा, उनके वेतन और काम के घंटों को विनियमित करने के लिए कानून बनाए जाएंगे. पांचवां, उन्हें 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा. छठा, उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये दिए जाएंगे और सातवां, उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी.”

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. पिछले एक दशक से दिल्ली पर सत्तारूढ़ ‘आप’ पार्टी का इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कड़ा मुकाबला है, जो 25 साल बाद दिल्ली में दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए