Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 640

‘कांग्रेस अस्थिरता,भ्रष्टाचार,तुष्टिकरण की जननी है’,BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी,पढ़े पीएम के भाषण की बड़ी बातें

दिल्ली,बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को PM मोदी ने रविवार को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है.पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है. NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा।,उन्होंने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं।

तीसरा टर्म देश के विकास के लिए :

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री पद के दूसरे कार्यकाल में एक वरिष्ठ नेता ने मुझे कहा, आपने इतना काम किया अब तो थोड़ा आराम करो। उनकी वो भावना राजनीति के पुराने अनुभव की थी लेकिन हम राजनीति नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं। हम छत्रपति शिवजी महाराज को मानने वालों में से हैं। मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वालों में से नहीं हूँ। मैं तीसरा टर्म सत्ता के लिए नहीं मांग रहा बल्कि देश के विकास के लिए मांग रहा हूँ।’

**EDS: SCREENSHOT VIA @narendramodi** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses the BJP National Council meeting on its second day at the Bharat Mandapam, in New Delhi, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo) (PTI02_18_2024_000101B)

पीएम की आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं… मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है.वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है.

‘राममंदिर निर्माण से 5 सदियों का इंतजार समाप्त हुआ’

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्ष साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम है,अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है. 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है,3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है.3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है।

”तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना मोदी की गारंटी”

PM नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है,हमारा वादा है विकसित भारत का.इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है. हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है।

**EDS: SCREENSHOT VIA @narendramodi** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses the BJP National Council meeting on its second day at the Bharat Mandapam, in New Delhi, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo) (PTI02_18_2024_000102B)

”कुछ बड़े परिवार के लोग ही सत्ता में रहे”

PM ने आगे कहा कि हमने अपनी राजनीतिक व्यवस्था को नए और आधुनिक विचारों के लिए खुला रखा है.आजादी के बाद वर्षों तक जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया उन्होंने एक व्यवस्था बना दी थी, उसमें कुछ बड़े परिवार के लोग ही सत्ता में रहे.अहम पदों पर परिवार के करीबियों को ही रखा गया. हमने इस व्यवस्था को बदला, हमने नए लोगों को भी मौका दिया.हमारी कैबिनेट में बड़ी संख्या में नॉर्थ ईस्ट के मंत्री हैं…”

**EDS: SCREENSHOT VIA @narendramodi** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses the BJP National Council meeting on its second day at the Bharat Mandapam, in New Delhi, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo) (PTI02_18_2024_000100B)

”कांग्रेस अस्थिरता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की जननी है”

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से देश को, देश के हर नागरिकों को, हमारे युवाओं के भविष्य को बचाना भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है.कांग्रेस अस्थिरता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की जननी है.आज भी ये लोग अस्थिरता पैदा करने के लिए नई-नई साजिशें कर रहे हैं.कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है. वे देश को भाषा, क्षेत्र के आधार पर बांटने में लगे हैं…”

IND Vs ENG Test: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी डबल सेंचुरी,इंग्लैंड के खिलाफ बनाया नया कीर्तिमान, वसीम अकरम के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरा दोहरा शतक ठोका है.पहले मैच में भले ही वे सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद विशाखापट्टनम और अब राजकोट में उन्होंने लगातार दोहरा शतक ठोका है। इंग्लैंड के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर क्लास लगाई और इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी

जायसवाल ने 231 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 12 छक्के जड़े हैं. वहीं एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है. जायसवाल ने अपनी पारी से इस महान वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

Rajkot: India’s Yashasvi Jaiswal celebeates scoring 200 runs during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000075B)

जायसवाल बने तीसरे भारतीय

जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.उनसे पहले वीनू मांकड ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और विराट कोहली ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल किया था. इसके अलावा लगातार दो टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक जड़ने वाले वे भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं, क्योंकि विनोद कांबली ने 1992/93 में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जड़े थे।

Rajkot: India’s Yashasvi Jaiswal celebeates scoring 200 runs during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000077B)

छक्के लगाने का बनाया नया रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाने में सफल हुए हैं. वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वे अब तक तीन मैचों में 20 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ जड़ चुके हैं और अभी दो मैच इस सीरीज के बाकी हैं.अभी तक ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज था।

राजकोट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास,इग्लैंड के खिलाफ छक्कों की बारिश कर,इन दिग्गजों के तोड़े रिकॉर्ड

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला राजकोट में ऐसा चला की कई रिकॉर्ड्स उनके नाम दर्ज हो गए, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाई। इन तीन छक्कों के साथ जायसवाल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया। वहीं भारत के लिए एक पारी में भी वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Rajkot: India’s Yashasvi Jaiswal plays a shot during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000064B)

उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इन दो उपलब्धियों के अलावा यशस्वी ने एक बड़ा काम किया.उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 रन भी पूरे कर लिए. वह एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए.उनसे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में 534 रन बनाए थे. यशस्वी ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया.वह अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनके सीरीज में 545 रन हो गए।

Rajkot: India’s Yashasvi Jaiswal raises his bat after scoring his 150 runs during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000058B)

रोहित शर्मा का चार साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

यशस्वी ने सीरीज में 20वां छक्का लगाते हुए रोहित शर्मा के चार साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 19 छक्के लगाए थे। अब यशस्वी उनसे आगे निकल गए।

सिद्धू का 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा

यशस्वी ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में नौवां छक्का लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट की एक पारी में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वह सिद्धू से आगे निकल गए

Rajkot: India’s Yashasvi Jaiswal plays a shot during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000046B)

यशस्वी ने एंडरसन को मारे लगातार तीन छक्के

यशस्वी ने भारत की दूसरी पारी के 85वें ओवर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए। वह साल 2002 से टेस्ट के एक ओवर में तीन छक्के लगाने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा दो बार किया है।

कांग्रेस देश में लोकतंत्र की भावना को नष्ट कर रही है,विपक्ष को केवल परिवार की चिंता… BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले अमित शाह

दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को शुरू हुए भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। अधिवेशन में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र जारी किया गया। इसमें यूपीए सरकार के पिछले 10 वर्षों के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का पूरा चिट्ठा दर्ज किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन वाले लोगों ने अपनी सरकार रहते जमीन से लेकर आसमान और समंदर तक घोटाले किए हैं।

विपक्षी दलों का गठजोड़ सिर्फ 7 पारिवारिक पार्टियों का गठबंधन

अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों का गठजोड़ सिर्फ 7 पारिवारिक पार्टियों का गठबंधन है। उसे सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। गृह मंत्री ने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और ऐलान किया कि देश ने तय कर लिया है कि पीएम मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे।

PM मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में समग्र विकास : शाह ने कहा कि 75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय के मुताबिक विकास करने की कोशिश की है। लेकिन आज मैं बिना किसी भ्रम के दावा कर सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति के विकास का काम केवल पीएम नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में हुआ है।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि पहली बार पीएम मोदी ने देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त कराने का आह्वान किया। इसकी शुरुआत आजादी के दूसरे दिन ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन जब तक कांग्रेस और INDIA गठबंधन के लोग सत्ता में थे। उन्होंने देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त कराने की कल्पना भी नहीं की थी। मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि मोदी 3.0 में यह देश आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद से मुक्त होकर शांति और शांति की ओर आगे बढ़ेगा।

कांग्रेस ने लोकतंत्र को किया खत्म: शाह ने कहा कि INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र की भावना को नष्ट कर रही है। उन्होंने देश के लोकतंत्र को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, तुष्टीकरण और जातिवाद से रंग दिया।

मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा से नहीं किया समझौता: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विदेश नीतियों के क्षेत्र में यह गलत धारणा थी कि अगर आप दुनिया से दोस्ती करना चाहते हैं, तो आपको राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करना होगा। कई नेताओं को यह तय करने में संघर्ष करना पड़ा कि किस प्राथमिकता को बरकरार रखा जाए। बिना किसी हिचकिचाहट के, मोदी जी ने तय किया कि भारत की सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं है

Jain Muni Vidyasagar Maharaj: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, तीन दिन उपवास के बाद हुए ब्रम्हलीन, छत्‍तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, तीन दिन उपवास के बाद हुए ब्रम्हलीन,आचार्य विद्यासागर महाराज के देह त्यागने के बाद से जैन समाज में शोक की लहर है. संत आचार्य विद्यासागर महाराज ने समाधि लेते हुए 3 दिन के उपवास के बाद शनिवार देर रात करीब 2:35 बजे अपना देह त्याग दिया. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ में अपने देह को त्यागने से पहले वर्धमान ने अखंड मौन धारण कर लिया था.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स कर लिखा- “मुझे वर्षों तक उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सम्मान मिला। मैं पिछले साल के अंत में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर की अपनी यात्रा को कभी नहीं भूल सकता। उस समय, मैंने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के साथ समय बिताया था।

आधे दिन का अवकाश घोषित
आचार्य विद्यासागर महाराज के देहावसान पर सरकार की ओर से आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय आधा झुका हुआ रहेगा और राजकीय समारोह व कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे।

चन्द्रगिरि तीर्थ में देह त्यागी

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ (chandragiri dongargarh jain temple) में शनिवार देर रात 2:35 बजे श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपना शरीर त्याग दिया। दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य ने पूर्ण जागृतावस्था में आचार्य पद का त्याग किया। इसके बाद तीन दिन का उपवास लिया और अखंड मौन धारण कर लिया। इसके बाद उन्होंने प्राण त्याग दिए। उनके शरीर त्यागने की खबर मिलने के बाद जैन समाज के लोग डोंगरगढ़ में जुटना शुरू हो गए हैं। आज दोपहर 1 बजे उनकी अंतिम संस्कार विधि होगी

दिगंबर जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्य विद्यासागर महाराज का अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा पर होता है। इस दिन को इंदौर में भक्त हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस अवसर पर शहरभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नेमीनगर जैन कॉलोनी में इस दिन दीपावली मनाई जाती है।

लगातार दूसरे मैच में शतक जमाने से चूके शुभमन गिल, 91 रन बनाकर हुए रनआउट,मैदान पर दिखाया गुस्सा

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए. राजकोट टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में वह 91 रन की पारी खेलकर एक गलत फैसले की वजह से आउट होकर वापस लौटे. पहली पारी में जैसे सरफराज खान को रवींद्र जडेजा के शॉट पर रन आउट होना पड़ा था वैसे ही यहां कुलदीप यादव के शॉट पर शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे.

कुलदीप की गलती, शुभमन को सजा

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त रजत पाटीदार के आउट होने के बाद कुलदीप यादव को बतौर नाइट वॉचमैन के तौर पर उतारा था. मुकाबले के चौथे दिन उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर साझेदारी को 50 रन के पार पहुंचाया. एक बड़ा शॉट लगाने के बाद वह गेंद को देखते रह गए और शुभमन गिल दौड़ लगाकर आगे निकल गए और वापस लौटने में नाकाम रहे.

Rajkot: India’s Shubman Gill plays a shot during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024.(PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000027B)

दूसरी बार टेस्ट में नर्वस नाइंटी में आउट हुए शुभमन गिल

यह दूसरा मौका है जब शुभमन गिल टेस्ट में नर्वस नाइंटी में आउट हुए हैं। पहली बार वह गाबा टेस्ट में नर्वस नाइंटी में आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 के उस ऐताहिसक टेस्ट में गिल ने 91 रनों की ही पारी खेली थी। मैच की चौथी पारी में रन बनाकर उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

लोकसभा चुनाव से पहले लगातार बढ़ रही कांग्रेस की मुश्किलें, कमलनाथ के बाद अब मनीष तिवारी भी बीजेपी के संपर्क में !

कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलों पर विराम भी नहीं लग पाया था कि कांग्रेस के एक और नेता मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आई है. हालांकि कांग्रेस सांसद के नजदीकी सूत्र ने इसे हास्यासपद बताया.

मनीष तिवारी के बीजेपी के संपर्क में होने की मीडिया रिपोर्ट्स आने के बाद कांग्रेस सांसद के करीबी सूत्रों का कहना है, “यह बिल्कुल हास्यास्पद है.” सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि इस बार पंजाब के आनंदपुर साहिब की जगह मनीष तिवारी बीजेपी के टिकट पर लुधियाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि लुधियाना सीट में पार्टी के पास सक्षम उमीदवार है. सीट को लेकर मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

कौन हैं मनीष तिवारी

आपको बता दें कि मनीष तिवारी (Manish Tewari) सांसद होने के साथ-साथ वकील भी हैं. 17वीं लोकसभा में वह पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद चुने गए. यूपीए सरकार के दौरान वह 2012 से 2014 तक सूचना और प्रसारण मंत्री और 2009 से 2014 तक लुधियाना से सांसद रहे हैं. यूपीए सरकार के दौरान वह कांग्रेस के प्रवक्ता भी रहे.

क्या एक्टिंग छोड़ अब यूपी पुलिस में भर्ती होंगी सनी लियोन? एडमिट कार्ड हुआ वायरल, जाने क्या है पूरी सच्चाई

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शनिवार को आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान एक ऐसा मामला आया जो चर्चा का विषय बना हुआ है. कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित श्रीमती सोनेश्री स्मारक महाविद्यालय में पहली पाली के दौरान अधिकारियों को प्रवेश पत्र की लिस्ट में अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम देख दिमाग चकरा गया. लिस्ट में अभ्यर्थी का नाम सनी लियोनी, रोल नंबर 1575771, रजिस्ट्रेशन नंबर 12258574 और परीक्षा केंद्र संख्या 51010 की जानकारी के बाद संबंधित सेंटर पर प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. हालांकि तय समय तक और परीक्षा होने के बाद तक इस नाम का कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा.

जब प्रवेश पत्र में लिखे नंबर पर फोन से जानकारी ली गई तो छात्र अंकित ने बताया की उसने जन सेवा केंद्र से फॉर्म भराया था. लेकिन फोटो कैसे बदल गई उसको इसकी जानकारी नही है. यह फोटो बदलने के चलते वह परीक्षा भी नही दे पाया. इस प्रवेश पत्र में पता मुम्बई का दर्ज है. जबकि रजिस्ट्रेशन के दौरान गृह जनपद कन्नौज अंकित किया गया. महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस प्रवेश पत्र पर कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आया.

शरारती तत्व करते हैं ऐसे फोटो अपलोड

पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि जब छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो कई बार साइबर कैफे में बैठे लोग एडिट ऑप्शन पर जाकर इस तरह के फोटो अपलोड कर देते हैं. शरारती तत्वों द्वारा ऐसी हरकत की जाती है. इसके बाद ये फोटो वायरल कर दिए जाते हैं. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अभी जो भी एडमिट कार्ड का फोटो वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है.

मामला जब स्थानीय अधिकारियों तक पहुंचा तो उनका कहना था कि प्रवेश पत्र में एडिटिंग की गई है. बाकी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस तरह की हरकत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. आपको बता दें कि कन्नौज जिले में 17 और 18 फरवरी को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है, पहले दिन 10 परीक्षा केंद्रों पर 9464 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

MP Politics : बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ!,सामने आ गई ये बड़ी वजह,कांग्रेस से की थी ये डिमांड

मध्य प्रदेश की सियासत में करीब चार साल बाद एक बार फिर महा पलटी की पटकथा लगभग तैयार दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अगर, ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव से यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। ऐसा ही एक झटका 11 मार्च 2020 को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दिया था, जब वे 22 विधायकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हो गए। इससे कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ गई थी.

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बोले कमलनाथ

जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वह संभावित बदलाव से इनकार नहीं कर रहे हैं, तो नाथ ने कहा, “यह इनकार करने के बारे में नहीं है, आप यह कह रहे हैं, आप लोग उत्साहित हो रहे हैं. मैं उत्साहित नहीं हो रहा हूं, इस तरफ या उस तरफ, लेकिन अगर होगा तो ऐसी कोई भी बात हो, मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा.”

कमलनाथ को इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा भी कहा जाता है

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, वह करीब 56 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। कमलनाथ को इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा भी कहा जाता है। वे 1980 में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने थे। वे छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद चुने गए। उनके साथ एक नारा “इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमल नाथ” तक जुड़ा हुआ था. पटवारी ने बताया कि 1970 के दशक में नाथ और संजय गांधी की दोस्ती बहुत मशहूर थी. उन्होंने कहा कि नाथ दशकों से नेहरू-गांधी परिवार से जुड़े रहे हैं और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के विश्वासपात्र रहे, जिनकी विचारधारा का वह समर्थन करते थे. उनके कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी अच्छे संबंध रहे हैं. कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ भी सांसद रह चुकी हैं, वर्तमान में उनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से अभी सांसद हैं.

कमलनाथ की नाराजगी के बड़े कारण

विधानसभा की हार का ठीकराः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा। प्रदेश की 230 में से भाजपा ने 163, कांग्रेस ने 66 और भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट जीती थी। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में हार का ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ दिया

अचानक अध्यक्ष पद से हटायाः विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने एकाएक अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया। राहुल गांधी के करीबी रहे जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस की बागड़ोर सौंपी गई। न तो कमलनाथ से रायशुमारी हुई और न ही उन्हें बताया गया और अचानक उन्हें बदलने का फरमान जारी हो गया। इससे भी कमलनाथ आहत हुए थे

केंद्र की राजनीति करना चाहते थेः कमलनाथ की सक्रियता हमेशा से केंद्रीय राजनीति में रही है। 2018 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले उन्हें मध्य प्रदेश में भेजा गया था। जब सरकार चली गई तो लगा कि उन्हें फिर से दिल्ली बुला लिया जाएगा।

राज्यसभा टिकट नहीं मिलाः कमलनाथ राज्यसभा का चुनाव लड़कर केंद्रीय राजनीति का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने कांग्रेस विधायकों के लिए एक डिनर भी रखा था। तब पार्टी ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए सोनिया गांधी को चुनाव लड़ने का आग्रह किया। जब सोनिया गांधी ने राजस्थान को चुना तो दिग्विजय सिंह के समर्थक अशोक सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया गया। यह पूर्व मुख्यमंत्री को अच्छा नहीं लगा।

चुनावों में दिग्विजय सिंह से अनबनः विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा से आए कुछ विधायकों और पूर्व विधायकों के टिकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से भी कमलनाथ की अनबन हुई थी। कमलनाथ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह टिकट मांग रहे नेताओं को कह रहे हैं कि जाकर दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो

ISRO आज लॉन्च करेगा सैटेलाइट INSAT-3DS, प्राकृतिक आपदाओं की मिलेगी सटीक जानकारी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) शनिवार को INSAT-3DS उपग्रह लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह महत्वपूर्ण मिशन भारतीय समयानुसार शाम 5:35 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) से उड़ान भरेगा, जो भारत की अंतरिक्ष अन्वेषण यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। इसरो इस लॉन्चिंग को जीएसएलवी एफ14 रॉकेट से करेगा। GSLV Mk II रॉकेट से इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग होगी। इनसैट-3डीएस उपग्रह की लॉन्चिंग का उद्देश्य मौसम संबंधी और प्राकृतिक आपदाओं की सटीक जानकारी पाना है।

इनसैट-3 डीएस सैटेलाइट भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाले तीसरी पीढ़ी के मौसम विज्ञान सैटेलाइट का अनुवर्ती मिशन है, और यह पूरी तरह से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है। इसरो ने कहा, “GSLV-एफ14/इनसैट-3डीएस मिशन: 17 फरवरी, 2024 को 17.35 बजे प्रक्षेपण के लिए 27.5 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।” एक जनवरी को PSLV-सी58/एक्सपोसैट मिशन के सफल लॉन्चिंग के बाद 2024 में इसरो का यह दूसरा मिशन है। इस सीरीज के आखिरी सैटेलाइट INSAT-3DR को 8 सितंबर 2016 को लॉन्च किया गया था। इस सैटेलाइट का वजन  2,274 किलोग्राम है। 

पूरी तरह से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित, यह उपग्रह उन्नत मौसम संबंधी टिप्पणियों और भूमि और महासागर सतहों की निगरानी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अधिक सटीक मौसम पूर्वानुमान और आपदा चेतावनी क्षमताओं में महत्वपूर्ण योगदान देने का वादा करता है, जिससे पूरे देश में आपदा तैयारियों में सुधार होगा।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ