Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 639

राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका,महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी में शामिल,लेकिन पार्टी में शामिल होते ही पीएम मोदी से कर डाली ये मांग

Mahendrajeet Singh Malviya News: राजस्थान में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी ज्वॉइन कर ली है,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मालवीय को माला पहनाई और उनका स्वागत किया,इस मौके पर पार्टी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय राहटकर, राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी मौजूद थे.मालवीय ने कहा कि आज नहीं तो कल मानगढ़ राष्ट्रीय स्मारक घोषित होना चाहिए। यह मेरी पीएम मोदी से मांग है।

विधायक पद से दिया इस्तीफा

बीजेपी में शामिल होने के बाद मालवीय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि उनकी पत्नी रेशम मालवीय को बीजेपी उनके स्थान पर टिकट दे सकती है। जबकि महेंद्र जीत मालवीय को लोकसभा का टिकट मिलना तय माना जा रहा है। महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने इस अवसर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ लोगों से घिरी हुई है। सियासी जानकारों का कहना है कि मालवीय के कांग्रेस छोड़ने से नुकसान हो सकता है। क्योंकि मालवीय बड़े आदिवासी नेता माने जाते है। डूंगरपुर और बांसवाड़ा में कांग्रेस कमजोर हो सकती है.

कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस आज कुछ लोगों के बीच घिर गई है। देश और जनता के लिए पहले जैसा विजन भी नहीं है।

”डबल इंजन की सरकार का काम पूरी दुनिया देख रही”

बीजेपी की सदस्यता लेने से पहले जब महेंद्रजीत सिंह मालवीय भाजपा मुख्यालय पहुंचे तब मीडिया ने उन्हें घेर लिया था.मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए आज देश में विकास का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है.डबल इंजन की सरकार से देश और प्रदेश विकास की राह पर दौड़ रहे हैं। जो कार्य हो रहा है, उसे पूरी दुनिया देख रही है।

”कांग्रेसी नेताओं को अयोध्या जाने से रोक दिया था”

महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आगे कहा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी. तब मेरा भी वहां जाने का मन था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेसी नेताओं को अयोध्या जाने से रोक दिया था.इससे मुझे बड़ी ठेस लगी क्योंकि मैं सनातन को मानने वाला व्यक्ति हूं.देवी देवताओं की पूजा करने वाला व्यक्ति हूं।

”अपने घर लौट आया हूं”

भाजपा में शामिल होने के बाद महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि वे तो बचपन से ही भाजपा से प्रभावित थे। भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के बेनरतले ही वे स्कूल में प्रेसिडेंट बने थे। बाद में कॉलेज के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष भी एबीवीपी के बेनरतले ही बने थे। पहली बार सरपंच बनकर ने सीधे प्रधान बन गए थे। वर्ष 1998 में भाजपा के टिकट पर ही लोकसभा सांसद बने थे। बाद में वे कांग्रेस में चले गए थे। अब वे फिर से अपने परिवार में लौट आए हैं।

अखिलेश यादव का ऐलान,राहुल गांधी की न्याय यात्रा में नहीं होंगे शामिल, बताई ये अहम वजह

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. लगातार सवाल उठ रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे कि नहीं, जिसका जवाब खुद अखिलेश यादव ने दे दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह तभी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे जब सीट बंटवारे पर फैसला हो जाएगा.अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि अभी कांग्रेस से बातचीत चल रही है. कई सूचियां उधर से आईं, इधर से भी गईं. जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा उसी समय समाजवादी पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।

इस समय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में है और आज अमेठी पहुंचने वाली है. पार्टी अखिलेश यादव को यात्रा में शामिल होने का न्योता भेज चुकी है. पिछले दिनों अखिलेश ने कहा था कि उन्हें यात्रा में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस ने न्योता भेजा था. काग्रेस के नेता जयराम रमेश ने उम्मीद जताई है कि अखिलेश यात्रा में जरूर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कल अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ेंगे.

अमेठी में आमने सामने होंगे राहुल और स्मृति !

गौरतलब है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा अमेठी पहुंचेगी.इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गांधी भी शामिल होंगी.अमेठी और गौरीगंज में राहुल गांधी की पदयात्रा होगी और वे गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.एक खास बात जो सामने आ रही है वह ये है कि आज ही अमेठी की मौजूदा सांसद और कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी की 4 दिवसीय यात्रा पर आने वाली हैं.ऐसे में लंबे अरसे बाद राहुल गांधी और स्मृति ईरानी एक ही दिन अमेठी में मौजूद रहेंगे।

राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट,इन जगहों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि की जताई संभावना

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आगामी दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं,साथ ही भरतपुर में एक-दो जगह ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जताया गया है.मौसम केंद्र (जयपुर) ने सोमवार को बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है.इसके कारण आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने और राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं.शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा. इसी तरह 21 फरवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है.उसके बाद आगामी तीन-चार दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रह सकता है।

वहीं बीते 24 घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, करौली में 9.5 डिग्री व ऐरन रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी अधिकांश जगह न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है और 12 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया

राजस्‍थान में संदिग्‍ध गोमांस बेचे जाने के मामले में पूरे थाने पर बड़ा एक्शन

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में कुछ लोगों को कथित तौर पर खुले में संदिग्ध गोमांस बेचते हुए पकड़ जाने के बाद रेंज आईजी ने बड़ा एक्शन लिया है, जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता ने किशनगढ़बास पुलिस थाने के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और थाने के अन्य सभी स्‍टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर उमेश दत्ता ने बताया की गोकशी और खुले में गोमांस बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीम ने इलाके में छापेमारी की और कुछ संदिग्धों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है,हमने कुछ मांस बरामद किया है जिसकी वैज्ञानिक जांच की जा रही है। रेंज के 4 जिलों में आज से शुरू हुए ‘घेराबंदी अभियान’ के लिए कई टीम बनाई गई हैं।

अधिकारी ने आगे बताया कि मामले में किशनगढ़बास पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और थाने के अन्य सभी स्‍टाफ को पुलिस लाइन में लगा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि एक सहायक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है जबकि थानेदार सहित अन्य को वहां से हटाया गया है। थाने में 38 पुलिसकर्मी थे।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

रेंज आईजी ने बताया कि कथित तौर पर गोमांस बिक्री की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह जांच संबंधित जिले से बाहर के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (एएसपी ) स्तर के अधिकारी से करायी जायेगी। जिस इलाके में तलाशी अभियान को अंजाम दिया गया वह हरियाणा की सीमा से सटा है और गो तस्करी के लिए कुख्यात है।

BJP में नहीं जाएंगे कमलनाथ, राहुल गांधी से हुई ये बातचीत और बदल गया फैसला !

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ बीजेपी का दामन नहीं थामेंगे.ऐसा सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है.हालांकि उनके बेटे नकुलनाथ और कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करने के बाद कमलनाथ ने पार्टी में ही रहने का फैसला किया है. गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहले ही उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं.

सज्जन सिंह वर्मा ने कही ये बात

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने रविवार यानी 18 फरवरी को नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की थी.यह मुलाकात कमलनाथ के आवास पर करीब तीस मिनट चली थी. मुलाकात के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि कमलनाथ से कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी उनसे बात हुई है. मैं 40 साल से उनके साथ हूं. जहां कमलनाथ होंगे मैं वहीं रहूंगा. वर्मा ने कहा कि कमलनाथ आज भी कांग्रेस में हैं, कल भी कांग्रेस में हैं, लेकिन, परसों का पता नहीं. हमारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से कोई नाराजगी नहीं है’

मीडिया में आ रही खबरें किसी साजिश का हिस्सा :जीतू पटवारी

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने भी 18 फरवरी को कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे. कुछ लोगों ने मीडिया का इस्तेमाल किया. मेरी कमलनाथ से बात हुई. उन्होंने कहा कि मीडिया में आ रही खबरें किसी साजिश का हिस्सा हैं. उसके बाद ये अटकलें तेज हो गईं. उससे एक दिन पहले जीतू पटवारी ने कहा था कि जिस शख्स ने पार्टी खड़ी करने में सहयोग किया हो, जो इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा हो, वह कांग्रेस कैसे छोड़ सकता है.

PM Modi In UP Kalki Dham: सुप्रीम कोर्ट फैसला देता कि भगवान कृष्ण ने भ्रष्टाचार किया,आचार्य प्रमोद कृष्णम से ऐसा क्यों बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी आज लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं. बता दें कि कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है.मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला है.मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा, कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे.

”यही समय है, सही समय है”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है। आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं,यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. इसलिए मैंने लाल किले से कहा था ‘यही समय है, सही समय है।

”प्रमोद कृष्णम को पिछली सरकारों से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं.कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े.आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं।

”पहली बार हम अनुसरण नहीं कर रहे, उदाहरण पेश कर रहे”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पहली बार भारत उस मकाम पर है जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे, उदाहरण पेश कर रहे हैं। आज पहली बार भारत को टेक्नोलॉजी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है.”

पीएम मोदी ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं सिर्फ अपनी भावना व्यक्त कर सकता हूं। अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं, ज़माना ऐसा बदल चुका है कि आज के युग में अगर सुदामा श्री कृष्ण को एक पोटली चावल देते और वीडियो सामने आता तो सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हो जाती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे.

Suhani Bhatnagar Dies : आमिर खान को नहीं थी ‘दंगल’ की ‘छोटी बबीता’ की बीमारी की जानकारी,सुहानी भटनागर की मां ने किया खुलासा

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का शनिवार को 19 साल की उम्र में निधन हो गया। सुहानी सेक्टर 17, फरीदाबाद में रहती थीं और उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर 15 के अजरौंदा श्मशान घाट में किया गया। सुहानी का निधन दिल्ली के एम्स में निधन हुआ। बताया गया है कि दो माह पहले सुहानी के हाथ में सूजन आ गई थी और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने लगे थे। वहीं अभिनेत्री की मौत पर तमाम सितारों ने शोक जताया। वहीं अब सुहानी की मां ने खुलासा किया कि वे आमिर खान के बेहद करीब थे, लेकिन उन्होंने सुहानी की बीमारी की जानकारी आमिर खान को नहीं दी थी।

सुहानी भटनागर - फोटो : सोशल मीडिया

सुहानी भटनागर की मम्मी पूजा भटनागर ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया की उन्होंने सुहानी भटनागर को लेकर हमेशा गर्व महसूस किया है.उनका मानना है जब पेरेंट को उसके बच्चे के नाम से जाना जाता है तो इससे बड़ा गौरव का पल पेरेंट के लिए कुछ नहीं होता,लोग उन्हें दंगल गर्ल के पेरेंट कहते थे.इसके साथ ही सुहानी भटनागर की मां पूजा भटनागर ने आमिर खान को लेकर बताया कि वो उनके परिवार के साथ शुरू से ही टच में थे.उन्हें सुहानी की बीमारी के बारे में भनक तक नहीं थी.दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने बताया कि आमिर और उनकी प्रोडक्शन टीम को इस बारे में किसी ने बताया नहीं था. पूजा भटनागर कहती हैं कि परिवार पहले से काफी डिस्टर्ब था.ऐसे में आमिर को इसके बारे में पता चलता तो वो मदद के लिए जरूर आगे आते.कॉल मैसेज के जरिए सुहानी की हालत के बारे में पूछते.सुहानी को लेकर परिवार के लोग परेशान थे इसलिए उन्होंने किसी को जानकारी नहीं दी।

पूजा भटनागर ने बताया कि आमिर खान ने सुहानी के परिवार को अपनी बेटी आइरा खान की शादी में भी बुलाया था.शादी में आने के लिए फोन भी आया था।

सुहानी भटनागर - फोटो : सोशल मीडिया

इस बीमारी की वजह से हुई मौत

सुहानी भटनागर को फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के किरदार के बाद एक खास पहचान मिली थी। ऐसे में अब सुहानी के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फैंस इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि महज 19 साल की उम्र में सुहानी सभी को छोड़कर चली गई हैं। खबरों की मानें तो सुहानी के मौत की वजह उनके पूरे शरीर में फ्लूइड का जमा होना बताया जाता है। बात दें कि कुछ वक्त पहले ही सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था। इस दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। वहीं, इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उनका इतना दुष्प्रभाव हुआ कि धीरे-धीरे उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा। वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।

सुहानी भटनागर - फोटो : इंस्टाग्राम

पिता पुनीत भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को डर्मेटो मायोसाइटिस नामक बीमारी थी। दो महीने पहले बेटी के हाथ पर लाल दाग बन गए थे। उन्हें लगा कि बेटी को एलर्जी हुई है, जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन के किसी भी अस्पताल के डॉक्टर बीमारी को नहीं पकड़ पाए। जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्होंने अपनी बेटी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज की भर्ती कराया था, लेकिन वहां भी उनकी बेटी की हालत में सुधार नहीं हुआ और धीरे-धीरे शरीर में पानी भरने लगा। इसके चलते फेफड़े खराब हो गए और सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

सुहानी भटनागर - फोटो : सोशल मीडिया

सुहानी की मौत पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी दुख जताया था। एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने लिखा था, ‘हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता। सुहानी तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।’

Kisan Andolan: वार्ता के बाद किसानों ने रोका ‘दिल्ली चलो’ मार्च,MSP पर सरकार ने रखा ये प्रस्ताव,पढ़े प्रस्ताव में क्या है ?

Kisan Andolan: सरकार के साथ रविवार रात हुई चर्चा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन दो दिनों के लिए रोकने की बात कही है। खबर है कि किसान दो दिनों के दौरान सरकार की तरफ से पेश MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य के नए प्रस्ताव को समझेंगे और फिर आगे की नई रणनीति तय करेंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल रहे।

सरकार के प्रस्ताव पर क्या बोले किसान

किसान नेता ने कहा कि ‘हम अगले दो दिनों में सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे… सरकार अन्य मांगों पर भी विचार करेगी… अगर कोई नतीजा नहीं निकला तो हम 21 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च जारी रखेंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार और किसान संगठन मुद्दों का समाधान खोजने की कोशिश करेंगे.

किसानों की मुख्य मांगें

एमएसपी की कानूनी गारंटी,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना,किसानों और खेत में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेंशन,कृषि ऋण माफी,बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, 2021 के लखीमपुर खीरी की हिंसा पीड़ितों के लिए न्याय,भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली, 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा.

Ind Vs Eng : टीम इंडिया की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत,434 रनों से इंग्लैंड को हराया,ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने झटके 5 विकेट,मैच के दौरान बने कई रिकॉर्ड्स

राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल की है,भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से मात दी है, यह टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल कर ली है.इस बड़ी जीत से टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ

Rajkot: India’s captain Rohit Sharma celebrates with Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah and others after winning the match on the fourth day of the third test cricket match between India and England, at the Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000189B)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने पर भारत के पास सात मुकाबलों में 50 अंक हो गए हैं। भारत का अंक प्रतिशत 59.52 हो गया है। उसने 55 फीसदी अंक वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ दिया। भारत अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

यहां आपको बता दें कि भारत की ओर से रखे गए 557 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 122 रन पर ढेर हो गई. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्डतोड़ डबल सेंचुरी जड़ा जबकि शुभमन गिल 9 रन से शतक चूक गए. सरफराज खान ने भी तेजतर्रार पारी खेली. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए.

Rajkot: India’s Yashasvi Jaiswal celebeates scoring 200 runs during the 4th day of the 3rd cricket Test match between India and England, at Niranjan Shah Stadium, in Rajkot, Sunday, Feb. 18, 2024. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_18_2024_000076B)

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में 236 गेंदों पर 14 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 214 रन बनाए जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) 151 गेंदों पर 91 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान 72 गेंदों पर नाबाद 68 रन जुटाए. पहली पारी में 445 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन पर घोषित की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए. पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने मेहमान इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट दिया था.

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई इंग्लैंड की दूसरी पारी

इंग्लैंड की टीम विशाल लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उसने 50 रन के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. ओपनर जैक क्राउली 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं पहली पारी में 153 रन बनाने वाले बेन डकेट दूसरी पारी में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ओली पोप ने 3 रन बनाए जबकि जो रूट 7 रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो का खराब फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रहा. बेयरस्टो को 4 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कप्तान बेन स्टोक्स ने 15 रन का योगदान दिया. कुलदीप यादव ने रेहान अहमद को खाता भी नहीं खोल दिया. टॉम हार्टली 16 और जेम्स एंडरसन 1 रन पर नाबाद लौटे. मार्क वुड 33 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 2 वहीं बुमराह और अश्विन के खाते में एक एक विकेट आए.

जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया, जून 2024 तक बने रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जेपी नड्डा पर भरोसा जताया है. पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा के अध्यक्ष पद का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया. भाजपा अध्यक्ष पद पर जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है. ऐसे में यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

आपको बता दे कि जेपी नड्डा को भाजपा अध्यक्ष बनाए रखने के फैसले की घोषणा जनवरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी. आज रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय परिषद ने इस फैसले को मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं जेपी नड्डा को स्वतंत्र रूप से महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार भी दिया गया है. जो बाद में पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा अनुमोदन के अधीन है.

जेपी नड्डा की बात करें तो उनकी अध्यक्षता में बीजेपी ने कई राज्यों में फिर अपनी सरकार बनाई है.सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर हाल ही में संपन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है,जेपी नड्डा को उसका क्रेडिट मिला है.ऐसे में उन्हीं की अध्यक्षता में 400 पार की तैयारी भी NDA द्वारा की जा रही है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ