PM Modi Gujarat Visit : पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं,इस दौरान पीएम द्वारका में समुद्र के गहरे पानी में गए और उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है.उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था.ये सिर्फ समुद्र में डुबकी नहीं थी बल्कि समय यात्रा थी.पीएम ने कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना अलौकिक अनुभव रहा.भगवान हम सभी को आशीर्वाद दें.
पीएम मोदी ने कहा, ‘भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारकाधाम को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं. यहां जो कुछ भी होता है वो द्वारकाधीश की ईच्छा से ही होता है. मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए. पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है. कहते हैं कि भगवान ने खुद इस द्वारका नगरी का निर्माण किया था.आज मेरा मन बहुत गदगद है.
पीएम ने कहा द्वारका नगरी के दर्शन से भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों का दुर्लभ और गहरा संबंध अनुभव हुआ.द्वारका नगरी भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई है और कभी भव्यता और समृद्धि का केंद्र थी.
Image Source: PTI
इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की.प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका मंदिर में भी दर्शन पूजन किए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरब सागर में बेट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में उद्घाटन किया.
IND Vs ENG,4th Test : इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है. मैच का आज तीसरा दिन है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इंग्लैंड की दूसरी पारी को 145 रन पर ही समेट दिया.इस तरह भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट और आर अश्विन ने 5 विकेट झटके.रवीन्द्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
Image Source : PTI
भारतीय स्पिनरों के आगे नहीं टिक सके इंग्लैंड के बल्लेबाज
इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. बेन डकैट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.इससे पहले रांची टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी लंच से पहले 307 रन पर सिमट गई.इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे.
नई दिल्ली, पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने ड्रोन दीदी,सोशल मीडिया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.पीएम मोदी ने प्राकृतिक खेती के महत्व को बताते हुए कहा कि कैमिकल से हमारी धरती मां को जो पीड़ा हो रही है उसे बचाने में मातृ संस्था का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में महिलायें अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं.साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर कहा कि यह ‘मन की बात’ की बहुत बड़ी सफलता है कि इसकी पिछली 110 कड़ियों को ‘सरकार की परछाई से भी दूर’रखा गया है. कार्यक्रम पर तीन महीने के विराम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले-इस लोकप्रिय कार्यक्रम का प्रसारण भले ही तीन महीने के लिए रुक रहा है, लेकिन देश की उपलब्धियां नहीं रुकेंगी.उन्होंने लोगों से समाज और देश की उपलब्धियों को ‘मन की बात’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहने की अपील की.
पीएम ने बताई ‘मन की बात’ पर 3 महीने के ब्रेक की वजह
पीएम मोदी ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है. यह एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है.लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा.प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 महीने बाद इस कार्यक्रम की 111वीं कड़ी का प्रसारण होगा.अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा.पीएम मोदी ने कहा कि इस लोकप्रिय कार्यक्रम का प्रसारण भले ही तीन महीने के लिए रुक रहा है, लेकिन देश की उपलब्धियां नहीं रुकेंगी। उन्होंने लोगों से समाज और देश की उपलब्धियों को ‘मन की बात’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहने की अपील की.उन्होंने कहा, ‘‘जब अगली बार आपसे संवाद होगा तो फिर, नई ऊर्जा, नई जानकारियों के साथ आपसे मिलूंगा।’’प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर विश्वास जताया है कि आगामी चुनाव में जीतकर वह फिर से सत्ता में लौटेंगे.साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था.
युवाओं से की वोट देने की अपील
निर्वाचन आयोग के अभियान ‘मेरा पहला वोट-देश के लिए’ का उल्लेख करते हुए मोदी ने पहली बार मतदान के पात्र युवाओं से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया.उन्होंने कहा, ‘‘भारत को, जोश और ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है.हमारे युवा-साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे. मैं भी पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं से आग्रह करूंगा कि वे रिकार्ड संख्या में मतदान करें.18 का होने के बाद इन युवाओं को 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘यानी यह 18वीं लोकसभा भी युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी.इसलिए आपके वोट का महत्व और बढ़ गया है.आम चुनावों की इस हलचल के बीच आप युवा न केवल, राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनिए, बल्कि इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी जागरूक बने रहिए.और याद रखिएग –‘मेरा पहला वोट – देश के लिए’.
प्रधानमंत्री ने देश व समाज को प्रभावित करने वाले विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से भी आग्रह किया कि वे पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें.
मुंबई,भारतीय समानांतर सिनेमा की महत्वपूर्ण हस्ती रहे फिल्म निर्माता कुमार साहनी का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.उन्होंने ‘माया दर्पण’, ‘चार अध्याय’ और ‘कस्बा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया.साहनी की करीबी दोस्त और अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने बताया कि निर्देशक का कल रात कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया.
करीबी मित्र ने की पुष्टि
‘वार वार वारी’, “ख्याल गाथा” और “कस्बा” में निर्देशक के साथ काम कर चुकीं वशिष्ठ ने कहा, ‘कल रात लगभग 11 बजे कोलकाता के एक अस्पताल में उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया.वह बीमार थे और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. यह एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है.”अभिनेत्री ने कहा, ‘हम उनके परिवार के संपर्क में थे.कुमार और मैं खूब बातें करते थे और मुझे पता था कि वह बीमार हैं और अस्पताल जाते रहते हैं’
कौन थे कुमार साहनी?
साहनी के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं,फिल्म निर्माता का जन्म अविभाजित भारत में सिंध के लरकाना में हुआ था. वर्ष 1947 में विभाजन के बाद साहनी का परिवार बम्बई (अब मुंबई) आ गया था.साहनी ने मणि कौल के साथ भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान में पढ़ाई की.साहनी ने 1972 में ‘माया दर्पण’ से शुरुआत की.हिंदी लेखक निर्मल वर्मा की लघु कथा पर आधारित यह फिल्म सामंती भारत में अपने प्रेमी और अपने पिता के सम्मान की रक्षा करने वाली एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है.
नई दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले आयोजित होने वाले समारोहों में देश-विदेश की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.अनंत की शादी जुलाई में है, लेकिन विवाह से जुड़े 3 दिन के कार्यक्रम 1 मार्च से शुरू होंगे.गुजरात के जामनगर में होने वाले शादी से पहले के इन समारोहों में बड़े उद्योगपतियों, फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेटरों को शामिल होने का न्योता दिया गया है.शादी से पहले होने वाले समारोहों की मेहमानों की सूची में उद्योगपति गौतम अडाणी और सुनील भारती मित्तल सहित दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के नाम शामिल हैं.इसके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी को भी निमंत्रण भेजा गया है.जामनगर में ही मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की विशाल तेल रिफाइनरियां हैं.
मेहमानों के बनाए जा रहे अल्ट्रा-लक्जरी टेंट
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के 3 बच्चों में सबसे छोटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है.राधिका एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी पुत्री हैं.क्यों कि जामनगर में कोई 5 सितारा होटल नहीं है, ऐसे में मेहमानों के लिए टाइल वाले बाथरूम सहित सर्वोत्तम सुविधाओं वाले अल्ट्रा-लक्जरी टेंट बनाए जा रहे हैं.
ये विदेशी मेहमान होंगे शामिल
सूत्रों ने बताया कि अतिथियों की सूची में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनोक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर शामिल हैं.
भारतीय उद्योग जगत के ये दिग्गज होंगे शामिल
भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों गौतम अडाणी और परिवार, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और उनका परिवार, गोदरेज परिवार, इन्फोसिस के प्रमुख नंदन नीलेकणि, आरपीएसजी समूह के प्रमुख संजीव गोयनका, विप्रो के ऋषद प्रेमजी, बैंकर उदय कोटक को भी इन समारोहों के लिए आमंत्रित किया गया है.टीके बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, हीरो के पवन मुंजाल, एचसीएल की रोशनी नादर, जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत, उद्यमी रोनी स्क्रूवाला और सन फार्मा के दिलीप सांघी को भी इन समारोहों का निमंत्रण दिया गया है.
आमंत्रित लोगों की सूची में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार, एमएस धोनी और परिवार, रोहित शर्मा, के एल राहुल, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या और इशान किशन का नाम भी शामिल है.
बॉलीवुड के ये सितारे आएंगे नजर
बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और उनका परिवार अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और परिवार, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना, अजय देवगन और काजोल, सैफ अली खान और परिवार, चंकी पांडे, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट और विक्की कौशल और कैटरीना कैफ करेंगे.इनके अलावा इस सूची में माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने, आदित्य और रानी चोपड़ा, करण जौहर, बोनी कपूर और परिवार, अनिल कपूर और परिवार, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और करिश्मा कपूर, रजनीकांत और परिवार शामिल हैं.
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
आमंत्रित लोगों को भेजी गई ‘इवेंट गाइड’ के अनुसार, 3 दिन के कार्यक्रम थीम पर आधारित होंगे.मेहमानों को दिल्ली और मुंबई से जामनगर तक लाने और वापस पहुंचाने के लिए चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की गई है.मेहमानों के 1 मार्च को दोपहर तक आने की उम्मीद है.इन समारोहों में दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड पॉप-आइकन रिहाना और अन्य कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे और मेहमानों का मनोरंजन करेंगे
3 दिन के कार्यक्रमों के ये होंगे नाम
पहले दिन के समारोह को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ का नाम दिया गया है,जहां मेहमानों से ‘कॉकटेल पोशाक’ पहनने की उम्मीद की जाती है.दूसरे दिन ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी की जाएगी, जिसमें ‘जंगल फीवर’ का ड्रेस कोड होगा.
तीसरे दिन के लिए, दो कार्यक्रमों – ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘हस्ताक्षर’ की योजना बनाई गई है.पहला कार्यक्रम एक आउटडोर कार्यक्रम होगा जहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे और अंतिम कार्यक्रम के लिए वे ‘हेरिटेज भारतीय परिधान’पहनेंगे.
चंडीगढ़, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के 7 जिलों में करीब 2 सप्ताह पहले निलंबित की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा को रविवार को बहाल कर दिया गया है.अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 फरवरी को सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं और 13, 15, 17, 19, 20, 21, 23 और 24 फरवरी को निलंबन की अवधि को बढ़ाया गया था, अब इन 7 जिलों में मोबाइल सेवाओं के निलंबन की अवधि बढ़ाने के लिए कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है.
क्यों बंद की थी इंटरनेट सेवाएं
गृह विभाग द्वारा जारी एक पूर्व आदेश के अनुसार, ‘‘हरियाणा के डबवाली सहित सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार और फतेहाबाद अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए’’ प्रतिबंध लगाए गए थे.
हरियाणा के लोगों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया,अंबाला निवासी कमल ने कहा, ‘‘कई दिनों के अंतराल के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली एक बड़ी राहत है.
यहां आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षा बलों द्वारा 13 फरवरी को रोके जाने के बाद से प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा से लगी पंजाब की खनौरी और शंभू सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदर्शनकारी 29 फरवरी तक दोनों सीमा बॉर्डर पर डेरा डाले रहेंगे.‘दिल्ली चलो’ मार्च को खनौरी में हुई झड़प में एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो जाने और लगभग 12 पुलिस कर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने 2 दिनों के लिए रोक दिया था
रांची,भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है,चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले भारत की पहली पारी को 307 रन पर सिमटी,बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे,जिससे भारत 46 रन से पिछड़ गया,लिहाजा इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिल गई है.भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 73 रन की पारी खेली.इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने पांच, टॉम हर्टले ने 3 जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए.
ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड को बड़ी बढ़त से रोका
टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे और देखते ही देखते स्कोर 171 रन पर 7 विकेट हो गया. ध्रुव जुरेल ने 161 रन के स्कोर पर जब भारत ने 5वां विकेट गंवाया तो मैदान पर कदम रखा था. यहां से उन्होंने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि करियर की पहली हाफ सेंचुरी भी जमाई.
Image Source : PTI
ध्रुव जुरेल ने लगाया टेस्ट में पहला अर्धशतक
ध्रुव जुरेल के इस सेल्यूट का कारण उनके पिता नेम सिंह हैं जो सेना में थे.वह सेना में हवलदार पद से रिटायर हुए,कारगिल युद्ध का भी हिस्सा रहे हैं.ध्रुव जुरेल के पिता चाहते थे की उनका बेटा भी सेना में जाए मगर ध्रुव ने क्रिकेट को चुना.जब ध्रुव जुरेल के पिता का निधन हुआ तब महज 14 बरस के थे.ध्रुव ने अपनी यह पहली टेस्ट फिफ्टी अपने पिता को डेडिकेट की है
रांची,भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है,मैच का आज तीसरा दिन है,भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है,तीसरे दिन भारत की पारी 307 रनों पर सिमट गई है. भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल आखिरी बल्लेबाज जो 90 रन बनाकर आउट हुए,इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट मैच में अपनी पहली फिफ्टी लगाई.इससे पहले राजकोट में भी वे अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए थे.लेकिन ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए थे.रांची में आज उन्होंने जब यह उपलब्धि हासिल की तो उसका जश्न बिलकुल अलग अंदाज में मनाया,जुरेल ने अपना अर्धशतक पूरा होते ही सेल्यूट किया.अब हम आपको बताते है इसके पीछे का कारण .
Image Source : PTI
ध्रुव जुरेल के इस सेल्यूट का कारण उनके पिता नेम सिंह हैं जो सेना में थे.वह सेना में हवलदार पद से रिटायर हुए,कारगिल युद्ध का भी हिस्सा रहे हैं.ध्रुव जुरेल के पिता चाहते थे की उनका बेटा भी सेना में जाए मगर ध्रुव ने क्रिकेट को चुना.जब ध्रुव जुरेल के पिता का निधन हुआ तब महज 14 बरस के थे.ध्रुव ने अपनी यह पहली टेस्ट फिफ्टी अपने पिता को डेडिकेट की है .
Image Source : PTI
यहां आपको बता दें कि पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत पर 46 रनों की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. भारत की ओर से पहली पारी में ध्रुव ने 90 और जायसवाल ने 73 रन बनाए. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए हैं.
गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी कई सौगातें दी हैं.बेट द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया,जो द्वारका को बेट द्वारका से जोड़ता है.यह पुल श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.इसके निर्माण से पहले,तीर्थ यात्रियों को बेट द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव पर ही निर्भर रहना पड़ता था.पुल का निर्माण 978 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है.
Image Sourec: PTI
सुदर्शन सेतु की विशेषताएं
2.5 किमी लंबा यह पुल प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है,इस पुल का उद्देश्य ओखा और बेट द्वारका के बीच आने जाने वाले भक्तों के लिए पहुंच को आसान करना है.इस पुल के निर्माण के पूर्व तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने में नाव पर पूरी तरीके से निर्भर रहता पड़ता था.
पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन
1.पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मोदी दोपहर 3:30 बजे एम्स राजकोट जाएंगे.
2.पीएम नरेंद्र मोदी पुराने हवाई अड्डे से राजकोट तक एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे जहां वह एक सार्वजनिक रैली करेंगे.
3.शाम लगभग 4:30 बजे, प्रधानमंत्री राजकोट के रेस कोर्स मैदान में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
4 पीएम मोदी 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये की 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
India vs England 4th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आई। रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड के स्पिनर्स के नाम रहा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। ध्रुव जुरैल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अब भी 134 रन पीछे है।
Ranchi: India’s Yashasvi Jaiswal being bowled by England’s Shoaib Bashir on the second day of the fourth Test cricket match between India and England, at the JSCA International Stadium Complex, in Ranchi, Saturday, Feb. 24, 2024. (PTI Photo/Vijay Verma) (PTI02_24_2024_000205B)
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा रहे। रोहित महज 2 रनों पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। गिल को शोएब बशीर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बशीर ने इसके बाद रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा को भी सस्ते में आउट कर दिया।
Ranchi: England’s Shoaib Bashir celebrates with captain Ben Stokes and wicket-keeper Ben Foakes after taking the wicket of India’s Yashasvi Jaiswal on the second day of the fourth Test cricket match between India and England, at the JSCA International Stadium Complex, in Ranchi, Saturday, Feb. 24, 2024. (PTI Photo/Vijay Verma) (PTI02_24_2024_000202B)
यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया और 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल ने 38 रन का योगदान दिया। हालांकि, रोहित शर्मा, रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया।
Ranchi: India’s batter Kuldeep Yadav plays a shot during the second day of the fourth Test cricket match between India and England, in Ranchi, Saturday, Feb. 24, 2024. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI02_24_2024_000217B)
गेंदबाजी में शोएब बशीर ने चार और टॉम हार्टले ने दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले, फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड की पूरी टीम 353 रन बनाकर ऑलआउट हुई। रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे।