Saturday, July 26, 2025
Home Blog Page 618

Paytm यूजर्स के लिए अच्छी खबर,UPI लेनदेन जारी रखने के लिए मिले 5 हैंडल,जानें उनकी डिटेल्स

नई दिल्ली,वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को UPI लेनदेन जारी रखने के लिए 4 बैंकों के साथ साझेदारी में 5 हैंडल मिले हैं.भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) पर यह जानकारी दी गई.

Paytm यूजर्स इन 5 हैंडल से जारी रख सकते UPI लेनदेन

कंपनी का मौजूदा हैंडल @पेटीएम उन 5 हैंडलों में से एक है, जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी ओर से कोई बदलाव किए बिना उपयोग करना जारी रख सकते हैं.NPCI ने यस बैंक के साथ साझेदारी में पेटीएम के लिए @पेटीएम और एक बंद उपयोगकर्ता समूह UPI हैंडल @पीटाइप्स को मंजूरी दे दी है.NPCI ने एचडीएफसी बैंक के साथ @पीटीएचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक के साथ @पीटीएसबीआई को भी भागीदार के रूप में मंजूरी दे दी है. हालांकि, ये दोनों हैंडल इस समय सक्रिय नहीं हैं.

पेटीएम प्रवक्ता ने क्या कहा ?

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि उपयोगकर्ता अपनी ओर से कोई बदलाव किए बिना @पेटीएम हैंडल का निर्बाध रूप से उपयोग करना जारी रख सकते हैं. NPCI ने 14 मार्च को कंपनी के उपयोगकर्ताओं के लिए UPI लेनदेन जारी रखने के लिए एसबीआई, एक्सिस बैंक, यस बैंक और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पेटीएम के लिए एक तृतीय पक्ष एप्लिकेशन (टीपीएपी) प्रदाता परमिट को मंजूरी दे दी.

आपको बता दें कि पेटीएम के यूपीआई लेनदेन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के माध्यम से किए जा रहे थे, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 15 मार्च के बाद किसी भी ग्राहक खाते में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है.वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) की पीपीबीएल में 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा के पास संकटग्रस्त बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है.

Electoral Bond मामले में सुप्रीम कोर्ट ने SBI को लगाई फटकार,कहा-‘बॉन्ड संख्या का खुलासा क्यों नहीं किया ?’,नोटिस जारी कर मांगा जवाब

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त चुनावी बॉन्ड की विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या (यूनीक अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) का खुलासा करना चाहिए था.न्यायालय ने इस संबंध में बैंक से जवाब मांगा.

न्यायालय ने क्या कहा ?

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली संविधान पीठ ने निर्वाचन आयोग की उस अर्जी पर सुनवाई की जिसमें चुनावी बॉन्ड मामले में न्यायालय के 11 मार्च के आदेश के एक हिस्से में संशोधन का अनुरोध किया गया है. न्यायालय ने अपने पंजीयक (न्यायिक) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सीलबंद कवर में सौंपे गए आंकड़ों को स्कैन किया जाए और उन्हें डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराया जाए.इस पीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

CJI ने SBI को लेकर जताई नाराजगी

सीजेआई ने बैंक के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा, SBI की ओर से कौन पेश हो रहा है? क्योंकि हमारे फैसले में हमने विशेष रूप से खरीदार, राशि और खरीद की तारीख सहित बॉन्ड के सभी विवरणों का खुलासा करने का निर्देश दिया था.उन्होंने बॉन्ड संख्या का खुलासा नहीं किया.इसका खुलासा SBI को करना होगा.विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या (यूनीक अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) का उन लोगों से मिलान किया जाएगा जिन्होंने उन दलों के चुनावी बॉन्ड खरीदे हैं जिन्हें उन्होंने चंदा दिया था.

सीजेआई ने आगे कहा, उन्होंने (एसबीआई) बॉन्ड संख्या का खुलासा नहीं किया.इसका खुलासा एसबीआई को करना होगा.उन्होंने कहा, लेकिन सच कहें, तो उन्होंने जितनी जानकारी उपलब्ध कराई है उसे लेकर हम नाराजगी जता सकते हैं क्योंकि वे (बॉन्ड संख्या का खुलासा करने के लिए) कर्तव्यबद्ध थे.

पीठ ने SBI को जारी किया नोटिस

पीठ ने कहा कि इस काम को शनिवार शाम 5 बजे तक पूरा करना बेहतर रहेगा और एक बार यह कार्य हो जाने के बाद मूल दस्तावेज निर्वाचन आयोग को वापस कर दिए जाएं. उसने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के इन अभ्यावेदनों पर गौर किया कि SBI ने चुनावी बॉन्ड की विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या का खुलासा नहीं किया है.पीठ ने बैंक को नोटिस जारी किया और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 18 मार्च की तिथि तय की.

निर्वाचन आयोग ने अपनी अर्जी में कहा कि न्यायालय के 11 मार्च के आदेश में कहा गया था कि सुनवाई के दौरान सीलबंद लिफाफे में उसके द्वारा शीर्ष अदालत को सौंपे गए दस्तावेजों की प्रतियां आयोग के कार्यालय में रखी जाएं लेकिन उसने अपने पास दस्तावेजों की कोई प्रति नहीं रखी है.आयोग ने कहा कि उसने दस्तावेजों की कोई प्रति अपने पास नहीं रखी है.उसने कहा कि इन दस्तावेजों को वापस किया जाए ताकि वह न्यायालय के निर्देशों का पालन कर सके.

Mamata Banerjee Health Update : ममता बनर्जी को धक्के के कारण चोट लगने वाले बयान पर SSKM अस्पताल ने दी सफाई,कही ये बात

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को गंभीर चोट लगी है,हालांकि डॉक्टरों ने उनको इलाक करने के बाद छुट्टी दे दी थी.इसी बीच SSKM के डॉक्टरों ने सफाई दी है कि ममता बनर्जी को पीछे से धक्का नहीं दिया गया.बल्कि बेचैनी और सिहरन की वजह से वो गिर गईं और उनके माथे पर गहरी चोट लगी,आपको बता दें कि इससे पहले SSKM अस्पताल के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों को बताया गया कि घर में उन्हें किसी ने धक्का दिया जिसकी वजह से उनके माथे और नाक पर चोट लगी.

कैसे लगी थी चोट ?

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी गुरुवार शाम को कालीघाट स्थित अपने आवास में गिर गई थी जिसके कारण उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ टांके लगाए गए और उनकी चिकित्सकीय जांच की गई.बाद में चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी.वहीं राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है.

Image Source : PTI

मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य स्थिर

अधिकारी ने बताया कि बनर्जी को रात में अच्छी नींद आई, उन्होंने शुक्रवार सुबह समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,‘‘मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है. उन्हें रात में अच्छी नींद आई और वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखी.उनके स्वास्थ्य की आज सुबह दोबारा जांच की जाएगी.

Image Source : PTI

एसएसकेएम (सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल) अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय ने कहा,”उनके सिर पर चोट लगी थी और उनके माथे एवं नाक पर गहरी चोट थी जिससे काफी खून बह रहा था. शुरुआत में, हमारे संस्थान के न्यूरोसर्जरी (तंत्रिका शल्य चिकित्सा), मेडिसिन और हृदयरोग विज्ञान विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने उनकी जांच की और उनके अहम अंगों को स्थिर किया गया.उनके माथे पर 3 टांके लगाए गए और उनकी नाक पर एक टांका लगाया गया और आवश्यकतानुसार पट्टी की गई.ईसीजी, इकोकार्डियोग्राम, सीटी-स्कैन और डॉपलर जैसी जांचें की गईं.”

बढ़ाई गई सुरक्षा

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के गिरने के संबंध में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन उसने बनर्जी के आवास और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.अधिकारी ने एसएसकेएम अस्पताल के एक बुलेटिन का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‘‘किसी धक्के के कारण’’ गिर गईं लेकिन उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पुलिस मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करने या इस संबंध में स्वत: कोई शिकायत दर्ज करने की योजना बना रही है या नहीं.

कोई शिकायत नहीं हुई दर्ज

पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के गिरने के संबंध में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है.हमने मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने साथ ही कहा कि पुलिस यह पता लगा रही है कि सुरक्षा में कोई चूक हुई है या नहीं.बनर्जी को ‘जेड प्लस श्रेणी’ की सुरक्षा मिली हुई है और अधिकारियों का एक विशेष दल उनकी सुरक्षा और यहां तक कि उनके आवास की निगरानी करता है.टीएमसी ने गुरुवार शाम को कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें बनर्जी के माथे से खून बहता दिख रहा था.पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

BS Yediyurappa:BJP नेता और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर POCSO के तहत मुकदमा दर्ज,नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

बेंगलुरु, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर 17 वर्षीय एक लड़की की मां की शिकायत पर पॉक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि 81 वर्षीय येदियुरप्पा ने 2 फरवरी को एक बैठक के दौरान उसकी बेटी का यौन शोषण किया था.

पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता पर पॉक्सो कानून की धारा 8 और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है.येदियुरप्पा के खिलाफ सदाशिवनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.अभी इस पर उनकी या उनके परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Electoral Bonds :’आंकड़ों से 2,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड गायब हैं’,कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, ‘भाजपा किसे बचाने की कोशिश कर रही ?’

नई दिल्ली, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि ये आंकड़े ‘किसी लाभ के बदले लाभ पहुंचाने, हफ्ता वसूली, रिश्वतखोरी और मुखौटा कंपनियों के माध्यम से मन लॉन्ड्रिंग” जैसी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ”भ्रष्ट तरकीबों” को बेनकाब करते हैं.पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मांग भी कि बॉन्ड आईडी नंबर उपलब्ध कराए जाएं ताकि चंदा देने वालों और लेने वालों का सटीक मिलान किया जा सके.आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक किए.उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च को आयोग के साथ आंकड़े साझा किये थे.

जयराम रमेश ने क्या कहा ?

रमेश ने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘1,300 से अधिक कंपनियों और व्यक्तियों ने चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा दिया है, जिसमें 2019 के बाद से भाजपा को मिला 6,000 करोड़ से अधिक का चंदा शामिल है.उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड के आंकड़े भाजपा की कम से कम 4 भ्रष्ट तरकीबों – ‘लाभ के बदले लाभ पहुंचाने’,’हफ्ता वसूली ‘, ‘रिश्वतखोरी ‘ और ‘मुखौटा कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग’ को उजागर करते हैं.

चंदे को लेकर जयराम रमेश ने किया ये दावा

रमेश ने दावा किया कि ऐसी कई कंपनियों के मामले हैं जिन्होंने चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा दिया और इसके तुरंत बाद सरकार से भारी लाभ प्राप्त किया.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ‘‘हफ्ता वसूली रणनीति’’ बिल्कुल सरल है और वह यह है कि ED (प्रवर्तन निदेशालय), CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और आयकर विभाग के जरिए किसी कंपनी पर छापे मारो और फिर उससे ‘‘हफ्ता’’ (चंदा)मांगों.

”चंदा दाताओं पर पहले मारे गए छापे”

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 30 चंदादाताओं में से कम से कम 14 के खिलाफ पहले छापे मारे गए थे. उन्होंने कहा कि आंकड़ों से यह जानकारी सामने आती है कि केंद्र सरकार से कुछ मदद मिलने के तुरंत बाद कंपनियों ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से एहसान चुकाया. उन्होंने दावा किया, ‘वेदांता को 3 मार्च 2021 को राधिकापुर पश्चिम निजी कोयला खदान मिली और फिर उसने अप्रैल 2021 में 25 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा दिया.’

जयराम रमेश ने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड योजना के साथ एक बड़ी समस्या यह थी कि इसने यह प्रतिबंध हटा दिया कि किसी कंपनी के मुनाफे का केवल एक छोटा हिस्सा ही दान किया जा सकता है.इसके कारण मुखौटा कंपनियों के लिए काला धन दान करने का मार्ग प्रशस्त हो गया.उनका कहना है,

”इन आंकड़ों से 2,500 करोड़ रुपये के बॉण्ड गायब”

‘एक अन्य प्रमुख मुद्दा गुम आंकड़े का है. SBI द्वारा प्रदान किए गए आंकड़े में केवल अप्रैल 2019 से जानकारी दी गई है, लेकिन SBI ने मार्च 2018 में बॉन्ड की पहली किश्त बेची.इन आंकड़ों से 2,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड गायब हैं. मार्च 2018 से अप्रैल 2019 तक इन गायब बॉन्ड का डेटा कहां है? उन्होंने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड की पहली किश्त में, भाजपा को 95 प्रतिशत धनराशि मिली.भाजपा किसे बचाने की कोशिश कर रही है?’

बॉन्ड की ID बताने की मांग

रमेश ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनावी बॉण्ड के आंकड़ों का विश्लेषण जारी रहेगा,भाजपा के भ्रष्टाचार के ऐसे कई मामले स्पष्ट होते जाएंगे.हम बॉण्ड ID नंबर की भी मांग करते रहते हैं, ताकि हम चंदा देने वालों और लेने वालों का सटीक मिलान कर सकें.’

PM Modi का आज तेलंगाना दौरा,हैदराबाद में करेंगे रोड शो,जानें शेड्यूल

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आज यानी शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे और तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को भाजपा की रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जी प्रेमेंदर रेड्डी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मोदी मिर्जालगुडा से मल्काजगिरि तक रोडशो करेंगे.वह 16 मार्च को नागरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भाग लेंगे.

आपको बता दें कि PM ने 5 मार्च को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.मोदी ने संगारेड्डी में भाजपा की एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से ‘‘डरती’’ है. मोदी ने यह भी कहा था कि ‘‘वंशवादी दल’’ उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनके ‘‘हजारों करोड़ रुपये के घोटालों’’ को उजागर कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने किसानों से कहा-‘अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आया तो किसानों की आवाज बनेगा’,पढ़ें और क्या कहा ?

नासिक,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(इंडिया) यदि सत्ता में आता है तो वह “किसानों की आवाज” बनेगा और ऐसी नीतियां बनाएगा जो उनकी सुरक्षा कर सके.उन्होंने किसानों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) से बाहर करने का वादा किया.राहुल गांधी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे.

”इंडिया की सरकार किसानों की अवाज बनेगी ”

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार किसानों की आवाज बनेगी और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करेगी. मेरी और हमारी (‘इंडिया गठबंधन की) सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले रहेंगे.उन्होंने किसानों के लिए ऋण माफी, किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल बीमा योजना के पुनर्गठन, निर्यात आयात नीतियों के निर्माण में फसल की कीमतों की रक्षा करने और कृषि को जीएसटी से बाहर करने की कोशिश करने और सिर्फ एक कर पर काम करने वादा किया.

MSP की कानूनी गारंटी देगी कांग्रेस

वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी गारंटी देने के कांग्रेस के वादे को भी दोहराया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में 20-25 लोगों के पास उतनी संपत्ति है जितनी देश की 70 करोड़ आबादी के पास है.उन्होंने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है.गांधी ने कहा,”यह राशि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के 24 वर्षों के (बजट के) बराबर है जिसके तहत गरीब लोगों को रोजगार देने के लिए हर साल 35 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.”

”कर्जमाफी का लाभ किसानों को भी मिलना चाहिए”

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की पिछली सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था.उन्होंने कहा ”अगर अमीर लोगों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों को भी लाभ मिलना चाहिए”.

‘अग्निपथ’ योजना की आलोचना की

रक्षा बलों में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘अग्निवीरों’ को न पेंशन मिलेगी और न शहीद का दर्जा. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सिर्फ 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है.उन्होंने कहा,”जैसे सैनिक हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, वैसे ही किसान देश में नागरिकों की रक्षा करते हैं.अगर हम अपने जवानों और किसानों की रक्षा नहीं करेंगे, तो देश प्रगति नहीं कर सकता है.

Image Source :PTI

शरद पवार ने क्या कहा ?

वहीं राकांपा (एसपी) नेता शरद पवार ने किसान और कृषि क्षेत्र की दशा को लेकर केंद्र सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,” किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत नहीं मिलती है जिस वजह से वे कर्जे में डूब जाते हैं और आत्महत्या करते हैं.संप्रग सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम किसान विरोधी,युवा विरोधी सरकार को हराएं जो महंगाई लाती है.”

Image Source :PTI

संजय राउत ने क्या कहा ?

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) लोगों के हितों के लिए संघर्ष में राहुल गांधी के साथ हैं. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं.यह राष्ट्रीय स्तर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है.

कर्ज माफी के लिए आयोग का होगा गठन

बाद में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आता है तो कितना कर्ज माफ किया जाएगा इसके लिए एक अलग आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई फसल बीमा योजना बनाई जाएगी जो ‘किसानों के हित में होगी, न कि निजी कंपनियों के हित में.कृषि से संबंधित वस्तुओं को GST के दायरे से बाहर करने के लिए जीएसटी अधिनियम में संशोधन किया जाएगा.

जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीति चंदा देने वालों का सम्मान और किसानों का अपमान करने की है.लेकिन किसान हमारी नीति निर्धारण का केंद्र बिंदु होंगे.

Kisan Mahapanchayat Delhi : किसानों की ‘महापंचायत’ के कारण दिल्ली में जगह-जगह जाम,जानें किन रास्तों पर जाम और मार्ग परिवर्तन ?

नई दिल्ली, केंद्र की कृषि क्षेत्र संबंधी नीतियों के विरोध में किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में गुरुवार को ‘किसान मजदूर महापंचायत’ का आयोजन किया, जिसके मद्देनजर मध्य दिल्ली और सराय काले खां में यातयात का बुरा हाल रहा. राजधानी में वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई, जिसके परिणामस्वरूप ITO, दिल्ली गेट, दरियागंज और सराय काले खां के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-24 समेत विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक जाम हो गया.सराय काले खां में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी है.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को यातायात नियमों और मार्ग परिवर्तन के बारे में सचेत किया गया है.

एडवाइजरी में क्या कहा गया है ?

एडवाइजरी में कहा गया है कि जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग,मिंटो मार्ग, अशोक मार्ग, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और चमन लाल मार्ग सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात नियंत्रित किया जाएगा. यातायात पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यदि संभव हो तो उपरोक्त सड़कों से जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का ज्यादा उपयोग करें.

सफल सर्जरी के बाद Mohammed Shami की वतन वापसी,बोले-‘अगले अध्याय को अपनाने के लिए तैयार हूं’

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंदन में सर्जरी के बाद भारत लौट चुके हैं, 26 फरवरी को हील से जुड़ी समस्या के चलते उन्होंने सर्जरी करवाई थी.उन्होंने अपने इंडिया लौटने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.आपको बता दें कि शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे.

शमी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने भारत आने को लेकर 2 तस्वीरें शेयर की हैं.जिसमें वह प्लेन के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि सर्जरी के बाद भारत वापस लौटना अच्छा लग रहा है. मजबूत महसूस कर रहा हूं और इस अगले अध्याय को अपनाने के लिए तैयार हूं.आपके समर्थन और प्यार के लिए सभी को धन्यवाद!

IPL 2024 नहीं खेल पाएंगे शमी

आपको बता दें कि 12 मार्च को BCCI ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया था कि शमी की लंदन में बीते 26 फरवरी को दाएं पैर की हील की सर्जरी हुई थी.फिलहाल, वो भी BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वो आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ