Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 593

World Cup: भारत फाइनल में, न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया, मोहम्मद शमी ने लिए सात विकेट, विराट-श्रेयस के शतक

मुंबई। वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने नाबाद 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन का योगदान दिया। दोनों कीवी ओपनर कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

एक दशक पहले संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने 50 ओवर के प्रारूप में 49 शतक और टेस्ट में 51 और शतक बनाए थे। दूसरी ओर, कोहली के पास 29 ट्रिपल डिजिट स्कोर और एक और टी20ई शतक है जो उनके वनडे शतकों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 80 शतक बनाने के लिए है।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने 106 गेंदों पर अपना तिहरा आंकड़ा हासिल किया। मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी के बाद यह भारत के पूर्व कप्तान का तीसरा शतक था। इस महीने की शुरुआत में ईडन गार्डन में 35 वर्षीय खिलाड़ी ने तेंदुलकर की बराबरी की थी और संयोग से उसी स्थान पर तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

उल्लेखनीय रूप से, यह वनडे विश्व कप नॉकआउट मैच में कोहली द्वारा 50 या उससे अधिक स्कोर बनाने का पहला उदाहरण था।यह तेंदुलकर के नाम पर रखा गया एकमात्र रिकॉर्ड नहीं था जिसे कोहली ने उस दिन तोड़ा था, बल्कि उन्होंने तेंदुलकर के 673 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया था – जो एक वनडे विश्व कप में सबसे अधिक है।

इससे पहले, रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में भारत के लिए मजबूत नींव रखने के लिए 47 रनों की तेज पारी खेली। उनके आउट होने के बाद, कोहली ने शुबमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अपने बाएं पैर में ऐंठन के कारण 79 रन पर सेवानिवृत्त हो गए, जिससे मेजबान टीम 23 ओवर के बाद एक विकेट पर 165 रन पर पहुंच गई।

गिल मैच में अपने चमकदार स्ट्रोक्स के साथ सबसे अधिक स्कोर वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन गंभीर ऐंठन ने 24 वर्षीय को 23 वें ओवर में मैदान छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

Major Accident in JK : कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस खाई में गिरी बस, 36 की मौत

कश्मीर। डोडा में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 36 लोगों मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक जताया। सभी घायलों को किश्तवाड और डोडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

World Cup Semifinal Live : मुंबई में अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के सामने कोहली ने मारा विराट 50वां शतक, दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने वन डे इतिहास का 50वां शतक जड़ा। उन्होंने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली 117 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और इसे सही साबित भी किया। भारत ने 44 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए। विराट कोहली 65 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए महज 28 गेंदों में 47 रन बनाए और भारत को ठोस शुरुआत दी। वहीं ओपनर शुभमन गिल 76 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं। वे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है।

इस टूर्नामेंट में भारत ने 4 बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी की है और चारों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की। दोनों ही कप्तानों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और वही टीम लेकर उतरें जो पिछले मैच में खेली थी।

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

डेवन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन ( कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट.

ICC World Cup 2023 : भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल से पहले विवाद, ICC ने माना वानखेड़े की पिच बदली गई तो BCCI ने दिया ये जवाब

मुम्बई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप-2023 का सेमीफाइनल मैच शुरू होने वाला है। इस मैच से पहले ही बवाल खड़ा हो गया। बीसीसीआई पर आरोप लगे कि उसने टीम इंडिया के मुताबिक पिच बनवाई और आखिरी समय पर पिच बदल दी। आरोप ये भी लगे कि बीसीसीआई ने इस मैच की पिच को धीमी पिच बनाने के आदेश दिए हैं, ताकि न्यूजीलैंड को परेशानी हो और टीम इंडिया को जीतने में किसी तरह की दिक्कत न आए। हालांकि इन आरोपों पर बीसीसीआई और आईसीसी दोनों की तरफ से इस मसले पर की सफाई आई है।

बीसीसीआई के प्रवक्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार मेजबान बोर्ड के साथ काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सलाहकार प्रस्तावित मैदान की पिच को लेकर मेजबान बोर्ड के साथ मिलकर काम करते हैं और यही इस पूरे टूर्नामेंट में हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि जो पिच बनाई जा रही हैं वो आईसीसी के सलाहकार एंडी एटिंकसन के मागदर्शन में बनाई गई। रिपोर्ट में बताया कि जिस पिच पर मैच होना उसे शुरुआत में चुना नहीं गया था, उसे बाद में चुना गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक एंडी ने बताया है कि पिच नंबर-7 पर मैच होना था, ये ताजा पिच है। लेकिन आखिरी समय पर इसे बदला गया और तय किया गया कि पिच नंबर-6 पर मैच होगा जिस पर पहले से ही दो मैच हो चुके हैं। एंडी ने बताया कि पिच नंबर-7 में कुछ परेशानी थी. एंडी ने कहा कि वह इस बात को शेयर नहीं कर सकते कि क्या परेशानी थी।

World cup 2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग आज, टीम इंडिया से देश को उम्मीदें, जीतो और फाइनल में जाओ

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट टेबल टॉपर्स भारत अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमें पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारत और न्यूजीलैंड ने विश्व कप में 10 मैच खेले हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 4 जीते हैं।

साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मेजबान भारत के पास उस हार का बदला लेने का पूरा मौका है। भारत को जहां घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। युवा रचिन, और अनुभवी बोल्ट जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला 2023 आईसीसी विश्वकप का सेमीफाइनल भारत सहित न्यूजीलैंड के लिए भी एक महत्वपूर्ण मैच है. भारत ने 2015 और 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन टीम इंडिया को दिल तोड़ने वाली हार मिली थी।

इस विश्वकप में भारत का अब तक का सफ़र :

  • ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
  • अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
  • पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
  • बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
  • न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
  • इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
  • श्रीलंका को 302 रनों से हराया
  • साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया
  • नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

भारत इस बार अपना 8वां सेमीफाइनल खेलने जा रही है। भारत अभी तक सात बार विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंची है, जहां भारत को 4 मैचों में हार मिली है और टीम मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो यह उसका 9वां सेमीफाइनल है. अभी तक खेले गए 8 मैचों में से न्यूजीलैंड को 6 में हार का सामना करना पड़ा है, सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. न्यूजीलैंड विश्वकप के सर्वाधिक सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम है. 

Rajasthan Election : वोटिंग से 10 दिन पहले श्रीकरणपुर विधायक की मौत, तीसरी बार राजस्थान में 200 नहीं, 199 सीटों पर होंगे चुनाव

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के विधायक और मौजूदा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत की खबर वायरल हुई। हालांकि देर शाम उनकी मौत की खबरों का खंडन कर दिया गया। लेकिन बुधवार सुबह राजस्थान की राजनीति के लिए दुख भरी खबर सामने आई। राजधानी दिल्ली में इलाज के दौरान गुरमीत सिंह की मौत हो गई। इसकी जानकारी उनके बेटे ने अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहां कि मेरे पिता गुरमीत सिंह कुन्नर अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए हमारे बीच नहीं रहे।

वर्ष 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी के समर्थन में आ गए। इसका ही नतीजा निकला कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इसी विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया। बीते करीब 4 से 5 दिन पहले ब्रेन हेमरेज होने के चलते उन्हें दिल्ली में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

गुरमीत सिंह के पार्थिव शरीर को बुधवार दोपहर तक गांव लाया जाएगा और हो सकता है कि आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाए। आपको बता दे की राजस्थान में विधानसभा चुनाव का इतिहास रहा है कि यहां कभी भी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं हुए हैं। 2018 के चुनाव में बसपा के रामगढ़ प्रत्याशी और 2013 में चूरू के रामगढ़ प्रत्याशी की भी मौत हो गई थी।

Sahara Shree Passes Away : सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के बाद निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

मुंबई। सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। सुब्रत रॉय का यहां के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से मृत्यु हो गई। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 14 नवंबर की रात के साढ़े 10 बजे आखिरी सांस ली। सहारा ग्रुप के चेयरमैन रॉय का पार्थिव शरीर यूपी के लखनऊ में बुधवार को लाया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि सहारा श्री सुब्रत रॉय का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति है क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की। उनका सहारा बने। भावभीनी श्रद्धांजलि!

सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल  में हुई थी। इसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई यूपी के गोरखपुर में की थी। रॉय ने सहारा इंडिया परिवार की स्थापना साल 1978 में की थी.।

Delhi Pollution Effect : दिल्ली के प्रदूषण से त्रस्त सोनिया गांधी आईं जयपुर, डॉक्टरों के कहने पर हुईं गुलाबी नगरी में शिफ्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रदूषण से त्रस्त कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को कुछ समय के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने के लिए पहुंचीं। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने से डॉक्टरों ने उनको जयपुर में रहने के लिए कहा है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है,। कई जगहों पर AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। सोनिया गांधी को पहले से ही सांस लेने में तकलीफ है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए ऐसी जगह जाने के लिए कहा है, जहां पर हवा की गुणवक्ता बेहतर हो।

चिकित्सकों की इसी सलाह को मानते हुए सोनिया गांधी मंगलवार को जयपुर आ गईं। उनके साथ पुत्र राहुल गांधी भी आए। वे सी स्कीम स्थित होटल राजविलास में पहुंचीं। अब कुछ दिनों के लिए उनका नया ठिकाना पिंक सिटी है क्योंकि यहां पर हवा की गुणवक्ता बेहतर है। राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनावी प्रचार के बीच राहुल भी अपनी मां के साथ जयपुर आए और मंगलवार रात वे यहीं ठहरेंगे। आपकोए बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सोनिया गांधी को प्रदूषण की वजह से दिल्ली से दूर जाना पड़ा हो।

साल 2020 में भी दिल्ली में जब प्रदूषण बढ़ गया था, तब डॉक्टरों के कहने पर कुछ दिन के लिए सोनिया गांधी गोवा चली गई थीं। पिछले कुछ सालों से सोनिया का स्वास्थ्य ज्यादा ठीक नहीं चल रहा है। वे राजनीति में भी उतनी ज्यादा सक्रिय नहीं दिखाई देती हैं जितना पहले हुआ करती थीं। कुछ चुनावी रैलियों में वे जरूर कांग्रेस के लिए प्रचार करती हैं, लेकिन वो सक्रियता अब नहीं दिखती है।

वैसे भी जब से मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए हैं, सोनिया ने बैक सीट ले ली है। इस समय हर बड़ा फैसला, चुनावी रणनीति पर मंथन भी खड़गे द्वारा ही किया जा रहा है। ऐसे में सोनिया गांधी वर्तमान में एक गार्जियन के रूप में कांग्रेस का मार्गदर्शन कर रही हैं।

IND Vs NZ : सेमीफाइनल से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टीम इंडिया की जमकर की तारीफ, ‘अंडरडॉग’ पर दिया बड़ा बयान

मुंबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत से मुकाबले से पहले ने मंगलवार को स्वीकार किया कि टीम इंडिया के खिलाफ विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में अंडरडॉग’ के ठप्पे से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की तारीफ की। भारत में बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दोनों टीमों के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी। भारत ने लीग चरण में सभी नौ मैच जीते हैं.

विलियमसन ने सेमीफाइनल से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आप लोग अंडरडॉग लिखते हैं और यह ज्यादा बदला नहीं है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के पास भी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन जैसे तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के पास अनुभव की कमी नहीं है।

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि सेमीफाइनल में दोनों टीमों के लिये बराबर मौका है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और हमें भी पता है कि अपना दिन होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं। युवा रचिन रविंद्र 565 रन बना चुके हैं और इस टूर्नामेंट की खोज रहे हैं। डेवोन कॉन्वे हालांकि पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 152 रन बनाने के बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल मध्यक्रम की कमान संभालेंगे।

कीवी कप्तान ने कहा, ‘हर टीम का अलग संतुलन होता है। हार्दिक की चोट के बाद उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ा लेकिन मैच के नतीजों पर उससे असर नहीं पड़ा। भारतीय टीम ने बखूबी सामंजस्य बिठाया। हमारी टीम भी अतीत में ऐसा कर चुकी है। भारत ने दूसरी टीमों की तुलना में अपने अहम खिलाड़ी की गैर-मौजूदगी की बेहतर भरपाई की है।

बिहार में पत्रकारों ने पूछा- नाराज हैं क्या मुख्यमंत्री जी, नीतीश ने सिर झुकाकर दोनों हाथ जोड़े और चुपचाप चले गए, सेक्स वाले बयान के बाद मीडिया से बना रखी है दूरी

पटना। विधानसभा में सेक्स वाले बयान पर विवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। अपने कार्यक्रम में पत्रकारों की एंट्री बैन कर रखी है। इस पर मंगलवार सुबह पत्रकारों ने उनसे सवाल किया- ‘नाराज हैं क्या मुख्यमंत्री जी।’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ वक्त से चर्चाओं में बने हुए हैं। पहले बिहार विधानसभा में बयान, फिर उस पर सफाई और हाव भाव को लेकर उठ रहे सवालों के बाद अब नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ लिए हैं। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो में किसी एक कार्यक्रम से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान पत्रकारों ने उन्हें आवाज दी लेकिन पत्रकारों को सामने देखते ही नीतीश कुमार हाथ जोड़ने लगे। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि काहे नाराज हैं सर? नीतीश कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को किनारे कर पत्रकारों के आगे सिर झुका लिया और सांकेतिक आरती उतारने लगे।

पत्रकार भी नीतीश कुमार का यह व्यवहार देखकर हैरत में पड़ गए कि आखिर नीतीश कुमार ऐसा कर क्यों रहे हैं? हालांकि इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह आरती के दौरान इधर-उधर देख रहे थे। वीडियो में सीएम कुछ कंफ्यूज दिखाई दे रहे थे।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ