Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 592

Through Sincere Interest and attention, Flirting

Flirting with sincere interest and focus

While some people mistakenly believe that flirting requires overt displays of attraction, keeping eye contact or nodding during talk https://russiansbrides.com/latvian-brides/ can often be used to unequivocally show that you are interested in another. Playful pressing, such as a lighting chest or leg push, can also be flirtatious, but one should always respect one’s own boundaries. Asking someone about their hobbies and weekend routines is frequently a subtle way to express your interest in finding out more about them.

When flirting, messaging is a powerful way to build traction and intimacy, but it’s crucial to strike balancing balls between lighthearted humor and personal depth. Avoid showing your love too far feelings because doing so may make them feel overburdened and cause a rift. Instead, you https://eddie-hernandez.com/how-to-be-successful-with-online-dating/ can develop a more genuine emotional relation by allowing yourself to remain resilient and sharing your personal thoughts with others.

While some people are naturally nice at using scriptures to express themselves, another perhaps find it difficult to strike the right balance between humor and emotive level. Any language may become flirtatious by using emoticons like winking faces or center eyes, and your message may be made more entertaining and interesting by including private information like your preferred music or movie gifs. Being authentic and embracing your distinctive persona are ultimately the best ways to flirt through word.

The timeline for bride plotting

As you begin to select suppliers who may assist in making your ideal ceremony a reality and begin narrowing down your design preferences, your vision https://www.oprahdaily.com/life/relationships-love/a29267937/how-to-know-falling-in-love/ begins to take shape. Additionally, it’s time to choose your location and a bride day. During the marriage season, hotel rooms immediately fill up, so you’ll want to verify as soon as you can.

This is a great day to book flights and hotel apartments if you’re getting married somewhere else. At this point, you’ll also want to deliver out save the dates. It’s not too first to do this, and it informs your customers of your special moment.

It’s moreover time to establish a budget and begin putting down payments for your sellers at this point. Keep within your methods, especially if you’re planning a bigger bridal with lots of freebies.

A bridal may be cheap, but it’s also a large occasion to show your devotion to one another and your adore. It’s hot woman crucial to have an open discussion with your lover about how much you feel cozy investing and what your realistic funds is if you’re planning a big marriage.

At this point, you’ll probably need to buy marital necklaces and shoes as well as a dozen clothing fittings. This is also a good time to buy benefits, buy ceremony bands, and choose your ceremony’s furnishings, such as an orchard or chuppah. It’s also time to finish the furniture arrangement, give your caterers a final headcount, and listing any dietary restrictions so they can serve all of your guests.

Rajasthan Election : प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो कांग्रेस के सारे काम खत्म कर देगी : राहुल गांधी

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार के सभी कामों को खत्म कर देगी। इसके साथ ही राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि ‘जो काम हमने जनता के लिए शुरू किया है उसे दोगुने रफ्तार से करेंगे। राहुल राजस्थान के तारानगर (चूरू) में ‘कांग्रेस गारंटी रैली’ को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तो जो भी हमने आपके लिए किया है… चाहे वह पेंशन योजना हो, चाहे वह स्वास्थ्य योजना हो, चाहे वह पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर हो, चाहे वह महिलाओं को 10000 रुपए देने की बात हो … भाजपा सब खत्म कर देगी और एक बार फिर अरबपतियों की मदद करना शुरू कर देगी।’

उन्होंने कहा,’ कांग्रेस को आपने वोट दिया तो गरीबों को फायदा होगा, किसानों का फायदा होगा, किसानों का कर्जा माफ होगा, किसानों की मदद होगी, छोटे व्यापारियों का फायदा होगा। ये आपको निर्णय करना है। आप अडाणी की सरकार चाहते हो या किसानों मजदूरों औरयुवाओं की सरकार चाहते हो ।…अडाणी की सरकार कोई नहीं चाहता।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मोदी की गारंटी’ वाक्य का इस्तेमाल किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी …मोदी की गारंटी का मतलब… अडाणी की गारंटी। कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार… यह फर्क है। आपको निर्णय करना है।’

पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव जिताइए और जो काम हमने आपके लिए शुरू किये हैं उसे और तेजी से, दोगुने रफ्तार से हम आपके लिए करेंगे।’

America-China Meet : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले, जिनपिंग तानाशाह हैं… चीनी राष्‍ट्रपति संग बैठक में साथ काम करने का वादा, फिर जिनपिंग क्यों भड़के बाइडेन?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलहाल अमेरिकी दौरे पर हैं, उनके इस दौरे का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। अमेरिका पहुंचने के बाद शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई लेकिन बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह बता दिया। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में एक अलग तरह की सरकार है और चीन में स्थितियां अलग हैं। चीन में जिस तरह का शासन है, उसके हिसाब से जिनपिंग एक तानाशाह ही हैं।

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शिरकत करने अमेरिका पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के बाद बाइडेन जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उनसे सवाल हुआ कि क्या आप शी जिनपिंग को तानाशाह मानते हैं? इस पर बाइडेन ने कहा कि जिनपिंग एक तानाशाह हैं क्योंकि वो एक कम्युनिस्ट देश को चला रहे हैं। दरअसल, बाइडेन ने इसी साल जून में भी जिनपिंग को तानाशाह कहा था। इस पर चीन में काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। बाइडेन के इसी बयान को याद दिलाते हुए उनसे सवाल किया गया कि अब वो अपने पुराने बयान पर क्या सोचते हैं। जिस पर बाइडेन ने कहा कि जिनपिंग की सरकार हमारी सरकार से बिल्कुल अलहदा है। वह कम्युनिस्ट विचारधारा को मानने वाले देश के शासक हैं। इसलिए मैं उनको तनानाशाह कहने वाले अपने बयान पर कायम हूं।

बाइडेन ने मीडिया से कहा कि मेरी जिनपिंग से बहुत अच्छी बातचीत हुई है। मैंने ताइवान मुद्दे पर फिर से अमेरिका का रुख साफ करते हुए कहा कि ये कभी नहीं बदलने वाला है। मुझे लगता है कि ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम एक-दूसरे को समझें। यहां एक लीडर दूसरे लीडर से बात कर रहा है, इसलिए हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं हो सकती। हमें ये तय करना होगा कि हमारा कॉम्पिटिशन संघर्ष में न बदल जाए।

अमेरिका से रिश्तों पर जिनपिंग ने कहा कि चीन ना तो उपनिवेशवाद के रास्‍ते पर चलता है और ना ही किसी देश के साथ उलझने में यकीन रखता है। चीन की अमेरिका को दबाने की या फिर उसकी जगह लेने की कोई मंशा नहीं है। जिनपिंग ने कहा कि धरती इतनी बड़ी है कि यहां दोनों सुपर पावर रह सकती हैं। हमारा देश अमेरिका से अलग है, लेकिन हम इस फर्क के साथ भी आगे बढ़ सकते हैं। चीन और अमेरिका जैसे 2 बड़े देशों के लिए एक-दूसरे से मुंह फेरना विकल्प नहीं हो सकता। दोनों देशों में संघर्ष और टकराव के खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।

राजस्थान में भाजपा की गारंटियां : पेपर लीक की जांच के लिए SIT, एंटी रोमियो फोर्स बनेगी, गरीब बच्चियों को पीजी तक देंगे मुफ्त शिक्षा

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा ने वादा किया कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।

राजस्थान में भाजपा जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ प्रदेश की महिलाओं व छात्रों की सुविधाओं का खासा ध्यान रख रही है। लाडली बहनों को घर, प्रत्येक माह आर्थिक सहायता, गरीब परिवार के छात्रों को 12वीं कक्षा तक फ्री शिक्षा और सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के साथ पौष्टिक आहार देने सहित छात्राओं को पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त देने और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं लाडली बहन योजना के परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर रही है।

भाजपा 15 से लेकर 22 नवंबर तक आक्रामक तरीके चुनाव प्रचार अभियान चलाएगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर जिले के बायतु में जनसभा की। अब 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर व 20 नवंबर को पाली में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 22 नवंबर को जयपुर में करीब नौ किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान में घोटाले वाली सरकार : जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में नंबर-1 पार्टी है। अशोक गहलोत सरकार के लिए जल जीवन मिशन, जेब भरो मिशन बन गया। राजस्थान में घोटाले वाली सरकार चल रही है। अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक मामले की SIT जांच कराई जाएगी। भाजपा राजस्थान में 40 हजार करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी।

Rajasthan Election : राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता वापसी पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी अब बोले-राजस्थान में कांग्रेस चुनाव जीतेगी

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में एक बार फिर पार्टी की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए गुरुवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी। राहुल ने जयपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पार्टी के नेता एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ हैं और एक साथ ही रहेंगे। कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव जीतेगी।’’ उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे।

राहुल आज तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

World Cup-2023 : शमी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक तो भारत भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम : विलियमसन

मुंबई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद मोहम्मद शमी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक और भारतीय टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड की टीम 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.5 ओवर में 327 रन पर आउट हो गई थी।

शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए। यह मौजूदा विश्व कप में तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने एक मैच में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। शमी अभी तक मौजूदा विश्व कप में 23 विकेट ले चुके हैं। विलियमसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘उनका (शमी) प्रदर्शन अविश्वसनीय है। वह शायद आधे मैच ही खेल पाए हैं लेकिन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। वह जिस तरह से गेंद को मूव कराते हैं और स्टंप को खेल का हिस्सा बनते हैं वह वास्तव में अद्भुत है। उन्होंने इतने कम मैच में जितने विकेट लिए हैं वह शानदार है।’’

विलियमसन ने कहा,‘‘भारत की यह टीम निसंदेह खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि उसका पूरा ध्यान अब अगले मैच पर होगा।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम करार देते हुए कहा कि विरोधी टीम के लिए उनका सामना करना मुश्किल है क्योंकि उसके सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘‘वह इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और उसके सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए उनका सामना करना मुश्किल है। वह वास्तव में जरा सी चूक नहीं दिखा रहे हैं।’’

विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और विलियमसन ने कहा कि समकालीन क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी की सराहना करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा,‘‘मैं वास्तव में उनकी प्रशंसा करने के लिए शब्द ढूंढ रहा हूं। वह सर्वश्रेष्ठ है। और लगता है कि वह लगातार बेहतर बनता जा रहा है जो दुनिया भर की विरोधी टीमों के लिए चिंता का विषय है लेकिन आप उसके प्रदर्शन की प्रशंसा करते हैं।’’

विलियमसन ने पिच से जुड़े विवाद को कोई तवज्जो नहीं दी। सेमीफाइनल मैच से पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच के लिए धीमी पिच बनाने को कहा है। रिपोर्ट में कहा गया था कि पहले सेमीफाइनल के लिए नई पिच तैयार करने की योजना थी लेकिन बाद में मैच उस विकेट पर खेला गया जिस पर पहले मैच हुए थे। ’’

विलियमसन ने कहा,‘‘इस विकेट का पहले उपयोग किया गया था लेकिन वास्तव में यह अच्छा विकेट था। जैसा कि हमने देखा कि उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए। हमने इस प्रतियोगिता में देखा है कि दूधिया रोशनी में परिस्थितियां बदल जाती हैं। आप इसी तरह के विकेट की उम्मीद करते हैं और उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया। 

शमी का वो ‘जुर्म’ जिसके लिए दिल्ली पुलिस को मुंबई पुलिस से करनी पड़ी गुजारिश, मुंबई पुलिस का जवाब हो गया वायरल

15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच को भारत ने जीत लिया। 2019 में भारत को फाइनल से बाहर करने वाली न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी की चौतरफा तारीफ हो रही है। मैच खत्म होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी ट्रेंड करने लगे। दिल्ली और मुंबई पुलिस ने अलग ही अंदाज में पोस्ट किया।

शमी के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया जो वायरल हो गया. मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे.’ 

मुंबई पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस के पोस्ट का तुरंत जवाब दिया और लिखा, ‘दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है.’ यहां मुंबई पुलिस का इशारा मैच के हीरो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल की तरफ था जिन्हें लेकर दिल्ली पुलिस ने चुटकी नहीं ली थी. देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

पीएम मोदी ने भी की शमी की सराहना
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की बुधवार को सराहना की। पीएम मोदी ने कहा,“भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच (में जीत को) पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।” उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी सराहना की और कहा कि क्रिकेट प्रेमी इसे पीढ़ियों तक याद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, “ आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। शमी ने अच्छा खेला।”

कैसा रहा मैच का हाल? 
भारत ने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया. विराट कोहली ने ओडीआई करियर का अपना 50वां शतक लगाया और इस तरह वह क्रिकेट इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

श्रेयस अय्यर ने भी 70 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद जब भारतीय गेंदबाज पिच पर उतरे, तो उन्होंने भी कहर ढहाया. शमी ने पहले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरल मिचेल ने जिस तरह आतिशी बल्लेबाजी की, उसे देखकर ऐसा लगने लगा कि मैच भारत के हाथों से निकल जाएगा. लेकिन शमी ने अपने दूसरे स्पैल में विलियमसन का विकेट लिया. इसके बाद तो उन्होंने रुकने का नाम ही नहीं, बल्कि एक-एक कर सात किवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को जीत दिलाई. 

देखें वीडियो

AUS vs SA Semi final: आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोकर्स का ठप्पा हटाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, जो जीतेगा 19 नवम्बर को भारत से खेलेगा

कोलकाता। चोकर्स, ये शब्द सुनते ही दक्षिण अफ्रीका टीम की याद और ध्यान दुनिया को आ जाता है। बीते सभी एकदिवसीय वर्ल्ड कप में एनमौक़े पर फिसड्डी साबित हो रही है। तभी तो एजबेस्टन में लांस क्लूजनर और आकलैंड में एबी डिविलियर्स का निराशा में डूबा चेहरा शायद हर क्रिकेट प्रेमी को याद होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने विश्व कप के सेमीफाइनल में उतरेगी तो उसका इरादा अतीत में अंतिम चार मुकाबलों में हार के बाद की इन कड़वी यादों और अपने पर लगे ‘चोकर्स’ ( दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) के ठप्पे को मिटाने का होगा।

दक्षिण अफ्रीका के हर प्रशंसक को ‘चोकर्स’ शब्द से नफरत है और बड़े मुकाबले जीतने की आदी ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिड़कना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ 1992 में उसके पदार्पण विश्व कप में बारिश के नियमों से गणना में गड़बड़ी के कारण उसे सेमीफाइनल गंवाना पड़ा। वहीं 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला टाई रहने के बाद खराब रनरेट के कारण उसे बाहर होना पड़ा। वर्ष 2015 में ग्रांट एलियोट ने अपने कॅरिअर की इकलौती यादगार पारी ईडन पार्क पर खेली।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा कि हमें पता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम पर यह ठप्पा लगा है और हमें उससे उबरना है। जब तक हम ट्रॉफी जीत नहीं लेते, यह ठप्पा हमेशा रहेगा। अभी तक हालांकि मैंने अभ्यास में यह शब्द सुना नहीं है।’

भारत के खिलाफ पांच नवंबर को इसी मैदान पर लीग मैच में 83 रन पर आउट होने और नीदरलैंड के हाथों अप्रत्याशित हार के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसके शीर्ष छह में से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं। विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक अब तक 591 रन बना चुके हैं।

वनडे में दोनों टीमें कुल 109 बार भिड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से 50 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 55 मैचों में जीत मिली। तीन मुकाबले टाई रहे और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान तीन और दक्षिण अफ्रीका ने भी तीन मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा है। विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें दो बार भिड़ी हैं। इसमें से एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और एक टाई रहा है। 

The Burning Express : 12 घंटे में धधकी एक और ट्रेन, अब वैशाली एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, 19 झुलसे

इटावा। भारतीय रेलवे में हादसे थम नहीं रहे हैं। दरभंगा एक्सप्रेस में आग की दुर्घटना के कुछ घंटों बाद एक और बर्निंग ट्रेन ने कोहराम मचा दिया। इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई है। ट्रेन नंबर 12554 दिल्ली से सहरसा जा रही थी। इस बीच फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक के पास ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। वहीं, आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव ने बताया कि दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के बाथरूम में आग लगी। बोगी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी को स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है और घटनास्थल पर मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। 

SP ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की S-6 कोच में आग लगी। रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और इस घटना में अब तक कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि समय रहते लोग ट्रेन से उतार दिए गए थे। हालांकि ट्रेन कुछ मिनटों तक वहां रूकी रही और आग लगने की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है। हालांकि एक से दो यात्रियों को धुआं लगने के कारण अस्पताल भिजवा दिया गया है। 

इससे पहले बुधवार की शाम दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी। यह आग स्लीपर कोच में और दो जनरल बोगियों में लगी थी। जानकारी के मुताबिक इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित थे। आग पर काबू पाने के लिए ट्रेन की तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसके बाद आग  पर काबू पाया गया। बता दें कि काफी देर ट्रेन रूकने के बाद यात्रियों को अन्य कोचों में बिठाकर रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक इन तीन कोचों में 500 से अधिक यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना था कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। हालांकि रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ