Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 578

Mathura Idgah : सुप्रीम कोर्ट से भी मुस्लिम पक्ष को मिली निराशा, इलाहाबाद कोर्ट के फैसले पर रोक से किया इनकार, अब मस्जिद को होगा सर्वे

नई दिल्ली। मथुरा में स्थित ईदगाह परिसर के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गए मुस्लिम पक्ष को वहां से कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार केा मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे पर रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई होनी है। बता दें कि बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता छुट्टियों के दौरान भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दे सकते हैं।

मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को कहा गया था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति का आदेश दिया गया है। अगर सुप्रीम कोर्ट शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका पर जल्द सुनवाई नहीं करता है तो इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई जारी रखेगा। जबकि हमने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा निचली अदालत की बजाय खुद मामले की सुनवाई किए जाने के को चुनौती दी है। शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वकफ बोर्ड ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा इस विवाद से जुड़ी सभी 18 याचिकाओं को सुनवाई के लिए अपने पास स्थानांतरित करने के 26 मई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश

मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में विवादित परिसर का सर्वे एडवोकेट कमिश्नर के जरिए कराए जाने की मांग को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मान लिया है। शाही मस्जिद ईदगाह के एएसआई सर्वे को इलाहबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया। ज्ञानवापी विवाद की तर्ज पर विवादित परिसर का एडवोकेट कमिश्नर से सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की गई थी।

अयोध्या विवाद की तर्ज पर मथुरा ईदगाह मस्जिद विवाद की हो रही सुनवाई

मथुरा ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़ी हुई 18 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अयोध्या विवाद की तर्ज पर सीधे तौर पर सुनवाई कर रहा है। ज्ञानवापी मामले में भी कोर्ट प्रक्रिया की सक्रिय शुरुआत एडवोकेट कमिश्नर से ज्ञानवापी परिसर की जांच के आदेश के बाद ही हुआ था। अगर कल एडवोकेट कमिश्नर से सर्वे कराने के पक्ष में फ़ैसला आया तो मथुरा का मामला तूल पकड़ सकता है।

दावा : भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मस्जिद के नीचे

न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने इससे पूर्व 16 नवंबर को संबंधित पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। यह याचिका भगवान श्री कृष्ण विराजमान और सात अन्य लोगों द्वारा अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडेय और देवकी नंदन के जरिए दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया है कि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली उस मस्जिद के नीचे मौजूद है और ऐसे कई संकेत हैं जो यह साबित करते हैं कि वह मस्जिद एक हिंदू मंदिर है।

MS Dhoni News : महान क्रिकेटर धोनी के सम्मान में जर्सी नम्बर-7 हुई रिटायर, अब क्रिकेट के मैदान पर भी नहीं दिखेगी धोनी की फेवरेट नम्बर की यह जर्सी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय क्रिकेट में अपार योगदान के सम्मान में उनकी सात नंबर की जर्सी को ‘रिटायर’ करने का फैसला किया है। भारत के इस दिग्गज कप्तान ने देश की तरफ से अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने की घोषणा की और उसके बाद किसी भी अन्य खिलाड़ी ने सात नंबर की जर्सी नहीं पहनी।

यहां तक की महान सचिन तेंदुलकर के 2013 में संन्यास लेने के बाद तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को छोड़कर उनकी 10 नंबर की जर्सी किसी खिलाड़ी ने नहीं पहनी थी। ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में वनडे में पदार्पण के दौरान 10 नंबर की जर्सी पहनी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी जमकर खिंचाई हुई थी। इसके बाद किसी भी खिलाड़ी ने ऐसी जर्सी नहीं पहनी जिसके पीछे 10 नंबर लिखा हो।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि धोनी की सात नंबर की जर्सी को ‘रिटायर’ करने का फैसला गुरुवार को किया गया। शुक्ला ने कहा,‘‘वह महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय और विश्व क्रिकेट में अपार योगदान दिया है। बीसीसीआई ने उनके योगदान के सम्मान में सात नंबर को रिटायर करने का फैसला किया है।‘‘ अन्य खेलों में भी दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी को ‘रिटायर’ करने का चलन रहा है। शिकागो बुल्स ने बास्केटबॉल के दिग्गज माइकल जॉर्डन की नंबर 23 जर्सी को उनके संन्यास लेने के बाद ‘रिटायर’ कर दिया था।

धोनी के समकालीन रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने 2020 में विश्व कप विजेता कप्तान के संन्यास लेने के बाद सात नंबर की जर्सी को ‘रिटायर’ करने की मांग की थी। संयोग से कार्तिक और धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के उस मैच में खेले थे जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। कार्तिक ने तब पोस्ट किया था,‘‘उम्मीद है कि बीसीसीआई सफेद गेंद की क्रिकेट (सीमित ओवर) में सात नंबर की जर्सी को रिटायर कर देगा।’’

MS Dhoni News : क्रिकेट के मैदान की तरह ही न्याय के घर में भी मिली माही को जीत, आईपीएस को मिली कारावास की सजा, अपील का दिया टाइम भी

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया। मद्रास उच्च न्यायालय ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी जी. संपत कुमार को 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई। हालांकि न्यायमूर्ति एसएस सुंदर और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की खंडपीठ ने सजा को 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया, ताकि संपत कुमार को सजा के खिलाफ अपील दायर करने का मौका मिल सके।

दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के खिलाफ कथित रूप से अवमानना वाले बयान देने के लिए आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दर्ज कराया था। एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी में अपना नाम लिए जाने को लेकर 2014 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था और 100 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की थी। इस मुकदमे पर दायर संपत कुमार के जवाबी हलफनामे में न्यायपालिका के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए उन्हें दंडित करने की मांग की गई थी।

Rajasthan CM : भजनलाल ने संभाला मुख्यमंत्री पद का काम, प्रधानमंत्री मोदी ने पीठ थपथपाई तो पूर्व सीएम वसुंधरा ने सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद

जयपुर। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली। तीनों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत देर तक हंसी-मजाक करते रहे।

शपथ के बाद भजनलाल ने कहा कि मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर पूजा-पाठ के साथ मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई केंद्रीय मंत्री सचिवालय पहुंचे थे। राजे ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी ने विधिवत रूप से चार्ज संभाला।

इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑफिस में तीन आईएएस अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। टी. रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव, आनंदी को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव बनाया गया है। तीनों की नियुक्तियां अस्थायी तौर पर की हैं, तीनों अपने मौजूदा पदों पर भी काम करते रहेंगे।

Alert for Samsung users : यदि आप भी सैमसंग कम्पनी के फोंस यूज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के साइबर सिक्यूरिटी वॉच डॉग-कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ने शुक्रवार को सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की। इसमें उन सैमसंग डिवाइसेज के लिए अलर्ट जारी किया गया तो एंड्रॉयड 11, 12, 13 और 14 पर चल रहे हैं। आसान भाषा में समझें तो सैमसंग के कई स्मार्टफोंस में खामियां हैं और अटैकर इसमें आपकी जानकारी के बिना सेंध लगाकर सेंसटिव डेटा चुरा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस-23 सीरीज, गैलेक्सी जेड फ्लिप-5, गैलेक्सी जेड फोल्ड-5 आदि डिवाइसेज के साथ सिक्यूरिटी इशूज का पता चला है।

कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम की वेबसाइट में बताया गया कि अगर हमलावर किसी सैमसंग डिवाइस को टार्गेट करता है तो वह सिम-पिन एक्सेस कर सकता है। ब्रॉडकास्ट भेज सकता है। सिस्टम का टाइम बदल सकता है, जिससे नॉक्स गार्ड लॉक को बायपास करना आसान हो जाता है। ऐसा करने के बाद आपके स्मार्टफोन से कई जानकारियां उड़ाई जा सकती हैं।  

सैसमंग यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने स्मार्टफोन को फटाफट से अपडेट कर लें। साथ ही जब फ्यूचर में कोई सिक्यूरिटी अपडेट आए तो उसे फौरन अपने फोन में इंस्टॉल कर लें। अगर आपकी डिवाइस अप टू डेट नहीं है तो इंटरनेट पर या फोन में आने वाले अनजान लिंक्स को खोलने से बचें। आपको बता दें कि इंटरनेट पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आमतौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोनंस को सेफ माना जाता है, लेकिन अटैकर्स ने इनमें सेंध लगाने की रास्त भी तलाश लिए हैं, इसीलिए स्मार्टफोन कंपनियां समय-समय पर डिवाइस से जुड़े अपडेट लाती रहती हैं।

Rajasthan CM : राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली विधायक भजनलाल शर्मा ने, पीएम मोदी से लिया आशीर्वाद

जयपुर। राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित समारोह में राजस्थान के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की। भजनलाल के साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। इस मौके पर राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी ने कहा कि जनता ने भजनलाल को बहुत प्यार दिया, मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। राज्य का विकास होना चाहिए।

बता दें कि भजनलाल शर्मा सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। लंबे समय से वे संघ से जुड़े हुए हैं। साथ ही पार्टी में भी उनकी अच्छी पकड़ है। भजनलाल शर्मा की उम्र 55 साल है। वे पोस्ट ग्रेजुएट हैं। शर्मा मूलरूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। लेकिन, पार्टी ने उन्हें जयपुर जिले की सांगनेर विधानसभा सीट से पहली बार टिकट दिया था। जहां से जीत दर्ज कर वे विधायक बने और राजस्थान के सीएम पद पर पहुंचे। 

Parliament Security Breach : खुद को शहीद भगत सिंह जैसा मानकर संसद की सुरक्षा को भेदना चाहते थे आरोपी, हो रहे कई खुलासे

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के दो आरोपी 1929 के दौरान भारत में ब्रिटिश शासन के समय क्रांतिकारी भगत सिंह द्वारा ‘सेंट्रल असेंबली’ के अंदर बम फेंके जाने जैसी घटना को दोहराना चाहते थे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक पर्चा बरामद किया गया, जिसमें लिखा था, ‘‘प्रधानमंत्री लापता हैं और जो भी उन्हें ढूंढे़गा उसे स्विस बैंक से पैसा मिलेगा।’’

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपियों के जूते विशेष रूप से डिजाइन किए गए थे और धुएं के ‘केन’ को छिपाने के लिए जगह बनाई गई थी। अधिकारी ने कहा कि इन ‘केन‘ को सागर शर्मा ने लखनऊ से खरीदा था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने संसद में पर्चे फेंकने की योजना बनाई थी। इसने कहा कि उन्होंने तिरंगे भी खरीदे थे।

सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के पास से कुछ और पर्चे बरामद किए गए, जिनमें युवाओं को सरकार के खिलाफ भड़काने वाले संदेश थे।एक सूत्र ने कहा, ‘‘ऐसे ही एक पर्चे पर लिखा था ‘देश के लिए जो नहीं खौला वो खून नहीं पानी है।’’

आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और उन्होंने ‘केन’ से पीली गैस उड़ाते हुए नारेबाजी की। हालांकि, सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।

लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर अमोल शिंदे और नीलम ने केन से लाल और पीले रंग का धुआं फैलाते हुए ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ आदि नारे लगाए।

Rajasthan CM : प्रदेश में भजनलाल शर्मा आज लेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दोनों उप मुख्यमंत्री भी साथ होंगे

जयपुर। भजनलाल शर्मा शुक्रवार को यानी आज यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया था, शपथ ग्रहण समारोह में शर्मा के साथ ही ये दोनों नेता भी शपथ लेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे।

अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।

समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के लिए केंद्रीय नेताओं और राज्य के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजे गए हैं। समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं।

राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा।

Shocking News : उत्तर प्रदेश की महिला जज ने मांगी इच्छा मृत्यु, CJI को पत्र में लिखा, मुझे मिली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, नहीं हुई सुनवाई भी

बांदा (उत्तर प्रदेश)। क्या देश में महिला जज भी सुरक्षित नहीं हैं? ये सवाल इसलिए उठा, क्योंकि उत्तर प्रदेश की एक महिला सिविल जज ने आरोप लगाया कि बाराबंकी में तैनाती के दौरान जिला जज ने उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। इतना ही नहीं, जिला जज की ओर से रात में मिलने आदि का दबाव भी बनाया गया। न्यायिक अव्यवस्थाओं से क्षुब्ध होकर अब इस सिविल जज ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश से इच्‍छा मृत्‍यु की मांग की है। जिला जज के खिलाफ शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से निराश सिविल जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा जताई।

सिविल जज ने पत्र में लिखा कि मैं निराश होकर यह पत्र लिख रही हूं। इस पत्र का मेरी कहानी बताने और प्रार्थना करने के अलावा कोई अन्‍य उद्देश्‍य नहीं है। मेरे सबसे बड़े अभिभावक (CJI) आप मुझे अपना जीवन समाप्‍त करने की अनुमति दें। मैं उत्‍साह और इस विश्‍वास के साथ न्‍यायिक सेवा में शामिल हुई थी कि मैं आम लोगों को न्‍याय दिला पाऊं। लेकिन मुझे पता नहीं था कि जिस कार्य के लिए मैं जा रही हूं, वहां पर मुझे ही न्‍याय के लिए भीख मांगना पड़ेगा।

यौन उत्‍पीड़न के साथ जीना सीखें देश की महिलाएं

सिविल जज ने यह भी लिखा कि मेरी सेवा के थोड़े से समय में मुझे खुली अदालत में दुर्व्‍यवहार का सामना करना पड़ा। मेरे साथ यौन उत्‍पीड़न किया गया। मैं काम करने वाली महिलाओं से कहना चाहती हूं कि यौन उत्‍पीड़न के साथ जीना सीखें, यही हमारे जीवन का सत्‍य है। शिकायत करने पर प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। मैं जज हूं, लेकिन मैं अपने लिए निष्‍पक्ष जांच तक नहीं करा सकी। चलो न्‍याय क्‍लोज करें, मैं सभी महिलाओं को सलाह देती हूं कि वह खिलौना या निर्जीव वस्‍तु बनना सीख लें।

निष्पक्ष जांच नहीं करा सकी

जज ने कहा कि अगर कोई महिला सोचती है कि आप सिस्टम के खिलाफ लड़ेंगे तो मैं आपको बता दूं कि मैं ऐसा नहीं कर सकती। मैं जज हूं। न्याय तो दूर, मैं अपने लिए भी निष्पक्ष जांच नहीं करा सकी। एक विशेष जिला न्यायाधीश और उनके सहयोगियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया। मुझे रात में जिला जज से मिलने को कहा गया।

हाईकोर्ट में शिकायत की, कोई सुनवाई नहीं हुई

महिला जज ने लिखा, मैंने साल-2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से शिकायत की। आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसी ने भी मुझसे यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि क्या हुआ, आप परेशान क्यों हैं? मैंने जुलाई-2023 में हाईकोर्ट की आंतरिक शिकायत समिति से शिकायत की। जांच शुरू करने में ही 6 महीने और एक हजार ईमेल लग गए। जो जांच प्रस्तावित जांच भी है, वह एक दिखावा है। पूछताछ में गवाह जिला न्यायाधीश के तत्काल अधीनस्थ हैं। समिति कैसे गवाहों से अपने बॉस के खिलाफ गवाही देने की उम्मीद करती है, यह मेरी समझ से परे है। यह बहुत बुनियादी बात है कि निष्पक्ष जांच के लिए गवाह को प्रतिवादी (अभियुक्त) के प्रशासनिक नियंत्रण में नहीं होना चाहिए।

मेरी प्रार्थना पर ध्यान नहीं दिया गया

जज ने कहा, मैंने केवल इतना अनुरोध किया था कि जांच लंबित रहने के दौरान जिला न्यायाधीश का स्थानांतरण कर दिया जाए, लेकिन मेरी प्रार्थना पर भी ध्यान नहीं दिया गया। ऐसा नहीं है कि मैंने जिला जज के तबादले की प्रार्थना यूं ही कर दी थी। माननीय उच्च न्यायालय पहले ही न्यायिक पक्ष में यह निष्कर्ष दे चुका है कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी शिकायतों और बयान को मौलिक सत्य के रूप में लिया जाएगा। मैं बस एक निष्पक्ष जांच की कामना करती थी। जांच अब सभी गवाहों के नियंत्रण में जिला न्यायाधीश के अधीन होगी। हम सभी जानते हैं कि ऐसी जांच का क्या हश्र होता है। जब मैं स्वयं निराश हो जाऊंगी तो दूसरों को क्या न्याय दूंगी? मुझे अब जीने की कोई इच्छा नहीं है। पिछले डेढ़ साल में मुझे एक चलती-फिरती लाश बना दिया गया है। मेरी जिंदगी का कोई मकसद नहीं बचा है। कृपया मुझे अपना जीवन सम्मानजनक तरीके से समाप्त करने की अनुमति दें।

IND Vs SA : सूर्या के तूफानी शतक के बाद कुलदीप की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज, श्रृंखला बराबर, अब वनडे में होगा टेस्ट

जोहान्सबर्ग। कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने बृहस्पतिवार को तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाये । सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है । वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की ।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13 . 5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई । अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें 14वें ओवर में लिये गए तीन विकेट शामिल हैं । रविंद्र जडेजा को दो जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका के लिये डेविड मिलर ने सर्वाधिक 35 जबकि कप्तान एडेन मार्कराम ने 25 रन बनाये । उनके अलावा डोनोवेन फेरेइरा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके ।

शुभमन गिल और जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 14 गेंद में ही 29 रन जोड़ लिये लेकिन बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इस साझेदारी को बड़ा नहीं होने दिया । उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लेकर गिल और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा ।

पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था । अगले चार ओवर में 25 रन ही बने और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 87 रन था । इसके बाद दोनों ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिये। सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शॉट खेले । तेज गेंदबाज एंडिले फेलुकवायो की उन्होंने सबसे ज्यादा धुनाई की ।

उन्होंने फेलुकवायो के 13वें ओवर में 22 रन निकाले जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था । उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। जायसवाल ने भी लिजाड विलियम्स को मिडविकेट पर छक्का लगाया । वह कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को लांग आफ पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे ।

सूर्यकुमार ने विलियम्स की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया । इसके तुरंत बाद वह विलियम्स की गेंद पर सीमारेखा पर मैथ्यू ब्रीज्के को कैच देकर लौटे ।

डरबन में श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेट हो गया था जबकि गक्बेरहा में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था । अब दोनों टीमें एक दिवसीय श्रृंखला खेलेंगी जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को वांडरर्स पर ही होगा ।

वांडरर्स स्टेडियम में पहले 3 में से 2 मैच इंडिया और एक साउथ अफ्रीका ने जीता है। दोनों के बीच अब तक 8 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें 4 भारत जीता और 2 में साउथ अफ्रीका जीती। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 उसी वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जिससे 2007 टी-20 विश्व कप फाइनल की सुनहरी यादें जुड़ी हैं। इसी मैदान पर फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने पहला टी-20 विश्व कप खिताब जीता था। भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 25 बार आमना-सामना हुआ है। भारत ने 13 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला।

Bengaluru: Indian bowler Ravi Bishnoi celebrates the wicket of Australian batter Travis Head during the 5th T20I cricket match between India and Australia, at M. Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Sunday, Dec. 3, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI12_03_2023_000367B)

स्टेडियम की बात करें तो यहां पर अब तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की बात करें तो इन दो टीमों के बीच वांडरर्स स्टेडियम पर अब तक तीन टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दो मैचों में भारत ने जीत दर्ज की और एक मैच में दक्षिण अफ्रीका जीता। आखिरी बार इनके बीच इस ग्राउंड पर टी20 मैच 2018 में खेला गया था। इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को काफी मौके मिलने वाले हैं। यहां पर टी20 में सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका के नाम दर्ज है जिसने 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जबकि वेस्टइंडीज की टीम यहां पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत भी हासिल कर चुकी है। वहीं सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश के नाम दर्ज है जो श्रीलंका के खिलाफ 83 रन पर सिमट गई थी।

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान) और वाशिंगटन सुंदर।

दक्षिण अफ्रीकी टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ