Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 577

Congress Surgery : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद बदले अध्यक्ष, जीतू पटवारी को एमपी की तो दीपक बैज को छग की कमान सौंपी, बदला पूरा घर

नई दिल्ली। कांग्रेस आलकमान ने शनिवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए। दोनों राज्यों में पार्टी की करारी हार हुई थी। सबसे बड़ा झटका कमलनाथ को लगा है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी कमलनाथ से मध्य प्रदेश की कमान वापस ले सकती है। कांग्रेस ने कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही कहा कि पार्टी कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है। राऊ सीट से विधायक रहे पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के सह-अध्यक्ष थे। 2018 में उन्होंने राऊ से दूसरी बार चुनाव जीता था। जीतू पटवारी ओबीसी वर्ग से आते हैं। हालांकि इस बार पटवारी अपने गढ़ में भाजपा की मधु वर्मा से हार गए, जिन्होंने 35 हजार 522 वोटों के अंतर से राऊ सीट पर कब्जा जमाया।

कांग्रेस ने उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। वे आदिवासी वर्ग से आते हैं। भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी जातिगत समीकरण साधे हैं। हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। हाल में कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में साफ कर दिया था कि वे अपने राजनीतिक करियर से फिलहाल रिटायर नहीं होने वाले हैं, लेकिन पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया। कमलनाथ का कहना था कि वह रिटायर नहीं होने जा रहे हैं। अपनी आखिरी सांस तक जनता के साथ रहेंगे।

वहीं, कांग्रेस ने दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त किया।

बैडमिंटन स्टार साइना बोलीं, मौका मिला तो राजनीति में आऊंगी, कोटा में स्टूडेंट्स को कहा, टेंशन फ्री रहें

कोटा। देश की जानी-मानी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि राजनीति भी बहुत बड़ा फील्ड है। उसमें जाने से पहले उसके बारे में सीखना और समझना पड़ेगा। अभी मेरे लिए खेल पहले है। इसमें फिलहाल मेरी कोई रूचि नहीं। यदि मौका मिला तो खिलाड़ियों की सेवा के लिए राजनीति में आऊंगी। कोटा में शनिवा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की अवॉर्ड सेरेमनी में वे शामिल हुईं। उन्होंने यहां बच्चों के साथ डांस किया और उन्हें टेंशन फ्री रहने की सलाह दी। इस मौके पर साइना ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

साइना ने कहा कि देश अभी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार भी देश को विकसित भारत बनाना चाहती है। दुनिया में कहीं भी खेलने जाते हैं तो देश को लेकर की जाने वाली अच्छी बात सुनने को मिलती हैं। लोग कहते हैं कि भारत अच्छा कर रहा है। यही आशा करती हूं कि देश तरक्की करता रहे। साइना ने जनवरी-2020 में भाजपा जॉइन की थी। उन्हें भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

जिन्दगी का अहम हिस्सा है उतार-चढ़ाव

साइना ने स्टूडेंट्स से कहा कि कॅरियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मेरे जीवन में भी कई बार ऐसा दौर आया, जब मैं लगातार हारती गईं। हारते हैं तो दुख होता है, लेकिन जीत भी यहीं से मिलती है। जीवन चलता रहता है। बस हमें हार नहीं माननी चाहिए। अपनी हर हार से उबर कर जीत के लिए जान लगा देना ही जीवन है। कमबैक करना जरूरी है। हार्ड वर्क करेंगे तो गोल अचीव होगा। स्पोर्ट्स बच्चों में स्ट्रेस लेवल को कम कर सकता है, इसलिए ज्यादा दे ज्यादा आउटडोर एक्टिविटी करें, बाहर जाएं, खेलें।

तनाव तो जीवन के साथ ही है

साइना ने कहा कि कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है, ऐसे में स्ट्रेस होना आम बात है। स्ट्रेस पार्ट ऑफ लाइफ है। खुद को इससे बाहर निकालना पड़ेगा। स्ट्रेस नेचुरल है, यह होगा, लेकिन आपको इसे कम करके वापस खड़ा होना है। बच्चों को स्पोर्ट्स पर भी ध्यान देना चाहिए। आजकल बच्चे टीवी या मोबाइल में लगे रहते हैं, जबकि अगर फील्ड में जाकर स्पोर्ट्स में भाग लें तो वह फिजिकली और मेंटली मजबूत रहेंगे और कॅरियर में बहुत कुछ अच्छा कर सकेंगे। नेहवाल ने कहा कि कोटा आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं चाहती हूं कि कोचिंग कर रहे बच्चे स्पोर्ट्स में भी देश का नाम रोशन करें।

कैलाश के बड़े बोल : संसद में सुरक्षा चूक बड़ी बात नहीं, भाजपा महासचिव के रूप में बड़ी भूमिका में हूं, कांग्रेस सांसद के यहां 400 करोड़ मिलना ज्यादा बड़ा मुद्दा

इंदौर (मध्यप्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में वह अब भी बड़ी भूमिका में हैं। इंदौर-1 से विधायक चुने गए विजयवर्गीय ने यह बात ऐसे वक्त कही, जब डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में विजयवर्गीय और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की आगामी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं। सियासी समीक्षक विजयवर्गीय को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में गिन रहे थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले दिनों में विजयवर्गीय सूबे में बड़ी भूमिका में नजर आएंगे, भाजपा के 67 वर्षीय नेता ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा,‘‘मैं अब भी बड़ी भूमिका में हूं। मैं भाजपा का महामंत्री हूं।’’ यादव की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के प्रतीक्षित गठन पर उन्होंने कहा कि पार्टी की 17 दिसंबर को आयोजित एक बैठक में इस विषय में निर्णय हो जाएगा।

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू का नाम लिए बगैर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद से कथित तौर पर जुड़े परिसरों से करीब 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिलने के मामले को दबाने के लिए संसद की सुरक्षा में चूक के हालिया मामले को विपक्ष जबर्दस्ती तूल दे रहा है।

उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच की जा रही है और खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार इस प्रकरण की तह तक जाएगी। भाजपा महासचिव ने आगे कहा,‘‘इसके बावजूद यदि विपक्ष के लोग संसद में हंगामा कर रहे हैं, तो लगता है कि उनका इरादा नेक नहीं है।’’

Rajasthan CM : महिलाओं की सुरक्षा और भष्ट्राचार पर जीरो टॉलरेंस नीति हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल : भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ और गरीबों का उत्थान व कल्याण उनकी सरकार की प्राथमिकताएं होंगी। यहां महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि राज्य भर के लोगों से सुझाव लेने के बाद तैयार किए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र में किए गए वादों को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो दृष्टिकोण है उसे हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा “हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान, बालिकाओं के कल्याण, और गरीबों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘ महिलाएं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो .. निश्चित रूप से हमारी यह सरकार इसके लिये काम करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदेश में जिस तरह से भ्रष्टाचार पनपा है.. निश्चित रूप से हम ‘जीरो टॉलरेंस’ (शून्य बर्दाश्त) पर काम करने वाले हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा जो कहती है वो करती है और प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं सबकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा, ‘‘ गरीब की सेवा, वंचितों का सम्मान हमारी सरकार का मूल मंत्र रहा है। हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिये समर्पित सरकार है। मकान, खाद्य सुरक्षा, वित्तीय सशक्तिकरण, जनजातीय क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास, कमजोर वर्गों को नौकरियों में एवं शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण, सामाजिक विकास, हर घर नल से जल, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, व्यापार सुगमता जैसे अनेक कदम हमारी सरकार उठायेगी।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘ हमारा घोषणा पत्र पूरी तरह से हमारा सरकारी दस्तावेज है.. हम घोषणा पत्र की एक एक वादे को पूरा करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और उनकी निगरानी करने के लिए एक अलग प्रकोष्ठ बनाया गया है। कार्यक्रम का आयोजन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ के लिए किया गया था। शर्मा ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं शुरू की गई हैं और इस यात्रा के माध्यम से उनका सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिले। शर्मा ने बताया कि यात्रा की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर शुक्रवार को एक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा यह समिति देखेगी कि पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं और अगर पात्रता के बावजूद व्यक्ति का नाम नहीं होगा तो इसकी जवाबदेही तय की जाएगी।

Vijay Diwas : जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी…राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 1971 के युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में देशवासियों ने वर्ष 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी युद्ध से दक्षिण एशिया का राजनीतिक मानचित्र बदल गया और लाखों बांग्लादेशी लोगों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई हिंसा का अंत हुआ था। आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर, 1971 को 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण के बाद युद्ध में शानदार जीत के परिणामस्वरूप एक स्वतंत्र देश के रूप में बांग्लादेश का जन्म हुआ था। भारत 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाता है।

Kolkata: Indian Army daredevil team performs during the ‘Military Tattoo’ show to celebrate ‘Vijay Diwas’, at the Victoria Memorial in Kolkata, Friday, Dec. 15, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI12_15_2023_000290B)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान और अटूट भावना देश के इतिहास में हमेशा अंकित रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, विजय दिवस पर हम सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 1971 में कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की, जिससे निर्णायक जीत मिली।’’ उन्होंने कहा,‘‘उनकी वीरता और समर्पण राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव का स्रोत है। उनका बलिदान और अटूट भावना लोगों के दिलों और हमारे देश के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगी।’’

New Delhi: Defence Minister Rajnath Singh with Chief of Defence Staff General Anil Chauhan, Chief of Army Staff General Manoj Pande, Chief of Naval Staff Admiral R. Hari Kumar and Vice Chief of Air Staff Air Marshal Amar Preet Singh pays tribute at the National War Memorial on the occasion of Vijay Diwas, in New Delhi, Saturday, Dec. 16, 2023. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI12_16_2023_000018B)

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘देश 1971 के युद्ध के दौरान हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए निस्वार्थ बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करता है। विजय दिवस पर मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि देती हूं, जिन्होंने अद्वितीय साहस दिखाते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।’’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी युद्ध में सशस्त्र बलों के जवानों के ‘अदम्य साहस और वीरता’ को याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने हर परिस्थिति में निडर होकर हमारे देश की रक्षा की है। उनका बलिदान और सेवा हमेशा हमारे दिलों में अंकित रहेगी।’’

Kolkata: General Shankar Roychowdhury (retd.) pays homage to martyrs on the occasion of Vijay Diwas, at Vijay Smarak in Fort William, in Kolkata, Saturday, Dec. 16, 2023. (PTI Photo)(PTI12_16_2023_000084B)

रक्षा मंत्री ने विजय दिवस पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Rajasthan CM : लोकसभा अध्यक्ष के उप सचिव और आरएएस अधिकारी श्रीवास्तव बने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के विशेष अधिकारी यानी ओएसडी

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेष अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर शनिवार को जारी आदेश के अनुसार पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षारत योगेश कुमार श्रीवास्तव का स्थानान्तरण/ पदस्थापन विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री राजस्थान जयपुर के पद पर राज्य हित में तुरंत प्रभाव से किया जाता है। 2008 बैच के आरएएस अधिकारी श्रीवास्तव 14 दिसंबर से पदस्थापन्न की प्रतिक्षा में (एपीओ) थे। इससे पहले, वह नयी दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उप सचिव थे। श्रीवास्‍तव धौलपुर के रहने वाले हैं।

चार आईएएस एपीओ, पूर्व सीएम गहलोत के करीबी थे

वहीं कार्मिक विभाग ने चार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को आगामी आदेशों तक पदस्थापन प्रतीक्षा में रखा जाने के आदेश जारी किये है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव गोयल, मुख्यमंत्री की सचिव आरती डोगरा, मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव राजन विशाल को शनिवार को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशो (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा गया है।

तीन आईएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में अस्थाई प्रभार

भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कुछ समय बाद विभाग ने तीन आईएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय में अस्थाई प्रभार दे दिया। आईएएस अधिकारी टी. रविकांत को शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का प्रभार दिया गया वहीं आनंदी को मुख्यमंत्री के सचिव और डॉ सौम्या झा को अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

जानें कौन हैं ओएसडी राजस्‍थान सीएम

  • राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा के ओएसडी योगेश श्रीवास्‍तव का जन्‍म 1 अगस्‍त 1970 को धौलपुर में हुआ।
  • ओएसडी योगेश कुमार श्रीवास्‍तव अभी एपीओ (पदस्‍थापन आदेश की प्रतीक्षा में) थे। इनको विशेषधिकारी मुख्‍यमंत्री पद पर लगाया गया।
  • आरएएस अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्‍तव को राजस्‍थान सीएम का ओएसडी लगाए जाने के आदेश 16 दिसंबर को कार्मिक विभाग ने संयुक्‍त शासन सचिव अक्षय गोदारा के हस्‍ताक्षर से जारी किए।
  • 53 वर्षीय ओएसडी योगेश कुमार श्रीवास्‍तव ने बीकॉम व एमकॉम की डिग्री लेने के बाद आरएएस परीक्षा पास की थी।

ये रहा है अब तक का सर्विस रिकॉर्ड

श्रीवास्‍तव लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला व राजस्‍थान राज्‍यपाल के डिप्‍टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। इसके अलावा विशेष सहायक, मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, जयपुर (रमेश चंद मीना) पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वे पशुपालन पालन बोर्ड के अध्‍यक्ष के पीए और जेडीए जयपुर में उप आयुक्‍त व करौली के सहायक कलेक्‍टर भी रह चुके हैं।

IND Vs ENG : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे दिन रिकॉर्ड 347 रन से हराकर रचा इतिहास

नवी मुंबई। अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने लगातार दूसरे दिन गेंदबाजी में कमाल दिखाया जिससे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को तीसरे दिन ही रिकॉर्ड 347 रन से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का असंभव लक्ष्य रखा। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (32 रन देकर 4 विकेट) और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (23 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया।

Navi Mumbai: India’s bowler Pooja Vastrakar celebrates the wicket of England’s batter Heather Knight during the third day of the one-off Test cricket match between India and England, at DY Patil Stadium, in Navi Mumbai, Saturday, Dec. 16, 2023. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI12_16_2023_000049B)

इस तरह से भारत ने महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 1998 में पाकिस्तान को 309 रन से हराया था। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया था। यह भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 15 टेस्ट मैच में पहली जीत है। इससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बढ़े मनोबल के साथ भाग लेगी।

पिछले तीन दिन में भारतीय टीम ने ऐसी कोई कमजोरी नहीं दिखाई जिससे यह लगे कि वह पिछले दो वर्षों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। यह भारत का पिछले नौ वर्ष में घरेलू धरती पर पहला टेस्ट मैच था। इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों और विशेषकर दीप्ति के सामने जूझते हुए नजर आए। दीप्ति ने पहली पारी में सात रन देकर पांच विकेट लिए थे। भारत की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाली दीप्ति को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Navi Mumbai: England’s Tammy Beaumont takes the catch of India’s Smriti Mandhana during the second day of the one-off cricket Test match between India Women and England Women, at DY Patil Stadium, in Navi Mumbai, Friday, Dec. 15, 2023.(PTI Photo/Kunal Patil)(PTI12_15_2023_000224B)

विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टैमी ब्यूमोंट (17) का ऑफ स्टंप थर्राकर भारत को पहली सफलता दिलाई। वस्त्राकर ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया। उन्होंने सोफिया डंकले (15) को गली में हरलीन देयोल के हाथों कैच कराया और फिर अगली गेंद पर नेट साइवर-ब्रंट को बोल्ड किया।

भारत ने हीथर नाइट और डैनी व्याट के खिलाफ डीआरएस के दो रिव्यू भी बर्बाद किये लेकिन उसे तीसरा विकेट हासिल करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। वस्त्राकर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उनकी ऑफ स्टंप से बाहर की गई गेंद नाइट के बल्ले को चूमकर यास्तिका भाटिया के दस्तानों में समा गई। नाइट ने 21 गेंद पर 20 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल हैं। दीप्ति ने व्याट (12) को पहली स्लिप में कैच कराकर पारी में अपना पहला विकेट लिया।

Navi Mumbai: England’s Charlie Dean with teammates celebrates the wicket of India’s Deepti Sharma during the second day of the one-off cricket Test match between India Women and England Women, at DY Patil Stadium, in Navi Mumbai, Friday, Dec. 15, 2023. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI12_15_2023_000250B)

दीप्ति ने इसके बाद एमी जोन्स (05) को शॉर्ट मिड विकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया। इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने पारी के अपने सातवें ओवर में केट क्रॉस (16) और लॉरेन फाइलर (00) को पवेलियन भेजा। दीप्ति हालांकि एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनने से चूक गई। इस बीच राजेश्वरी गायकवाड़ (20 रन देकर 2 विकेट) ने कुछ सफलताएं हासिल की। बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी ने सोफी एक्लेस्टोन (10) और लारेन बेल (08) को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

Rajasthan CM Meeting : पेपर लीक का सच आएगा सामने, गैंगस्टरों और भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल तो महिलाओं को मिलेंगी सुरक्षा की गारंटी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार उन्मूलन सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं होंगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए मजबूत फैसले लेगी एवं राजस्थान को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगी।

शर्मा ने शुक्रवार रात मुख्यमंत्री कार्यालय में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोंधित करते हुए कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के समूल उन्मूलन के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्षों में महिला सुरक्षा प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहा है। प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के समूल उन्मूलन को लेकर हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि प्रदेश की मातृशक्ति को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ ही, असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों को चिह्नित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे महिलाओं के विरूद्ध होने वाले सभी अपराधों की पूर्णतया रोकथाम हो सके।

शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है। अब जनता को इस समस्या से मुक्ति मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध ‘जीरो टोलरेन्स’ की नीति पर चलते हुए कार्य करेगी। एक भी भ्रष्टाचारी कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में शुचिता के साथ कार्य होना चाहिए। लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए तथा कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का संवेदनशीलता एवं सम्मान के साथ समाधान होना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गत वर्षों में वृहद स्तर पर पेपरलीक की घटनाएं सामने आई हैं। इससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूटा है। साथ ही, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं के प्रति उनका विश्वास कमजोर हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में हुए पेपरलीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित करने का निर्णय लिया गया है। इससे पेपरलीक जैसे जघन्य अपराध कर प्रदेश की युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी। साथ ही, भविष्य में कोई पेपरलीक की घटना न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में बड़ी संख्या में गिरोह और माफिया पनपे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन माफियाओं के आंतक के साये में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश थे। इनकी गतिविधियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। इसे वापस पटरी पर लाने तथा प्रदेश में शांति एवं सुशासन की पुनर्स्थापना के लिए संगठित अपराध का उन्मूलन आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में शांति एवं सुशासन की पुनर्स्थापना के लिये संगठित अपराध के उन्मूलन के वास्ते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्य दल (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) के गठन का निर्णय लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सभी प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत विकासशील से विकसित देश बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है। इसी ‘विजन’ को पूरा करने के लिए चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत प्रदेश में सभी लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से राज्य सरकार सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाकर उनके सशक्तिकरण का कार्य करेगी। अब तक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित सभी प्रदेशवासियों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।

IPL 2024 : हार्दिक पांड्या होंगे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान, टीम को पांच बार विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा उनके अंडर खेलेंगे, वर्ल्ड कप में हार के बाद से हिटमैन के बदले दिन


मुंबई। आईपीएल-2024 के मुकाबले शुरू होने से पहले ही कई चौंकाने वाले फैसले टीमों की ओर से सुनने-जानने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा फैसला शुक्रवार को पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस से सामने आया। फ्रेंचाइजी टीम ने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी से पहले बड़ा फैसला किया। उसने आगामी सीजन के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया। हार्दिक टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की जगह कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को उनके पद से हटा दिया। 

रोहित 10 सालों तक मुंबई के कप्तान रहे हैं। वहीं, हार्दिक इससे पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने दो बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया। 2022 में गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी और 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल हारी थी। रोहित फ्रेंचाइजी के लिए आगामी सीजन में खेलेंगे। रोहित शर्मा 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में मुंबई ने अपने सभी पांच खिताब जीते। रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाया था।

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस महेला जयवर्धने ने कहा कि भविष्य की तैयारी की दिशा में यह बड़ा कदम है। मुंबई इंडियंस को सचिन से लेकर हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग से लेकर रोहित शर्मा तक हमेशा असाधारण नेतृत्व मिला है, जिन्होंने तत्काल सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी नजर रखी है। इसी विचारधारा के अनुरूप हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे।

Woman Judge Pain : महिला जज उत्पीड़न प्रकरण में सप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने रिपोर्ट मांगी, इच्छामृत्यु मांग लिखा था कि भरी अदालत में हुआ मेरा यौन शोषण

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तैनात एक महिला न्यायिक अधिकारी ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर एक जिला न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनसे अपना जीवन ‘सम्मानजनक तरीके से’ समाप्त करने की अनुमति मांगी है। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने जांच की स्थिति पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी।महिला न्यायिक अधिकारी ने अपने दो पन्नों के पत्र में, प्रधान न्यायाधीश से बाराबंकी में अपनी पदस्थापना के दौरान उनके (महिला न्यायिक अधिकारी) साथ हुई बदसलूकी और उत्पीड़न के बाद अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है।

सोशल मीडिया पर यह पत्र प्रसारित हो रहा है, जिसमें लिखा है, ‘‘मुझे अब और जीने की तमन्ना नहीं है। मैं पिछले डेढ़ साल से जिंदा लाश की तरह हूं। अब मेरे जीवित रहने का कोई उद्देश्य नहीं है। कृपया मुझे मेरा जीवन सम्मानपूर्ण तरीके से समाप्त करने की अनुमति प्रदान करें।’’

शीर्ष अदालत के सूत्रों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के महासचिव ने प्रधान न्यायाधीश के आदेश पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से महिला न्यायिक अधिकारी की शिकायत पर विचार कर रही आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्यवाही की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है।

महिला न्यायाधीश ने पहले शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी, जो न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई थी। पीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज दी थी कि आंतरिक शिकायत समिति के पास मामला विचाराधीन है और एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी की प्रतीक्षा है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ